DFP In Hindi
Contents
नमस्कार दोस्तों, आज का Topic हमारे जैसे Bloggers के लिए है जो लोग Google Adsense Network का Use करते है. क्योकि यहाँ पर हम बात करने वाले है DoubleClick for Publishers Kya Hai? और अपने Website पर होने वाले Income Double कैसे कर सकते है.
यह कोई Internet Tricks या कोई Adsense Revenue tricks नहीं है, यह Google का Product है जो हमारे Online Income को Double कर सकता है. लेकिन इसके Use करने के लिए और इसके सभी Technique अच्छे समझ कर उसे Implement करने के लिए हमें इसके बारे में विस्तार से जानना बहुत जरुरी है. क्योकि अगर हम अधूरे जानकारी के साथ DoubleClick का Use करने लगे तो हो सकता है Future में हमें Double Income के वजाय Single Income ना मिल पाए,
DoubleClick for Publishers Kya Hai?
DoubleClick For Publishers जिसे हम DFP के ना भी जानते है. यह एक Ad delivering tool है जो की SAS(Statistical Analysis System) Platform पर बना है और यह Mobile Devices, Website और Game पर Ads Management करता है.
DoubleClick Google का Service है और यह सभी Internet Influencers के लिए है जो की Multiple audience के लिए Ads Management करता चाहते है.
अगर हमारे जैसे Bloggers के लिए कहा जाये, जो Online Income के लिए Adsense, Media.Net, Infolink जैसे Ad network का Use करते है. तो ऐसे सभी लोगो के लिए DoubleClick For Publishers के Ad Optimization tool है जो हमारे CPC को Boost करके Income Double कर सकता है.
यह कैसे काम करता है इसके बारे में जानने से पहले हम इसके कुछ features के बारे में जान लेते है जिन्हें हमें Ad Optimization के लिए Use करना है.
DFP features:
इसे Google Ad Sale Management For Publishers कहता है यही इसमें जो भी Features दिए गए है. वो हमारे जैसे Publishers को ध्यान में रख कर बनाये गए ताकि हमें उसका लाभ ले सके अपने revenue increase करने में, जैसे की…
Central Place: यहाँ से हम अपने सभी Platform के Traffic के बारे में एक Page पर जानकारी हासिल कर सकते है. यानि अपने सभी Website traffic का Analysis कर सकते है.
Advanced Forecasting: “Forecasting” का पूर्वानुमान यही इससे हमें ये पता चलता है की जो भी Ad हमें Advertiser से मिल रहा है उसपर हमें कितने Impression मिलेंगे.
Revenue Optimization: हम Google Adsense के साथ और जितने भी Ad network का use करते है. revenue Optimization उनमे से सबसे बेहतर Ad Select करता है जिसपर हमें सबसे ज्यादा Income मिल सके.
DoubleClick For Publishers के बारे में अब हमें थोडा Idea मिल गया है की यह क्या है और हम इसका Use किस लिए कर सकते है. इसके बाद अब हम जानते है इसका Use कैसे करना है.
DoubleClick For Publishers Ka Use Kaise Kare?
लगभग सभी Pro Bloggers DFP Network का use करते है और Smart तरीके से अपने सभी Ad Networks Account को Manage करके Double revenue generate करते है. अब हम जानते है की कैसे अपना DFP Network Start करना है और अपना Income Double करना है.
नोट- DFP Network का Use केवल वही लोग कर सकते है जिनके पास Approve Adsense Account है. क्योकि यह एक Google product है और अगर हमारे पास Media.net, Chitika, Infolink का Approve ad network है लेकिन AdSense approve नहीं है तो Google इसको Use करने अनुमति नहीं देता है.
अगर Adsense Account है, तो Simple DFP Network Open करना होगा और Sign up पर Click करके Account Create करना होगा. जब हम इसपर account बनाते है तो यह हमसे Monthly Visitor और Adsense Network के बारे में इनफार्मेशन पूछता है. अगर हम Yes Select करते है तभी इसके लिए Qualified होते है.
Account create हो जाने के बाद हमें Ad Unit Create करने होते है, जिस तरह के Ad हमें अपने Website पर लगाने है और जैसे ही ad Unit create करते है DFP एक ad tag create कर देता है HTML & JS Code के रूप में,
इसके बाद हमें Ad Unit को अपने Advertising Platform यानि Website पर Set करना होता है. उसके बाद जैसे ही कोई Visitor Webpage को open करता है. Ad Tag खुद से एक ad Unit Identify करता है और उसे एक Suitable Space पर visible कर देता है.
यह process देखने में एक आम Ad Unit Setup process जैसा लगा रहा है. लेकिन मैं आपको बता दू, जब हम DoubleClick For Publishers का Use करते है तो यह हमारे Website पर सबसे High CPC वाले Ad को ही दिखता है. ताकि हमें ज्यादा से ज्यादा revenue मिल सके.
इसके बारे में DoubleClick For Publishers tutorial Video में अच्छे से बताया गया है, आप इसे देखे
How to Setup DoubleClick for Publisher (Video Tutorial),
दोस्तों यहाँ Tool हमारे लिए उस समय ज्यादा Helpful है जब हम एक साथ बहुत से Network का Use करते हो Google ने इसे specially अपने Publishers के लिए बनाया है ताकि वह अपने सभी Ad Networks को एक जगह से manage कर सके और अपने Website पर Show होने वाले Ad Optimize कर सके.
जब भी हम Adsense का Use करते है तो हमें ये नहीं पता होता है कब किस CPC का ad हमारे Website पर दिखाया जायेगा और इससे हमें कभी कम और कभी ज्यादा पैसा मिलता है. लेकिन DoubleClick For publishers से हमें ये पता चल सकता है. की हमारे Website पर जो Ad दिखाया जायेगा वह उस समय Open हो रहे Content के सबसे अच्छा High CPC का होगा.
Example- Suppose हम एक साथ बहतु से Ad Network का Use करते है और सभी Ad को हम अपने Website पर Place किये है. ऐसे में अगर हम DFP का Use नहीं करते है तो हमारे वेबसाइट पर हमेशा वही Ad Show होगा जिसको हमने जहा पर Show किया है.
लेकिन अगर DFP Tool का Use करते है, तो हमारे Website पर सभी Ad Network में से उसका Ad Show होगा जिसका CPC उस समय सबसे ज्यादा होगा.
दोस्तों, DoubleClick For Publishers एक बेहतर है Tool है जिसके बारे में अभी बहुत कम ही लोग जानते है. जिसको इसके बारे में जानकारी वो इसका फायदा ले रहे है, अगर आपका Adsense Account Approve है तो आज ही आप इसका Setup करे और Comment में अपने विचार शेयर करे.
Manish says
Nice information about double click publishers network. Thanks for sharing this.
Shailesh Chaudhary says
Thanks
pushpendra saini says
bahut achi post thi kya bakayada esse earning dowale hogi sir
Shailesh Chaudhary says
ha Ji, Isse apke Earning me Improvement hoga aur agar aap ke sath 2 ya usse jyada ad Network ka Use karte hai to apko ke aur benefit rahega
HP Jinjholiya says
Sir achi jankari di apne Jo aane vale smy me help hogi
Baljeet Uppal says
its good
Arvind says
Hi Sir Mai Arvind Kya DoubleClick For Publishers approval ke liye Traffic ka koi boundation hai?
Satish Kushwaha says
Yah ek Management Tool hai, jo ki Adsense Jaise Network ko manage karta hai. Agar apka Adsense Approve hai to yah bhi aap use kar sakte hai
Juned Pathan says
Good Article Bhai…
chugalikhor says
mere dfp me code mobile ke genarate ho rahe hai. kya kru..
omprakash says
`Hello sir Google Ad manager ke bare me poori jan kari de kese hum apni website par kese Google Adsense ke ads lagaye jesa ki Dhamendra sir bol rahe the vidio bnane ke liye yadi banaya ho to mughe uski link uplavd karvaye
Sachin says
Good infirmation about dfp