TechYukti Technology in Hindi

  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet




RealMe 1 Vs Redmi Y2 Full Comparison In Hindi

लेखक: Satish Kushwahaश्रेणी: Reviewपढ़ने का समय: 7 मिनट

Redmi Y2 Aur RealMe 1 Me Kaun Best Phone hai?

Contents

  • 1 Redmi Y2 Aur RealMe 1 Me Kaun Best Phone hai?
  • 2 Redmi Y2 Specification & Price:
  • 3 RealMe 1 Vs Redmi Y2 Full Comparison In Hindi
    • 3.1 Display:
    • 3.2 Camera:
    • 3.3 Processor:
    • 3.4 Battery:
    • 3.5 Fingerprint:
  • 4 RealMe 1 Vs Redmi Y2 : कौन सा फ़ोन Buy करे?

नमस्कार दोस्तों, अब RealMe 1 smartphone Launch हुआ था तो इसका comparison Redmi Note 5 pro से किया जा रहा था. लेकिन अब Xiaomi ने एक realme 1 जैसा Smartphone Launch कर दिया है “Redmi Y2” नाम से और यहाँ पर हम RealMe 1 Vs Redmi Y2 Full Comparison In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे और देखेंगे की कहा पैसा लगाना सही रहेगा.

Redmi Y2 smartphone अभी जल्दी market में आया है, लेकिन Realme 1 Phone बहुत पहले पहले market में आप चूका है और बहुत से customers Phone को खरीद चुके है. अगर आपको नहीं पता है इसके बारे में तो आप यहाँ से इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते है “Realme 1 Review In Hindi“

But RealMe 1 Vs Redmi Y2 Full Comparison In Hindi के बारे में जानकारी हासिल करने से पहले हम जान लेते है. की Redmi Y2 Specification, Price कितना है India में ताकि हमें comparison करने में आसानी हो.

Redmi Y2 Specification & Price:

Redmi Y2 के mid-range smartphone है जिसे Under 10000 Phone Category में रखा है और Mi ने खाश उन users के लिए बनाया है. जो की Oppo या Vivo Smartphones की जगह कम पैसे में बेहतर Selfie Camera Phone buy करना चाहते है.

इस फ़ोन मे हमें कुछ इस प्रकार के Features देखने को मिलते है.

  • Redmi Y2 phone हमें 2 variant 3GB+32GB / 4GB+64GB RAM और Storage के साथ देखने को मिलेगा.  इसमें हमें Qualcomm Snapdragon 625 processor देखने को मिलेगा.
  • Phone में 18:9 aspect ratio के साथ 5.99-inch का Display दिया गया है.  जिसमे Night display, Sunlight display, Reading mode  जैसे features है.
  • Redmi Y2 में हमें 16MP front camera मिलेगा और 12 + 5MP के Dual camera मिलेंगे जो की Redmi Note 5 Pro जैसे है.
  • Phone में हमें 3080mAh battery दिया है और साथ में सभी जरुर Sensors और Features दिए गए है.  जो की हमें इस Image में दिख जायेगा.

फ़ोन का Price,

  • Redmi Y2 3GB+32GB Price: ₹9,999
  • Redmi Y2  4GB+64GB Price: ₹12,999

redmi y2 features

RealMe 1 Vs Redmi Y2 Full Comparison In Hindi

दोनों फ़ोन में हमें 3GB+32GB / 4GB+64GB 2 variant देखने को मिलते है. लेकिन अगर दोनों का Price देखा जाये तो दोनों Phones के Price में बहुत ज्यादा अंतर देखने को मिलता है.

Redmi Y2 3GB+32GB Price: ₹9,999 Vs Realme 1 3GB+32GB Price: ₹8,990

Redmi Y2  4GB+64GB Price: ₹12,999 Vs Realme 1 4GB+64GB Price: ₹10,990

redmi y2 vs realme 1 design

क्या Xiaomi Brand Value के नाम पर Customers से ज्यादा पैसा लेता है? या फिर Redmi Y2 में ऐसे features दिए गए है जो की Realme 1 से ज्यादा बेहतर है. इसके बारे में Complete जानकारी के लिए हम देखते है इनके हर एक feature का Comparison.

Display:

दोनों फ़ोन में हमें 5.99-inch का Screen देखने को मिलता है. लेकिन इनके quality में अंतर है. अगर RealMe का Display की बात करे तो इसमें हमें 5.99-inch FULL HD Display देखने को मिलता है. जबकि Redmi Y2 में हमें केवल HD display देखने को मिलता है.

इससे साफ़ पता चलता है की Realme 1 का Display ज्यादा बेहतर है Redmi Y2 से और Realme में हम ज्यादा बेहतर है Video quality experience कर पाएंगे.

Camera:

RealMe 1 Vs Redmi Y2 Camera comparison करे तो हमें Realme 1 में 8MP Front Camera और 13MP का Front camera देखने को मिलता है. जबकि Redmi Y2 में हमें 16MP front camera और 12+5MP Dual Camera देखने को मिलता है.

Camera के मामले में तो, कोई शक नहीं नहीं है Redmi Y2, Realme 1 से ज्यादा बेहतर है. लेकिन back camera में Realme 1, Y2 को टक्कर दे सकता है और केवल अगर Portrait Mode को हटा दिया जाये. तो Picture quality के हिसाब से realme काफी बेहतर है.

Processor:

RealMe 1 में हमें MediaTek Helio P60 2Ghz और Redmi Y2 में हमें Snapdragon 625  Processor मिलता है. अगर brand और customer trust के हिसाब से देखा जाये Snapdragon 625 ज्यादा बेहतर है. लेकिन अगर Performance के हिसाब से देखा जाये Helio P60 शायद इससे बेहतर है.

मैंने Snapdragon & Mediatek दोनों processor use किये है. मेरा personally Snapdragon के साथ experience ज्यादा अच्छा रहा Mediatek के हिसाब से, तो RealMe 1 Vs Redmi y2 में मेरे हिसाब से Redmi Y2 Processor का performance ज्यादा बेहतर होगा.

Battery:

RealMe 1 Vs Redmi Y2 Full Comparison In Hindi का यह भी एक Important feature है और जब भी कोई New smartphone लेने जाते है तो उसका battery जरुर चेक करते है. Redmi y2 में हमें 3080mAh Non-Removable battery मिलेगा जबकि Realme 1 में हमें 3410mAh बैटरी मिलता है. तो इसमें मुझे कुछ कहने की जरुरत नहीं है की कौन बेहतर है.

Fingerprint:

आज के समय में किसी भी Smartphone का यह भी एक Essential feature है और बहुत से Customers fingerprint ना होने की वजह से कई बार Phone buy नहीं करते है.

Mi ने इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए अपने Smartphone Redmi Y2 में Fingerprint feature दिया है जबकि हमें Realme 1 में यह Feature देखने को मिलता है. Realme 1 में हमें इसकी जगह Face Lock/Unlock feature दिया गया है.

RealMe 1 Vs Redmi Y2 : कौन सा फ़ोन Buy करे?

RealMe 1 Vs Redmi Y2 Full Comparison देखने के बाद हमें थोडा सा confusion हो जाता है की दोनों में कौन सा फ़ोन हमारे लिए ज्यादा बेहतर होगा. किसी feature में Redmi Y2 बेहतर है, तो किसी में realme 1 बेहतर है.  लेकिन Price देखने के बाद हमें समझे में आ जाता है,

की कौन सा बेहतर है और कौन सा नहीं? Redmi y2 में हमें कोई ऐसा खाश feature नहीं मिला जो की मुझे 9,999 रुपये के price में attract करे. अगर आप Fingerprint Sensor के साथ एक Dual rear camera Buy करना चाहते है तो आप इसे खरीद सकते है.

But अगर हमें कम कीमत पर Full HD Display और बेहतर performance वाला Phone buy करना चाहते है. तो हमारे RealMe 1 एक बेहतर Phone हो सकता है.

दोस्तों यहाँ पर हमने RealMe 1 Vs Redmi Y2 Full Comparison के बारे में बात किया है. जिसमे हमें दोनों Phone के सभी Features Camera, Display, processor, battery और Price को compare किया है. इस पूरे comparison के हिसाब से Realme 1 अच्छा Phone है और उसमे हमें उसके price के हिसाब से बेहतर feature देखने को मिलता है. अगर आपके पास इस दोनों Phones के बारे में कोई सुझाव हो तो comment जरुर करे.

टैग: RealMe 1 Vs Redmi Y2 RealMe 1 Vs Redmi Y2 Comparison RealMe 1 Vs Redmi Y2 price

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

Entreprenuer |Content Creator | YouTuber | Blogger | Engineer by Education

Reader Interactions

Comments

  1. Manoj Prasad says

    June 10, 2018 at 5:19 pm

    I like all Mi Phone. So, I think Redmi Y2 is best

    Reply
  2. technohelp says

    June 15, 2018 at 9:03 am

    i also like redmi’s phone..i think..redmi is the best seller phone ever .

    bdw…good articl sir ji

    Reply
  3. MN Hemant says

    June 17, 2018 at 11:58 am

    Mujhe to Realme 1 Achchha laga…Very good smartphone…real redmi killer

    Reply
  4. anokhi khabar says

    September 11, 2018 at 7:06 pm

    RealMe 1 Vs Redmi Y2 Full Comparison bhut ache se samjhaya hai apne

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

लेटेस्ट वाले

Thop TV App Download कैसे करे?

Khatrimaza – 1080p Full HD Movie Download 2021

कौनसा TV Channel कितने रुपये का – TRAI New Price List of Channels

2021 मे आने वाले Futuristic Technologies & Updates

यह भी देखें

Thop TV App Download

Thop TV App Download कैसे करे?

linkedin kya hai

Linkedin Kya Hai? | एक कदम Career की ओर [Must Read]

Republic day quotes and image in Hindi

Republic Day Images 2021: Republic Day Quotes In Hindi

ptron Bassbuds Vista review

pTron Bassbuds Vista Review In Hindi: मिलेगा Wireless Charger

Used Car Ka Price Kaise Pta kare

Kisi Bhi Used Car/Bike Ka Sahi Kimat(Price) Kaise Pta kare?

Facebook marketing expert

Facebook Marketing Expert कैसे बने?




Footer

About TechYukti

Techyukti.com एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर आपको हिंदी में Phone Reviews, App Reviews, Software Reviews,से जुडी जानकारियां आपको Detail में मिलती हैं. techyuktiofficial@gmail.com

और जाने ..

नवीनतम अपडेट, समाचार, प्रौद्योगिकी अपडेट की की सुचना पाने के लिए अपना ईमेल पता दर्ज करें और ईमेल द्वारा नए लेख की सूचनाएँ प्राप्त करें।

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

© 2016-20 TechYukti About . Contact . Terms . Privacy Policy