TechYukti Technology in Hindi

  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet




EaseUS Free Data Recovery Software For Windows | Hindi Review

लेखक: Shailesh Chaudharyश्रेणी: Softwareपढ़ने का समय: 5 मिनट

Deleted Data Ko Recover Kaise Kare? Ft. EaseUS Free Data Recovery Software

Contents

  • 1 Deleted Data Ko Recover Kaise Kare? Ft. EaseUS Free Data Recovery Software
    • 1.1 EaseUS Free Data Recovery Software:
      • 1.1.1 EaseUS Data Recovery Wizard Free
      • 1.1.2 EaseUS Free Data Recovery Software से Deleted Data को कैसे Recover करे:
    • 1.2 Conclusion:

दोस्तों,  आज मै आपको एक Free Data Recovery Software के बारे में बताने वाला हूँ. अगर आपके Hard Disk Drive , Pen-drive से कोई Data Delete हो गया है और आप उसे वापस पाना (Restore) चाहते है. तो आप सही जगह है|

अक्सर हम सभी के साथ ऐसा हो जाता है, की कोई ना कोई Data (Video, Audio, Image, Document etc.) गलती से Parmanently Delete हो जाता है|

तो इसके लिए हम Data Recovery Software का Help लेते है, अपने Data को वापस पाने के लिए. लेकिन सभी Free Data Recovery Software सही से काम नहीं करते है|जैसे की…

  • कभी-कभी Recover किया गया Data Open नहीं होता है या अगर कोई विडियो है तो वह प्ले नहीं होता है| तो ऐसा Data Recovery करने से क्या फायदा है. जो किसी काम का ना हो,

मेरे साथ भी के बार ऐसा हुआ, मुझसे एक Important Video Delete हो गया| मैंने एक या दो Free Data Recovery Software से अपने Video को वापस Recover किया लेकिन वह Play ही नहीं रहा था|

फिर मैंने बहुत से Free Data Recovery Software को Download किया और सबको Test करने लगा, इन सभी Software में एक EaseUS Free Data Recovery नाम का एक Software था| जब मैंने इससे अपने Deleted Video को Reocver किया तो वह सही से और पूरा Play हो गया|

इसके बाद मैंने EaseUS Free Data Recovery Software को दो,तीन बार और Test किया, सबका Result Accurate था सभी Files अच्छे से Recover हो जा रहे थे|

तो इस लिए मैंने सोचा मेरे जैसे बहुत से लोग होंगे, जिनको ऐसे Software का जरुरत होगा. अगर आप भी उनमे से जिनका कोई Data Delete हो गया है और वापस Recover करना चाहते है |

आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े, मैं आपको एक तरीका बताऊंगा जिसके द्वारा आप  इस Software का Paid Version  Activation Key Free में पा सकते है |

तो चलिए देखते है…

EaseUS Free Data Recovery Software:

EaseUS एक ऐसा Website जहा से आपको Data Recovery, Partition Manager, Backup & Restore के सभी Tools Free & Paid Version में मिल जायेंगे| और एक बहुत पुराना और Popular Website जो लगभग 12 सालो ऐसे Software बनान रहा है|

मैं आपको EaseUS के कुछ Best Software के बारे में बता देता हूँ. जिससे अगर आपको इस तरह के Problem हो, तो आप इनके द्वारा सही कर सके.

  • Data Recovery Wizard Free & Pro
  • Partition Master Professional/Server/Unlimited/Free
  • Todo Backup Workstation
  • Todo Backup Server
  • Todo Backup Free

Free Data Recovery Software भी EaseUS का एक tools है, जिसके द्वारा आप सभी तरह के Deleted Data को Recover कर सकते है| जैसे की..

  • Image/Photo Recovery
  • Video/Audio Recovery
  • Documents/Files Recovery

इस Software का Paid Version भी आता है, लेकिन मै आपको Recommend करूँगा, की आप पहले Free Version Software का use करे. EaseUS Free Data Recovery Software Download करने के यहाँ क्लिक करे.

EaseUS Data Recovery Wizard Free

Software को Download करने के बाद आप नीचे दिए गए Step को Follow करने के आप अपने Computer से Data Recover कर सकते है|

नोट: Software को उस Drive में Install ना करे, जहा से आपको Data Recover करना है.

For Example: गर आपको C Drive से Data Recover करना करना है. तो आप Software Install करते समय Location Change करके किसी और Drive में कर दे.

EaseUS Free Data Recovery Software से Deleted Data को कैसे Recover करे:

स्टेप 1: सबसे पहले आप Software को Open करे और Location Select करे, जहा से आपको Data Recover करना है. जैसे की Desktop, Drive Folder, Picture, Lost Partition Etc.

स्टेप 2: अब आप “Scan” Option पर क्लिक करे. Scan पर क्लिक करने के बाद Scanning Process Start हो जायेगा.

सबसे पहले “Quick Scan” होगा जो की बहुत जल्दी से हो जायेगा| उसके बाद Deep Scanning का Process Start होगा जिसमे थोडा समय लगेगा| Scanning कम्पलीट होने तक wait करे,

स्टेप 3: अब आप “Preview” करके चेक कर सकते है, की आपको कौन -कौन Data Recover करना है|

Check करने के बाद आप उन सभी डाटा को सेलेक्ट कर ले, जिन्हें Recover करना है| उसके बाद “Recovery” Option पर क्लिक करे. और अपने डाटा को रिकवर करे.

नोट: Recover करते समय ये ध्यान दे, की जिस भी जगह से आप File को recover कर रहे है| उसे वहा Save ना कर उसे दुसरे किसी Location पर save करे.

  •  वेब होस्टिंग क्या है और यह किस लिए यूज़ होता है 
  • YouTube चैनल से Deleted Videos को कैसे Recover करे 

Conclusion:

दोस्तों, इस पोस्ट में EaseUS Free Data Recovery Software के बारे में बताया गया है. जिसके द्वारा आप Computer से parmanently Video, Image, Audio & Document जैसे बहुत से Files को Recover कर सकते है|

अगर आपके Computer से कोई ऐसा Files Delete हो गया है. जिसे आप वापस पाना चाहते है, तो आप EaseUS Free Data Recovery Software का जरुर use करे.

 

उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा| अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल या सुझाव है. तो आप हमें Comment जरुर करे.

 

टैग: Backup & Restore Data Recovery Data Recovery Software EaseUS Free Data Recovery Software For Windows Free Data Recovery Partition Manager recovery software Activation Key Free

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

Shailesh Chaudhary is the Author & Co-Founder of the TechYukti.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

लेटेस्ट वाले

PikaShow TV App Download कैसे करे?

Amazon Prime Membership Free में कैसे मिलेगा?

Android Phone Top 5 Video Editing App 2021 | Hindi

यह भी देखें

Pikashow app download

PikaShow TV App Download कैसे करे?

Facebook Instant Article

Facebook Instant Article Ka Setup Kaise Kare Aur इससे पैसे कैसे कमाए?

Wifi Password

Best 3 Way To Find (Hack) Wifi Password [Hindi] |

Buy Best Phones

Best Phone Buy Kaise Kare (कैसे करे)? Full Guide

YouTube se paise kaise kamaye

YouTube चैनल कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए?

best cashback apps 2020

सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाले Popular Apps 2020 | Best Cashback Apps 2020




Footer

About TechYukti

Techyukti.com एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर आपको हिंदी में Phone Reviews, App Reviews, Software Reviews,से जुडी जानकारियां आपको Detail में मिलती हैं. techyuktiofficial@gmail.com

और जाने ..

नवीनतम अपडेट, समाचार, प्रौद्योगिकी अपडेट की की सुचना पाने के लिए अपना ईमेल पता दर्ज करें और ईमेल द्वारा नए लेख की सूचनाएँ प्राप्त करें।

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

© 2016-20 TechYukti About . Contact . Terms . Privacy Policy