अगर आप digital world से जुड़े है. Facebook, Google, instagram और internet banking जैसे application का इस्तेमाल करते है और आपको ये नहीं हैं 2 step authentication क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करते है? तो शायद आपको अपने Social media account से प्यार नहीं है. क्योंकि इस समय account security internet use करने वालों के लिए एक सबसे बड़ी समस्या है और strong security ना होने की वजह से आये दिन data leaks के news सुनने को मिलते है.
हो सकता है की internet पर मौजूद आपका personal data, financial or banking information एक बार, दो बार leak होने से बच जाये लेकिन आप अगर strong security नहीं रखते है तो इसे हमेशा आप बचा नहीं सकते है और जब एक बार आपका information leak हो गया तो आपके bank account का सारा balance गायब हो सकता है. आपके Facebook account, Gmail account का गलत तरीके से इस्तेमाल हो सकता है और इन सबके जिम्मेदार केवल आप ही होंगे।
List of data breaches in 2018:
हर साल करोडो लोगो का information किसी ना किसी unwanted internet activity की वजह से leak होता है और इनमे से बहुत से private information भी होते है जिसकी वजह से लोगो को financial loss भी होता है. पिछले साल ही ऐसे बहुत से बड़ी companies का डाटा breach हुआ है जहा पर users अपने personal information के साथ-साथ bank account detail, Passport detail, Pan card detail जैसे important data link किये होते है.
Company Name | No. Of Data | Affected |
British Airways | 380,000 | Payment card |
Orbitz | 880,000 | billing addresses. phone numbers, and emails. |
SingHealth | 1.5 million | Names and addresses in the Singapore goverment’s health database, and some patients’ history of dispensed medicines |
T-Mobile | 2 million | Encrypted passwords and personal data, including account numbers, billing information, and email addresses. |
myPersonality | 4 million | Facebook customers who used the myPersonality app. |
Saks and Lord & Taylor | 5 million | Payment card numbers |
SheIn.com | 6 million | Email addresses and encrypted passwords |
Cathay Pacific Airways | 9 million | 860,000 passport numbers; 245,000 Hong Kong identity card numbers |
Careem | 14 million | Names, email addresses, phone numbers, and trip data |
Timehop | 21 million | Names, email addresses, and some phone numbers |
Ticketfly | 27 million | names, addresses, email addresses, and phone numbers |
29 million | Highly sensitive data, including locations, contact details, relationship status, recent searches, and devices used to log in | |
Chegg | 40 million | Names, email addresses, shipping addresses, and account usernames and passwords |
Google+ | 52 million | Private information on Google+ profiles |
Cambridge Analytica | 87 million | Private information on Google+ profiles |
Quora | 100 million | Account info including names, email addresses, encrypted passwords |
Aadhar | 1.1 billion | Private information on India residents, including names, their 12-digit ID numbers, bank account |
ये list हैं 2018 में हुए data breaches का और अभी 2019 में कितना होगा इसके बारे में कोई हिसाब से नहीं Google, Facebook जैसे बड़ी कम्पनीज में आपके data को leak होने से नहीं बचा सकते है और India में हुए Aadhar data breaches 2018 का सबसे बड़ा data leaks scandale हैं. ऐसे में अगर आप चाहते है की आपका Information internet पर secure रहे है तो इसके लिए आपको latest technology adopt करना होगा और 2 step authentication इन्हें में से एक हैं.
2 Step Authentication क्या है?
इसे 2 step verification और two-factor athentication(2FA) के नाम से जाना जाता है. यह एक security system हैं जिसमे किसी account में login करने के लिए या unlock करने के लिए 2 step का use होता है यानि account में login करने के लिए 2 अलग-अलग method का use किया जाता है.
Example के तौर पर अगर आपने 2 step verification Gmail के लिए ON कर दिया है तो Gmail पर केवल password की मदद से login नहीं किया जा सकता है इसके 2 step authentication process के लिए जो भी तरीका select किया है उसे verify करना जरुरी है.
Benefits of 2
factor authentication:
अगर आप ऊपर बताये गए biggest data breaches list में नहीं आना चाहते है और अपने account highly secure करना चाहते है तो आपको 2 step authentication का use करना चाहिए.
कैसे पता करे? Account data leak हुआ है या नहीं
अगर आप अभी पता करना चाहते है की आपका Gmail, Facebook, Instagram, Twitter account का data leak हुआ है या नहीं तो आप Have been pwned website पर check कर सकते है.
Features Of 2 Step Authentication:
किसी भी account के लिए 2 factor authentication setup करना चाहते है तो इसके इन verification features का use करके account secure कर सकते है.
Get codes via text message- अपना personal phone number 2FA में add कर सकते है और इससे जब भी हम account में लॉग इन करेंगे तो हमारे phone में एक verification code text message के द्वारा आयेगा उसे enter करके बाद ही account में login किया जा सकता है.
Want a phone call instead? यह feature add करने से call के माध्यम से code मिलेगा जिसे verify करने के बाद लॉग इन किया जा सकता है.
Backup phone numbers – अगर किसी वजह से आपके एक phone number network नहीं है तो आप code किसी दुसरे number में ले सकते है.
- No connection, no problem – Google Authenticator app जो की बिना किसी connection के भी Android और iPhone के लिए काम करता है.
- Keep your account even more secure – 2 step authentication को 100% secure बनाने के लिए आप Security Key का इस्तेमाल कर सकते है इसको जब system में लगाया जायेगा उसके बाद ही account लॉग इन किया जा सकता है.
- Backup codes – आप authetication को एक बार verify करने के बाद print करके या कही save कर सकते है और उसके इस्तेमाल कर सकते है.
- Register your computers – अगर आपका personal computer है तो आप उसके लिए setup कर सकते है की आपको केवल उस computer के लिए 2 step authentication की जरुरत नहीं है.
How Setup 2 Step Authentication Factor For Facebook & Google?
Online मौजूद हर उस account, जिसपर 2 Step authentication verification system दिया गया है आप उसके security section जाकर enable कर सकते है और यह बहुत easy तरीका है. अगर आपको किसी कारण 2FA देखने को नहीं मिल रहा है तो आप उस account portal के helpdesk से जाकर check कर सकते है. यहाँ पर मैं दो सबसे common website पर 2 Step verification के बार में बता रहा हूँ.
How Setup 2 Step Authentication Factor For Google?
Google के एक account से हम इसके सभी Application का इस्तेमाल करते है जैसे की Play Store, Google Adsense, Google Ad etc. इसमें से कुछ जगह हमारे important information store रहते है जो की अगर किसी वजह से leaks ही गए तो हमें problem हो सकत है.
ऐसे में आपको Google account के लिए 2 step authentication जरुर setup करना चहिये और यह बहुत आसान है आपको बस https://myaccount.google.com/ open करना होगा और security section में जाकर 2 Step Authentication को ON कर देना है.
How Setup 2 Step Authentication Factor For Facebook?
ठीक Google की तरह का process facebook पर भी और Facebook specially India में इसको लेकर बहुत serious है और पिछले साल FB data breaches की वजह से इसकी problems बढ़ गयी है और इसी वजह से यह अपने हर एक user का account secure करना चाहता है.
आपको FB account login करके Setting से Security and Login में जाना होगा और वहा से आप 2 Step Authentication enable कर सकते है.
दोस्तों, 2 Step Authentication क्या है? इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है और इससे आपको कितना फायदा हो सकता है? इसके बारे में मैंने detail में बताया है आप सभी 2 factor verification जरुर enable करना चाहिए. यह आपको बहुत ज्यादा secure बना सकता है और future में होने वाले cyber attack से बचा सकता है इसके बारे में अगर आपका कोई विचार हो तो आप comment में जरुर शेयर करे.