Bitcoin Kya hai (क्या है)? Bitcoin Me Invest Karna Sahi Hai?
Contents
दोस्तों ..! मुझे जहाँ तक उम्मीद है है आपने Bitcoin का नाम तो सुना ही होगा. और आप इस ब्लॉग पर Bitcoin के बारे में डिटेल से जानने के लिए ही आयें है. 1 साल पहले कोई भी इसके बारे में चर्चा नही कर रहा था लेकिन आज इन्टरनेट पर सिर्फ Bitcoin की ही बात की जा रही है .
आईये जानते हैं Bitcoin में निवेश कैसे करे? करें कि न करें. Bitcoin के बारे में डिटेल में बताने वाला हु | आप लोगो को Dollar, Pounds, Euro, Rupee जैसे प्रिंटेड Currency के बारे तो पता होगा | शायद इनमे से कोई एक Currency आपके ज़ेब में हो|तो आज मै आपको Bitcoins के बारे में अच्छे से बताने वाला हु | और Bitcoin से जुड़े हुए कुछ Interesting Question के बारे में भी बताऊंगा | जैसे की..
- Bitcoins कैसे बनाया (Mine) जाता है?
- Bitcoin का use कैसे करते है?
- एक Bitcoin का Price (Value of Bitcoin) क्या है?
- Bitcoin में इन्वेस्ट करना कितना सही है और कितना गलत
Bitcoin क्या है (What is Bitcoin):
दोस्तों सबसे पहले तो यह जान लेते हैं कि आखिर ये BitcoinBitcoin एक Electronic Currency है, एक ऐसी Currency जिसे आप Touch नहीं कर सकते है | देख नहीं सकते है बस Bitcoin को आप Electronically Store कर सकते है | Bitcoin एक Crypto-currency payment System है जिसका कोई भी Authorized Bank नहीं है | और ना ही Organization इसे कण्ट्रोल करता है | इसलिए Bitcoins का Price बहुत तेजी के साथ उपर नीचे होता रहता है | और इस समय एक Bitcoin का Price है करीब $10410 जो की लगभग 670403 भारतीय रुपये के बराबर है और इस समय आप आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो हो सकता है इससे भी ज्यादा हो.
अगर आपको Bitcoins का Price chart check करना है | तो आप Google पर सर्च कर सकते है | और Bitcoin को सभी देश के Currency से Compare कर सकते है |
Bitcoin के बारे में कुछ Interesting जानकरी:
- जिस तरह रुपये के एक भाग को पैसे कहते है | उसी तरह Bitcoins के एक भाग को “Satoshi” कहा जाता है| क्योकि Bitcoin को 2008 में Satoshi Nakamoto ने बनाया था | और इनको किसी ने देखा नही है.
- एक Bitcoin को हम 1000000 भाग में तोड़ सकते है | यानि एक Bitcoin 1 करोड़ Satoshi से मिल कर बना होता है| दुनिया में अभी तक किसी देश के Currency को इतने भागो में तोडा नहीं जा सकता है |
Bitcoins को कैसे बनाया (Mine) जाता है :
Bitcoins का कोई भी Authorized Bank या Currency Control Center नहीं है | तो Bitcoins को कैसे बनाया जाता होगा और कौन बनता होगा | ये बहुत ही रोचक बात है लेकिन आपको जानकर हैरानी भी होगी | नया Bitcoin एक Successful Transaction से बनता है |
For Example– Suppose अगर मेरे पास कोई Bitcoin है और उस Bitcoin को मुझे बेचना है | तो मै Bitcoin exchange के Website पर जाऊंगा और और Bitcoin Exchange का Request Send करूँगा | उसके बाद मुझे हजारो Bitcoins खरीदने वाले Contact करेंगे | जब मै अपना Bitcoin किसी को send करूँगा | तो उस Transaction को Verify करने वाला भी तो कोई चाहिए | जो मेरे द्वारा Send किये गए Bitcoins को Verify करके उस Buyer तक पहुचाये |
चुकी Bitcoins के लिए कोई Authorized Bank तो है नहीं | जो मेरे Transaction को Verify करे तो इसलिए बहुत से लोग Bitcoins Trasaction को Successful करने के लिए | अपना खुद का Bitcoins Verification center open किये है | जैसे ही मै Bitcoin को send करूँगा | तो Bitcoin पहले इन Verifaction सेंटर पर जाता है | जो भी Verifications Center Bitcoin के Math Problem को सबसे पहले Solve करके Transaction Successful कर देता है | तो उस Verification Center को Reward में कुछ Bitcoins मिलता है | और इसी तरह नए Bitcoins बनते है |
अगर आप भी चाहे तो Bitcoins Verification Center open कर सकते है | लेकिन उसके लिए आपके पास बहुत ही Powerful GPU वाल computer होना चाहिए | इसके साथ एक पावरफुल IC होनी चाहिए जो मैथ प्रॉब्लम को Solve कर सके |
Bitcoins का use कहा पर होता है :
दोस्तों Bitcoins का use बहुत से देश में नहीं होता है | और ना ही Bitcoins का use आप सभी सामान को खरीदने के लिए कर सकते है | Bitcoins को आप केवल Online और कुछ Particular जगह पर ही कर सकते है | अगर आप Bitcoins को खरीदना चाहते है | तो आप ऑनलाइन या app की हेल्प से खरीद या बेच सकते हैं .
अगर आपके पास एंड्राइड phone है | तो आप app download कर सकते है Play Store से | और यहाँ से आप Bitcoins Deposit कर सकते है | उसके Price के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है | जैसे – Zebpay , Unocoin
अगर आपके पास कोई Bitcoins है | तो आप केवल नीचे दिए गए देश में इसका use कर सकते है |
- Australia
- China
- Czech Republic
- Denmark
- Ecuador
- Estonia
- Europian Union
- Finland
- France
- G7
- Germany
- Hongkong
- Iceland
- India
- Indonasia
- Israle
- Jordan
- Japan
- Lithuania
- Lexembourg
- Malaysia
- Norway
- Philippines
- Poland
- Rassia
- Singapore
- Slovenia
- Slovakia
- South Africa
- South Korea
- Sweden
- Switzerland
- Taiwan
- Thailand
- Turky
- United Kingdom
- United State of America
Bitcoin में इन्वेस्ट करें या न करे :
देखिये दोस्तों आज दिन प्रतिदिन Bitcoin का भाव आसमान छू रहा है और कुछ ही पल में घट भी जा रहा है . तो ऐसे में इसमें invest करने का निर्णय थोडा कठिन हो जाता है. अभी फ़िलहाल 10K+ $ से ज्यादा चल रहा है. और अनुमान यह लगाया जा रहा है की आने वाले टाइम में इसका कई गुना बढ़ना तय है.
मेरी राय यही रहेगी की अगर यह 5000$ तक घटता है तो आप खरीद लीजिये उसके बाद इंतज़ार करिए बढ़ने का. और हाँ ज्यादा लालच नही करना चाहिए . बाद में कुछ भी हो सकता है क्योंकि अभी तक भारत सरकार ने Cryptocurrency को लीगल नही किया है.
तो जो भी करे सोच समझ कर करे क्योकि बात पैसो का है.
BitCoin Me Invest Kaise Kare:
अगर आपने मन बना लिया है Bitcoin या किसी भी दुसरे cryptocurrency में इन्वेस्ट करने का तो ऐसे बहुत से Wallet है जहा से आप खरीद और बेच सकते हैं.
जैसे ZEBPAY, UNOCOIN , KOINEX
आप कोइनेक्स पर अलग अलग तरह के करेंसी को खरीद और बेच सकते हैं साथ में आप चार्ट भी देख सकते हैं. यहाँ से sign up करे : Koinex Sign UP
Conclusion:
दोस्तों Bitcoins का एकदम Share Market जैसे है | लेकिन Bitcoins आप केवल Online Store कर सकते है | ऐसे में अगर आपके पास पैसे और आप Share Market Money Invest करते है | तो आप उसी तरह Bitcoins में भी पैसे Invest कर सकते है और Bitcoins को खरीद कर रख सकते है | और जब भी आपको लगे की अब Bitcoins बेचने पर अच्छे पैसे मिल जायेंगे | तो आप उन्हें बेच सकते है |
For Example- मेरे पास 2 Bitcoins है जो मैंने 2014 में खरीदा था | उस समय मैंने इसे $450/Bमें लिया था | अब २०16 में Bitcoin का Price हो गया है | $776/B तो अगर मै अपने Bitcoin को बेचूंगा तो मुझे दोनों Bपर कम से कम $652 का फायदा होगा |
उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और Bitcoins के बारे में आपको अच्छी जानकारी मिली होगी | अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई भी सुझाव या विचार है | तो आप हमें कमेंट जरुर करे|
TechYukti ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद्
GANESH MUNDE says
Sir. 20000 satoshi ki indian rupees mai Kitni hai
Shailesh Chaudhary says
11.31inr mileaga
Ravi says
Good
vishal kushwaha says
Agr bitcoin smapt ho jaye to hm kaise bitcoin bnayenge
Shailesh Chaudhary says
Vishal Ji Aap Bitcoin Buy kar sakte hai ya Fir online Mine kar sakte hai
vishal kushwaha says
nice
harnarayan says
Very good
Abhishek Shukla says
Kya is time Bitcoin khreedna shee hoga
Shailesh Chaudhary says
Abhi iska Price 2.3 Lakh Chal rha hai, thoda Download Hone ke bad Khareede
मोहम्मद युनूस says
क्या ईथर गोल्ड भी एक तरह का बिटकॉइन है जो लांच होने जा रहा है ? किसी ने बताया की 1 रूपये में 1 कॉइन पर लांच होने जा रहा है ? क्या यह सच है ? यदि हा तो इसे कैसे ले सकते है ?
Shailesh Chaudhary says
Nahi bhai ji aisa kuch Nahi hai. Is samay 1 Bitcoin 2.5 Lakh rupaye ke barabar hai aur yah koi coin nahi hai yah bus ek Digital Currency hai
Jai prakash Sharma says
Thanks for knowledge
Anuj Singh says
Bitcoin के ऊपर इतने अच्छे से जानकारी देने के लिए शुक्रिया। मै बहुत हद तक Bitcoin के बारे में जान पाया।
ajay says
bitcoin me invest kitne rupess se kar sakte hai
Shailesh Chaudhary says
Jitna aap Chaho utna Invest kar sakte hai
Md Alam khan says
sir,agar mere paas paise na ho to mai kisi online work ya games khel kar bitcoin gain kar sakta hu kya.?
Shailesh Chaudhary says
nahi aisa kisi bhi tarike se bitcoin nahi milta hai
anoop bhatt says
bahut achi jaankari di aapne
Shailesh Chaudhary says
Dhanyawaad
Minhaj Uddin Ahmed says
kitne time ke liye rakh sakte hai aur kaise lav hota hai
Satish Kushwaha says
Jab tak aap chahe
Minhaj Uddin Ahmed says
buying price aur selling price ka matlap kya hai aur kaise lav hota hai
Satish Kushwaha says
Bitcoin jab aap buy karenge toh aapko thoda jyada charge dena padega jabki sell karne par thoda sa rate kam hota hai…! Ye jo bich ka gap hai wo Transaction ka charge hota hai
Vikash Kumar says
Dear Bro It na to Bata Diya Par Ye Nhi Bata Ki Bitcoin Kese Banya Kon Si Websit pe jay Uske liya Kya Kre
Acha Laga Per Mero Ko Idea Nhi Hii
Plz Reply Do
Shailesh Chaudhary says
Vikash ji iske bare me bhi abataya hai aap uske bare me
Vasi says
Kya online kamya ja sakta hai
Satish Kushwaha says
haa
yash chauchan says
bahut achchhi information share kri hai sir aapne thanks sir
Yuvraj Singh says
Bhai mere ko ye batyo pak se ind paisa kaise manga sakte hai plizz reply fast
Shailesh Chaudhary says
Ha, isliye Paypal ya aise hi kisi aur Service ka Use karna hoga