जब भी हम Bollywood movie देखते है तो उसमे हमें कुछ certificate देखने को मिलते है जैसे की U, UA, A और शायद ही अपने S film certificate भी देखा हो – बहुत सारे लोग नहीं जानते है फिल्मों में दिए जाने वाले ये certificate कौन issue करता है? और इन Film certificate का meaning क्या होता है? ऐसे में अगर आपका भी कुछ इस तरह का सवाल है.
तो यहाँ पर आपको movie certification और उसके meaning के बारे में पूरी जानकारी मिलेगा और हम पूरी कोशिश करेंगे की आज Bollywood movie को मिलने वाले certification से जुड़े सभी सवालों जा जवाब यहाँ पर मिल जायेगा.
शायद आप नहीं जानते है लेकिन अगर कोई व्यक्ति जो Movie certificate का मतलब जानता है तो वह केवल सर्टिफकेट देख कर बता सकता है की कौन सा फिल्म किस तरह के लोगो के लिए बना है. जैसे की एक केटेगरी है A/व certificate इसे केवल 18 साल या उससे ऊपर के लोग ही movie देख सकते है इससे कम उम्र वालों के लिए इस category की मूवी नहीं होता है.
Movie Certificate Meaning in Hindi
इंडिया में जितने भी फिल्म बनाते है चाहे वो Bollywood, South Movie, Marathi या किसी भी इंडस्ट्री से हो उनको सिनेमा में release करने के लिए certification लेना जरुरी है. बिना सर्टिफिकेट के कोई भी मूवी सिनेमा में रिलीज़ नहीं हो सकता है और इसके सब को manage करने के लिए बनाया गया है Central Board of Film Certification.
Film certification board का काम होता है फिल्मों को देखना और उसके scene और story के आधार पर उसे certificate देना और इसके लिए Film certification board ने 4 तरीके का movie certificate बनाया है.
- U: Unrestricted public exhibition (Suitable for all age groups).
- U/A: Parental guidance for children under age 12.
- A: Restricted to adults(Suitable for 18 years and above.).
- S: Restricted to a specialized groups of people, such as engineers, doctors or scientists.
1. U/अ Certificate:
यह सबसे common movie certificate है और ज्यादातर movies में आपको यही U/अ certificate देखने को मिलता है इसका मतलब होता है कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 7 साल से ऊपर है वो U/अ certificate मूवी को देख सकता है. इसमें किसी भी प्रकार के रेसिट्रिक्शन नहीं होता है जो आप सिनेमा में Akashay Kumar, Salman Khan, Shah Rukh Khan जैसे सभी actor की movie देखते है उन्हें U/अ certificate ही मिला होता है.
2. UA/अव Certificate:
बहुत से कॉमन मूवी होते है जो की बच्चो को समझ में नहीं आते है और इसके लिए किसी बड़े लोग के गाइड की जरुरत होती है. ऐसे मूवी को सर्टिफिकेट मिलता है UA/अव और इसका मतलब होता है की फिल्म में कुछ ऐसे scene है जो की बच्चो को समझ में नहीं आ सकते है और आप इस सर्टिफिकेट वाली मूवी को सिनेमा में देखने जाते है तो 12 साल के बच्चे के लिए एक गाइड का होना जरुरी है.
3. A/व Certificate:
अगर किसी मूवी को Film board ने A/व Certificate दिया है तो इसका मतलब है 18 साल या उससे ऊपर के लोग ही इस मूवी को देख सकते है. A/व Certificate Adults की category में आता है और ऐसे फिल्म सिनेमाघर में बहुत कम ही देखने को मिलते है. लेकिन हर साल देश में हज़ारों फिल्म ऐसे बनते है जिनगी A/व Certificate दिया जाता है.
जो भी अच्छे एक्टर होते है वो इस सर्टिफिकेट वाले मूवी में काम करने कतराते है क्योकि यह adult केटेगरी में आता है और उनको लगता है इससे ऑडियंस परगलत इम्प्रैशन जायेगा जो की उनके career के लिए अच्छा नहीं होगा.
4. S Certificate:
S का मतलब होता है special और S Certificate की movie केवल special group के लोगो के लिए होते है जैसे की Doctor, Engineer और Scientist. इस केटेगरी के मूवी आम लोगो के लिए नहीं होते है और शायद इसलिए हम सभी ने इस केटेगरी का नाम नहीं सुना होगा क्योकि यह केवल एक स्पेशल सिनेमा में रिलीज़ होते है और स्पेशल लोग देखते है. जैसे की कोई मेडिकल से जुड़ा मूवी है तो उसे केवल डॉक्टर देख सकते है क्योकि यह उन्ही के लिए सुइटेबल है.
फिल्म सर्टिफिकेट की शुरुआत कब हुआ?
इंडिया में फिल्म बनाना बहुत पहले शुरू हो गया था लेकिन उस समय कोई गवर्नमेंट रेगुलेटरी नहीं था जो की फिल्मो को सर्टिफिकेट देता है. लेकिन जब बहुत से फिल्म बनने लगे और पूरे देश में बॉलीवुड और लोकल फिल्म बनने लगे तो जरुरत हुआ एक रेगुलेटरी अथॉरिटी को जो इन्हे कण्ट्रोल कर सके. सन 1920 में Indian Cinematograph Act आया.
फिर इसे आजादी के बाद इसे Central Board of Film Censors बना दिया गया जो की फिल्म को सर्टिफिकेट देता है और यह संस्था ये भी तय करता है कौन सा फिल्म सिनेमा में रिलीज़ होगा और कौन सा नहीं इसके साथ फिल्मो में दिखाए जाने वाले scene को भी यही कण्ट्रोल करता है. अगर किसी मूवी में कोई आपत्तिजनक scene है तो फिल्म बोर्ड उसे हटा देता है.
फिल्म बोर्ड का मुख्य काम होता है की कोई डायरेक्टर ऐसी मूवी सिनेमा में रिलीज़ ना कर दे जिससे समाज में अराजकता फैले और लोग किसी धर्म, जाति के खिलाफ हो जाए लेकिन फिर भी बहुत से ऐसे मूवी रिलीज़ होते रहते है जो बहुत से स्टेट में बैन कर दिए जाते है.
दोस्तों, यहाँ पर हमने बताया फिल्मो में देखने वाला U, UA और A certificate क्या होता है और अगर किसी मूवी को इन तीनो में से कोई एक सर्टिफिकेट मिलता है तो उसका क्या मतलब होता है उम्मीद है आपको जानकारी अच्छा लगा हो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट में इसके बारे में जानकारी दे सकते है.