आज का हमारा topic YouTube वीडियो के views और उससे होने वाली कमाई से जुड़ा है. अगर आप YouTube user है तो आपके मन में ये सवाल आता ही होगा की, Youtubers आखिर YouTube से कितने पैसे कमाते है? और YouTube पर 1 Million Views के कितने पैसे मिलते है? आज हम इसी के बारे में आपको सही और सटीक जानकारी देनेवाले है.
अपने कहीं Youtubers को अपने वीडियो द्वारा अपने YouTube से होनेवाली कमाई के बारे में जानकारी देते हुए देखा होगा। लेकिन कोई भी YoTubers आपको उनकी वास्तविक कमाई कितनी है.
ये नहीं बताते, वो हमेशा आपको एक hint देकर अपनी कमाई आपसे साझा करते है. जैसे, कोई बोलता है मैं यूट्यूब से महीने में इतने कमाता हूँ की, एक iPhone X खरीद सकता हूँ, तो कोई बोलता है मेरे इतने views आने पर मैं Alto 800 कार खरीद सकता हूँ.
हर कोई अलग अलग उदाहरन देकर अपनी कमाई आपको बताने की कोशिश करते है, इसके कारण आप motivate भी होते है और थोड़ा बहुत confuse भी होते है. आज हम आपके इसी confusion को दूर करने वाले है और आपको बताने वाले है कि, आखिर 1 Million views पर कितना पैसा देता है यूट्यूब.
Video Transcription
आप ये बात जानते ही होंगे की, अगर यूट्यूब से पैसे कमाने है तो इसके लिये हमें अपना YouTube Channel Monetize करना बेहद जरुरी होता है, जो की यूट्यूब के कुछ नियमों के पूरा होने पर ही होता है.
आपके मन में और एक बात आती होगी की, क्या यूट्यूब हर Youtubers को समान Views पर समान ही पैसे देते है? तो दोस्तों इसका जवाब है “नहीं”। यूट्यूब अपने हर एक Youtubers को समान पैसे नही देता। इस प्लेटफार्म पर अलग अलग niche और categories पर वीडियो बनाने वाले लोग होते है.
जैसे मान लीजिए, Tech category वाला Youtuber और दूसरा Education वाला है. Tech category वाले के किसी वीडियो पर 1 मिलियन views हो जाने पर उसकी यूट्यूब द्वारा होनेवाली कमाई और Education category वाले की वीडियो पर समान views होने पर होनेवाली कमाई में काफी फरक देखने को मिलता है। मतलब साफ है कि, यूट्यूब अलग अलग केटेगरी में अलग अलग रेट provide करता है.
आपको ये जानना बेहद जरुरी है कि यूट्यूब किस आधार पर रेट तय करता है। इसे हम आपको निम्नलिखित Factors के जरिये समझाते है –
1. Audience/Viewers (दर्शक) :
पहला factor है Audience आपका वीडियो किस तरह के दर्शक देख रहे है यह काफी महत्त्वपूर्ण होता है. लोगों को आपके वीडियो में दिलचस्पी है या फिर वो थोड़ा देखकर आपके वीडियो से exit हो रहे है.
2. Video Metadata (वीडियो मेटाडेटा) :
दूसरा factor है वीडियो का Metadataआप जो भी वीडियो upload कर रहे हो उसका Title, Description, Tags आदि क्या है इनके ऊपर भी निर्भर करता है कि, वीडियो पर जो ad चलेगी वो High rate वाले चलेंगे, low rate वाले चलेंगे या फिर ad ही नहीं चलेगी. जाहिर सी बात है high रेट वाले ad से आपको ज्यादा कमाई हो सकती है और low रेट के ad से कम.
3. Advertiser-friendly content (विज्ञापन के लिए अनुकूल कंटेंट) :
Advertiser-friendly content इस factor का भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है रेट तय करने में मतलब अपने जो वीडियो बनाई है वो ad friendly होना भी जरुरी है. उसपर किस तरह के ad ज्यादा suit करेंगे यह भी मायने रखता है.
4. Watch Time (वॉच टाइम) :
वीडियो जितना लंबा हो उतना अच्छा होता है और आपके वीडियो का watch time भी इससे ज्यादा रहता है और इसके कारण वीडियो में ad भी ज्यादा से ज्यादा चलती है.
चलिये अपने ये तो जान लिया किस आधार पर यूट्यूब रेट तय करत्ता है. अब हम आपको image द्वारा अलग अलग categories में कंटेंट बनानेवाले Youtubers लगभग 1 million या इसके आसपास views होनेपर कितना कमाते है ये बतायेंगे.
शुरुवात मेरे ही category से करते है आपको तो पता ही है मेरे यूट्यूब चैनल पर आपको YouTube और blogging से संबंधित कंटेंट देखने को मिलते है. और इसके अलावा मैंने और 3-4 category पर भी काम किया है तो मुझे अंदाजा है कि किस category पर यूट्यूब द्वारा कितने पैसे मिलते है. तो बिना किसी शक के आधार पर आप मुझ पर भरोसा कर सकते है.
1 Million Views के कितने पैसे मिलते है?
ये मेरे एक वीडियो का data है इसमें आप देख सकते है वीडियो पर total views – 1.2 मिलियन है. इसका Watch time (hours) – 147.5K है. यानी लगभग 1,47,500 और इस वीडियो से मेरी total earning 2,641.37 डॉलर हुई है.
यानी लगभग 1,97,540.67 भारतीय रुपये आप देख सकते है views के हिसाब से मेरे वीडियो का watch time भी काफी अच्छा है जिसके चलते मुझे इस एक वीडियो से करीब एक लाख सत्तानवे हज़ार रुपये प्राप्त हुए है.
Comedy Channel पर 1 Million Views के कितने पैसे मिलते है?
अब बात करते है कुछ हमारे अलग अलग कैटेगरी वाले अन्य Youtubers दोस्तों के वीडियो के बारे में उन्होंने अपने एक वीडियो पर आये कुल Views से कितने पैसे कमाये है, इसे भी image द्वारा हम आपको दिखायेंगे.
कैटेगरी की बात करे तो यह एक कॉमेडी चैनल है. इस चैनल पर इनके एक वीडियो पर views 6.6 मिलियन आये है और watch time 18.9 मिलियन है और कमाई की बात करे तो 648.52 डॉलर यानी लगभग 48,490 रुपये इस वीडियो से इन्होंने कमाये है.
Music Channel पर 1 Million Views के कितने पैसे मिलते है?
यह एक संगीत चैनल है। इनके एक वीडियो पर 639.7K views और 1.2 मिलियन watch time हुआ है और कमाई 126.32 डॉलर (लगभग 9 हज़ार चारसौ पैतालीस रूपये) इतनी हुई है.
Tech Channel पर 1 Million Views के कितने पैसे मिलते है?
इस Tech चैनल की बात करे तो इनके एक वीडियो पर 1.6 मिलियन Views और Watch time की बात करे तो 4.9 मिलियन है और इस वीडियो से इन्होंने 321.78 डॉलर कमाये है यानी लगभग 24 हज़ार रुपये इन्हें मिले है.
Roasting Channel पर 1 Million Views के कितने पैसे मिलते है?
अब बात करते है Roasting चैनल की। इस कैटेगरी के वीडियोस भी लोगों को काफी पसंद आते है. आपको Carryminanti चैनल के बारे में पता ही होगा, वो भी एक Roasting चैनल है. अब इमेज में दी हुए चैनल की एक वीडियो पर आये Views की बात करे तो 950.7K views है.
तो वही 4.6 मिलियन इतना Watch time है। कमाई की बात करे तो 375.43 डॉलर यानी लगभग 25 हज़ार रूपये इन्होंने अपने एक वीडियो से कमाये है.
Food Channel पर 1 Million Views के कितने पैसे मिलते है?
बात की जाये Cooking/Recipes चैनल के बारे में तो इस कैटेगरी वाले चैनल पर भी अच्छे views देखने को मिलते है। इमेज में दी गए cooking चैनल की बात की जाये तो इन्होंने अपने एक वीडियो से 155.36 डॉलर की कमाई की है.
यानी लगभग 11 हज़ार 500 रूपये। views आये है 523.0K और Watch time है 934.0K.
दोस्तों, ये सभी channel का income overview हैं और आपको इससे अंदाजा लग गया होगा की किस तरह के channel पर 1 million views पर कितना पैसा मिलता है. उम्मीद है आप लोगो को यह जानकारी पसंद आया हो और अगर आपका कोई सवाल है तो आप इसके बारे में कमेंट में सवाल या सुझाव है. तो आप इसके बारे में हमें जानकारी दे सकते है.
Nice Sir you always provide the best knowledge thanks for your amazing post.
Brother aap MEDICAL FIELD related YouTube Channel pr 1m View pr kitne Revenue Generate hota hai….
From : DEOS
You should have add the channels name so we can take an ideas! thnx