Facebook page कैसे करे? इसके बारे में मुझसे करीब 50 लोगो ने पूछा इसलिए आज मै आपको best way you can make money on facebook in Hindi के बारे में बताऊंगा. ऐसे में अगर कोई User Facebook Page से Ads Post करके या page पर Paid Post करके पैसा कमाना चाहता है तो वह बिलकुल सही जगह है.
Facebook Marketplace Overview:
जैसे की आपको सभी को पता होगा Facebook(FB) दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे Popular Social Networking website है. इस पर रोज 1.8 billion लोग Online होते है जो की Facebook को Online Most Populated Place बना देते है. Online Make Money Theory के अनुसार पैसा कमाने के लिए 2 चीज़े बहुत जरुरी है.
- Online पैसे कहा से कमाना (Source)
- ऑनलाइन पैसे किससे कमाने है (Destination or Facebook Users)
FB पर Destination यानि Users बहुत है बस आपको Best और Easy तरीके से Users के सामने Income Source रखना है और उनसे पैसा कमाना है. अब Source to Destination Connection कैसे होगा इसके बारे में विस्तार से समझे,
Facebook से पैसे कमाने का सही तरीका कौन है?
Contents
किसी भी तरीके से पैसे कमाने के बारे में जाननें से पहले, ये जानना जरुरी की उसपर कोई सा right तरीका है जिससे income generate किया जा सकता है.
इसके बारे में जानने से पहले आपको ये जानना जरुरी है की Facebook से पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या चीज़े होनी चाहिए.
जैसे की मै आपको पहले भी बता चूका हु Facebook से Money Earn करने के लिए अपके पास 2 चीज़े होनी चाहिए. Source(Affiliate, paid promotion & audience network) (पैसे कहा से कमाए ) और Destination(Users) (पैसे किससे कमाए ).
Facebook Page पर Followers कैसे बढ़ाये?
सबसे पहले तो आपको अपने Account पर बहुत से लोगो ( 1000 से 10000 Minimum) जोड़ना होगा. इसके लिए Facebook पर बहुत से option है जिससे facebook follower(Destination) के साथ जुड़ा जा सकता है.
FB Group: Facebook पर लोगो से जुड़ने और follower जुटाने के लिए यह सबसे आसान तरीका है. आप अपने Facebook Account से Group बनाकर बहुत से लोगो के साथ जुड़ सकते है |
Facebook Page: facebook page से follower जुटाना थोडा कठिन है. लेकिन अगर आप Page से लोगो को जोड़ते है तो आपको Facebook से पैसे कमाने में बहुत आसानी होगा.
Buy & Sale Group: अगर आपके पास कोई ऐसा Facebook Group या Page नहीं है. जहा पर 1000 या उससे ज्यादा Facebook user Connet हो, तो Facebook Account open करे और “Facebook Buy & Sale Group“ पर जाये.
यहाँ आपको Make Money using Facebook page के बहुत से Group मिलेंगे. जिन्हें आप Join करके उनके साथ जुड़ सकते है और यहाँ से आप बहुत Facebook user के साथ Connect हो सकते है |
List of Top Earning Source For Facebook Page:
Account को बहुत से follower के साथ कनेक्ट होने के बाद बस आपको Facebook से पैसे कमाने के लिए कुछ Earning Source के साथ जुड़ना होगा. जिसमे से मै आपको कुछ Popular Earning Source के बारे में आपको बता देता हूँ.
#1 Affiliate Marketing:
Online पैसे कमाने के लिए सबसे Popular Source है Affiliate Marketing क्योकि इससे आप बिना कोई मेहनत किये लाखो रुपये कमा सकते है. बस आपको ऑनलाइन किसी भी Affiliate Program से जुड़ना होगा.
Top Affiliate Network In India:
अगर आपके पास कोई ब्लॉग है तो आप अपने ब्लॉग को Facebook पर शेयर करके अपने ब्लॉग का Earning बढ़ा सकते है. या फिर आप किसी Blogger, App Developer, Website Designer, Product Firm से Facebook paid promotion पैसा कमा सकते है.
नोट- किसी भी तरह के promotion के लिए आपके पास , आपका खुद का Facebook Group, Page होना चाहिए | जिस पर कम से कम 10000 Member या 10000 like हो |
#3 Product Sale:
अगर आपके पास कोई Shop, Firm है तो आप अपने Product को Facebook पर शेयर करके अपना Financial Status Increase कर सकते है. या आप अगर किसी Company के लिए Marketing का काम करते है और आपको किसी Product को Sale करने के Target मिला है. तो आप helpdesk से अपने Target को Complete कर सकते है और अपने सैलरी में Increament कर सकते है.
#4 Audience Network:
यह FB का अपने monetization program है जिससे किसी भी page को AdSense की तरह monetize कर सकते है और अपने page पर share किये जाने वाले video और article से पैसे कमा सकते है.
इस तरीका का इस्तेमाल करके बहुत से top social media owners बहुत से पैसे कमा रहे है और आपको इसपर गूगल की तरह है ही CPC और CPM मिलता है.
Facebook Page से पैसे कैसे कमाए?
अब आपको ये समझ में आ गया होगा की पैसे कहा से कमाना है (Income Source) और पैसे किससे कमाना है followers. अब बस आपको ये समझना है इनका use करके पैसे कैसे कमाना है | तो चलिए देखते है …
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले आपको किसी भी Affiliate Network पर Account Create करना है.
Flipkart Affiliate account बनाये
Amazon Affiliate Account बनाये
अब आपको जिस भी Product का Affiliate link चाहिए आप उस Product का URL Address Copy करके Affiliate account को open करे और “Affiliate link Generator” में उस product का URL पेस्ट कर दे. उसके बाद OK पर click करके Link Generate करे |
अब आप उस link को Facebook Page, Group, या Buy & Sale Group पर शेयर कर दे अगर आपके शेयर किये हुए link पर click करके कोई User, Product Buy करता है | तो आपको उस Product के Price का 10% आपको मिलेगा |
Get Paid Ads:
अगर आपके पास Facebook पर ऐसे Group या Page है जिसपर 10000 मेम्बर या like है. तो आप किसी Brand, Website का logo, Picture Ads & Video ads को Page पर Share करके Direct Paid Promotion कर सकते है. जिसका Page Like Millions में होता है Advertiser खुद से उसे Contact करते है. जिसका Page Live थोडा कम होता है वह Fiverr जैसे Online Marketplace में जाकर Advertiser के साथ Connect होते है.
दोस्तों उम्मीद है आपको Facebook page से पैसे कैसे कमाए? और इसके कितने earning तरीके हैं? इस सवाल के बारे में अच्छी जानकरी मिली हो | क्योकि मैंने इस पोस्ट में Facebook से पैसे कमाने के सबसे आसान और सबसे Popular तरीको के बारे में बताया है | इनसे कोई भी बहुत आसानी के साथ महीने का 5000 से 10000 रुपये एक्स्ट्रा कमा सकता है | और भी ऐसे बहुत से तरीके है जिनसे आप Facebook पर पैसे कमा सकते है जैसे की Posting Ads on Facebook for Money, Social Media Marketing. उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया हो और आपके लिए हेल्पफुल रहा हो अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई भी सुझाव या विचार है तो आप हमें कमेंट जरुर करे |
Bahut badhiya Jankari di aapne isse newbies ko achhe se samajh me aa jayega ki kaise Facebook se paise kamaye ja sakte hai. Very good keep sharing.
Surendra ji dhanyawad
Bhai mere 2k likes aur followers hai kuch income aa sakti hai
Nahi..Aur badhaiye
bhai mere do page hai ek pe 25k or ek 30k likes hai…or ek group hai 70k members hai….kuch samajh nhi aa rha earning kese karu…koi affiliate link bhi nhi ban paa rhi hai
बढ़िया है पर इसमें क्या क्या दस्तावेज चाहिए
nice information bro
very good article
Wow bahut badiya site design kiya hai aap ne pahle baar visit kiya tha aap ke site ko kafi useful lagi or paise kamane ka ek or trika aap ne share kiya jo best hai
Mobil mei kis kis app se rupya kamya ja sakta hai
hello Satish
nice post, bahut hi helping h un logo k liye jinke pass unka khud ka popular facebook page ya group h
thanks to share it.
achhi jankari hai ye thank you so much
Hi sir..mere paas marathi page hai 20k likes ka…kya mai usse earning kar sakta hu. ? Aur agar kr sakta hu to kaise kr sakta hu batayiye ..plz help me
Aap Influencer Marketplace Join kare, jaise ki Famebit
best tips share kiya hai aapne. lekin mera ek sawal hai ham adsense ke sath or kon kon se ad network use kar skte hai jisse adsense disable bhi na ho or acchi income bhi ho sake.
achhi jankari hai
Thanks
facebook se paise kaise kamaye is post Very nice and good helpful information, thanks for sharing.
Bahut achhi Post hai bhai ek help krdo google par Top par kaise laye Post ko
Bahut achhi Post hai bhai ek help krdo google par Top par kaise laye Post ko
गूड इन्फोर्मेशन
Sir Mai apne Facebook page par post nhi kar pa rha hu jabki owner abhi bhi Mai hi bata rha hu par post ka button nhi aarha hai please help me
Sir main ब्लॉगिंग करना chahta हूं पर मेरे पास laptop or PC कुछ भी नहीं है तो किया main mobile se blogging kar सकता हूं । plz reply sir G.
Blogging karne ke liye apke pass laptop ya desktop hona chahiye, Warna content likhane me aur publish karne me bahut problem hoga aur aap mobile se ye sabhi kaam sahi tarike se nahi kar sakte hai
Very Nice Post
bahut acha article h. padh krr maza aa gya
Mera ek page hai use kese run kru?