Paytm Se Bank Me Paise Kaise Send Kare?
Contents
नमस्कार दोस्तों, हम सभी ने Paytm Wallet to Paytm Wallet Money Send जरुर किये होंगे और ATM Card का use करके शायद Paytm में Money Add भी किये होंगे. लेकिन हम में से बहुत लोगो ने शायद कभी Paytm To Bank Account Money Send ना किया हो.
अगर आपने भी अभी तक कभी Paytm to Bank account Money Send नहीं किये है. तो आप बेहतर जगह है, यहाँ पर इसी तरीके की के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है की Paytm Wallet से अपने बैंक account में पैसे कैसे भेज सकते है.
“Paytm To Bank Account” Money Transfer Service:
Paytm Payment Bank के लांच होने के बाद से Paytm थोडा सा Users के लिए complicated हो गया है. User Paytm को एक Wallet के रूप में ही Use करना चाहते है. जैसे की…
- एक paytm wallet से दुसरे किसी paytm wallet में पैसे Send/Receive करना.
- Paytm से Shopping, Movies ticket book करना etc.
Bank से Money transfer या Paytm to Bank Account Money Send करने के लिए हम Paytm Wallet का बहुत कम ही use करते है. इसके जगह हम BHIM, Flipkart PhonePe या Google Tez ज्यादा Use करते है. जबकि Paytm Wallet से भी Bank में पैसा Send करना आसान है. बस Paytm में हमें KYC verification से गुजरना होता है.
Paytm To Bank Account Money Send करने के बारे में जानने से पहले, हम सब समझ लेते है की KYC और account verification का क्या मतलब है.
Must Read – ATM Se Paytm Wallet Me Money Add Kaise Kare?
What is KYC?
KYC Full Form होता है “Know Your Customer” और यह किसी service से जुड़े customers को verify करने का एक process है. RBI (Reserve Bank Of India) के Guideline के हिसाब से जो भी Customer Bank Or Wallet का Use करते है और उन्हें Money transfer करने की जरुरत है. तो उन्हें KYC verification करना जरुरी है.
RBI ने “KYC For Paytm” के साथ-साथ सभी Wallet और UPI Services के लिए KYC का 3 Level निर्धारित किया है. जो की इस प्रकार है.
Level #1: अगर सबसे Minimum requirement level है. इसमें हम किसी भी Government document का Use करके KYC process Complete कर सकते है और एक साल के लिए Wallet में Maximum 10, 000 रुपये का balance रख सकते है. लेकिन कही पर भी हम Money transfer नहीं कर सकते है.
Level #2: इस Medium Level है KYC verification का, इसमें हम Aadhaar Card से OTP verification करके KYC Process Complete कर सकते है और एक साल के Validity के साथ अपने Wallet में Maximum 100,000 रुपये रख सकते है. साथ में जरुरत पड़ने पर Bank या Wallet में पैसे Send या receive कर सकते है.
Level #3: यह Full KYC verification है, इस Process को Agent verification के साथ complete किया जाता है और इसमें हम Wallet या Bank के सभी Services का Use कर सकते है. चाहे Money receive करना हो या Bank या वॉलेट में Money send करना हो.

ऐसे में अगर हमको Paytm का Use करके Bank Account में पैसे सेंड करना है. तो इसके लिए 2nd या 3rd Level का KYC Verification होना जरुरी है. अगर आपका Account verified है, तो इन steps को follow करके Paytm Wallet to Bank Account Money Send कर सकते है.
Paytm To Bank Account Money transfer: Step by Step-
Paytm Wallet से bank में पैसे सेंड करने की सुविधा इसके official Website पर नहीं है. ऐसे में अगर आपको Paytm से पैसे सेंड करने है. तो आपके फ़ोन में इसका App download होना चाहिए.
#1: सबसे पहले हमें Paytm account Login करना होता है उसके बाद Home Option पर दिए गए Passbook Option पर हमें Click करना होता है.
#2: Passbook Option पर क्लिक करने के बाद हमारे अकाउंट में मौजूद Available balance हमें show होता है और साथ में नीचे 2 लिंक दिखयी देते है.
- Send Money to bank account
- Add money to wallet
चुकी हमें Bank account में पैसे Send करने है. इसलिए हम Send money to bank account वाले Link पर क्लिक करेंगे.
#3: Send money to bank account पर Click करने के बाद हमारे सामने के transfer का Button नज़र आयेगा. हमें उस Button पर क्लिक करना होगा.
#4: अब हमें Bank Account का Detail दर्ज करना होगा, जिस bank में हम पैसा सेंड करना चाहते है. जैसे की Amount (कितना पैसा Send करना), Account Number, IFSC Code (IFSC Code Kya Hai?), Account Holder name. उसके बाद Send Button पर क्लिक करके पैसा सेंड कर सकते है.
Paytm to bank account money send करने के लिए हमें कुछ transaction Charge Paytm को Pay करने होते है. But यह Depend करता है की आप किस तरह के Customer है.
- अगर आप एक Normal customer है. तो आपको bank account में पैसे Send करने के लिए 2% Charge Pay करना होगा.
- अगर आप एक Marchent है, तो आपके लिए यह Service completely free है. इसके लिए आपको कोई Charge pay करने की जरुरत नहीं है.
- 2nd level KYC verified customers Monthly 20,000 रुपये Send कर सकते है और Full verified customers 25,000 कर सकते है.
- Paytm से Bank में कम से कम 100 रुपये हम Send कर सकते है. इससे कम Amount हम बैंक अकाउंट में सेंड नहीं कर सकते है.
- एक transaction में हम 5000 रुपये Send कर सकते है.
- New paytm customers को Money Transfer Feature का use करने के लिए कम से कम 3 Days का wait करना होगा. उसके ही Paytm Wallet to bank Account money send कर सकते है.
- अगर हम In person KYC Verification करते है, तो हमें इसके लिए Aadhaar Card या कोई भी Government Identity Proof का use कर सकते है.
दोस्तों, मैं bank account में पैसे Send करने के लिए जादातर PhonePe Wallet का Use करता हूँ. Paytm to bank account money send करना सही है, लेकिन मेरे हिसाब से बहुत बेहतर नहीं है. लेकिन बहुत से Users Paytm का use करते है और वह paytm के सभी feature से अच्छे से familier है. इसलिए ऐसे users के लिए Paytm एक बेहतर option हो सकता है bank अकाउंट में पैसे भेजने के लिए, अगर आपके पास कोई सुझाव है. तो comment में उसके बारे में जरुर बताये.
Deepa says
Nic Article Shailesh
Satish Kushwaha says
Thanks
HP Jinjholiya says
Nice article n usefull information