इस भीषण गर्मी से बचने का केवल एक ही इलाज है कि आप अपने घर में AC लगवा सकते है या अगर आप पहले से ही AC लगवाने के बारे में सोच रहे है. मगर आपको पूरी जानकारी नही है. कि कौन-सा AC लगवाना चाहिए क्योंकि जब आप मार्किट में लेने जाते है. तो वहां पर कई प्रकार के AC दिखा दिए जाते है.
जिन्हें देखकर आप सोच में पड़ जाते होंगे की आपको इनमे से कौन-सा वाला AC खरदीना चाहिए, यदि आपको AC के बारे में कोई भी जानकारी नही है. तो आप घबराइए नही हम आपको इस चीज़ के बारे में पूरी जानकारी देंगे. कि आपको Split AC लेना चाहिए या Window AC लेना चाहिए?
इसके बाद जहाँ पर अधिकतर लोग कंफ्यूज रहते है अब ये 1 Ton AC Meaning, 2 Ton AC Meaning & 3 Ton AC Meaning क्या होता होता है. Air Conditioner लेने जाने से पहले हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ लीजिये ताकि आपको इसके बारे में सही जानकारी मिल सके और आप अपने घर या ऑफिस के लिए एक अच्छा AC खरीद पायें.
AC क्या होता है?
आज के समय में बहुत कम ही ऐसे लोग होंगे जिन्हें AC का मतलब न पता हो कि ये क्या चीज़ होती है मगर फिर हमारा काम है की आपको जानकारी दी जाए इसीलिए आइये जानते है की AC का मतलब क्या होता है? सबसे पहले शुरुआत करते है AC Full Form से तो इसकी फुल फॉर्म Air Conditioner होती है.
जैसा कि इसके नाम से जानकारी हो जाती है कि ये एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है जिसके मदद से आप अपने कमरे को ठंडा कर सकते है, जब भीषण गर्मी पड़ती है तो समय पर कोई भी पंखा या कूलर काम नही आ पाते है.
जो लोग गाँव में रहते है वो तो फिर भी उस गर्मी से बच जात है मगर शहर में रहे लोगों का गर्मी के मौसम में बुरा हाल हो जाता है, जिसके वजह से उन्हें अपने घरो में लगवाना जरुरी हो जाता है.
AC कितने प्रकार के होते है?
जब आप मार्किट में Air conditioner Buy करने जाते है तो आपको दो प्रकार के ही दिखाए जाते है जिनके बारे में आपको आगे बताया भी गया है इसके बाद इन में भी कुछ और भी प्रकार होते है जैसे कि 3 Star Rating या 5 Star Rating और 1 Ton AC – 3 Ton AC इसी तरह की और भी चीज़े होती है जिनके बारे में आपको जानकारी होनी अनिवार्य है.
- Window AC
- Split AC
Window AC किसे कहते है?
वैसे तो आपको इसके नाम से पता चल चुका होगा की Window Air conditioner किसे कहते होंगे मगर फिर भी हम आपको बता देते है की Window उन को कहा जाता है तो आपके कमरे की खिड़की पर Install किया जाता है. अगर आपका बजट थोडा कम है तो आप इस वाले को ले सकते है.
क्योंकि ये Split AC के मुताबिक कुछ सस्ते होते है अब इसके में आपको 3 Star Rating & 5 Star Rating वाले AC भी मिलेंगे जिनका मतलब केवल इतना होता है कि आप इसे कितना इस्तेमाल वाले है अगर आपको 15-18 घंटे तक AC चलाना है तो इस स्तिथि में आप 5 Star Rating वाले ही लेने चाहिए इससे आपका Power Consumption भी बचता है.
या फिर अगर आपको ज्यादा समय तक के लिए नही चलाना होता है जैसे की कुछ लोग केवल रात को सोते समय ही AC चालू रखते है तो उस मामले में आप 3 Star Rating वाले से भी काम चला सकते है.
आप में काफी लोगों को ये तो मालूम होगा ही जब आप इस्तेमाल करते है तो उस समय आपके कमरे में किसी भी प्रकार का AC से आवाज या शोर नही निकलता है जबकि ये बात सच भी मगर इसके लिए आपको Split Air conditioner लेना पड़ेगा क्योंकि Window AC चलते समय आवाज करते है.
अगर आप केवल अपने एक कमरे के लिए लगवाना है तब आप Window Air conditioner Buy कर सकते है या अगर आपको Hall या बड़े साइज़ वाले कमरे के लिए चाहिए तो उस मामले में ये सही तरह से काम नही कर पाते है.
Split AC किसे कहते है?
आपने जितनी भी जगहों पर लगा हुआ देखा होगा तो उनमे से अधिकतर जगह पर ये Split Air conditioner ही लगे हुए देखे होंगे ऐसा इसी वजह से क्योंकि इसमें कई ऐसे फीचर होते हो की Window में आपको देखने के लिए नही मिलेंगे जैसे कि आपने इन दिनों में Inverter Air conditioner के नाम सुने होंगे तो ये Split में ही मिल पाते है.
यदि आप अपने बड़े कमरे या हॉल के लिए खोज रहे है. तो आपके लिए ही बेस्ट आप्शन रहेगा ये Looking से भी अच्छे होते है और इसकी Colling भी बहुत सही होती है जब आप इस वाले कमरे में बैठेंगे तो वहां पर आपको किसी भी प्रकार का कोई AC से निकलने वाला शोर नही सुनाई देता है.
Split अच्छे माने जाते है तो इसके लिए आपको कुछ अधिक पैसे भी खर्च करने पड़ते है तो क्योंकि इसकी Installation Fees भी लगभग ₹2500-₹3000 के बीच में ही होती है. या जब एक समय में बाद Service करवानी होती है तभी भी आपको इतने भी पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
इसके बाद आते है की आपको कितने टन वाला लेना चाहिए मार्किट में आपको 1 से लाकर 3 टन तक के मिलते है जहाँ पर अधिकतर लोग कंफ्यूज हो जाते है. उन्हें कौन-सा लेना चाहिए वैसे तो वहां के सेल्समेन आपको सही जानकारी दे देते है मगर फिर आपको भी अगर इन चीजों के बारे में पहले से ही जानकारी होगी तो अच्छा होता है.
1,2,3 Ton AC Meaning In Hindi
ये बात तो आपको बहुत अच्छे से मालूम ही होगी की एक टन में 1000KG वजन होता है. तो इस 1 Ton का मतलब भी यही है की 1000KG ठीक इसी प्रकार से 2 Ton का मतलब 2000KG होता है मगर ये नही है कि अगर आपने कोई 3 Ton वाला AC Buy किया तो अब आपके घर पर एक 3000KG का आएगा.
उसका वजन तो कम ही होगा मगर उसके अन्दर इतनी क्षमता होगी की 3 Ton बर्फ़ के समान ही कमरे को ठंडा रख सकते है शायद अभी आपको मेरी ये वाली बात उतने अच्छे से समझ में नही आई होगी तो इसलिए मैं आपको एक उदहारण से समझाता हूँ.
Ton का पूरा नाम Tonnage होता है, AC का अविष्कार होने से पहले गर्मी से बचने के लिए कुछ जगहों पर Ice Block का इस्तेमाल किया जाता था और ये 1 Ton बर्फ 12,000 BTU (British thermal unit) की गर्मी को अवशोषित कर लेती है.
BTU का मतलब ये होता है कि गर्मी को मापने के लिए एक यूनिट बनाया गया है उसके लिए BTU कहा जाता है 1 Ton में 12,000 BTU होते है.
1 Ton की AC 3.5KW की होती है, अगर आप एक 10 बाई 10 वाले कमरे के लिए AC चाहते है तो उस स्तिथि में आपके लिए 1 Ton वाला AC काम कर सकता है ठीक इसी प्रकार से आपको 2 Ton और 3 Ton AC भी होता है.
अब आप समझ चुके होंगे की Air conditioner में Ton का मतलब क्या होता है? अगर आपको बड़े कमरे के लिए कोई AC चाहिए तो उसके लिए ज्यादा Ton वाले की जरुरत होती है.
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की हमारा इस आर्टिकल से खरीदने के बार में पूरी जानकारी मिल चुकी होगा ज्यादर लोग इसी चीज़ में अटके रहते है कि ये 1,2,3 Ton AC Meaning क्या होता है? इसके बारे में बताते हुए आपकी ये समस्या भी हल कर दी होगी.
अगर आपको इससे सम्बंधित कोई दूसरा सवाल पूछना चाहते ही तो निचे कमेन्ट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते है हम आपके पूछे गये सवाल का जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास करेंगे.