Best AppLocker App For Android Smartphones : Aurora Applock [Hindi]
हेल्लो दोस्तों ! Android Smartphones में इतने सारे फीचर वाले app होते हैं जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram, Messaging जो आपके लिए पर्सनल होता है. और पर्सनल चीजों को कोई भी व्यक्ति किसी को दिखाना नहीं चाहता है. इसीलिए सबसे बेस्ट applocker app मैं आपको suggest करूँगा . <!– Jisse aap private apps ko apne according lock kar sakte hain.
इस App का नाम है Aurora Applock. इसका साइज़ भी बहुत कम है . मुश्किल से आपको 2 MB डाटा खर्च करने पड़ेंगे. Aurora Applock एक Privacy Guard app है जो आपके personal एप्लीकेशन को लॉक करके प्रोटेक्शन देता है. इसमें आपको अलग अलग थीम change करने का भी आप्शन मिलता है.
दुसरे applocker में हैंगिंग प्रॉब्लम होता है . लेकिन इसमें आपको काफी शानदार performance मिलती है.
App lock करने के साथ साथ आपको फोटो भी हाईड करने का आप्शन मिलता है. आप विडियो फाइल्स भी चाहे तो हाईड कर सकते हैं.
अनलॉक करने के आप्शन:
Aurora Applock में आपको पासवर्ड , फिंगरप्रिंट, पैटर्न लॉक द्वारा अपना लॉक सेट कर सकते हैं.
Aurora Applock के Ultimate Features:
Aurora Applock से आप सिर्फ अपने Apps को ही लॉक नहीं कर सकते बल्कि इसमें इसके अलावा और भी बहुत सारे features हैं. मैं Aurora Applock App के कुछ main features को बताता हूँ:
#1. आपके प्राइवेसी को safe रखने की पूरी जिम्मेदारी.
#2. आप फेसबुक, मैसेंजर, व्हात्सप्प, इन्स्टा जैसे App को लॉक कर सकते हैं.
#3. Incoming कॉल्स को भी लॉक करने का आप्शन है. कोई आपको परेशान कर रहा है तो उसको लॉक कर सकते हैं.
#4. Photo, Pictures को Photo Vault में लॉक कर सकते हैं.
#5. Videos , Files को Video Vault में हाईड कर सकते हैं.
#6. आप मनचाहे Theme Change कर सकते हैं.
#7. आप खुद से भी Theme बना कर सेट कर सकते हैं.
#8. इसमें पासवर्ड/Pattern लॉक भी Support करता है.
#9. अगर कोई जबरदस्ती आपका लॉक खोलने की कोशिश करता है तो उसकी फोटो अपने आप क्लिक हो जाती है.
#10. आप Pattern के लाइन को हाईड कर सकते हैं.
तो दोस्तों इस 2 MB के Applocker App- Aurora Applock में इतने जबरदस्त फीचर मिलते है. मेरे तरफ से तो यह फुल recommendation है की आप इस app को डाउनलोड करके कम से कम एक बार जरुर try करे. आपको जरुर पसंद आएगा. आप डाउनलोड करने लिए यहाँ क्लिक करे:
Aurora Applock Download
Leave a Reply