IRCTC Online Ticket Cancel कैसे करे? आज के समय में IRCTC Mobile App या IRCTC Website के द्वारा कम से कम 30%-40% Ticket Book किये जाते है. और हर रोज इनमे से 2% से 3% Ticket Cancel किये जाते है. लेकिन इनमे से बहुत ही कम लोगो का Online Ticket Cancellation Refund मिल पता है.
जबकि Offline तुंरत Ticket Cancellation Refund मिल जाता है. ऐसा क्यों होता है, Ticket Cancel करने का Proper तरीका क्या है और Bank Account में पैसे कब तक आते है? अगर आपको भी इन सवालों के जवाब चाहिए तो आप बिलकुल सही जगह है.
इस समय तो शायद ही कोई railway से सफर कर रहा हो लेकिन फिर भी अगर आप कोई सफ़र प्लान कर चुके है और उनके टिकट का रिफंड चाहते है तो शायद मेरा खुद का एक्सपीरियंस आपके लिए हेल्पफुल होगा और आप समझ जायेंगे की कब आपको टिकट का रिफंड मिलता है और यह केवल उन लोगो के लिए है जो की ऑनलाइन खुद से टिकट बुक करते है.
IRCTC Online Ticket Cancellation System:
IRCTC Online Ticket Cancellation System के द्वारा, Online Mobile App या Website के द्वारा Book किये गए सभी Reservation(AC/Non-AC) Ticket को घर बैठे Cancel किया जा सकता है. लेकिन इसके कुछ शर्ते होते है जिन्हें Follow करना होता है.
- e-Ticket को केवल Internet Website से Cancel किया जा सकता है.
- Chart Preparation होने से पहले e-Ticket Cancel करना होगा.
- e-Ticket Cancel करने के लिए कुछ Charge Pay करना होगा, जैसे की AC First Class के लिए 240 रुपये, AC Tier 2 के लिए 200 रुपये, AC Tier 3 के लिए 180 रुपये और Sleeper Class के लिए 60 रुपये Charge Pay करना होता है. अगर आप Train Departure से 48 Hour पहले Cancel करते है.
- Tatkal ticket Cancel करने पर कुछ भी Online Ticket Cancellation Refund नहीं मिलेगा.
IRCTC Online Ticket Cancel कैसे करे?
https://www.irctc.co.in/ Website जितना आसान Ticket Book करना है, उससे कही ज्यादा आसान Ticket Cancel करना है. यहाँ पर बस आप एक क्लिक में अपना टिकट cancel कर सकते है और अगर आपको ऑनलाइन ही रिफंड का भी ऑप्शन मिल जायेगा
सबसे पहले IRCTC Website पर लॉग इन करे और Ticket Cancel Option पर click करे.
अब यहाँ पर अपने जितने भी Ticket Book किया होगा, उसका List Show करेगा. आपको जो भी Ticket Cancel करना है. उसको Select करे और Cancel Ticket Option पर click करे.
अब आप Cancellation Process को Confirm करे.
जैसे ही आप Cancellation Request Confirm करेंगे एक Ticket Deposit Receipt(TDR) Generate होगा और आपका Ticket Cancel Request Submit हो जायेगा.
Online Ticket Cancellation Refund कैसे होता है?
वैसे तो Online Ticket Cancellation Refund का तरीका बहुत आसान है. IRCTC के अनुसार Ticket Cancellation के 4 से 5 दिन बाद Ticket Cancellation Refund Bank Account में Transfer हो जाता है. लेकिन इसका Reality कुछ और है, मैं आपको एक Case Study में माध्यम से बताता हूँ.
Example (2017)
मैंने 23-spt-2017 को, 17-oct-2017 (Journey Date) का एक Sleeper Class Ticket Book किया Mumbai(CSTM) to Bangalore(SBC) के लिए लेकिन मुझे किसी कारण की वजह से 24-spt-2017 को Ticket Cancel करना पड़ा. आज 10 Days हो गए है लेकिन अभी तक मेरे Account में Ticket Cancellation Refund नहीं आया है. But अब जाकर बहुत से features update हुए है और अगर आप online railway ticket refund करने के लिए apply करते है तो आपको तुरंत तो नहीं लेकिन पैसे जरूर मिल जायेंगे
मैंने Online Ticket Cancellation Refund के बारे में पूरी जानकारी के लिए IRCTC पर कॉल किया, तो 4 दिन तक तो Call नहीं लगा, जब Call Connect हुआ तो Customer Care Executive ने कॉल उठाकर साइड में रख दिया. अभी तक मुझे इसके बारे में कोई सही जानकारी नहीं मिल पाया है.
दोस्तों, IRCTC से Online Ticket Cancel करना आसान है. लेकिन Online Ticket Cancellation Refund पाना उतना ही मुश्किल है. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो आपके पास के ही Option है आप IRCTC Customer Care पर कॉल करते रहे और जब Call Connect हो जाये तो अपने Problem के बारे में बताये क्योकि किसी भी Online IRCTC Problem को आप Offline किसी भी Railway Office में नहीं ले जा सकते है. Hope आप को यह Tips पसंद आया हो.
Akshat Jain says
bahut badhiya post likha hai usefull bhi hai.. Dhanywaad
Pawan says
Bbai ek mahina phle cancel karne par to refund ayega na
VIVEK RAJ says
kafi acchi jankari share kiye ho bhai,aapke likhne ka tarika kafi accha hai jisse ksi bhi logo ko aache se samjh me aajayega
IRCTC says
IRCTC customer Helpline no for refund money 9064065870
Anoop Gupta says
मैंने एक तत्काल ऑनलाइन टिकट बुक करवा रहा था पर करवाते समय टिकट बुक का मैसेज और टिकट भी शो नही हो रही थी टिकट के पैसे मेरे एकाउंट से कट गए थे । फिर मैंने काउंटर पर जा कर टिकट बुक कर ली थोड़ी ही देर में मेरी ऑनलाइन वाली बुक करवाई हुई टिकट का कन्फर्म मैसेज भी आ गया अब डबल टिकट हो गई काउंटर पर पूछा तो उन्होंने कैंसिल करने से मना कर दिया फिर मैंने ऑनलाइन टिकट कैंसिल करवा दी पर मुझे कोई रिफंड नही मिला plz help करें और बताएं कि कैसे मेरे ₹1500 /- वापिस मिल सकते है।