Best Topics To Start New Blog in 2018
Contents
नमस्कार दोस्तों, India में 2006 से Blogging का शुरुआत हुआ जब Amit Agrawal अपना पहला Blog बनाया। तब से लेकर आज तक Blogging में सबसे ज्यादा revolution आया है और 12 साल के अंदर हमारे लिए Blogging एक challenge बन गया है.
हर एक Keyword पर Competition 1000 % से ज्यादा बढ़ गया है. Blog पर Traffic लाने के लिए ज्यादा hard-work करना पड़ता है. लेकिन फिर मैं कहूंगा यह सबसे Best time है Blogging शुरू करने के लिए और अगर आपको समझ में नही आ रहा है की Kis Topic Par Blog Banaye?
तो यहाँ पर बताये गए Top 5 Ideas for New Blog आपके लिए helpful हो सकते है और Blogging career start कर सकते है. But इन Popular Blogging Topics के बारे में बात करने से पहले, हम जानते है की…
Blogging Kyo Kare ?
Online बहुत से तरीके है पैसा कमाने के लिए और popular होने के लिए – Social Media, Affiliate Marketing , Sales Agent , Email Marketing etc.
फिर हम Blogging क्यों करे?
मेरे हिसाब से, इस सवाल का जवाब इसी में छिपा है. अगर आप Blogging में थोड़ा सा Interest रखते है. तो आपको पता होगा की एक Better blogger के Features क्या होता है?
- एक अच्छा Blogger, Quick Learner होता है, जो की चीज़ो को देख कर या Use करके उनके सभी Functionality को समझ जाता है और उसपर वह 500 से 1000 words का attractive aur Easy articles आसानी से लिख सकता है.
- चुकि Blog और Post को Promotion के लिए Blogger को SEO के साथ Social media Optimization का भी जरुरत होता है. ऐसे में एक अच्छा Blogger Social Media पर भी Popular होता है.
- Blogging एक बढ़िया Online Income Source है जहा से Bloggers Adsense, Paid Promotion, Direct Ads, Affiliate Product Link के द्वारा पैसा कमा सकते है. ऐसे में Bloggers Internet पर मौजूद सभी Income Source का Use करते है और उनके बारे में deep knowledge रखते है.
एक अच्छा Blogger न केवल Content Writing और SEO में अच्छा होता है बल्कि वह Social media marketing, Email Marketing, Affiliate Marketing, keyword research, Video Marketing सभी तरह के Internet Marketing में जानकारी रखता है और उसका अपना हर जगह पहचान होता है.
लेकिन अभी Beginner bloggers के लिए सबसे बड़ा Problem है की वह अपने Strength को नहीं समझ पाते है और Wrong तरीके से Blogging करते है. जिसके वजह से 80% से ज्यादा Blogging शुरू करने वाले लोग Fail हो जाते है.
Techyukti.com पर कुछ समय पहले एक YouTube trending topic के बारे में बताया था और आज यहाँ पर मैं कुछ ऐसे Top 5 Ideas for New Blog के बारे में बताने वाला जिनपर Blog बनाकर जल्दी Success पाया जा सकता है.
Top 5 Ideas for New Blog:
किसी भी Topic पर Blog Create करने से पहले हमें खुद से एक सवाल करना चाहिए.
हम किस में Best है और हमारा Interest किस में है?
अगर अपने इस सवाल को सही से Evaluate कर लिए तो आप इनमे से किसी भी Topic पर सबसे तेज success पा सकते है.
#1. What & How Topics:
Internet पर सबसे Trending इन्ही दोनों factor पर based topics होते है और सबसे SERP(Search Engine Result Page) पर What और How पर based topic को rich snippet मिलता है.
Google Search engine पर How & What topics पर 8,72,00,00,000 results मौजूद है. इससे आप अंदाजा लगा सकते है इन दोनों factor पर based topics कितने Popular है और हम daily अक्सर कोई न कोई ऐसे query internet पर search करते रहते है. जैसे की…
- How to Make Money Online?
- What is SEO?
- How to create a Website?
अगर आप इनपर based topic पर Blog बनाते है और Quality content create करते है. तो आपको किसी दुसरे Topic की तुलना में जल्दी success मिल सकता है.
#2. Travel Experience:
साल 2016-17 में 1.5+ Billion लोग ऐसे थे जो कम से कम एक रात किसी दूसरे देश में गुजारे है यानि हर साल इतने ज्यादा लोग एक देश से दुसरे देश में Tourist के तौर पर Travel करते है.
ऐसे में अगर आप Traveling में interest रखते है और अक्सर Travel करते रहते है. तो आप अपने traveling experience को Text और Video दोनों तरह के content के साथ publish कर सकते है और Blogging के साथ अपने Career को एक नया मोड दे सकते है.
क्योकि जो भी किसी दुसरे जगह Travel करते है तो वह सबसे पहले उस जगह के बारे में Internet के माध्यम से जानकारी हासिल करते है और अगर उन्हें Personal Travel experience मिल जाये तो इससे बेहतर उनके लिए क्या होगा?
#3. Politics Humor Blog:
Politics एक ऐसा Topic है जो की हर एक देश में Trending पर होता है चाहे वो National Election हो या कोई Local election. इसके साथ Social Media पर एक अलग तरह का Politics चलता है. ऐसे में अगर आप Politics में Interest रखते है.
तो आप एक Politics Humor Blog create कर सकते है और thelallantop.com की तरह आप भी अपना एक अलग पहचान बना सकते है.
#4. Top List:
Top 5 Ideas for New Blog के लिए यह एक popular और Challenging Topic है जिसपर हम New Blog create कर सकते है और Top 10, Top 20, Top 30 ……. …….Top N topics पर content create कर सकते है. जैसे की…
किसी भी तरह के Topic पर हम top list बना सकते है. हा, ये बात जरुर है ऐसे topics में हमें competition बहुत मिलेगा. लेकिन अगर हम कुछ समय के लिए बने रहते है और Quality content बनाते रहते है. तो हमें Success जल्दी मिल सकता है.
#5. Own Interest:
जैसा की आप सभी ने देखा होगा हम अक्सर एक Word का Use कर रहे है “Interest”
वैसे तो यह 8 Character का एक छोटा सा Word है, लेकिन हमें Success बनाने में इसका बहुत योगदान है. Topic को भी अगर हमारा Interest नहीं है. तो हम ना तो उस Topic पर ज्यादा समय के Content Develop कर सकते है और ना ही Success हासिल कर सकते है.
इसलिए अगर हम अपने Interest के हिसाब से Blog Create करते है तो हम Long-term के लिए उस Topic पर Content बना सकते है. चाहे कोई भी topics हो,
- Lifestyle
- Story (Inspirational, Historical)
- Tutorials
- Product Review
- Gaming
- Health & Fitness
- Marketing
- Beginner Guide
- Education
- Car & Bike Review
दोस्तों, यहाँ पर मैंने Top 5 Ideas for New Blog 2018 के बारे में बताया है अगर आप Blogging world से जुड़ना चाहते है और अपना एक Blog create करना चाहते है तो यहाँ बताये गए Topics आपको जल्दी Internet पर Blogging के माध्यम से Popular होने में मदद कर सकते है. अगर इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप Comment जरुर करे.
Mahender says
Thanks sir ab apna Dimaag kharb kat ne mi jarurt nahi ladega
MN Hemant says
Really good information for beginners… Thanks for this amazing article
Aman says
Nice article awesome ideas to get started a blog
Brajesh says
Lear something new thnx trchyukti team
Brajesh says
Interesting blog niche
Udit says
Thank you , really helpful article hai.
Rohit kumar says
Really good information for beginners… Thanks for sharing this amazing article
Dreams Digital says
Thanks for sharing this useful post,
AMARJEET says
sahi hai bhai agar kisi kaam mein Interest hoga to usmein success mil hi jayegi.
chris says
Nice collection ….keep posting such things
Satish Kushwaha says
Thanks Chris
Rambharat says
Bhai post kaafi achhi likhte ho. Main bhi 1 traveling blog banane vaala hun.
Satish Kushwaha says
Great !
Pawan says
Great post sir…it really help me
Pradeep Kumar says
Awsome post sir…Thanks for sharing this amazing article
Rohit rai says
thanks for this artical
Vikki says
Sir aap kitana kama lete ho apne blog se
अमित तिवारी says
सर जी बहुत ही अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिखा है अपने आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
hemant says
Awesome post sir…Thanks for sharing this amazing article
Kaushik adhikary says
Aapne bohot acche likhe hain.ye mere new blog ke liye bohot accha hoga.
Nainsingh Tomar says
you are a useful guide for bloggers thanks alot