नमस्कार दोस्तों, हम सभी को पता है की देश की सबसे बड़ी E-Commerce Company Flipkart को Walmart ने खरीद लिया है. लेकिन Flipkart Kyo Bika? और Walmart Ne Flipkart Ko Kyo Kharida? इसके बारे में बहुत कम लोग जानते है.
Walmart ने Indian E-Commerce Company को 1 लाख करोड़ रुपये यानि करीब 16 Billion USD में ख़रीदा है. जो की India का सबसे बड़ा E-Commerce deal है. Walmart ने ऐसा क्या Flipkart में देखा जो की इतना ज्यादा पैसा देकर इसे ख़रीदा. आईये इसके बारे में थोडा विस्तार से जानते है.
Table of Contents
Flipkart Kaise Bani $16 Billion Ki Company?
2 IITian Sachin Bansal और Binny Bansal जिन्होंने IIT Delhi से पढाई किया और उसके बाद दुनिया की सबसे बड़ी E-Commerce Company Amazon में 5 साल Job किया. फिर दोनों दोस्तों, 2007 में Flipkart Company की शुरुआत की,
Starting में Flipkart एक Online Book Store हुआ करता था और Sachin Bansal और Binny Bansal ने इसमें 4 लाख रुपये का Initial investment किया था.
इसके बाद, हर एक success startup की तरह Flipkart को भी Investment मिलाने लगा और धीरे-धीरे यह देश की सबसे बड़ी E-Commerce Company बन गया है. Walmart से पहले Flipkart के कुछ सबसे बाद Investors थे.
- SoftBank
- eBay
- Tiger Global
- Microsoft
- Axis Bank
- Naspers
जैसे-जैसे Flipkart success होता गया, इसका Investment और भी बढ़ता गया है और कुछ समय में इसने देश के दुसरे e-Commerce Companies को खरीदना Start कर दिया. इसके सबसे Jabong और Myntra flipkart का ही हिस्सा है.
Flipkart Kyo Bika?
यह question बहुत ही intereting है, जब Flipkart इतनी बड़ा company बन चूका है. तो आखिरी इसे बेचने की जरुरत क्या था?
ऐसा नहीं है, Flipkart देश की सबसे बड़ी company है इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन यह बहुत से लोगो के Investment से बना था और Walmart को बेचने से पहले Flipkart के पास 20 से ज्यादा छोटे-बड़े Invester जुड़े हुए थे. जिसमे SoftBank ने करीब $2.5 Billion का Investment किया था, eBay ने $1.0 Billion का Investment किया था और भी ऐसे बहुत से Investers ने Flipkart में अपना पैसा लगाया था.
Investers हमेशा यही सोच कर किसी Company में पैसा लगते है, की जब उनसे बड़ा को invester उस Company को खरीदेगा तो उन्हें फायदा होगा. कुछ ऐसा ही हुआ जब Walmart ने Flipkart को खरीदने का Offer दिया.
Offer इतना बड़ा था की हर एक Investers को दोगुना, चार गुना फायदा हो रहा था. इसलिए कोई भी Invester मना नहीं कर पाया, यहाँ तक Flipkart Co-Founder Sachin bansal के पास Company 5.6% Share थे और Walmart ने इनको करीब $1 Billion दिए इसके लिए और Sachin bansal भी अपने Share बेचने से रह नहीं पाए.
Walmart Ne Flipkart Ko Kyo Kharida?
Walmart का नाम हम सभी ने कभी ना कभी तो जरुर सुना होगा, यह America की सबसे बड़ी Offline Supermarket है. जैसा की हमारे देश में Bigbazaar, D-Mart Supermarket companies है. चुकी Amazon America का सबसे बड़ा Online supermarket है.
इसलिए Walmart और Amazon के बीच हमेशा Competiton होता रहता है और Walmart Online market में भी किसी ना किसी तरह से Amazon को पीछे करना चाहता है.
लेकिन Amazon America ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा online supermarket store है. इसलिए इसे इतने आसानी से पीछे नहीं किया जा सकता है. केवल India ही एक ऐसी जगह है, जहा Amazon, Flipkart से पीछे है.
India में Flipkart के पास 32% market share है, जबकि Amazon के पास 31% market share है. इसलिए India एक ऐसा जगह है जहा पर Walmart Amazon को पीछे छोड़ सकता है.
इसलिए Walmart ने Flipkart को खरीदना उचित समझा है और करीब 1 लाख करोड़ रुपये यानि $16 Billion में Flipkart का 77% Share खरीद लिया है. चुकी India के बड़ा market है और Walmart जैसे Supermarket के लिए सबसे बड़ा बाज़ार है.
Walmart अब अपने Business को America के साथ-साथ India में भी Expand कर सकता है और Amazon को टक्कर दे सकता है. Flipkart & Walmart deal से Walmart को फायदा हुआ या नहीं इसके बारे में तो नहीं पता है. लेकिन Flipkart के Investors का बहुत फायदा हुआ.
Flipkart & Walmart Deal के कुछ Important points जिसके बारे में Flipkart stories में बताया गया है,
Significant opportunity to partner with the local leader in a large, fast-growing market
* Flipkart’s strong leadership team will be supported by Walmart, Tencent, Tiger Global and Microsoft
* Underscores long-term commitment to India, where Walmart looks to serve customers, support job creation, small businesses, farmers and women entrepreneurs
* Walmart supports Flipkart’s ambition to transition into a publicly-listed, majority-owned subsidiary in the future
दोस्तों, उम्मीद है आप सभी को समझ आ गया हो की Walmart Ne Flipkart Ko Kyo Kharida? और इसमें किसका फायदा हुआ? Walmart अब से Flipkart का नया मालिक है, अब हो सकता है Future में हम सभी को Flipkart के नाम से Walmart के Store देखने को मिले.