Google Domains के बारे में आप सभी को पता होगा यह भी Godaddy की तरह एक domain name provider है जहा से कोई भी dot com, net, org , in जैसे किसी भी domain name को ख़रीद सकता है. यहाँ पर अभी Google ने एक program start किया है, नए लेवल डोमेन नाम के साथ. यह New domain क्या है? और इसे ऐसे ख़रीदा जा सकता है इसके बारे में हम यहाँ पर डिटेल में जानकारी हासिल करेंगे।
कोई भी domain खरीदने के लिए हम 100 बार सोचते है की उसका नाम क्या होगा? और dot com, org, net ख़रीदे या फिर dot in कौन सा domain name select करे.
क्योंकि हमें पता है की एक अच्छा Domain URL हमारे website पर जल्दी traffic और Adsense approve होने में मदद कर सकता है और हम अपना Online website brand unique बना सकते है.
.dev Early Access Program by Google
Contents
Google ने अभी जल्दी एक new top level domain(TLD) launch किया है जिसका नाम है ‘.dev’
इस नए डोमेन को इस लिए launch किया गया है क्योंकि इस समय providers के पास हर तरह के domain name system है जैसे की.
- Global domain name – .com
- Organization domain – .org
- Government domain – .gov
- Education domain – .edu
- World Network domain – .net
ऐसे और भी बहुत सारे नाम है किसी country और department से related, लेकिन अभी तक कोई ऐसा domain नहीं था जो की developers के लिए हो और इसी वजह से Google ने इस नए system को launch किया।
Developer domain – .dev
Google new TLD
यह तीसरा domain है जिसे गूगल लांच कर रहा है इससे पहले dot page और dot app नाम TLD domain लांच कर चूका हैं. इस सभी डोमेन का नाम का सबसे बड़ा benefit है की ये सभी SSL से नहीं बल्कि एक नए security system HSTS से protected हैं.
HSTS क्या है?
HSTS Full form होता है HTTP Strict Transport Security एक latest web security technique है जो की website को protocol downgrade attacks and cookie hijacking जैसे activity से safe रखता है.
.dev Domain ख़रीदे कैसे?
.dev Early Access Program अभी 19 February 2019 से start हुआ है और इसे Google TLD domain section से जाकर ख़रीदा जा सकता है.
Dot Dev domain की कीमत इस समय $12/year के हिसाब से मिलेगा। लेकिन चुकी अभी यह किसी के पास नहीं है इसलिए इसके साथ कुछ conditions भी है.
जैसा की अगर कोई TLD Domain Godaddy ख़रीदे होंगे तो आपको पता होगा की हम बस search करते है अपने custom name के साथ domain उसके बाद cart में add करके payment कर देते है.
लेकिन Google ने ऐसा नहीं किया है .dev domain selling 19 Feb से स्टार्ट हो रहा है और साथ में ‘Get your domain before anyone else for an additional fee’ ये भी add है. मतलब
.Dev का जो standard price है वो तो बना रहेगा लेकिन आपको इसे पाने के लिए और extra पैसे देने होंगे, यह कितना देना होगा? ये देखे।
- Feb 19 8:00am PST – Feb 20 7:59am PST $11,500
- Feb 20 8:00am PST – Feb 21 7:59am PST $3,500
- Feb 21 8:00am PST – Feb 22 7:59am PST $1,150
- Feb 22 8:00am PST – Feb 25 7:59am PST $350
- Feb 25 8:00am PST – Feb 28 7:59am PST $125
- Feb 28 8:00am PST $0

अगर आप सबसे पहले इसे खरीदना चाहते है तो आपको इसके लिए additional fee pay करना होगा और अगर आपको बिना किसी additional charge के dot dev खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको 28 February के बाद try करना होगा।
HSTS .dev TLD Benefits:
Google ने इसे developers community के लिए launch किया है और मेरे हिसाब से उसका सबसे बड़ा benefit यही की जिस तरह से हर एक individual field के लिए डोमेन है अब ठीक ऐसे ही developers के लिए भी अपना एक डोमेन हो गया जिसे आसानी से identify किया जा सकता है.
Google को इसे खरीदने के लिए early access program में करीब 200 million लोगो ने claim किया है.
जितने भी dot dev domain रहेंगे वो सभी HSTS preload में list हैं और इनको open करने के लिए HTTPS connection की जरुरत होगी और इससे इसकी security हमेशा दूसरे किसी डोमेन से ज्यादा अच्छा होगा।
दोस्तों, अगर आप Domain खरीदना चाहते है Com, Org, net इस तरह का तो आप Godaddy या किसी ऐसे Web hosting site से ख़रीदे जहा पर hosting के साथ डोमेन भी मिल जाते है. India के लिए अभी Google डोमेन्स बहुत expensive है और यहाँ पर कम से कम $12 /year के हिसाब से डोमेन नाम मिलता है.
हाँ अगर आपको .dev, .page या .app जैसा कोई HSTS secure domain चाहिए तो आप Google domains से खरीद सकते है और आगे ऐसे ही डोमेन्स का समय आने वाला है. इसके बारे में आपका क्या विचार है comment में जरूर शेयर करे
अविनाश says
शैलेश भी,
मैने अभी अभी एक domain goddy से लिया है।
क्या उसको change करने की जरूरत है?
आपके blog में सारे point एक साथ लिखे होते है, box में ।
फिर उस topic को क्लिक करते ही ,इससे related contant पे चला जाता ।
जो काफी अच्छा look देता है।
इसको कैसे जोड़ सकते है। guide करे।
Rakesh Verma says
Thanks Shelesh ji apne bahut kaam ki information di hai. Mai apse janna chahta hu ki ab aap apne youtube channel pe new videos upload kyu nahu karte hai.
Rakesh Verma says
Sir jab mai custom theme buy karna chahta hu to payment nahi kar pata hu. Kya iske liye debit card support nahi karta hai. Please suggest ki mai kaise custom theme buy karu.
Boby Roshan says
Achha hai par hamara budget nahi hai lekin bhut hi kam ki information di hai Shailesh Sir.
Dhiraj says
Very helpful, well written with good information’s.
Thanks will be your regular visitor.
Pankaj says
Name cheap par bhi milega ye domain
Shailesh Chaudhary says
ga e Abhi Keval Google domains par milega
MN Hemant says
Kaphi jabardast update diya aapne. Thanks for this
onlinehelp2019 says
Super Artical
SHIVU DUBEY says
NICE INFORMATION
Ajay says
Thanks sailesh ji, bahut he acha article h ye
Sunil Kumar says
Hamesha .com, .org, .net he lena chahiye lekin specific blog ke liye dusri domain extension le jaa sakti hai.
Anupam says
Bahut achchhi janakari di apne bahut achchha laga
Nazrul Islam says
Please continue to post such an informative blog. Therefore, people like us will be motivated in real life.
I’m new in this area and I’m building my website, I’m working hard on this
Your blogs are very useful here and especially to this blog, which provide this point information, I have received lots of help to read this blog post, please continue to share this kind of information.
I enjoy reading your article a lot.
I will read more of your other articles.
Keep writing.
Thank you.
Dileep Gupta says
The article is very good. I want to know if we buy the .in domain, then it will rank only in India.
Abhishek Tiwari says
Thanks for sharing