आज के समय में Gmail Account होना बहुत ही जरुरी हो चूका है अगर आप एक Student या कही पर जॉब करते है सभी के जीमेल अकाउंट होना ही चाहिए इसके बहुत सारे फायदे भी तो आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से Gmail Account कैसे बनाये? या Create Gmail Account Without Mobile Number आप में जितने भी लोगों ने Gmail Account Create करने की कोशिश की होगी तो वहाँ पर आपसे आपका Mobile Number माँगा जाता है फिर उस नंबर एक OTP जाता है जब तक आप इस OTP को नहीं डालोगे New Gmail Account नहीं बना सकते है. अगर मैं आपसे ये कहूँ की आप एक नहीं जितना आप चाहे उतने ही New Gmail ID बना लीजिये उसके लिए आपको Mobile Number की जरुरत नहीं पड़ेगी।
तो शायद आपको मेरी बात यकीन नहीं होगा तो इसलिए मैंने आपके लिए इस पोस्ट के अंदर एक ऐसा Secret Trick बताया हुआ है जिसका इस्तेमाल करके आप मात्र 2 मिनट में ही Gmail ID Create कर सकते है इसके लिए केवल आपको अपने स्मार्टफोन की जरुरत होती है आप लोगों के पास एक स्मार्टफोन तो होगा ही. मैंने खुद पहले इस Trick का इस्तेमाल करके बहुत सरे जीमेल अकाउंट बनाये है तब जाकर आपको एक बारे में बता रहा हूँ पिछले 3-4 वर्षो से मैं इसी तरीके का इस्तेमाल करके बिना मोबाइल नंबर के जीमेल अकाउंट बना रहा हूँ.
अगर आप एक YouTuber, Blogger या कोई ऐसा काम करते है जिसमे आपको बार-बार Fresh Gmail ID के जरुरत पड़ती रहती है तो अगर आप सही तरीके से अकाउंट बनाने लग गए तो उसके लिए आपको बहुत सारे मोबाइल नंबर चाहिए होंगे इसलिए मैंने आपको Create Gmail Account Without Mobile Number के बारे में बताया हुआ है.
How To Create a Gmail Account Without Using Mobile Number?
एक Gmail अकाउंट बनाकर आप बहुत सारी चीज़े कर सकते है आप अगर किसी ऑफिस में काम करते है तो ये आपके लिए बड़े ही काम ही चीज़ होती है क्योंकि लगभग हर एक छोटी-बड़ी चीज़ो के लिए आपको हर बार Google Account या Gmail Account इस्तेमाल करना होता है जैसे कि आपको ऑफिस से छुट्टी चाहिए तो उसके लिए आपको अपने कंपनी को ईमेल करके बताना होता है.
आपने पहले भी अगर एक जीमेल आईडी बनाया हुआ है और अब आप एक और नया जीमेल अकाउंट बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको एक Mobile Number की जरुरत पढ़ती है अब हम आपको कुछ Steps बतायंगे जिसका इस्तेमाल करके आप Create Gmail Account Without Phone Number बनाना सिख सकते है.
वैसे तो जीमेल आईडी बनाने के आपके पास बहुत सारे तरीके होते है जैसे कि:- आप अपने कंप्यूटर में Web Browser में जाकर Gmail ID बना सकते है या फिर मोबाइल में Google Chrome Browser का इस्तेमाल करके अकाउंट बना सकते है मगर आप इनमे से कोई भी तरीके से अकाउंट बनाने की कोशिश करेंगे तो वहाँ पर से आप बिना मोबाइल नंबर के Google Account नहीं बना सकते है.
आपको मोबाइल नंबर के साथ जीमेल अकाउंट बनाना हो तो भी आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है बस उसके लिए आप अकाउंट नहीं जाने के आने फ़ोन नंबर को Google Account के साथ जोड़ देना होगा.
Step 1: तो हम यहाँ पर अब Without Phone Number Gmail Account बनाना सिखने जा रहे है इसके लिए आपको एक Android Mobile की जरुरत पड़ेगी, तो सबसे पहले आप अपने Smartphone की Settings में जाए.
Step 2: फिर उसके बाद आपको Account & Sync में जाना है ये कुछ मोबाइल में थोड़ा अलग भी लिखा होगा सकता है की “Account” या इससे थोड़ा अलग भी हो सकता है मगर उसके Account जरूर लिखा होगा.
Step 3: अब आपने अपने मोबाइल में पहले से जो जितने भी अकाउंट बनाये हुए है उन सभी के Details लिखे होंगे जैसे की WhatsApp, Telegram, Facebook ये सभी आपको वही लिखा हुआ मिल जाएगा ठीक इन्ही सभी के निचे आपको “Add Account” होगा उस पर क्लिक करिये.
Step 4: अगले Step में आपने मोबाइल जितने भी ऐसे Application Install है जिनमें भी Gmail Account की जरुरत है वो सभी यही होंगे मगर हमें तो जीमेल अकाउंट बनाना है इसलिए हमे Google Account पर क्लिक कर देना है.
Step 5: उसके बाद एक छोटी-सी Processing होगी फिर Privacy को ध्यान में रखते हुए आपसे आपके स्मार्टफोन का पासवर्ड पूछा जाएगा या Fingerprint भी लगा सकते है अब आपके “Create Account” पर क्लिक करके For Myself या To Manage My Business पर क्लिक कर सकते है.
Step 6: फिर आप First Name और Last में अपना नाम लिख दीजिये, उदाहरण:- First Name= Shailesh Last Name = Chaudhary.
Step 7: अब अपनी Date Of Birth और Gender लिखा है यदि आप उम्र 18 से कम तो आपको उसके लिए अपने किसी Guardian का Gmail Account चाहिए होगा और अगर आप 18 वर्ष से अधिक है तो फिर कोई दिक्कत है नहीं.
Step 8: जो ये वाला Step है इसके अंदर आपको एक Username चुनना होता है और Username ऐसा होना चाहिए की पहले उससे किसी दूसरे व्यक्ति ने अकाउंट न बनाया हो जैसे कि अगर मैं demoaccount1@gmail.com बनाऊंगा तो हो सकता है की किसी न किसी से इस Username पर पहले अकाउंट बना लिया हो तो आपको कोई Unique Username सोचकर लिखना है.
Username बनाने के लिए आप आप अपने नाम के आगे कोई संख्या का इस्तेमाल कर सकते है. और अगर आपने अपनी जो यूजरनाम डाला मगर वो उनके रिकॉर्ड में पहले से ही अकाउंट है तो वहाँ पर आपको कुछ Unique Username Suggest कर देता है उनमे से किसी भी एक का चयन आप लोग कर सकते है.
Step 9: अब आपने एक Strong Password बना लेना है उसके लिए आपको कोशिश ये करनी है की आपके द्वारा बबनाये गए Password के अंदर एक Capital Letter, Symbol, Numeric होनी ही चाइये आप अपना Strong Password कुछ इस प्रकार बना सकते है. Password Example:- Password@6465
Step 10: आता है Main Step जिसमे आपसे Phone Number माँगा जा सकता है तो इसको आपको Skip कर देना है और फिर Next वाले बटन पर क्लिक करना है.
Step 11: Privacy and Terms वाले पेज पर पहुंचकर आपको निचे Scroll करना है और I Agree पर क्लिक कर देना है केवल इतना कर देने के बाद ही आप Gmail Account Without Phone Number करना सिख जाएंगे. तो देखा आपने हमने यहाँ पर किस तरह से मात्र दो मिनट में ही बिना फ़ोन नंबर इस्तेमाल किये जीमेल अकाउंट बना लिया.
हाँ ध्यान रहे की आप इस अकाउंट के पासवर्ड को कही न कही लिखकर जरूर रख लीजियेगा क्योंकि अगर गलती से भी इस अकॉउंट का पासवर्ड भूल गए तो आपको इसके Password को Forgot करने में बहुत समस्या आ सकती है तो आपके साथ ऐसी समस्या न हो इसलिए हम आपको पहले ही इसके बारे में सचेत कर दे रहे है.
Uses Of Gmail Account Or Google Account:
अब यहां पर हमने आपको गूगल अकाउंट के प्रयोग के बारे में बताया हुआ है कि अगर आप एक गूगल अकाउंट यह जीमेल अकाउंट इस्तेमाल करते हैं तो आप उसके क्या-क्या प्रयोग कर सकते हैं.
आपने अगर ध्यान दिया हो तो मैं कभी जीमेल अकाउंट तो कभी गूगल अकाउंट शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूं मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि यह सभी एक ही चीज कहलाती हैं और इसी के साथ अगर आपसे कोई जीमेल आईडी या ईमेल आईडी पूछता है तो उसका मतलब आपकी जीमेल आईडी ही होता है.
- जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करके आप अपने पुराने फोटो और वीडियो का बैकअप ले सकते हैं.
- अगर आपने एक गूगल अकाउंट बनाया हुआ है तो आप किसी भी प्रकार का डाटा को तुरंत किसी दूसरे व्यक्ति के जीमेल अकाउंट पर भेज सकते हैं.
- Google Docs, Google Sheet, Google Keeps इनमे से किसी मे अगर मैंने कोई फ़ाइल बनाई हुई थी और अब मैं उस फ़ाइल को अपने आफिस में या कही भी भेजना हो तो उसे मैं अपने मोबाइल से भी भेज सकता हूँ यानी कि जो काम आपने कंप्यूटर पर कर रहे थे वह सभी आपको आपके मोबाइल में भी मिल जाएगा।
- जब आप अपना पुराना फोन बदलकर एक नया फोन इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपके पुरानी नंबर खो जाते हैं अगर आप Google Contacts का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने सभी Contact का Backup बना सकते है.
- Google Passwords Manager का इस्तेमाल करने से आपको सभी वेबसाइट के पासवर्ड को याद करने की जरूरत भी नहीं है आप जैसे ही वेबसाइट खोलेंगे और वहां पर लॉगइन वाले पेज में जाएंगे तो Automatic Password आ जाता है।
मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगों को ये बिना फ़ोन नंबर के जीमेल अकाउंट बनाना आ चूका होगा और काफी लोगों का ये भी सवाल होगा की Gmail Account कैसे बनाये 2021 In Hindi तो आप लोगों की ये सभी समस्या का हल हो चूका और तो आपको अगर कोई सवाल पूछना हो या कोई सुझाव देना तो आप कमेंट बॉक्स में निचे लिखकर हमे बता सकते है.
thanks satish bhiya ji eski sahayta se maine 200 email banaye
sir apki jankiari achhi lagi magar mene dekha hai google number jarur verify karta hai computer me kholne par