क्या आप 2022 में एक ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं और उस ब्लॉक से हर महीने $5,000 तक कमाना चाहते हैं? यदि आपका जवाब हां है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं.
ये तो अपने सुना होगा की करोड़ो का पैकेज चाहिए तो IIT जाना पड़ेगा लेकिन अब केवल IIT से नहीं आप खुद चाहे तो बिना IIT जाए, बिना किसी के लिए काम किये खुद का Blog बनाकर करोड़ो रुपये कमा सकते है. यहाँ पर हम 2022 में जानने वाले है की Money Making WordPress Blog कैसे बनाये? इसमें टॉपिक्स, कीवर्ड्स, डोमेन, होस्टिंग और ब्लॉग सेटअप से लेकर कंटेंट पब्लिशिंग तक सभी जानकारी होंगे.
Blogger और WordPress, 2 सबसे फेमस प्लेटफार्म है इंडिया जिसपर ब्लॉग बनाया जा सकता है. लेकिन आज के समय ब्लॉग्गिंग में बहुत Competition हो गया है ऐसे में Earning करने वाला ब्लॉग बनाना है तो इसके लिए WordPress पर फुल कस्टमाइज ब्लॉग क्रिएट करना पड़ेगा और इसका बेनिफिट रैंकिंग, इंडेक्सिंग, और एअर्निंग में देखने को मिलेगा और यहाँ पर तो शुरुआत से ब्लॉग्गिंग सेटअप से लेकर कंटेंट पब्लिश करने और साथ में एक नए ब्लॉग का केस स्टडी भी मिलेगा.
इस आर्टिकल में आज आपको ब्लॉग से जुड़ी बहुत सी जानकारियों को काफी बारीकी से बताया जाएगा. यह सारी जानकारियों द्वारा आप अपना एक नया ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और हर महीने एक अच्छी कमाई कर सकते हैं.
यह गणना सुनने में काफी ज्यादा चटपटी लगती है परंतु हम यह जानते हैं कि ब्लॉक द्वारा एक अच्छी कमाई कर लेना बिल्कुल संभव है.
किसी भी नए ब्लॉग की शुरुआत करना बहुत आसान है परंतु उससे एक अच्छी राशि उत्पन्न करना थोड़ा मुश्किल है.
आज के इस आर्टिकल में ना तो केवल आपको यह जानने को मिलेगा कि ब्लॉग की शुरुआत कैसे की जाए परंतु इसके साथ आप कुछ ऐसे तरीके भी जानेंगे जिनके द्वारा आप एक अच्छी राशि अपने ब्लॉग से उत्पन्न कर पाएंगे.
यदि आप यह सब जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं, तो चलिए इससे अभी शुरू करते हैं.
WordPress Blog कैसे बनाये?
2022 में एक अच्छा ब्लॉग शुरू करने के लिए से पहले कुछ साधारण से चरणों को पूरा करना होगा.
- एक अच्छे niche का चयन करें.
- सही Domain name और Hosting खरीदें.
- अपने ब्लॉग की एक अच्छी रूपरेखा को तैयार करें.
- लोगों के पसंद के अनुसार ब्लॉग मैं लेख लिखें.
- अपने ब्लॉग के लिए SEO और Analytics को तैयार करें.
- ब्लॉग शुरू करने के बाद कुछ महत्वपूर्ण जानकारिया.
यदि कोई व्यक्ति इन चरणों का अच्छे से पालन करें तो वह 2022 में एक सफल ब्लॉक बना सकता है और उसी के द्वारा हर महीने काफी अच्छी राशि जुटा सकता है.
यदि आप इन चरणों को बारीकी से जानने के लिए उत्सुक हैं तो तैयार हो जाइए क्योंकि हम इन सब चरणों के बारे में काफी गहराई से जानने वाले हैं.
सबसे पहले हम शुरुआत के 5 चरणों को बहुत बारीकी से समझेंगे और फिर छठे चरण से जुड़ी जानकारियों के बारे में पड़ेंगे.
स्टेप 1: एक अच्छे Blog Topic/Niche का चयन करें
एक अच्छे विषय का चयन करना हर ब्लॉगर के लिए काफी ज्यादा कठिनाई पूर्वक होता है। सही विषय का चयन करना काफी ज्यादा आवश्यक इसलिए होता है क्योंकि विषय किसी भी ब्लॉक का एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है।
विषय का चयन करते समय ब्लॉगरस को बहुत सी बातों का ध्यान रखना काफी ज्यादा आवश्यक होता है. यदि कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए गलत विषय का चयन कर लेता है तो वह उसके लिए काफी सारी कठिनाइयां खड़ी कर सकती हैं।
1)केवल एक Blog Niche पर ध्यान केंद्रित कीजिए
विषय का चयन करते समय कभी भी बड़े विषयों का चयन ना करें। बड़े विषय ज्यादातर बड़ी वेबसाइट द्वारा ही चलाए जाते हैं। इसलिए यदि आप बड़े विषय का चयन करेंगे तो आपकी वेबसाइट इंटरनेट पर सबसे नहीं दिखाई जाएगी।
यदि आप छोटे विषयों का चयन करेंगे तो यह संभव है कि आपकी वेबसाइट इंटरनेट पर सबसे ऊपर दिखाई जा सके।
जितना विषय छोटा होगा और उससे जुड़ी जितनी ज्यादा जानकारी आप अपने ब्लॉग पर डालेंगे, उतनी ज्यादा संभावनाएं बढ़ जाएंगी कि आपकी वेबसाइट इंटरनेट पर सबसे ऊपर दिखाई जाए।
2)किसी भी Blog Niche का चयन करते समय किन बातों का ध्यान रखना काफी ज्यादा आवश्यक होता है?
- क्या वह विषय आपका मन पसंदीदा विषय है?
- क्या आप इस विषय द्वारा लोगों की सहायता कर सकते हैं?
- क्या आपको इस विषय से जुड़ी जानकारियां हैं?
यह वह बातें हैं जो आप अपने आप से पूछ सकते हैं, जब आप किसी विषय का चयन करें. इन सवालों द्वारा आप को अपने ब्लॉग के लिए एक ऐसा विषय मिल जाएगा जिससे आपको लिखने में काफी मजा आएगा और आप बोर भी नहीं होंगे.
3)999 Method की सहायता से सही विषय चुने
इस तरीके द्वारा आप एक सही विषय का चयन कर सकते हैं। कहीं बाहर ब्लॉगर्स के पास ऐसे बहुत से विषय होते हैं जो उन्हें काफी पसंद होते हैं और उनके पास उससे जुड़ी काफी जानकारियां भी होती हैं। उस अवस्था में इस तरीके द्वारा अपने ब्लॉग के लिए एक सही विषय का चयन कर पाते हैं।
- सबसे पहले एक कागज और पेन लीजिए और कोई 9 passion, 9 fears और 9 problems को लिखिए.
- अब इन 10 niche ideas में से किन्ही 5 blogging niche ideas का चयन करें जिन्हें देखकर आपको लगता है कि काफी सहायक पूर्ण होंगे और काफी लंबे समय के लिए लोग इसे पसंद करेंगे.
- अब एक-एक करके इन सब niche को किसी की keyword tool द्वारा ढूंढिए और जानिए कि किस विषय में सबसे ज्यादा है.
इन्हीं सारे Process द्वारा आप भविष्य में और भी ब्लॉग खोलने के लिए विषयों का चयन आसानी से कर पाएंगे. यहाँ पर कुछ trending blogging niche ideas दिए गए है.
1 | Personal Finance blogs |
2 | Food blogs |
3 | Lifestyle blogs |
4 | Parenting blogs |
5 | Travel blogs |
6 | Politics blogs |
7 | Movies and Web Series Reviews |
8 | Local News Blog |
9 | Diet and Fitness |
10 | Fashion |
11 | Gaming |
12 | Cooking |
13 | Government Schemes/Education |
14 | Jobs/Govt. Jobs |
15 | Crypto |
16 | Travel |
17 | Fantasy Sports |
18 | Study Material |
19 | Agriculture & Farming/Gardening |
20 | Pets(Dog, Cat) |
21 | Legal |
22 | House Plan/ Architecture |
23 | Make Money |
24 | Google News Site |
स्टेप 2: सही Domain Name और Hosting का चयन करें
यह किसी भी ब्लॉक के लिए काफी महत्वपूर्ण और दूसरा चरण होता है. इस चरण में व्यक्ति को अपने ब्लॉग के लिए एक ऐसे नाम का चयन करना होता है, जो लोगों को काफी आसानी से याद हो जाए.
ब्लॉग के नाम को Domain name कहा जाता है और कोई भी व्यक्ति जब वेबसाइट पर आता है तो वह सबसे पहले इसी नाम को देखता है.
यह ना केवल व्यक्ति को वेबसाइट से जोड़ता है अथवा साथ ही इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट को सबसे ऊपर दिखाने में इसका काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है.
अब आपको किसी भी वेबसाइट के नाम की महत्वता पता लग गई होगी, इसलिए वेबसाइट के नाम का चयन करते समय यह ध्यान रखिएगा कि वह छोटा हो और आसानी से किसी से भी याद किया जा सके
Blog Name (Domain Name) का चयन करते समय कुछ पांच आवश्यक बातों का ध्यान रखें,
- आपकी वेबसाइट का नाम ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए. अन्यथा किसी भी व्यक्ति को आपकी वेबसाइट के नाम को याद करने में काफी कठिनाइयां होंगी.
- नाम लेते समय एक्सटेंशन(.com ,.org, .info, etc.) का ध्यान रखना काफी ज्यादा आवश्यक है. हमारी राय के अनुसार आप .com को लेना ही ज्यादा फायदेमंद होता है.
- नाम लेते समय किसी भी प्रकार के नंबर और साइन को मत लगाइए, क्योंकि इससे लोगों को आप की वेबसाइट पर आने में काफी कठिनाइयों हो सकती है.
- किसी ऐसे नाम का चयन करें जिससे लोग काफी आसानी से याद कर सके और अपने क्रोम पर जल्दी से टाइप भी कर सके. कोशिश कीजिएगा कि आपकी वेबसाइट का नाम केवल दो अक्षरों में ही आ जाए.
- इंटरनेट पर ऐसे बहुत से Domain Name Research Tool मौजूद है जिनके द्वारा आप काफी अच्छा नाम का चयन कर सकते हैं. इन टूल का इस्तेमाल अब तक कर सकते हैं, जब आपको एक अच्छा नाम ना मिल पा रहा हो या फिर आपके अनुसार वह नाम मौजूद ना हो.
अब एक अच्छे Domain name का चयन करने के बाद, काफी महत्वपूर्ण चीज है एक सही Hosting का चयन करना.
हमारी राय के अनुसार आप Bluehost का ही चयन करें होस्टिंग के लिए. यह होस्टिंग काफी ज्यादा पसंद की जाती है. चुकी Bluehost पर फ्री में डोमेन मिल जाता है ऐसे इसके लिए 500 से 1000 रुपये सेव हो जाते है जो की Godaddy या दूसरे किसी प्लेटफार्म से डोमेन खरीदने में लगते तो अब डोमेन का नाम सोचने के बाद यहाँ से खुद का वर्डप्रेस ब्लॉग बनाये.
Bluehost पर WordPress द्वारा ब्लॉग कैसे बनाए?
सबसे पहलेपर जाएं और किसी प्लान का चयन करें.
अब आप अपने डोमेन नेम को वहां पर लिखें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
अब आपको अपने से जुड़ी कुछ जानकारियों को वहां पर भरना होगा.
अब आपके सामने सारी जानकारियां लिखी हुई आ जाएंगे और आपको केवल ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी.
आप पेमेंट अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं.
से करते है तो सभी TechYukti फॅमिली को,
-
- 299/Month वाला होस्टिंग ₹169.00/Month में मिल जायेगा.
- 399/Month वाला होस्टिंग ₹279.00/Month में मिल जायेगा.
- 499/Month वाला होस्टिंग ₹279.00/Month में मिल जायेगा (Recommended).
जैसे ही आप इसे पूरा करेंगे, अब आपके सामने क्रिएट अकाउंट का ऑप्शन आ जाएगा. उस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपने डोमेन नेम का नाम लिखना होगा और एक पासवर्ड बनाना होगा.
यह करने के बाद आपको फिर से ब्लूहोस्ट पर लॉग इन करना होगा.
लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक पेज उत्पन्न होगा जिसके कोने पर Blog लिखा होगा. उस Blog पर आपको क्लिक करना होगा.
यहाँ पर WordPress के ऑप्शन देखने को मिलेंगे इसमें से Limitless customization वाले वर्डप्रेस पर क्लिक करे.
अब ब्लॉग का Niche सेलेक्ट करे.
अब आप ब्लॉग का टाइटल और टैग लाइन लिखे और continue पर क्लिक करे.
Bluehost में बहुत से फ्री और प्रीमियम थीम मिलते है. इनमे से कोई एक सेलेक्ट करे.
अब ब्लूहोस्ट मुख्य डैशबोर्ड सामने होगा यहाँ पर एडवांस ऑप्शन से जाकर WordPress पर जाकर क्लिक करे.
अब WordPress CMS को Install करे.
वर्डप्रेस डालने के बाद, अपने ब्लॉग पर जाने के लिए, आपको क्रोम पर domainname.com/wp-admin डालना होगा. यह करते ही आपके सामने आपके ब्लॉग का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा.
अपने ब्लॉग की एक अच्छी रूपरेखा को तैयार करें
अपने ब्लॉग को तैयार करते समय आपको एक अच्छी रूपरेखा देनी होगी.
आपने दूसरों के ब्लॉग पढ़ते समय यह काफी बार देखा होगा कि सब की वेबसाइट एक अलग तरीके से दिखाई देती है.
ब्लॉक की रूपरेखा लोगों को आप के विषय के बारे में बताती है और साथ ही उन्हें आपके ब्लॉग से जुड़ने में भी काफी सहायता करती है। यदि किसी की वेबसाइट की रूपरेखा अच्छी होती है तो लोगों को उस वेबसाइट पर आकर ब्लॉक पढ़ना काफी ज्यादा अच्छा लगता है.
ब्लॉग की अच्छी रूपरेखा बनाने में वर्डप्रेस भी काफी ज्यादा सहायता करता है। वर्ल्ड प्रेस में आपको बहुत से अच्छे थीम मिल जाएंगे जिनके द्वारा आप अपने साइट को बहुत अच्छी रूपरेखा दे सकते हैं.
ज्यादातर लोग वर्डप्रेस में प्रीमियम वाली थीम को लेना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. आप चाहें तो वर्डप्रेस में थोड़ा इन्वेस्ट करके अपने ब्लॉग की रूपरेखा के लिए प्रीमियम थीम भी ले सकते हैं.
ब्लॉग को और अच्छा बनाने के लिए कुछ Tips और Tricks
- अपने ब्लॉग पर ज्यादा विज्ञापन लगाने से उसकी रूपरेखा खराब हो सकती है.
- सफेद जगह ज्यादा छोड़ें।
- आपको 87 से भी ज्यादा की थीम मिल जाएगी इसलिए अपने ब्लॉग के लिए एक थीम अच्छी का चयन करें।
- अपने ब्लॉग पर कुछ ऐसे प्लगिंस का इस्तेमाल करें जिसके द्वारा वह लोगों को और भी आर्टिकल्स पर जाने के लिए सहायता करें।
ब्लॉग पर कंटेंट कैसे लिखे?
हर व्यक्ति की हर लेख से जुड़ी अपनी अलग उम्मीद होती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए लेखक का यह सबसे बड़ा कार्य होता है कि वह अपने विषय से जुड़ी सारी जानकारियां सामने वाले व्यक्ति के लिए अच्छे से प्रस्तुत करें.
कोई भी व्यक्ति का वेबसाइट पर आने का सबसे पहला कारण वहां पर लिखे हुए लेख को पढ़ना होता है. एक सफल ब्लॉग के लिए ब्लॉगर स्कोर सबसे पहले कुछ आवश्यक भेजो को तैयार करना होता है.
यह आवश्यक पेज तैयार करने के बाद ब्लॉगर विषय से जुड़े लेख लिखना शुरू करता है.
कुछ आवश्यक जानकारियां ब्लॉग के लिए:
- पहले वह पेज जिसमें आपकी वेबसाइट से जुड़ी सारी जानकारियां लिखी होनी चाहिए.
- फिर वह पेज आते हैं जिसमें आपको अपने से जुड़ी जानकारियां लिखनी होती है. इस पेज के द्वारा लोग आप से जुड़ सकते हैं.
- यदि आप ब्लॉग किसी प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए बना रहे हैं, तो आपको उससे जुड़ी जानकारियों पर भी पेज तैयार करने होंगे.
अब हम आपको विषय से जुड़े लेख के ऊपर कुछ आवश्यक जानकारियों के बारे में बताएंगे जो आपकी वेबसाइट के लिए काफी सहायता पूर्ण रहेगी.
1)सुनिश्चित करें कि आपके पास लोगों के लिए पर्याप्त कंटेंट मौजूद हो
जब लोगों को किसी वेबसाइट के कंटेंट अच्छे लगने लगते हैं तब वह उसी वेबसाइट द्वारा और लेख पढ़ने की इच्छा रखते हैं.
यह सुनिश्चित करना काफी आवश्यक है, कि यदि कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर लेख पढ़ना चाहे, आपकी वेबसाइट पर पर्याप्त मात्रा में लेख मौजूद होना काफी आवश्यक है.
कम से कम आप की वेबसाइट में शुरुआती दिनों में 5 से 8 कंटेंटमौजूद होने ही चाहिए.
2)डिटेल पोस्ट बनाएं
इस तरह के लेख वह होते हैं जो आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने में काफी ज्यादा सहायता करते हैं. इस प्रकार के लेख दूसरे लेख के मामले में काफी बड़े होते हैं और विषय से जुड़ी सारी जानकारियों को काफी गहराई से बताते हैं.
3)ऐसा लेख कंटेंट जिससे ट्रैफिक और ज्यादा आए
इस ब्लॉगिंग की दुनिया में सबसे जरूरी अगर कुछ है तो वह ट्राफिक होता है. जितना ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आएगा उतना ज्यादा आपका ब्लॉग सफल कहलाएगा.
इस प्रकार की पोस्ट को तैयार करना इतना ज्यादा आसान नहीं है, इसी को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट पर ऐसे बहुत से टूट जाए जिनके द्वारा आप अपने पोस्ट पर बहुत जल्दी और बहुत सारा ट्राफिक लेकर आ सकते हैं. यदि आप एक नया ब्लॉग लांच कर रहे हैं तो सबसे बेहतर तरीका है कि अपने विशेष से जुड़ी वेबसाइट पर जाएं और उनके ब्लॉग को ध्यान से पढ़ें.
यदि आप एक ऐसा टूल ढूंढना चाह रहे हैं जिसके द्वारा आपको अपने पोस्ट के लिए अच्छे कीवर्ड्स मिल जाए तो हमारी राय के अनुसार Samrush टूल सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होगा.
ब्लॉग के लिए SEO और Analytics को तैयार करें
अब अगला और सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है अपने ब्लॉग का SEO तैयार करना SEO का पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन होता है. इसका मुख्य कारण आपके ब्लॉग पर और ज्ञानी ट्रैफिक लाना होता है. हर ब्लॉगर के लिए उसके ब्लॉक का एफपीओ तैयार करना काफी जरूरी होता है.
अब हम आपको यह बताएंगे कि आप किस प्रकार से अपने ब्लॉग के लिए SEO को तैयार कर सकते हैं.
1) SEO प्लगइन को डालें
Rank Math एक एसा लगना है जो आपके पोस्ट के जीवों को पूरा करने में काफी ज्यादा सहायता करता है. यह आपको फ्री में भी मिल जाएगा, इसलिए इसका पूरा लाभ उठाइए गा.
Create Your Blog with Bluehost (Free Domain): hosting link, Send your invoice to “manager@satishkushwaha.com ” to get $1000+ worth of premium plugins and themes for free.
2) Google analytics Code लगाएं
यह कोड किसी भी ब्लॉग के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। इसके द्वारा आप अपने ब्लॉग पर होने वाली सारी गतिविधियों का पता लगा सकते हैं। इसके द्वारा आपको हर पोस्ट पर होने वाली गतिविधियों के बारे में पता चलता रहेगा और साथ ही किस कीवर्ड पर सबसे ज्यादा लोग आते हैं यह भी पता चल जाएगा।
3) अपनी वेबसाइट को Google Search Console पर सबमिट करे
यह आपकी वेबसाइट को संभालने का कार्य करता है. यहाँ से वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में इंडेक्सिंग के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है. यहाँ पर आपको पता चलेगा की कौन सा कंटेंट, कीवर्ड बेस्ट परफॉर्म कर रहा है
4) अपने सोशल मीडिया पेज बनाये
इसके द्वारा लोग आपके बारे में जान पाएंगे। लोगों का आप के ब्लोग पर विश्वास भी बनने लग जाएगा.
ब्लॉग शुरू करने के बाद ये जरूर करे
अब आपने अपने लिए एक सफल ब्लॉक तैयार कर लिया है. अब आपको इसके बाद कुछ महत्वपूर्ण चरणों को पूरा करना होगा. यह सारे चरण आपके ब्लॉग को और ज्यादा बेहतर बनाने में काफी ज्यादा सहायता करेंगे. अब हम आपको कुछ ऐसे चरण बन पाएंगे जिन्हें आप वर्डप्रेस का ब्लॉग शुरू करने से पहले पूर्ण करेंगे.
1)अपनी वेबसाइट को Google analytics के साथ जोड़ें
आप पैसे तब तक नहीं कमा सकते जब तक आपको यह पता नहीं होगा कि आपकी साइट पर कितना ट्रैफिक आ रहा है और कितने लोग आपकी साइट को पसंद कर रहे हैं.
यह एक ऐसा टूर है जो आपको आपकी साइड से जुड़ी सारी जानकारियां प्रदान करने का कार्य करता है. यह प्लगइन बिल्कुल फ्री है और आसानी से आप अपने ब्लॉग में इसे लगा सकते हैं.
2)Sitemap को तैयार करें
यदि आप नए ब्लॉगर है तो यह चरण आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. इस चरण द्वारा लोगों को आपकी साइट पर आने में काफी ज्यादा आसानी हो जाएगी.
3)अपने ब्लॉग में कुछ आवश्यक प्लगिंस को डालें
जब आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाएंगे तब आपको बहुत से प्लगइन लगाने के लिए ऑप्शन प्रदान किया जाएगा. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे प्लगिंस के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप अपने ब्लॉग में लगा कर अपना ब्लॉग और ज्यादा सफल बना सकते हैं.
- W3 total cache: यह प्लगइन लोगों का काफी ज्यादा मन पसंदीदा प्लगइन है। इस प्लगइन की सहायता से पोस्ट के डाउनलोड होने का समय काफी ज्यादा घट जाता है.
- WP Rocket: यह एक प्रीमियम प्लगइन है यानी इस प्लगइन के लिए आपको कुछ पैसे लगाने होंगे परंतु इसकी सुविधा जानने के बाद आपको आपके पैसे इन्वेस्ट करने का किसी प्रकार का कोई दुख नहीं होगा.
इस प्लगइन द्वारा फोटो, वीडियो और आदि की डाउनलोड होने का समय काफी ज्यादा घट जाता है, और साथ में यह काफी अच्छी क्वालिटी में उन्हें डाउनलोड करने की क्षमता प्रदान करता है.
- WP Super Cache: एक और लोगों का काफी मन पसंदीदा लगे जिसे आप फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं.
यदि आपने लो रेट वाला होस्टिंग लिया है तो यह प्लगइन आपकी काफी ज्यादा सहायता करेगा आपके यूजर्स को एक अच्छी क्वालिटी का ब्लॉग दिखाने में.
4)अपने सोशल मीडिया हैंडल्स लगाएं
हमारी राय से आप जैसे ही अपना ब्लॉग बना लें, उसके साथ ही आप अपनी एक प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्रोफाइल को भी तैयार कर लें. सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाने के साथ आप अपने ब्लॉग का लिंक भी जोड़ सकते हैं.
अब हम आपको कुछ ऐसे प्लेटफार्म उसके नाम बताएंगे जहां पर आप प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्रोफाइल बना सकते हैं।
ध्यान रखिएगा कि आप अपनी वेबसाइट को कुछ high authority blog submission sites पर भी डालें. इससे आपकी साइट पर आने वाले ट्रैफिक की मात्रा और ज्यादा बढ़ सकती है.
हर महीने ब्लॉग से $5,000 कैसे कमाए?
इस वक्त जो ब्लॉग आप पढ़ रहे हैं, यह ब्लॉग हर महीने $5,000 से भी ज्यादा कमाने का आंकड़ा पहले ही पार कर चुका है.
इसी के चलते हम आपके साथ कुछ ऐसी जानकारियां सांझा करेंगे जिनके द्वारा आप भी इस आंकड़े को आसानी से पार कर पाएंगे।ऐसे आंकड़ों को पार करना ज्यादा मुश्किल नहीं है परंतु इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर थोड़ा सा ध्यान से कार्य करना होगा.
इस प्रकार के आंकड़े के लिए आपको दो चीजों पर ध्यान देना होगा।
- ब्लॉग पर ज्यादा मात्रा में ऑडियंस.
- ब्लॉग का मुद्रीकरण(Monetize) करना.
अब हम आपके साथ 5 चरणों को सांझा करेंगे, जिनके द्वारा आप इस आंकड़े को 1 महीने में ही पार कर लेंगे.
Monetization Strategy बनाये
क्या आप जानते हैं कि ब्लॉग को शुरू करने से पहले भी आप इसके द्वारा पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.
एक ठोस मुद्रीकरण रणनीति बनाना बहुत ज्यादा आवश्यक होता है. यदि आप पहले से ही तैयारी कर लेते हैं तो बाद में आपको किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता.
हम आपके साथ ऐसे 4 जरिया को सांझा करेंगे जिनके द्वारा आप अपने ब्लॉग से ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
1)Google AdSense:
Google AdSense ब्लॉग से कमाई का मुख्य जरिया है. यहाँ से किसी भी ब्लॉग को Monetize किया जाता है.
ब्लॉग पर AdSense के लिए Monetization करने के लिए यहाँ से Signup करना होगा और फिर 24 घंटे से लेकर 72 घंटे में AdSense टीम की तरफ से Approvable का ईमेल आ जाता है. उसके बाद ब्लॉग पर Ad लगा सकते है.
जानिए गूगल AdSense फर्स्ट इनकम के लिए सेटअप कैसा करना होता है
2)एफिलिएट मार्केटिंग:
यह एक ऐसा जरिया है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर हर ब्लॉगर करते हैं। इसमें केवल ब्लॉकर्स को अलग प्रकार की चीजों को बेचना होता है.
एफिलिएट मार्केटिंग में आप दूसरी चीजों को बेचकर कमीशन कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर जिन चीजों को बेचना चाहते हैं उनके लिंक को लगाना पड़ता है.
आप चाहे तो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के द्वारा भी एफिलिएट मार्केटिंग को शुरू कर सकते हैं.
3)अपने खुद के प्रोडक्ट बेचना
जैसा कि हमने शुरुआत में बताया कि आप ब्लॉक अपने खुद के प्रोडक्ट के ऊपर भी बना सकते हैं। इस प्रकार के ब्लॉग के जरिए आप ब्लॉगिंग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं और साथ ही आपके प्रोडक्ट की बिक्री भी होना शुरू हो जाती है.
यदि आप चाहें तो अपने कोर्स बना कर भी बेच सकते हैं। ऐसे बहुत से अध्यापक और अध्यापिका आए हैं जो ब्लॉग में अपने कोर्स के बारे में जानकारियां डालकर अपने कोर्स इसको अच्छे दाम पर बेचते हैं.
4)Consulting द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं
इस प्रकार के जरिए में आपको अपने बारे में और अपने सर्विस इसके बारे में सारी जानकारियां लिखनी होती हैं.
साथ ही आपको यह भी बताना होता है कि आप उनकी किस प्रकार से मदद कर सकते हैं और उन्हें कैसे प्राइवेट क्लासेज द्वारा मदद कर सकते हैं.
एक क्लास का आप कितना चार्ज करेंगे यह आपके ऊपर निर्भर करता है.
मजबूत SEO
हमने इस आर्टिकल में आपको पहले भी SEO की महत्वता के बारे में काफी बारीकी से बताया है.
यदि आप एक मजबूत SEO को तैयार करते हैं तो आप केवल ट्रैफिक द्वारा ही ब्लॉग से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
SEO के अंदर आपको तीन चीजों का काफी ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है:-
- आपका लेख कम से कम हजार शब्दों का होना काफी ज्यादा जरूरी है।
- विषय से जुड़े कीवर्ड्स का इस्तेमाल करना लेख में काफी ज्यादा महत्व रोल निभाता है।
- Backlinks भी आपकी काफी ज्यादा सहायता करते हैं।
आगे का सोच कर लिखिए
आप कभी भी 1 दिन के अंदर पैसे कमाना शुरू नहीं कर सकते। ब्लॉग की शुरुआत में ऐसा काफी बार होता है कि लोग इसे छोड़ना चाहते हैं क्योंकि वह शुरुआत में पैसे नहीं कमा पाते हैं.
परंतु यदि आप लंबे समय का सोच कर अपने ब्लॉग पर लगातार मेहनत करते हैं और लेख डालते रहते हैं तो कुछ समय बाद आप अपने ब्लॉग से काफी अच्छी कमाई करना शुरू कर देते हैं.
सही टूल में कैसे लगाएं?
जब आप अपना ब्लॉग शुरू करते हैं तब ऐसे बहुत से टूल आपको दिखाई देते हैं. जिन्हें देखकर आपको ऐसा लगता है कि यह काफी ज्यादा सहायक पूर्ण साबित हो सकते हैं।
- आपको इन सब टूल में से केवल उन टूल का चयन करना होता है जो आपके लिए काफी सहायता और साबित हो सकते हैं.
- इस आर्टिकल में हमने आपको ऐसे पहले बहुत से plug-ins के बारे में बता दिया है जिनके द्वारा आप अपने ब्लॉग से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
यदि आप उन प्लगइन के अलावा और भी प्रकार के प्लगइन लगाना चाहते हैं तो हमारी राय से आप पहले अच्छे से उनकी जानकारी प्राप्त कर ले और फिर उनमें पैसे लगाएं.
अपने ब्लॉग से तरह-तरह के ट्रैफिक और कमाई के जरिए को जोड़ें
इंटरनेट एक ऐसा जरिया है जिस पर दुनिया भर से लोग अपनी सुविधा अनुसार चीजों को ढूंढना पसंद करते हैं. आप अपने ब्लॉग पर बहुत से कमाई के जरिए को जोड़ सकते हैं जिसके द्वारा यूजर अपनी सुविधा अनुसार चीजों को खरीद पाए और आपको उनमें से कुछ कमीशन मिल जाए. ऐसे बहुत से ब्लॉगर हैं जिन्होंने अपने ब्लॉग द्वारा काफी अच्छी कमाई की है और उनका सफल होने का सबसे बड़ा रहस्य यही है.
2022 में ब्लॉग बनाना है तो यहाँ पर Bluehost से WordPress ब्लॉग कैसे बनाये इसके बारे में जानकारी दिया है. यहाँ पर हमने सभी जरुरी मिल जायेगा की कैसे कोई beginner खुद का ब्लॉग बना सकते है. चुकी आज के समय में कम्पटीशन ज्यादा है ऐसे में ब्लॉग से कम से कम $5000 तक कैसे earn कर सकते है इसके लिए भी बताया है. उम्मीद करते है की जानकारी आपको पसंद आया हो इसे सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ शेयर करे.