नमस्कार दोस्तों, GDPR(General Data Protection Regulation) हर एक Internet User के लिए बहुत Important policy है और हम आज विस्तार से जानेंगे की GDPR क्या है ? और इसके Policies, Fine/Penalty किसके लिए है और क्यों है?
अभी कुछ समय पहले Facebook – Cambridge Analytica Scandal के बारे में हम सभी ने सुना, इसमें करोडो Users के Personal information Leak हुए, यहाँ तक माना जाता है की पिछले साल US Election में इन सभी Information का Use किया गया था.
ऐसे में सभी देशो की सरकार और वहाँ की जनता को Data Protection को लेकर बहुत चिंता में होने लगी है कि अगर आगे भी ऐसा रहा तो किसी भी देश का Future खतरे में पड़ सकता है और अरबो रुपये का नुकसान हो सकता है. इसलिए General Data Protection Regulation यानि GDPR को फिर से Update किया गया और इसके term, Policy को पहले से काफी बेहतर बनाया गया है. चलिए इसके बारे में थोडा विस्तार से जानते है..
GDPR क्या है (What is GDPR in Hindi)?
Contents
General Data Protection Regulation जिसे हम Generally “GDPR” के नाम से जानते है. इसे European Union द्वारा Data Protection के लिए 2016 में बनाया गया था. लेकिन इसका Implementation इस साल 2018 में किया गया है.
GDPR Law, European Union में UK, Germany, France, Italy, Belgium, Norway, Poland, Spain, Sweden, Greece, Austria सहित और जितने भी European Union members है उनके हर एक Citizen के लिए मान्य है.
इस Law को बनाने का Main aim है, Users के पास उनके personal data का control देना है और इसे और आसान बनाना ताकि User के data के साथ फिर कोई Problem ना हो सके और आगे Data Leak जैसे समस्या से बचा जा सके.
यह Law अभी केवल European Union में implement किया गया है और हो सकता है जल्दी हमारे देश में भी GDPR Law को implement कर दिया जाये. अभी यह 25 May 2018 ही Implement किया गया है और दुनिया की सभी बड़ी Compnies जैसे की Facebook, Goolge, Linkedin, Twitter ने अपने Users को इसके बारे में Information provide कर दिया है की हम GDPR Law को Follow करते है.
GDPR Kya Hai? इसके बारे में हमें, पता चल गया है और अब हमें थोडा जानते है. यह किस तरह के Data को Protect करेगा? इसके Polices क्या है? और इससे Internet User को किस तरह से फायदा होने वाला है. इसके बार में FAQs में माध्यम से समझेंगे.
Personal Data क्या है?
जब भी Internet पर किसी Website/application पर अपना Account Create करते है. तो हम वहा पर Name, Address, Interest के साथ-साथ जरुरत पढ़ने पर Bank/Income, Health, Insurance, Culture जैसे और भी बहुत से Information के बारे में जानकारी Provide करते है. GDPR Law के हिसाब से ये सभी Personal Data के अंतर्गत आते है.
Data Protection Rule को क्यों change किया गया?
Old data Protection Act में बहुत से policies missing थे और साथ में अभी जल्दी में जो Facebook Users के साथ हुआ है उसे देखते हुए Data Protection Rule को Change किया गया है. रूल को change करने से पहले एक Survey किया गया और उस survey में केवल 15% लोगो ने कहा की जो वह Data Internet पर Share करते है उनका पूरा control उनके पास होता है.
GDPR Policies क्या-क्या हैं?
यह Policy Specially उन Companies के लिए है, जो की User के Personal Data को Save करते है और उसका इस्तेमाल अपने Perosnal benefit के लिए करते है. लेकिन अब उनको एक Data का हिसाब देना होगा, जैसे की…
Communication: अगर User किसी भी Service में Register करता है तो Companies की यह जिम्मेदारी है की वह उसे आसान भाषा में बताये की वह कौन है और हमारा Data क्यों ले रहे है? इसके साथ Companies को ये भी बताना होगा की हमारे Data के साथ क्या करेंगे? अपने Data base में कब save रखेंगे और किसके साथ Share करेंगे.
Constent: किसी user का perosnal data use करने से पहले उसका सहमति जरुरी है और अगर कोई बच्चा है तो उसके Parent की सहमति जरुरी है.
Warning: किसी भी Data breaches के समय अगर कोई risk है तो इसके बारे में लोगो को तुरंत जानकारी देना होगा.
Erase Data: अगर किसी व्यक्ति को अपना Personal Information Delete करना है, तो उसके पास यह Right होना चाहिए और user के कहने पर उसके सभी Personal data company delete कर देगा.
Safegaurding Senstive data: जितने भी Senstive data है उनको Prevent करने करने के लिए सभी Companies को Extra Safeguard की जरुरत है. जैसे की health से रिलेटेड Data, Sexual Data, Religion और Political Data.
अगर Companies GDPR का पालन नहीं करते है? तो,
ऐसी कोई भी company जो की GDPR Law का पालन नहीं करती हैं तो उनके लिए भी कुछ rules है. जैसे की..
जो भी company GDPR को follow नहीं करता है तो उसके World wide turnover का 4% Sanctioned हो सकता है या फिर 20 million Euro Fine के रूप में देना पड़ सकता है.
GDPR Law से Blogger पर क्या Effect पड़ेगा?
हमें सभी ने WHOIS Website का Use करके किसी भी Website/Blog के owner के सभी Personal information के बारे में जानकारी हासिल कर लेते है. ऐसा इसलिए संभव है क्योकि सभी Hosting providers हमारे Information को Public कर देते है.
ऐसे में GDPR Data protection low आ जाने से अब कोई भी Hosting Services हमारे information को public नहीं कर सकते है. इससे हमारे Personal information safe रहेगा. यहाँ ताकि WordPress भी अपने सभी Users के Information को Save करता है अब उसको भी जवाब देना पड़ेगा और GDPR के हिसाब से काम करना होगा.
दोस्तों, GDPR(General Data Protection Regulation) आ जाने Users और Companies दोनों का फायदा होगा. User को अपने Personal Data पर Full Control मिल जायेगा और Companies जो इससे पहले बहुत से Data protection law और Cyber Law के साथ काम करते थे उन्हें बस अब एक Law GDPR के साथ काम करना होगा. अभी तक जब कोई Company अपना Policy बनती थी तो बहुत से Law होने के कारण वह इतना बड़ा हो जाता था की users उसे पढ़ते नहीं थे लेकिन अब हमें एक छोटा और बढ़िया data protection Policy देखने को मिलगा. जो हमारे लिए Best Data Protection Low हो सकता है.
D.M says
क्या ब्लॉगर को भी GDPR को यूज़ में लेना पड़ेगा या नही ?
Satish Kushwaha says
Last 2nd paragraph padhiye
Imran says
Bht achi jankari di hai GDPR ke bare me.
Satish Kushwaha says
Dhanyawaad
HP Jinjholiya says
Bhut acha post likha hai apne kya me apni website par kisi trh ka koi change karna pdega
Satish Kushwaha says
Thanks
Jina says
Thank you for this informative blog post. It is very useful for me and I will be sharing this on our social media feeds.
MN Hemant says
Really great… GDPR achchha kadam hai… Thanks for the info
Vishvajit Rao says
sir hamare pass nya blog hai humko isme kya karna padega please tell me
Akash Yadav says
Hy Sir,
Very useful article. 🙂
SPORTS 360 says
Very useful article sir , kya mujhe apne Blogger me bhi kisi trh ka koi change karna pdega sir?
Satish Kushwaha says
Nahi koi change nahi karna hai..!
Nikhil says
Hi Satish Sir Firstly Kafi accha article aapne apne writer se likwaya.Thanks for sharing this.
Sir kya muje apne wordpress blog main koi privacy update krni hogi to kya ?
Satish Kushwaha says
नहीं कुछ अपडेट नहीं करना है ..! अगर कुछ होता तो ब्लॉग पर जरुर शेयर करेंगे
संजय says
Gdpr पर हिंदी में बहुत ही कम जगह जानकारी है मगर आपने काफी विस्तार से बताया, आशा है आप इसी तरह से जानकारी देते रहेंगे 700 से ज़्यादा आर्टिकल होने पर बधाई
Satish Kushwaha says
बहुत बहुत धन्यवाद ..आते रहिये अच्छा लगता है
S.T Hussain says
GDPR ke bare main Hindi main bahut achi tarah se samjhaya. Thank you for sharing a nice article.
Rajendra Kumar Dash says
thank u so much bhai
Rajendra Kumar Dash says
GDPR is very very essential thing in today’s world and now what I can say is that we are secure now and now we can use any services on the internet without having the fear of theft of our personal data.
Well explained article about GDPR
Rahul says
Very Useful information, Thanks for sharing this..
Atul kushwaha says
ye to pta hi nhi tha GDPR ke bare me, thanks