Cashless Transaction आज कल सबसे ज्यादा use होने वाला Service हो गया है | लेकिन अभी भी बहुत से User ऐसे है जिनको ये नहीं पता है की Cashless Transaction क्या है? इसलिए आज मै आप सभी को Cashless Transaction के बारे में Detail में बताऊंगा| वैसे भी अगर आप Cashless Transaction के बारे में जानते है, तो आपको बहुत फायदा मिल सकता है.
क्योकि Indian Government ने Cashless Transaction करने वाले लोगो को Petrol, EMI, Insurance, Bill Payment में बहुत छुट (Offer) दे रहा है | ऐसे में मेरे विचार से हम सभी को ज्यादा से ज्यादा Cashless Transaction का use करना चाहिए और ऑफर का फायदा उठाना चाहिए |
कैशलेस Transaction क्या है ?
Contents
- 1 कैशलेस Transaction क्या है ?
- 1.1 Cashless Transaction के Feature और फायदे:
- 1.2 Cashless Transaction Services कौन-कौन से है और इनका use कैसे करे:
- 1.3 #1 USSD Cashless Transaction Service:
- 1.4 #2 UPI Cashless Transaction Service:
- 1.5 #3 Net Banking, NEFT, IMPS Cashless Transaction Services:
- 1.6 #4 Flipkart PhonePe Online Cashless Transaction App:
- 1.7 #5 Paytm Cashless Payment app:
- 2 Conclusion:
यह एक e-Payment service है जिसका use Online Payment के लिए होता है | या अगर और आसान भाषा में कहे तो Cashless Transaction एक ऐसी service है जिसके द्वारा आप बिना Bank में जाये अपने Account से किसी को पैसे भेज सकते है किसी से पैसे ले सकते है |
Electric, EMI, Life Insurance, Loan, House, Water, Shopping, etc. जैसे जगह घर बैठे Payment कर सकते है | मतलब ये की Cashless Transactions से आप घर बैठे अपने Bank Account के साथ कुछ भी कर सकते है |
नोट:– हमारे देश में अभी बहुत कम Cashless Transaction का use होता है लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे देश है जहा पर 70 % Cashless Transaction का use होता है (Example- Sweden)
Cashless Transaction के Feature और फायदे:
दोस्तों अगर आप अभी तक Cashless Transaction का use नहीं करते है | तो आप use करना Start कर दीजिये क्योकि जब आप Cashless Transaction से होने वाले फायदे के बारे में सुनेंगे | तो आप यही सोचेंगे की मैंने अभी तक Cashless Transaction करना क्यो शुरू नहीं किया |
- Cashless Transaction से आप वो सारे काम घर बैठे कर सकते है | जिसके लिए आपको Bank में जाकर लाइन में खड़ा होना पड़ता है यानि आप घर पर एक Bank हो जाओगे और आप अपने Account के साथ कुछ भी कर सकते है | (Example- Net Banking)
- Flipkart, Amazon जैसे किसी भी e-Commarce वेबसाइट से Online Shopping करते समय अगर आप Cashless Transaction Service (ATM, Debit Card, Credit Card) से Payment करते है | तो आपको 10% या 15% एक्स्ट्रा Discount मिलता है |
- Indian Government ने announce किया है की जो लोग Cashless Transaction का use करेंगे | उन्को हर Product (Pentrol, ECG Goods (घर के जरुरी सामान ), Insurance Payment, Loan Payment etc) में छुट मिलेगा और सामान सस्ते मिलंगे |
- अगर आप Cashless Transaction का use करते है | तो आप चोरी होने से , Bank बंद होने से कोई डर नहीं रहेगा | क्योकि जब आपके पास Cash रहेगा नहीं तो कौन उसे चुराएगा | अगर आपके account में पैसे है तो bank चाहे एक दिन बंद रहे या चार दिन आप आराम से Online Transaction कर सकते है |
- अगर आप bank से 50,000 या उससे उपर का Cash Transaction करने जायेंगे | तो bank आपसे PAN Card मागेगा लेकिन अगर आप यही Cashless Transaction से करेंगे तो आपको किसी कोई कोई प्रूफ नहीं देना है |
Cashless Transaction Services कौन-कौन से है और इनका use कैसे करे:
मैंने Cashlessh Transactions के बारे में बहुत से आर्टिकल लिखे है | जिसमे आपको बहुत से तरह के Cashless Transactions Service के बारे में जानकारी मिल सकता है | लेकिन आज मै आपको इन सब के बारे में बेसिक जानकारी के बारे में बताता हु |
#1 USSD Cashless Transaction Service:
अगर आप कही ऐसे जगह है जहा पर Internet की सुविधा नहीं है या आपके पास Smartphone नहीं है | तो USSD Money Transfer Service आपके लिए सबसे बेस्ट है | इस Service के लिए बस आपका Mobile Number आपके Bank Account में Register होना चाहिए | अगर आपका Mobile Number Register है तो आप बहुत आराम से बिना Internet के Transaction कर सकते है |
#2 UPI Cashless Transaction Service:
जब से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद हुए है | तब से UPI Cashless Transactions Service का सबसे ज्यादा use हो रहा है | क्योकि यह एक बहुत ही Secure Online Cashless Transactions service है | और आप अपने Mobile से बहुत आराम UPI app Download करके Cashless Transaction का use कर सकते है | इस app का सबसे खाश बात ये है की एक app से आप अपने किसी भी Bank Account में access कर सकते है |
अगर आप Online Cashless Service का use करना चाहते है या फिर UPI app के बारे में डिटेल से जानकारी चाहते है | तो आप नीचे click करे ,
#3 Net Banking, NEFT, IMPS Cashless Transaction Services:
अगर आपको Online 100 रुपये से 10,0000 रुपये transfer करना है | तो आपके पास NEFT (National Electronic fund Transfer) या IMPS (Immediate Payment Service) होना चाहिए | ये दोनों Cashless Transation Service आपको bank के तरफ से मिलता है | इसके लिए आपके पास Net Banking की सुविधा होनी चाहिए | ऐसे में आप बहुत आराम से घर बैठे Fund Transfer( upto 10,0000) जैसे service का लाभ उठा सकते है |
#4 Flipkart PhonePe Online Cashless Transaction App:
देश की सबसे बड़ी e-commarce कंपनी Flipkart ने बहुत ही Secure और बहुत ही आसान UPI App बनाया है जिसका नाम है PhonePe upi app. इस app से आप देश के लगभग 30 Banks से Online Cashless Transaction कर सकते है | इसके साथ आप PhonePe app से Mobile bill payment , Broadband रिचार्ज , Shopping Payment, EMI payment जैसे Service का भी फायदा उठा सकते है |इसमें आपको Cashback भी मिलता है |
#5 Paytm Cashless Payment app:
अगर आपको Train Ticket, Bus Ticket, Plane Ticket, Movie Ticket, Mobile Recharge, Money Transfer, Online Payment करना चाहते है | तो ये app आपके सबसे बेस्ट है क्योकि Paytm app से Cashless Transaction करने से आपको Cashback भी मिलता है |
कभी कभी तो Paytm में आपको 100% तक Cashback मिल जाता है | लेकिन Paytm app से Cashless Transaction का लिमिट है | आप केवल 1 रुपये से 10000 रुपये Transfer कर सकते है | लेकिन Payment करने का कोई लिमिट नहीं है
Conclusion:
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने Cashless Transaction के बारे में पूरी जानकारी दी है जैसे की Cashless Transaction क्या है और कहा से आप Cashless Transaction कर सकते है और कैसे कर सकते है |
और इसके साथ-साथ इस आर्टिकल में आपको इससे से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया है | मेरे विचार से Cashless Transaction के बारे में इतनी जानकारी सही है इसे अच्छे से समझने के लिए |
अगर आपके पास इससे रिलेटेड कोई Question या Doubt है तो उसके बारे में पूछ सकते है |
उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा | अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या विचार है | तो आप हमें कमेंट जरुर करे |
TechYukti ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद्
vivek Sharma says
Dear ICICI Bank YE Kya Policy Hai KI 745 Rs Permonth Payed Karne Par BY Chance Main NA Ho To Mery famly ko Itna PAisa Har month Milega
Satish Kushwaha says
Vivek ji ..! Ye sb ki jankari aap Bank par hi pta kijiye
Alfiya says
Mujhe thora zyada detail chahiye
Jaise
Cashless se nuksaan v hai us baare me v
Shailesh Chaudhary says
Alfiya ji Cashleshh Payment ke Jyada Nukshaan nahi hai
snehal chaure says
Cash less serious se ka benefit he?
Akash Sahu says
Bank me kese register kare