Chrome Web Store Kya hai(क्या है)? & Chrome Extension kya hai(क्या है)? इसके बारे में बहुत ही कम लोगो को पता है. क्योकि ज्यादातर लोग Chrome Browser को केवल Internet Query Search करने के लिए Use करते है. लेकिन आप लोगो को जानकर हैरानी होगा की Chrome अपने आप में एक System जैसा है. Google Chrome के द्वारा आप हर वो काम कर सकते है, जिसके लिए आप Computer पर Software Install करते है. आज मैं यहाँ पर Google Chrome के सभी Tricks तो नहीं but दो ऐसे Tools के बारे में बताने वाला हूँ, जो की सभी Chrome Users के लिए जानना बहुत जरुरी है.
Chrome Browser:
बहुत बार ऐसा होता है, की Full Page Screenshot यह Full Page Screen Video Recording करना किसी भी Computer Software के लिए थोडा मुश्किल हो जाता है या आपको 2GB-4GB के Software Download करने पड़ते है. But Chrome Web Store या Chrome Browser tool से आप इन सभी Service का Use, बिना किसी Software Download किये कर सकते है.
What is Chrome Web Store?
जब 2008 में Chrome Browser launch हुआ था, तो इसमें केवल इन्टरनेट सर्च किया जा सकता था. But अब इसमें बहुत से Tools & Services Add कर दिए गए है, Google के द्वारा. Chrome Browser के इन्ही सब Services में एक Service है Chrome Web Store.
“Chrome Web Store, Web Application का एक Online Store है. जहा पर Google Chrome & Google Apps के लिए Web Application को Store किया जाता है. मतलब यह बिलकुल Google Play Store की तरह है, Play Store पर आप Android Apps को Store किया जाता है और Web Store पर Web Apps को Store किया जाता है”
Google Chrome Web Store पर Apps, games & Theme के करीब 12 Category मौजूद है. इन सभी Categories में करीब 200 से 300 Million Apps है, जिन्हें आप तरह-तरह के काम के लिए Use कर सकते है. जैसे की..
- Blogging Category: यहाँ पर आपको Blogging से related सभी Software & Tools मिलेंगे.
- By Google: Google द्वारा बनाये गए सभी Tools यहाँ से मिलेंगे.
- Developer Tools: यहाँ पर सभी Web Development & Software Development से Related Tools मिलेंगे.
- Fun & Photo: Photo Editing और Game से जुड़े tools यहाँ से मिलेगा.
- Social & Communication: जितने भी Social Networking & Communication Browsers है, इनके सारे Tools यहाँ से मिल जायेंगे.
- Shopping: e-Commerce Website से related सभी tools को आप shopping Category से पा सकते है.
Chrome Extension kya hai(क्या है)?
जिस तरह Computer के लिए Application Software है और Mobile के Apps है. बिलकुल उसी तरह Chrome Browser के लिए भी कुछ Small Softwares है, जिन्हें Extension कहते है. यह Chrome Web Store के 4 Feature में से सबसे Important Feature है.
Web Store से किसी भी Web Application को Add करके, जब आप उसका Extension Enable करते है. तो वह Service Start हो जाता है और उसे आप Chrome Browser पर tools की तरह use कर सकते है.
Chrome Web Store से किसी भी Application को Use कैसे करे?
Chrome Store से किसी भी Application का use करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको कुछ Download करने की या कोई Rocket Science लगाने की जरूरत नहीं है. बस आप कुछ Simple Steps को देख कर कोई भी Service enable कर सकते है.
स्टेप 1. Chrome Store Website को open करे और आपको जो Web Application Service का जरुरत है उसे सर्च करे.
स्टेप 2. अब आप जिस भी एप्लीकेशन को chrome Browser में use करना चाहते है, उसके उपर click करे और Add to chrome option पर click करे.
स्टेप 3. जैसे ही आप Add to chrome option पर click करेंगे, तो एक Pop-up Box open होगा और उसमे Add Extension का option होगा आप उस पर click करे.
स्टेप 4. कुछ ही समय में अपने Chrome Browser पर वह Extension Add हो जायेगा और आप उसका use कर सकते है.
दोस्तों, उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा की Chrome Web Store क्या है और इसे कैसे Use कर सकते है. Google Chrome आज के समय में केवल एक Browser नहीं है, यह अपने आप में एक System है. जिसे आप एक Computer की तरह use कर सकते है. Chrome Web Store में ऐसे-ऐसे Software है, जो आपको Computer Software में नहीं मिलेगा और इसमें सबसे Important बात ये है, की आप Chrome Web Application को आप Real Time Internet Search कर सकते है.