आज हम TechYukti के इस नए tips में जानेंगे की AC (Air Conditioners) कितने प्रकार के होते है? और AC में 1 टन, 2 टन और 3 टन का क्या मतलब होता है? साथ एक bonus tips में 1 star, 3 star और 5 star AC में क्या अंतर होता है? इसके बारे में जानकारी हासिल करेंगे. आप सभी जानते है की ठंडी के मौसम में रजाई और गर्मी के मौसम के AC में रहना हर की चाहता है.
अगर आप Delhi जैसे शहर में है तो गर्मी के मौसम के AC बहुत जरुरी हो जाता है. लेकिन जब हम AC खरीदने जाते है और salesman हम से पूछता है की सर कौन सा AC लेंगे 1 टन, 2 टन या 3 टन, Window AC लेंगे या Split AC, सर आपको कितने star rating वाला AC चाहिए. तो हमारा दिमाग चकरा जाता है की ये क्या है? और 1 टन, 2 टन का क्या मतलब होता है?
शायद आपके साथ भी ऐसा हुआ हो, इसलिए आईये इसके बारे में विस्तार से जानते है लेकिन उससे पहले air conditioners से जुड़े एक मुख्य सवाल के बारे में जानते है.
AC कितने प्रकार के होते है?
इसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते है की AC कितने types के होते हैं? और कौन सा AC कैसे काम करता है. Air conditioners मुख्यतः 2 प्रकार के होते है.
No. 1 Window A/C – जैसा की इसका नाम है Window इससे साफ़ पता चलता है की इस तरह air conditioners को Window(खिड़की) पर लगाया जाता है. अपने बहुत से घरों के खिड़की पर ऐसे A/C देखा होगा. इसका एक हिस्सा खिड़की के सहारे घर के बाहर होता है और cooling करने वाला हिस्सा घर के अन्दर होता है.
No. 2 Split A/C – यह window A/C का advance version है जिसको ऐसा बनाया गया है जो की खिड़की वाले और बिना खिड़की वाले घर में लगाया जा सके. Split A/C के मुख्य दो हिस्से होते है – एक जहा से कमरे की गर्म हवा बहार जाती है और बाहर की हवा अन्दर आती है और दूसरा जो की Cooling का काम करता हैं. इसको कमरे के अन्दर कही पर set किया जा सकता है और पाइप्स की सहायता से पहले हिस्से से जोड़ दिया जा सकता है.
AC में 1 टन, 2 टन और 3 टन का क्या मतलब होता है?
अब आते है आज के सबसे जरुरी सवाल है पर की 1,2 और 3 टन AC क्या होता है? और इनमे दिए गए टन का मतलब air conditioner का वजन होता है या और कुछ,
अगर आप ये सोच रहे है की टन का मतलब AC weight से है तो आप बिलकुल गलत है यहाँ पर टन का मतलब कुछ और है.
1 Ton AC: अगर कोई Air conditioner खरीदने जा रहे है आप market में और आपसे salesman कहता है की यह 1 टन AC है तो यहाँ पर इसका मतलब होता है की एक कमरे को जितना cooling एक टन बर्फ़ करेगा उतना 1 टन का AC कर सकता है.
ठीक इसी प्रकार 2 और 3 टन AC एक कमरे को उतना ही cooling कर सकते है जिनका की 2 और 3 टन बर्फ़ एक कमरे को कर सकते है. बस इसका यही साधारण सा मतलब होता है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते है.
1, 3 और 5 Star AC का क्या होते है?
AC star rating का cooling से कोई लेना देना नहीं है 1 star, 1 टन AC जितना cooling करेगा उतना हो 5 star, 1 टन AC करेगा लेकिन यहाँ पर star rating का शीधे मतलब power consumption से है और यह rating होते है energy efficiency से related हैं.
जितना ज्यादे star वाला air conditioner होगा उतना ज्यादा वह power कम use करेगा example के तौर पर एक star वाला A/C, पांच star वाले A/C से ज्यादा power खर्च करेगा. यह अभी हाल ही का rating chart हैं जिसमे energy और जुड़े सभी जानकारी के बारे में बताया गया है.
सही AC कैसे ख़रीदे?
अगर अपने plan बनाया है की साल आप एक new air conditioner खरीदेंगे और आप इसके बारे में online और offline दोनों माध्यम से जानकारी हासिल कर रहे है और आप को समझ में नहीं आ रहा ही की अपने घर के कमरे के लिए कौन सा AC suitable होगा जिसका आप पूरा utilization कर पाए.
तो इसके लिए आपको खुद से कुछ सवाल करने होंगे, जैसे की
- आप जिस कमरे में AC लगाने वाले है वह कितना बड़ा है?
- आप दिन में कितने घंटे air conditioner का इस्तेमाल करेंगे?
अगर अपने इन दोनों सवालों को सही तरीके से समझ लिया तो आप जरुर एक ऐसा AC खरीद पाएंगे जो की आपके value for money product साबित होगा. क्योकि air conditioners, अलग-अलग तरह के conditions के हिसाब से अलग-अलग specifications के साथ आते है.
1 ton का AC 100 square foot कमरे को ठंडा करने के सही होता है, 2 ton का 200 square foot और 3 ton का 300 square foot कमरे के लिए सही होता है.
ऐसे में अगर आपका कमरा 100 square foot से बड़ा है और अपने 1 ton का air conditioner खरीद लिया तो वह कमरे को सही तरीके से ठंडा नहीं कर पायेगा और अगर आपका कमरा 150 square foot का है और अपने 3 ton का AC खरीद लिया तो यह कमरे को ठंडा करेगा लेकिन इसमें energy waste बहुत होगा और आपका electricity bill बहुत ज्यादा आयेगा.
दोस्तों, AC में टन का क्या मतलब होता है? और Star rating किस लिए होता है उम्मीद हैं इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गया होगा और आप अपने कमरे के लिए एक सही air conditioner खरीद पाए है. अगर आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो आप comment में इसके बारे में बता सकते है.