आज मैं यहाँ पर Top 5 DSLR Camera App के बारे में बताने वाला हूँ जिसके Help से आप phone से DSLR Camera जैसा फोटो क्लिक कर सकते है. अक्सर सभी ने ऐसा देखा होगा की phone में camera भी अच्छा होता है लेकिन फिर भी अच्छे Quality Images Click नहीं होते है phone Camera से, ऐसे इसलिए होता है क्योकि phone में अक्सर कुछ Basic Camera Tool ही दिए होते है जैसे की Zoom, Focus etc. जिसके वजह से phone Camera से हम अच्छे Images क्लिक् नहीं कर पाते है. But अगर आप इन Top 5 DSLR Camera App में से कोई भी App use करते तो आप बहुत आसानी से Android phone से DSLR जैसा Blur Background Image click कर सकते है.
यह भी पढ़ें :
एंड्राइड phone के लिए Top 5 DSLR Camera App
यहाँ पर जितने भी Camera App के बारे में बताया गया है ये सभी Google play Store से Download & Install कर सकते है और अगर Search करने में problem हो रही हो तो App के साथ बताये गए Link से डाउनलोड कर सकते है. ये सभी Best Camera App for Android 2107 के Top List में सामिल है.
#1. Cameringo Android Camera
इसे Filter Camera के नाम से भी जाना जाता है. अगर आप phone Camera से Low Light, Fall Effect, 360 Images, Gif Image, Real-Time Video Recorder Filters या Wide Angle Image क्लिक करना चाहते है तो आपके लिए Camringo सबसे best camera App है. इसे अभी तक 1000000 लोगो ने Download कर लिए है और इसे 4.6 User Rating मिला है.
#2. Camera FV5
यह Android Camera App को professional Camera for Mobile भी कहते है. क्योकि Camera FV 5 को photography के लिए सबसे best Mobile Camera App माना जाता है. और इसमें सारे photography parameter मिलते भी है. जैसे की Exposure Compensation, ISO, Light Metering, focus Mode, White Balance और भी ऐसे बहुत से DSLR Camera Features मिलते है Camera FV5 App में, इसका 2 Version play Store पर उपलब्ध है Free & purchase आप दोनों में से कोई भी Download कर सकते है.
#3. Snap Camera
यह एक purchase Android App जिसे कुछ दिन के लिए Trial के तौर पर Use किया जा सकता है. अगर आप High Dynamic Range HDR फोटो क्लिक करना चाहते है तो आप Snap Camera Download कर सकते है. इसमें Stable Shot, Denoise, Grid Control जैसे Features मिल जायेंगे.
#4. After Focus
Blur Background photo Click करने के लिए या Android phone से Blur Background Image Capture करने के लिए, आप अपने Mobile में After Focus App Install कर ले, क्योकि इस App केवल Blur Background photography के लिए बनाया गया है. इसमें तरह तरह के Blur Effects मिलते है. जैसे की Stable Blur, Motion Blur, Light Blur etc.
#5.Google Camera
अगर आप Android 4.4 या उससे उपर का कोई Version use करते है और आप 360 Image या Video Capture करना चाहते है. तो आप Google Camera Download कर सकते है Top 5 DSLR Camera App यह एक ऐसा App है जो सभी तरह के Users के लिए फायदेमंद नहीं है. क्योकि इसे VR Users के लिए बनाया गया है. जो VR Headset में 3D 360 Image या Video का Experience करना चाहते है.
- Best Smart Gadget Under 250INR in India
- Top 5 Video Editing App for Android Mobile
- फोटो एडिटिंग के लिए 5 Apps
दोस्तों, यहाँ पर Top 5 DSLR Camera App for Android phone के बारे में बताया है जिसके सहायता से आप DSLR Camera जैसे Image अपने Mobile से Click कर सकते है. इसके साथ ये भी बताया गया है की कैसे आप Mobile se Blur Background photo Capture कर सकते है. आप इन सभी Mobile Camera App से अपने Need के अनुसार कोई भी App Download करके photography का Experience ले सकते है. उम्मीद है आप सभी को यह सभी Android App पसंद आये हो और आपके लिए हेल्पफुल रहे हो.