TechYukti Technology in Hindi

  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet




Rs. 1500 JioPhone Latest TnC

लेखक: Shailesh Chaudharyश्रेणी: Featuredपढ़ने का समय: 6 मिनट

Reliance Jio ने सबसे सस्ता 4G फ़ोन Rs. 1500 JioPhone launch किया, उसके बाद इसने कहा की अगर फ़ोन चाहिए तो पहले 500 रूपया Advance देकर phone book करो. सभी लोगो ने फ़ोन भी Book कर लिया, फिर Jio ने कहा की बहुत ज्यादा लोगो ने एक साथ Phone Book कर लिए है इसलिए Delivery सितम्बर के वजाय अक्टूबर से शुरू होगा. सभी लोगो ने कहा ठीक है. Rs. 1500 JioPhone के लिए 1 Month और इन्तेजार कर लेंगे. लेकिन Jio ने फ़ोन Delivery करने से पहले अपना प्लान Change कर दिया और जिओ फ़ोन के लिए एक नया Terms & Condition बना दिया है. बहुत से लोग मान रहे की यह सही है और बहुत से मान रहे है यह गलत है.

Jio Phone Old Terms & Conditions:

  • 500 रुपये Pay करके JioPhone Pre-Order करना होगा.
  • जब फ़ोन डिलीवर होगा तब 1000 रुपये Pay करना होगा.
  • 3 साल बाद जब फ़ोन वापस करेंगे तो 1500 रुपये वापस मिल जायेगा.
  • 153 का रिचार्ज करना होगा, जिसमे 28 days के लिए Unlimited Voice Calling के साथ 500MB/Day के हिसाब से इन्टरनेट मिलेगा.

Jio Phone New Terms & Conditions:

Contents

  • 1 Jio Phone New Terms & Conditions:
    • 1.1 क्या 1500 JioPhone TnC  की सच्चाई:
  • 2 Jio Phone Booking Status Check कैसे करे?
    • 2.1 Online Jio Phone Booking Status Check Kaise Kare (कैसे करे)?
    • 2.2 Offline Jio Phone Booking Status Check Kaise Kare (कैसे करे)?

जिओ ने फ़ोन डिलीवर होने से पहले अपने पुराने Terms & Conditions को change कर दिया है और नए-नए Conditions लगा दिए है अपने JioPhone Customer के ऊपर,

  1. JioPhone केवल personal Use के लिए है.
  2. जिओ फ़ोन मिलने के बाद इसका Recharge करना जरुरी है और 3 साल के लिए, 1500रुपये/साल के हिसाब से रिचार्ज करना जरुरी है.
  3. फ़ोन में जो Green Jio SIM मिल रहा है उसके अलावा आप कोई और जिओ SIM फ़ोन में नहीं use कर सकते है.
  4. 3 साल के अन्दर JioPhone कभी भी वापस कर सकते है, लेकिन इसके कुछ Conditions है.
  • अगर आप Phone को 12 Month के अन्दर Return करते है, तो आपको 1500 रुपये + GST Early Return Charge Pay करना होगा.
  • अगर आप 12 Month के बाद और 24 Month के पहले Phone को Return करते है, तो 1000 रुपये + GST Early Return Charge Pay करना होगा.
  • अगर आप 24 Month के बाद और 36 Month से पहले Phone को Return करते है, तो 500 रुपये + GST Early Return Charge Pay करना होगा.

5. अगर आप हर साल 1500 का Recharge नहीं करते है तो आपको फ़ोन वापस करना होगा Early Return Charge के साथ.

Jio New Terms & Conditions, अभी Add किया गया है यह Phone Booking के समय नहीं था. अगर आप चाहे तो Jio Phone TnC पढ़ सकते है.

Jio Phone Terms and Conditions

क्या 1500 JioPhone TnC  की सच्चाई:

दोस्तों आपको Terms & Conditions पढ़ कर समझ में आ गया होगा की jio आपसे क्या चाहता है. अगर अपने JioPhone Book किया है तो आपको jio ने पूरी तरह फ़सा दिया है. शायद अगर या TnC phone Booking के समय आया होता तो इतना फ़ोन book ही नही होता. मेरे हिसाब से jio ने अपने कस्टमर को धोखे में रखा है, क्योकि उसने पहले ऐसे किसी शर्त के बारे में नहीं बताया. जिसमे अगर कोई User Recharge ना करे तो उसे फ़ोन वापस करना होगा वो भी Early return charge + GST के साथ.

For Example: Suppose अगर मैंने 500 रुपये देकर फ़ोन बुक किया है और अक्टूबर में 1000 रुपये देने के बाद मुझे फ़ोन मिल जाता है. उसके बाद अगर मैं किसी वजह से 1 महीने तक Jio Phone में Recharge नहीं किया तो मुझे मजबूर होकर jio phone वापस करना पड़ेगा और उपर इमेज में बताये गए शर्त के अनुसार Early Charge & GST Pay करना होगा.

Jio Phone Booking Status Check कैसे करे?

Reliance Jio Company ने 2 तरीका बनाये है जिओ फ़ोन बुकिंग स्टेटस को चेक करने के लिए और ये पता करने के लिए की Phone आपको कब तक मिल जायेगा. वैसे तो Jio Phone की Delivery September 2017 से Start हो जायेगा. But सभी को एक साथ Jio Phone Deliver नहीं होगा. यह Process पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर चलेगा. जिसने जिओ Phone की Booking पहले किया होगा उसे पहले मिलेगा और जिसने बाद में किया होगा उसे बाद में मिलेगा. But अगर अपने Jio Phone Order किया है 500 Payment करके तो आप Online और Offline दोनों तरीको से अपने Phone के Status के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है और Phone Order Track कर सकते है.

Online Jio Phone Booking Status Check Kaise Kare (कैसे करे)?

Online Jio Phone Booking Status Check करने के लिए, आपको MyJio App Use करना होगा और इसी से आपको Jio Phone Order के बारे में पूरी जानकारी मिल सकता है. किसी भी मोबाइल में आप MyJio App Open करे और फिर इस तरीके से Phone Status को Check करे.

  1. MyJio App Open करने के बाद Manage Booking Option पर जाये.
  2. इसके बाद यहाँ पर अपने जो Phone Number Jio Phone Booking के समय Register किया था वह Register Phone Number दर्ज करे.
  3. आपके Phone Number पर एक OTP Code जायेगा आप उसे दर्ज करे.
  4. यहाँ पर आपको My Voucher Option मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.

अगर My Boucher Option Empty है, तो इसका मतलब आपके द्वारा Booked Phone का Delivery Process अभी Start नहीं हुआ है और जैसा ही फ़ोन Delivery Process के लिए Ready होगा आपको My Boucher Option में उसके बारे में पूरी जानकारी दिखने लगेगा और आपको पता चल जायेगा की Phone का तक आपके पास आ जायेगा.

Offline Jio Phone Booking Status Check Kaise Kare (कैसे करे)?

जब अपने Jio Phone Book किया होगा और Payment किया होगा, तो आपके Phone Number पर एक Transaction ID Message में आया होगा. Jio Phone Booking Confirmation के लिए.  बस आपको वो ID Note करना है और इस नंबर पर कॉल करना है 18008908900,   Call करने के बाद आपको बताये गए निर्देशों के अनुसार Jio Phone Booking Confirm करना है. उसके बाद आपको वहा से पता चल जायेगा की आपका फ़ोन की तरीको मिलेगा.

  • Free Caller tune सभी जिओ users के लिए 
  • जिओ से जुड़े सभी प्रॉब्लम और उनके सलूशन 

दोस्तों, यहाँ पर बताया है की Offline/Online Jio Phone Booking Status Check Kaise Kare (कैसे करे)? अगर अपने Jio Feature Phone Book किया है तो आप उसका Status Check कर सकते है और Booking Order Check कर सकते है. बहुत लोगो का कहना की Jio Phone किसी को नहीं मिलेगा. दोस्तों ऐसा कुछ नहीं है जब Jio SIM launch हुआ था तब भी यही सब Rumour फ़ैल रहा था. 1500 JioPhone New Terms & Conditions को कुछ लोग Support कर रहे है और कुछ लोग Oppose कर रहे है. आप अपने विचार Comment में जरुर बताये.

टैग: 1500 JioPhone jio phone conditions jio tnc

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

Shailesh Chaudhary is the Author & Co-Founder of the TechYukti.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Reader Interactions

Comments

  1. Yogendra Kushwaha says

    September 29, 2017 at 9:32 am

    Jio Phone ke chkkar me koi yah janane ki koshish hi nahi kar rahaa hai ki jio compny ke term and condition kya hai. filhal is par dhyan dilaane ke liye aapko bahut bahut dhnyawad

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

लेटेस्ट वाले

PikaShow TV App Download कैसे करे?

Amazon Prime Membership Free में कैसे मिलेगा?

Android Phone Top 5 Video Editing App 2021 | Hindi

यह भी देखें

Pikashow app download

PikaShow TV App Download कैसे करे?

amazon sale 2019

Amazon Great Indian Festival Sale 2020 – डिस्काउंट, भारी डिस्काउंट

Bina SIM card Ke Free Call aur Message kaise kare

Bina SIM card Ke Free Call aur Message kaise kare(कैसे करे)?

Android App Permission Manage Kaise Kare

Android App Permission Manage Kaise Kare(कैसे करे)?

Saving vs current account

Saving Vs Current Account – सेविंग और करंट अकाउंट में क्या अंतर है?

Non-Chinese PUBG Alternative Games

Non-Chinese PUBG Alternative Games | PUBG क्यों हुआ Ban?




Footer

About TechYukti

Techyukti.com एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर आपको हिंदी में Phone Reviews, App Reviews, Software Reviews,से जुडी जानकारियां आपको Detail में मिलती हैं. techyuktiofficial@gmail.com

और जाने ..

नवीनतम अपडेट, समाचार, प्रौद्योगिकी अपडेट की की सुचना पाने के लिए अपना ईमेल पता दर्ज करें और ईमेल द्वारा नए लेख की सूचनाएँ प्राप्त करें।

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

© 2016-20 TechYukti About . Contact . Terms . Privacy Policy