जानिए 2022 का नया तरीका Facebook और Instagram Video Download करने के लिए ऐसे में अगर आप सर्च कर रहे है की इंस्टाग्राम और Facebook वीडियो कैसे डाउनलोड करे? तो यहाँ पर HD वीडियो डाउनलोड करने का तरीका मिलेगा, अभी तक जो भी सोशल मीडिया पर वीडियो देख रहे है. उसका सभी तरीका यहाँ पर मिलेगा
हमारे साथ बहुत बार ऐसा होता है, की जब हम Facebook, Instagram पर कोई Video देखते है. तो दिमाग में आता है की इसे हम Download करके अपने Phone/Computer के Local Drive में save कर ले.
लेकिन ऐसा नहीं हो पता है, क्योकि ना तो Facebook हमें यह सुविधा देता है की हम कोई कर सके और ना ही Instagram. ऐसा क्यों है? हम इसके बारे में थोडा विस्तार से समझते है.
फेसबुक और इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड नहीं कर सकते?
यह सवाल थोडा technical term से related है. जिसे हमें थोडा दिमाग से समझाना होगा. जब भी हम किसी Video Streaming & Sharing Websites से कोई Video Download करते है. तो उसमे उनका कोई फायदा नहीं होता है.
क्योकि अगर कोई YouTube, Facebook से Download करके देखेगा. तो ना तो इनका Time On Site Increase होगा और ना ही ये उस पर अपना ad दिखा पाएंगे.
तो ऐसे में इनका कोशिश होता है की Users online ज्यादा देखे और अगर बात करे Instagram की तो यह एक personal Photo & videos sharing website है और इसने अपना Privacy बनाया है की अपने को नहीं कर सकता है.
कोई भी प्लेटफार्म नहीं जाता है की यूजर उनके प्लेटफार्म को छोड़कर जाए और ऐसा करने से इंगेजमेंट ख़राब होता है. इसके साथ किसी दूसरे के कंटेंट को इस्तेमाल करना इललीगल होता है. ऐसे में सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इसको अवेलेबल नहीं करते है.
इंस्टाग्राम और फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने का वायरल तरीका
Internet पर हजारो ऐसे तरीके मौजूद है, जिनका use करके हम किसी भी कंटेंट को ऑफलाइन सेव कर सकते है. ऐसा करके आप बिना इंटरनेट के इसको बिना इंटरनेट कही पर देख सकते है. यहाँ पर कुछ तरीके बताये गए है जिससे सोशल मीडिया के वीडियो कंटेंट को सेव कर सकते है.
मैं यहाँ पर Social Media Video Download करने के लिए कुछ ऐसे best तरीके के बारे में बताने वाला हूँ. जिनका Use हम इन दोनों Platform से Download करने के लिए कर सकते है.
FB पर दो तरह के Video Share किया जाते है,
- Public
- Private
पब्लिक वीडियो को हम search में देख सकते है और उन्हें Online Downloader की मदद से आसानी दे Download कर सकते है.
प्राइवेट वीडियो सर्च में दिखयी नहीं देते है. इन्हें हमें खुद से search करना पड़ता है और हम इन्हें जो की ऑनलाइन वीडियो downloader की मदद से नहीं कर सकते है.
फेसबुक पब्लिक वीडियो डाउनलोड कैसे करे?
जब भी कोई User FB पर कोई Share करता है. तो उसके पास authority होता है की वह अपने को Public रखना चाहता है या Private. अगर वह Public Select करता है. तो वह हर के timeline पर जाता है जो भी उसमे interest रखता है.
Public Video को Download करना आसान होता है. बस इसके लिए हमें एक Online Video Downloader web application का जरुरत होता है और इस समय https://fbvideodownload.site/ सबसे बेस्ट Facebook Video Downloader है.
Pickvideo अपने account से उस URL Copy करना होगा “Show Video URL” Option पर क्लिक करके. URL Copy करना होगा.
URL Copy करने के बाद Pickvideo website को open करना होगा और facebook video URL को Paste करना होगा और button पर क्लिक करना होगा.
Download करते समय हमें बहुत से Quality देखने को मिलते है. जैसे की 720p, 480p इत्यादि हम यहाँ से अपने requirement के अनुसार कर सकते है.
फेसबुक प्राइवेट वीडियो डाउनलोड कैसे करे?
FB पर बहुत से सारे Private होते है जिन्हें हम ऊपर बताये गए तरीके से डाउनलोड नहीं कर सकते है. ऐसे में इसका एक दूसरा तरीका है. जिसका Use करके हम private videos को कर सकते है.
सबसे पहले हमें जो भी Private करना है. उसको open करना होगा और Mouse का Right button click कर “View Page Source” Option पर क्लिक करना होगा.
जैसे ही हम Page Source option पर click करेंगे हमारे सामने Programming code का New Tab open हो जायेगा. बस हमें CTRL + A Button press करके Complete code को Copy (CTRL + C) करना होगा.
Code को copy करने के बाद हमें Private Videos Downloader Website open करना होगा और सभी Copy को CTRL+V Button का use करके Paste करना होगा और उसके बाद Button पर क्लिक करना होगा हमारा Video हो जायेगा.
इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कैसे करे?
Instagram Video Download करना थोडा कठिन है क्योकि इसमें हमें Video URL Copy का feature नहीं मिलता है. लेकिन कुछ ऐसे online tool है. जो हमारे इस काम को थोडा आसान बनाते है और हम इसका Use करके कोई भी इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कर सकते है और अपने Local drive में save कर सकते है.
सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करके पोस्ट फीड जाकर उन वीडियो पर क्लिक करना है. जिसको आप मोबाइल यह कंप्यूटर पर सेव करना चाहते है. उसको ओपन करे.
Open करने के बाद हमें URL Browser tab में दिख जायेगा और हमें Browser से इसे Copy करना होगा.
URL Copy करने के बाद हमें http://instadownload.site website Open करना होगा, इसके बाद URL को Paste करना होगा. URL Paste करने के बाद, Video download हो जायेगा.
यह तरीका Website के लिए काम करता है अगर हमें App से Video Download करना है. तो इसके लिए हमने इस Guide में बताया है जिसका use हम कोई भी करने के लिए कर सकते है.
क्या आप जानते है? इंस्टग्राम पर 100K Followers बढ़ाने का तरीका
सवाल और जवाब
ननिजी फेसबुक (Facebook) वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
कोई भी व्यक्ति अपने निजी वीडियोस को देख सकता है और उनको ही डाउनलोड करने का राइट व्यक्ति के पास होता है. ऐसे में खुद का ऑप्शन सोशल मीडिया पर नहीं मिलता है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को अपने निजी वीडियो को देखना है या फिर वीडियो डाउनलोड करना है. तो इसके लिए थर्ड पार्टी टूल का इस्तेमाल करना उचित करता है.
क्या मैं फेसबुक से लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो डाउनलोड कर सकता हूं?
अगर कोई लाइव स्ट्रीमिंग चल रहा है. तो उसको डाउनलोड नहीं किया जा सकता है और कोई तरीका नहीं है. क्योकि उस समय वह वीडियो कही पर स्थायी रूप से स्टोर नहीं होता है. लेकिन जब लाइव स्ट्रीम ख़तम हो जाता है उसके बाद उन्हें डाउनलोड किया जा सकता है.
दोस्तों, यहाँ पर बताया है की Facebook & Instagram Video Download Kaise Kare? हमें Instagram और facebook दोनों Video Downloading का Permission नहीं देते है. लेकिन हम Internet पर मौजूद कुछ Tricks का Use करके इन दोनों Website से कोई भी Download कर सकते है. अगर आपके पास और कोई tips पता है तो आप इसके बारे में Comment में Share जरुर करे.