TechYukti Technology in Hindi

  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet




Free Web Hosting Service by 000Webhost (Hindi)

लेखक: Shailesh Chaudharyश्रेणी: Reviewपढ़ने का समय: 9 मिनट

Website Ke liye Sabse Best Free Hosting

Contents

  • 1 Website Ke liye Sabse Best Free Hosting
  • 2 000Webhost Free Website Hosting:
    • 2.1  
    • 2.2 Free Hosting के लिए 000Webhost ही क्यों?
    • 2.3 Top 5 Free Hosting Comparison:
    • 2.4 000Webhost से WordPress Website Free Hosting Kaise kare?
    • 2.5 000Webhost Review in Hindi:

नमस्कार दोस्तों, जब भी अपने New Website/Blog Create करने की सोचते है तो हमारे सामने Hosting का problem जरुर आता है. इसलिए आज हम top free web hosting service “000Webhost review in Hindi” के बारे में बात करेंगे और साथ में  कुछ free सबसे Popular hosting services Comparison के बारे में भी जानेंगे. ताकि हमें समझ में आ जाये की कौन सबसे Sabse best free hosting Services है.

अगर Internet पर Search करे “List Of Best free hosting services” तो हमें बहुत से Website के लिए मिल जाते है. जो की कुछ समय के लिए वेबसाइट होस्टिंग फ्री में देते है. लेकिन सभी Providers reliable free services नहीं देते है, केवल एक 000Webhost एक ऐसा Hosting Provider है जो free में भी सबसे अच्छा service देता है.

000Webhost Free Website Hosting:

000Webhost एक Hosting Provider company है जो की Free और Premium दोनों तरह के होस्टिंग सर्विसेज provide करता है. लेकिन इसका Free होस्टिंग सबसे best है और यही सबसे ज्यादा पोपुलर है. क्योकि 000wehost free Hosting में दुसरे के मुकाबले सबसे best features मिलते है.

000Webhost.com केवल नाम से ही नहीं अपने काम भी फेमस है. अभी तक इसपर 16,339, 224 Website host किये जा चुके है और Google Customer satisfaction के हिसाब से 000Webhost Free Hosting Service को 5 में से 4.7-star rating मिले है.

Free Hosting

000Webhost Features:

इसके Zero cost web hosting में इतने feature मिलते है. इतना की एक affordable hosting plan खरीदने पर हमें मिलता है. मैंने जो भी इसके feature use किये है वो कुछ इस प्रकार है.

  • 10GB bandwidth
  • Endless 1000MB Disk space
  • Free Domain Name Hosting
  • Free cPanel और Web hosting admin panel
  • Best और Easy Website Builder tool
  • WordPress और Joomla Auto installer feature
  • Full PHP और MySQL Database Support
  • 99.9% Uptime
  • बिना Fees के Instant Account Activation

 000webhost feature

Free Hosting के लिए 000Webhost ही क्यों?

अब भी हम website के लिए होस्टिंग search करते है तो हम उसका bandwidth, Disk Space, Database और Uptime जैसे Feature check करते है. 000Webhost में ऐसे सभी Features मिलते है जो हमें एक free hosting में चाहिए होता है. मैंने सभी popular Free Hosting Providers को 000Webhost से Comparison किया उसके बाद मैंने इसे select किया है.

अगर आप भी एक Free WordPress, Joomla Website Hosting search कर रहे है और अपने मन में ये सवाल है की ” Free hosting के लिए 000webhost क्यों सबसे best है तो उसका जवाब यहाँ से देख सकते है.

मेरे पास top 5 free hosting providers की list है और मैं इनके हर एक Feature & services को आपस में Compare यानि “Free hosting Comparison” करने वाला हूँ. यहाँ से यह Clear हो जायेगा की 000webhost क्यों सबसे popular है.

List of Top 5 Best Free hosting:

  1. 000webhost.com
  2. Freehostia.com
  3. Awardspace.com
  4. Freehosting.com
  5. 5gbfree.com

Top 5 Free Hosting Comparison:

Free Hosting Bandwidth:

किसी भी hosting सबसे basic feature होता है bandwidth और इसी किसी website का Traffic Decide होता है. ज्यादातर Free hosting में bandwidth बहुत कम मिलता है. जिसमे मिलता भी है, उसमे कोई न कोई condition जरुर होता है. लेकिन 000Webhost में 10GB Free bandwidth मिलता है.

Bandwidth

Free Hosting Disk Space:

Hosting का दूसरा और Important basic feature होता है Disk Space, मतलब हम अपने Website में कितना Data Store कर सकते है. हमें Website/blog के लिए बहुत ज्यादा डिस्क स्पेस का जरुरत नहीं होता है. Normally हमें 1GB से 5GB तक अपना काम चला सकते है.

disk space

Disk Space storage से ज्यादा important होता है, Disk type क्योकि अगर Disk type old feature का हुआ तो हमें data transfer rate सही मिलेगा और हमारा website Slow response करेगा. 000webhost में एक fast & reliable Disk type मिलता है.

Website Allowed:

वैसे तो हमें एक domain purchase करने में और उस Rank करने में problem होने लगता है. ऐसे में हमें 1 से ज्यादा domain hosting के बाद कोई मतलब नहीं बनता है. लेकिन फिर इन सभी free hosting हम एक account से इतने domain host कर सकते है.

number of domain hosting

Control Panel:

किसी भी hosting का सबसे important feature होता है control panel क्योकि यही से हम पूरे website को manage  & control करते है. बहुत ही free hosting एक advance और बेहतर control panel provide करते है. इन top में से बहुत hosting provider के पास है नहीं, केवल 000Webhost ऐसा है. जिसके पास सबसे best control panel feature है.

Control Panel

Your Own Ad Allowed:

अगर हम कोई Website बनाते है तो हम कही ना कही उससे पैसा कमाने के लिए सोचते है और Website से पैसा कमाने के लिए Ad लगाना बहुत जरुरी होता है. 000Webhost में ये Feature होता है की हम जो चाहे वो ad free hosting में भी लगा सकते है.

Your Own Ad Allowed

WordPress Hosting:

अगर हम चाहे तो कुछ free hosting पर भी WordPress CMS को download करके website host कर सकते है और WordPress hosting के लिए 000webhost सबसे popular website है, जहा से हम Free WordPress Hosting कर सकते है. बाकि कुछ ही ऐसे Free Hosting Providers है जिसमे ये feature मिलता है.

wordpress hosting

Free Website Builder:

Website Builder की मदद से हम आसान तरीके से website बना सकते है और इसके लिए हमें बहुत से जगह $10 तक pay करना पड़ता है. लेकिन बहुत से hosting provider हमें ये tool बिलकुल free में देते है.

Free Website Builder

MySQL Database:

जब हम कोई website बनाते है तो हमें उसके साथ कम से कम एक Database की जरुरत होता है ताकि हम अपने data को डिस्क में सेव कर सके और उन्हें जब चाहे तब retrive कर सके. ये feature लगभग सभी Free hosting services में होता है.

MySQL Database

Instant Backup:

अगर किसी hosting के साथ Instant backup नहीं मिलता है तो वह hosting लेना बेकार है. क्योकि अब भी कही Website host करते है तो हमें Website Backup का जरुरत पड़ता है. क्योकि अगर हम backup नहीं रखते है तो future में कभी भी हमारे साथ ऐसा हो जायेगा की हमारा पूरा website डिलीट हो जायेगा और सारा data चला जायेगा.

Instant Backup

FTP Support:

किसी भी CMS के साथ अगर कोई FTP Support मिलता है. जैसे की FileZilla तो Users के लिए बहुत आसानी होता है Website manage करने में और Webpage Add या Remove करने में, यह थोडा advance feature है इसलिए केवल कुछ ही free hosting FTP Support देते है.

FTP Support

Uptime:

Free Website Hosting Providers का ये सबसे बड़ा problem है की वह बढ़िया bandwidth और Disk Space तो दे देते है. लेकिन website host करने के बाद बार-बार डाउन हो जाता है. जिसके वजह से हमें बहुत problem होता है. लेकिन मैंने 000webhost use किया मुझे उसमे 99% Uptime मिला.

Uptime

ये कुछ ऐसे Common Features है जो की हर एक hosting में हम search करते है और मेरे हिसाब से अभी तक 000Webhost एक अकेला ऐसा Free Web hosting Provider है. जिसके पास सभी Feature मौजूद है. इसके साथ 000Webhost हमें कुछ ऐसे Special Functiond & Services free में मिलते है. जो की दुसरे किसी भी फ्री होस्टिंग में देखने को नहीं मिलता है. जैसे की..

  • Password Protected Directories
  • Web-based File Manager
  • Redirect URL
  • IP Deny Manager
  • Hotlink Protector
  • Curl Support
  • GD Support
  • Cron Jobs Support

000Webhost से WordPress Website Free Hosting Kaise kare?

Website के लिए सबसे ज्यादा Popular platform है WordPress और 000 Web Host Free WorPress hosting Service Provide करता है. बस इसके लिए कुछ आसान से Step Follow करके एक Fresh WordPress Blog बिलकुल free में Setup किया जा सकता है.

step 1: WordPress Website Create करने के लिए सबसे पहले  000Webhosting  Website पर जाना होता है और सामने नज़र आ रहे बड़े से SignUp for Free button पर click करना होता है.

signup

Step 2. अब यहाँ पर Email, password और Website URL दर्ज करना होता है और Get Free hosting पर क्लिक करना होता है.

enter website url

Step 3. Signup  Complete करने के बाद Email verify करना होता है और उसके बाद हमारे सामने Website Cpanel open हो जाता है. यहाँ से हम चाहे तो New Website बना सकते है और अगर हमारे पास कोई website पड़ा है तो हम उसे अपलोड कर सकते है. इसेक साथ WordPress CMS इनस्टॉल कर सकते है.

Install WordPress

step 4. WordPress website के लिए Build WordPress Website के नीचे दिए गए Install Now पर क्लिक करके WordPress इनस्टॉल करना होता है.

step 5. WordPress इनस्टॉल हो जाने के बाद Website रेडी हो जाता है और हम उसे WordPress Admin Panel Login के द्वारा देख सकते है और हिसाब से कोई भी पोस्ट आर्टिकल पब्लिश कर सकते है.

000Webhost Review in Hindi:

सभी Feature और Comparison देखने के बाद आपको ये समझ में आ गया होगा की Free hosting providers में 000Webhost सबसे Best Free Hosting  क्यों है?

वैसे तो बहुत से सारे Free hosting service है, लेकिन 000Webhost काफी popular और Best Free web Hosting है. अगर आप Website के Free WordPress या Joomla hosting की तलाश कर रहे है तो शायद ही आपको 000 Webhost से कोई और Secure और बेहतर hosting मिले. आप इसे एक बार use करे और जैसा अपना Experience हो comment में शेयर जरुर करे.

टैग: 000webhost 000webhost review Free Hosting

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

Shailesh Chaudhary is the Author & Co-Founder of the TechYukti.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Reader Interactions

Comments

  1. somesh kalyankar says

    February 11, 2018 at 8:43 am

    very nice article and such a good research.

    Reply
    • Satish Kushwaha says

      February 12, 2018 at 3:07 pm

      Thanks

      Reply
  2. nikesh kumar says

    February 13, 2018 at 10:13 pm

    kiya bat hai bhai…bohot achhi post hai …. free webhosting k upr

    Reply
  3. AMAN KUMAR SINGH says

    May 3, 2018 at 1:00 am

    Bahut acchi article hai.

    Reply
  4. PREM KUMAR says

    May 27, 2018 at 12:25 am

    very useful concept

    Reply
    • Satish Kushwaha says

      May 28, 2018 at 10:38 am

      Thanks

      Reply
  5. Radhika says

    November 21, 2018 at 1:15 pm

    Sir GoogieHost Bhi Free web hosting Provider hai, Agar aap yah articel kbhi rewrite kare to iske bare me apna review de. Aur sir 000Webhost ab support nhi deta hai.

    Reply
  6. suraj says

    July 26, 2019 at 11:35 pm

    sir kya free hosting safe and secure hoti hai? kya hme isska use krna chiye?

    Reply
  7. tech bantoo says

    September 10, 2019 at 12:58 pm

    very nice post sir g mai apke blog post niymit apdta hu aur apko dekhkar maine tuta futa blog banaya hai jakar dekhe

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

लेटेस्ट वाले

Thop TV App Download कैसे करे?

Khatrimaza – 1080p Full HD Movie Download 2021

कौनसा TV Channel कितने रुपये का – TRAI New Price List of Channels

2021 मे आने वाले Futuristic Technologies & Updates

यह भी देखें

Thop TV App Download

Thop TV App Download कैसे करे?

Online SIM Order

Online SIM Order Kaise Kare? | Airtel, Voda, Idea, Jio

InFocus Vision 3 Review

InFocus Vision 3 Hindi Review: सबसे सस्ता ड्यूल कैमरा और 18:9 डिस्प्ले वाला फ़ोन

DoubleClick for Publishers

DoubleClick for Publishers Kya Hai? | Income Double Kaise Kare?

free amazon prime membership

How To Get Amazon Prime For Free ?? Amazon Prime Membership Free Me Kaise Milega?

Ola Bike Partners

Ola Me Bike Kaise Lagaye? Aur Paise Kamaye?




Footer

About TechYukti

Techyukti.com एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर आपको हिंदी में Phone Reviews, App Reviews, Software Reviews,से जुडी जानकारियां आपको Detail में मिलती हैं. techyuktiofficial@gmail.com

और जाने ..

नवीनतम अपडेट, समाचार, प्रौद्योगिकी अपडेट की की सुचना पाने के लिए अपना ईमेल पता दर्ज करें और ईमेल द्वारा नए लेख की सूचनाएँ प्राप्त करें।

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

© 2016-20 TechYukti About . Contact . Terms . Privacy Policy