नमस्कार दोस्तों, Reliance Digital BIG TV एक बार फिर से वापस आ गया है कुछ नए offer के साथ लेकिन इस बार Anil Ambani Group की इस Service में बहुत से Confusion भी है और बहुत से फायदे भी है. अगर हमें 5 year free DTH Channels का Use करना चाहते है तो पहले Reliance Digital BIG TV Offer, Condition और Charges के बारे में अच्छे से समझना होगा.
Reliance Digital TV पहले BIG TV हुआ करता था और कुछ महीने पहले November में ऐसा News आया था की BIG TV बंद होने वाला है. News के अनुसार BIG TV का यह Report आया था की November में इनका License expire हो गया है अगर आपके पास Balance है तो आप किसी और का Service use कर सकते है.
इसके बाद फिर से एक Update आया की BIG TV Automatic Tata Sky में Merge हो रहा है. यानि जिसका भी DTH BIG TV का होगा वह Expiry Date के बाद Data Sky में Convert हो जायेगा. लेकिन अब फिर से Reliance आ गया है वापस कुछ नए Offer के साथ,
Reliance Digital BIG TV Offer
Reliance Digital Big TV जो की Anil Ambani की सम्पति है, एक बाद बंद होने के बाद फिर से March 2018 में वापस आ गया है और इसका Pre-Booking भी Start हो गया है. लेकिन इससे पहले हम इसके offer के बारे में जानते है.
facebook.comहम Customer, Retailer या Corporate वाले जो हो, हमें 499 रुपये में Reliance Digital BIG TV का Subscription मिल जायेगा और 30 से 45 Days में DTH का Installation होगा और जब Installation करने Reliance DTH Team आयेगा तो उन्हें 1500 रुपये देने है Cash इसके साथ 250 रुपये Installation Charges भी देना होगा.
इसके बाद हमें एक साल तक सभी Popular Channels और HD Channels एक साल तक मिलेंगे बिलकुल Free और 500 FTA Channels 5 year तक मिलेंगे बिलकुल Free.
यानि अगर हम 2250 रुपये लगाकर Reliance Digital Big TV Offer Buy करते है तो हमें अगले 5 years तक बिलकुल Free DTH Services मिल सकता है.
Reliance Digital Big TV Pre-Booking Kaise Kare?
मैं अभी तकइसका Pre-Booking नहीं किया है क्योकि इससे पहले मैं Reliance Jio Phone 500 रुपये Pay करके Pre-Book कर चूका हूँ और Phone अभी तक मुझे नहीं मिला है. तो इसलिए मैंने इसे book नहीं किया है, अगर आपको DTH चाहिए तो आप Reliance Digital TV के Official Website पर जाकर Book कर सकते है.
Pre-Booking के लिए https://www.reliancedigitaltv.com/home.html इस Page को Browser में open करना होगा और Customer, retailer या Corporate में से किसी भी Option पर क्लिक करना होगा.
इसके Pre-booking Form को Fill करके और 499 रुपये का Payment करके order confirm कर सकते है. Order Confirmation के 30 से 45 Days बाद आपको Reliance Digital TV DTH Service मिल जायेगा. इस Service में मिलेगा एक HD Set-top box और एक साल तक सारे HD Channel Free.
लेकिन Pre-Booking करने से पहले एक बार इसके सभी terms, Conditions के बारे में जरुर पढ़े क्योकि बाद में ऐसा ना हो की आप पैसा लगाये और wait करते रहे की आपके घर पर Free DTH लगाने वाला है और वह समय कभी आये ही नहीं,
क्या Pre-Booking करना सही रहेगा?
Reliance Digital TV ने एकदम Reliance Jio Digital के Offer & Conditions को अपने Service पर apply किया है और जब Jio Phone Pre-booking हुआ तब भी कुछ ऐसा ही Offer था.
जब हम Reliance Digital Big TV को Pre-Booking करने जाते है और Form Page को Open करते है. तो हमें वहा एक Unsecure Payment System देखने को मिलता है. मतलब ये की Reliance Digital TV के Official Payment System Website पर ना तो HTTPS है और SSL Security है. ऐसे में कोई Online Payment कैसे कर सकता है.
Reliance Digital Big TV ने तो ये बोल दिया है की हमें एक साल तक सभी HD Channels और 5 साल तक सभी FTA Channels Free मिलेगा. लेकिन ये नहीं बताया है की कौन-कौन से Channel Free मिलेंगे और कही पर भी हमें Channel List नहीं दिया गया है. बहुत से लोगो ने इसके बारे में पुछा भी है तो reliance की तरफ से reply आया है जब जल्दी Channels list update करेंगे.
यहाँ तक की जिन लोगो ने Pre-Booking भी कर दिया है उन्हें भी नहीं पता चल पा रहा है की यह Service लेने के बाद उन्हें कौन-कौन से channels देखने को मिलेगा.
मेरे हिसाब से अभी यह सही समय नहीं है इस Website के द्वारा Reliance Digital TV pre-booking करने के लिए, क्योकि इस Service का History देखते हुए हम ये नहीं कर सकते है की यह कितने दिन तक हमारे साथ रहेगा.
कुछ समय पहले Reliance Digital TV को Veecon Media ने खरीद लिया था और इसके बारे में Economicstimes पर अच्छा खाश article भी Publish है 29 May 2017 को. इसके बाद Reliance Big TV November में फिर से एक बंद हो गया और ज्यादातर लोग Tata Sky में Shift कर गए.
अब यह फिर से एक बार Reliance Digital TV के रूप में सामने आया है और इसके सभी terms & Services Clear नहीं है. दोस्तों Reliance Digital BIG TV Offer तो अच्छा है, अगर हमें ये पता चल जाये की इसमें कितने और कौन-कौन से Channel Free मिलेंगे और यह Pre-Booking की जगह Intallation के समय Complete payment लेना start कर दे. इससे हमारा trust भी बना रहेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग इस Service का Use भी कर पाएंगे.
अगर ऐसा नहीं होता है और आपको इस Service को Pre-Booking करना है तो पहले इसके बारे में Complete जानकारी हासिल करे और Reliance Digital TV के Facebook Page, twitter Account पर message करके इसके Services के बारे में Complete जानकारी हासिल करे उसके बाद ही Payment करे. अगर आपका कोई विचार है तो Comment जरुर करे.
ऐसे ही और Technology, Internet से जुड़े latest Update के लिए हमारे facebook Page को Like करे,
sangeeta says
reliance ko chanel ki list batani chahiye
wajid ali says
yes they should update the list .
i have more writings on Jio offers and tricks.
Udit says
Nice info brother, aapke jaise koe explain nhi krta -:)
Subhash kumar yadav says
Kya khoob likhte hai. Super.
Satish Kushwaha says
Thanks
Vishal says
Hlo bro app ne aisa comment box kaisae add kiya hai Blogger me please help me.
Satish Kushwaha says
ye blogger nahi hai..wordpress hai
Vishal says
Y .html sirf Blogger prr support krta hai WordPress prrr nhi. WordPress blog without .html hotae hai
swapnil duphare says
nice post….really like it
Shailesh Chaudhary says
Thanks