TechYukti Technology in Hindi

  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet




इस साल के Top 5 Killer Smartphones 2018 – जिन्हें हर कोई खरीदना चाहता है!

लेखक: Shailesh Chaudharyश्रेणी: Reviewपढ़ने का समय: 6 मिनट

2018 Best Phones List

Contents

  • 1 2018 Best Phones List
  • 2 Top 5 Killer Smartphones Under 20000 2018:
    • 2.1 1 .  Redmi Note 5 Pro:
    • 2.2 2 . Honor 9i:
    • 2.3 3 . Redmi Note 5:
    • 2.4 4 . Honor 7X:
    • 2.5 5 . Moto G5s:

नमस्कार दोस्तों, हर साल, हर महीने इतने सारे Smartphone Launch होते है की हमें समझ में नहीं आता है हम कौन सा Phone Buy करे और कौन हमारे Budget के हिसाब से सबसे बेहतर है. ऐसे मैं एक Smartphone List बनाया है Top 5 Killer Smartphones 2018  जो User Review और Performance के आधार पर सबसे Top rated list में है.

चुकी हम हमेशा Budget Mobile Phones के बारे में बात करते है इसलिए यहाँ पर जो भी Top 5 Killer Smartphones 2018 है वो सभी Under 20000 Price Range के है. इसका एक reseaon और भी है, हमारे देश में सबसे ज्यादा Under 10000, 15000 और 20000 Phone sale होते है इसलिए इस तरह के phones में Competition ज्यादा होता है और ज्यातर Smartphone compenies इसी Budget में Mobile Launch भी करते है.

Top 5 Killer Smartphones Under 20000 2018:

अगर सबसे बेहतर फ़ोन की बात की जाये तो हम केवल RAM को देखते है. जबकि सबसे Best Smartphone वो होता है जिसमे Processor, RAM, Display, Battery और Price के साथ-साथ सभी Spcs बेहतर हो. अभी तक Redmi Note 3 ही एक ऐसा फ़ोन था जो सभी को पसंद आया उसके बाद कोई भी ऐसा फ़ोन नहीं आया जो हर एक Customers को पसंद हो.

  • Best smart Phone in April 2018

यहाँ पर मैंने जितने भी फोंस के बारे में बताया वो सभी Perfect Smartphone तो नहीं है, लेकिन बेहतर है और 2018 top rated smartphone में आपका जगह बनाने में सफल रहे. तो चलिए देखते है…

1 .  Redmi Note 5 Pro:

मुझे यह Phone Personally पसंद है, लोग जो भी इसके बारे में बोले के Xiaomi ने Apple iPhone X का Design Copy किया है. लेकिन यह design और Specification दोनों तरह से Best है. इस Phone में हमें 6GB और 4GB RAM मिलता है और साथ में Snapdragon 336 Octa processor जो की इसके 5.99 Inch Full HD Display और 4000mAh Battery के हिसाब से सबसे बेहतर Performance देगा.

इस फ़ोन का design किसी भी 50000 price वाले Smartphone से कम नहीं है, जबकि इसका Price केवल 14,000 और 16,000 रुपये है. लेकिन इस Smartphone का सबसे बड़ा Problem की इसे हम Flipkart और MI Website से केवल Flash Sale पर खरीद सकते है. जो की जल्दी मिलता नहीं है. अगर आपको यह मिल जाये तो आप के लिए यह 20000 रुपये के अन्दर Value For Money Product के रूप में खरीद सकते है.

Redmi Note 5 Pro Back Side
Redmi note 5 pro Back Side

2 . Honor 9i:

Top 5 Killer Smartphones 2018 की लिस्ट में यह सबसे अलग phone है, इसमें हमें एक Dual camera नहीं पूरे दो Dual camera मिलते है यही total 4 Camera मिलते है. 2 rear और 2 Front, अगर किसी वजय से Redmi Note 5 pro Book नहीं हो प् रहा है. तो हमारे लिए यह दुसरे सबसे Best Choice हो सकता है.

Honor 9i में हमें 4GB RAM और 64GB ROM मिलेगा इसके साथ 2.36GHz वाला Octa Core processor मिलेगा. जो की इस फ़ोन के Performance को बेहतर बनता है. फ़ोन में हमें 16 और 13MP का rear और front camera मिलता है और साथ में दोनों के साथ 2MP का Support Dual Camera मिलता है जो की Portrait Mode Photo के लिए बेस्ट है.

Price की बात करे तो इस समय इसका Flipkart पर price 19,849 रुपये है और अगर आप इस Local Mobile Shop से Offline purchase करेंगे तो शायद आपको Online से कम price यह फ़ोन मिल जाये.

Honor 9i
Image Credit:Amazon.in

3 . Redmi Note 5:

बहुत से customers ऐसे होते है जिन्हें Dual Camera से मतलब नहीं होता है, बस उन्हें एक ऐसा Smartphone चाहिए जिसमे एक ही Camera हो लेकिन best है और उस Phone का Performance अच्छा हो.

Redmi Note 4 के बार में कौन नहीं जनता 2017 में सबसे ज्यादा बिकने वाले फ़ोन में से एक है. इसक बार Mi ने उसका new version लांच किया है Redmi Note 5, इस Phone से अगर Dual Camera feature हटा दिए जाये तो बाकि के सभी Feature Pro जैसा ही है.

सबसे अच्छी बात है की यह फ़ोन हमें Online Flash sale में आसानी के साथ Rs. 11,999 रुपये में मिल सकता है.

4 . Honor 7X:

इस बार हमने Top 5 Killer Smartphones 2018 List में Honor के एक Smartphone को add किया है. अगर आप 20000 रुपये एक अन्दर के बेहतरीन Device की तलाश में है. तो यह Smartphone आपके सभी requirements को पूरा कर सकता है.

5.93Inch Full HD Display वाले इस Smartphone में हमें 2 Camera मिलते है 2 rear और 1 front Camera और साथ में Octa Core processor. इस Smartphone का Price 13000 और 15,500 रुपये है लेकिन अगर इसे Offline Market से buy किया जाये तो Price और भी कम हो सकता है. जैसा की मैंने बताया की कोई भी फ़ोन Perfect नहीं होया है इसमें मुझे 2 कमी नज़र आये,

honor 7x

एक तो इसके Front और rear के साथ लगे Support Dual Camera केवल 2MP के है और इसमें हमें 3340mAh Battery मिलता है. लेकिन मैंने इस फ़ोन को Use करके देखा है इसका Performance बेहतर है और अगर आपको इसे खरीदना है तो Online के वजाय Offline आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा क्योकि Offline आपको थोडा Price negotiation मिल सकता है.

 

5 . Moto G5s:

Moto G5 Pluy की तरह यह भी इसे भी Customers ने बक्हुत पसंद किया है. इसमें हमें Dual Camera तो नहीं मिलता है लेकिन इसके Feature किसी भी Under 15000 रुपये के smartphone से कम नहीं है. Moto Gs में हमें 4GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है इसके साथ 16MP Rear Camera और 5MP का Front Camera मिलता है.

अगर आपको 13000 रुपये के budget में कोई फ़ोन खरीदना है तो आपके लिए यह बेहतर option हो सकता है. केवल इसके 430 Snapdragon Processor को छोड़कर बाकि के सभी Feature अच्छे है. अभी तक जितने लोगो ने इस ख़रीदा है उसमे से ज्यादातर लोगो का Review Good रहा है.

दोस्तों, ये है Top 5 Killer Smartphones 2018 जो की User review के हिसाब से बेहतर है. अगर आपको इसमें से कोई फ़ोन खरीदना है तो आप बिना किसी प्रॉब्लम के इन्हें खरीद सकते  है.  लेकिन अब हमारे दिमाग में एक और सवाल आता है की हमें तो केवल एक Phone Buy करना है तो हम इनमे से सबसे बेहतर कैसे सेलेक्ट करे.

अगर मैं अपने विचार से बताऊ तो  इन top rated smartphone की लिस्ट में मुझे सबसे बेहतर Redmi Note 5 Pro लगता है और मैंने use ही Buy करने के लिए try कर रहा हूँ. इसका reason ये है की मैंने यहाँ पर जितने भी फ़ोन के बारे में बताया है उसमे से अपने Price के हिसाब से सबसे best feature इसी फ़ोन में है. Honor 9i भी अच्छा है लेकिन उसका price मुझे ज्यादा लगता है. आपको जो भी फ़ोन पसंद है उसके बारे में कमेंट में जरुर लिखे.

टैग: 2018 best phone budget phone 2018 top 5 phone 2018

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

Shailesh Chaudhary is the Author & Co-Founder of the TechYukti.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

लेटेस्ट वाले

PikaShow TV App Download कैसे करे?

Amazon Prime Membership Free में कैसे मिलेगा?

Android Phone Top 5 Video Editing App 2021 | Hindi

यह भी देखें

Pikashow app download

PikaShow TV App Download कैसे करे?

Cashless Transaction benefit

Top 10 Benefits Of Cashless Transaction Or Online Money Transaction

Fastag Recharge कैसे करे? | FAStag Recharge in 2 Minute

Inmotion Hosting Review in Hindi

Inmotion Hosting Review in Hindi: पैसा वसूल वेबसाइट होस्टिंग

internet se paise kaise kamaye

Internet से पैसे कैसे कमाए? Full Guide in Hindi

Smartphone battery

Removable Battery Vs Non-Removable Battery




Footer

About TechYukti

Techyukti.com एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर आपको हिंदी में Phone Reviews, App Reviews, Software Reviews,से जुडी जानकारियां आपको Detail में मिलती हैं. techyuktiofficial@gmail.com

और जाने ..

नवीनतम अपडेट, समाचार, प्रौद्योगिकी अपडेट की की सुचना पाने के लिए अपना ईमेल पता दर्ज करें और ईमेल द्वारा नए लेख की सूचनाएँ प्राप्त करें।

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

© 2016-20 TechYukti About . Contact . Terms . Privacy Policy