TechYuktiTechYukti
  • Home
  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet
Notification Show More
TechYuktiTechYukti
Search
  • Home
  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet
Follow US
makemoney

इन तरीको से आप कमा सकते हैं 1 लाख हर महीने (With Proof)

Shailesh Chaudhary
Last updated: 2023/08/04 at 8:03 PM
Shailesh Chaudhary
Share
13 Min Read
earn 1 lakh per month
SHARE

1 lakh Rupees earn करने के लिए आपके हिसाब से कौन सा तरीका सही है? शायद आपके दिमाग में बहुत से तरीके आ रहे हो लेकिन क्या यह legitimate way है जिनसे आप per month 1 lakh income कर सकते है?

Contents
How to earn 1 lakh per month? (Hindi)1) Write A Book:कैसे लिखे बुक?(How to write book)बुक से लाख रुपये कैसे कमाए? (how to earn 1 lakh per month from a book)2) Start A Blog:How to make viral blog & Make 100000 Per Month?3) Become A YouTuber:How to earn 1 Lakh Rupees per month from YouTube?

हो सकता है आपको जवाब हा में मिले या फिर ना में क्योकि अपने कभी उन business ideas को practically use न किया हो लेकिन आज हम यहाँ पर कुछ ऐसे earning tips के बारे में जानने वाले है जो की practical है और आप उनके द्वारा कम से कम हर महीने 1 लाख रुपये कमा सकते है.

India में professional job करने वालों की salary average 20,000 से 30,000 रुपये होता है और government job करने वालों को इससे थोडा ज्यादा है.

ऐसे में 1 lakh per month earn करने के लिए आपके के पास एक ही आसान और best रास्ता है खुद business start करना और यही तरीका है जो आपको easy way से पैसे कमाने में मदद कर सकता है.

और हमने इससे पहले भी 50 Zero investment business ideas के बारे में बात किया है जो हमने online business शुरू करने में मदद कर सकते है. यहाँ पर हम कुछ ऐसे practical business ideas के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की.

How to earn 1 lakh per month? (Hindi)

earn 1 lakh per month

Internet किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे बेस्ट marketplace, adviser, teacher, team या business partner है. जो हमसे बिना के भी सवाल पूछे हमें हर सवाल का जवाब देता है. आज इसकी मदद से बहुत से लोग करोडो रुपये हर महीने earn कर रहे है और बहुत से लोग बस struggle कर रहे है, जबकि सभी लोगो एक ही जैसे idea पर काम कर रहे है.

ऐसे में अगर आपको really 1 lakh per month earn करना है तो आपको पहले ये समझाना होगा की आप जो काम करने जा रहे है उस business idea को successful बनाने के लिए क्या-क्या करना होगा? और उसके failure का कारण हो सकता है? तभी आप यहाँ बताये गए business ideas successfully implement करके money machine में convert कर पायंगे.

1) Write A Book:

जब किसी successful income source की बात की जाती है तो उसमे Book writing & publishing का एक अहम् योगदान माना जाता है केवल Book लिख कर दुनिया में बहुत से लोग अरबपति हो गए है जिसमे से एक नाम है Harry Potter की लेखक JK Rowling का,

अगर आप किसी भी field में अच्छी जानकारी रखते है तो आप खुद से अपनी एक Book लिख सकते है और उसे Publish कर सकते है. यह आपके लिए Lifetime earning source बन सकता है क्योकि जब तक आपकी book market से खरीदी जाएगी तब तक आपके account में पैसे आते रहेंगे.

कैसे लिखे बुक?(How to write book)

वह व्यक्ति जो की content writer, journalist, Researcher है तो उसके लिए book write करना easy होता है क्योकि वह इस काम को regular basis पर करते रहते है. But एक social media influencer, search engine optimizer, Youtuber या फिर किसी भी ऐसे field से है जहा आपको content की जरुरत नहीं होती या short content जरुरत होते है. उनके लिए book लिखना आसान नहीं है.

ऐसे में उस व्यक्ति को पहले Book writing plan बनाना होगा तक वह आपके strategy, thought को bind करके एक Book कर रूप दे पाए जिसे बाद वह sale करके लाखो रुपये कमा सके. यहाँ पर कुछ Bestsellers के proven book writing tips के बारे में बताया गया जिसे follow करके कोई भी अपना Book लिख सकता है.

  • Book लिखने के लिए सबसे जरुरी है Time & Space, मतलब आप Book कब और कहा लिखेंगे? Book write करने के लिए शांत और एकांत चाहिए और इसके साथ Book के सबसे जरुरी हिस्से को morning में 4am से 6am के बीच लिखे.
  • बुक को लिखना start करने से पहले उसकी topic से जुड़े सभी tools, case studies, images, index table सब कुछ ready कर ले.
  • अपने complete writing project को छोटे-छोटे हिस्सों में बाँट दे और उसका एक समत निर्धारित कर दे ताकि उसे बेहतर-बेहतर से तरीके से brief में example के साथ लिख सके.
  • Book लिखते समय हमेशा एक reader की तरह सोचे और उसी को ध्यान में रख कर लिखे.
  • Writing के समय जरुरत पड़ने पर किसी experience writer or mentor की मदद ले.

बुक से लाख रुपये कैसे कमाए? (how to earn 1 lakh per month from a book)

Book Online publish कहा करे? इस सवाल का जवाब आपको किसी से पूछने की जरुरत नहीं है. Internet पर आप किसी भी topic के सामने Book लिख कर search करोगे तो आपको खुद ब खुद बहुत से platform मिल जायेंगे जहा आप अपने Book को sell कर सकते है इसमें से कुछ popular platform हैं.

  • Amazon Kindle
  • Google Books

इसके साथ बहुत से जगह हैं जहा आप खुद के free eBook store open कर सकते है और directly Book सेल कर सकते है. जैसे की Instamojo

Book को Online publish करते समय आपको इसका एक निर्धारित मूल्य रखना होगा और इसी हिसाब से आप एक strategy बना पाओगे की कितने लोगो को sell करके आप per month 1 lakh earning कर सकते है. जैसे की…

अगर अपने बुक की कीमत 100 रुपये रखी तो 1 लाख रुपये कमाने के लिए आपको 1000 लोगो को बुक बेचना होगा और इसी के हिसाब से marketing strategy बनाना होगा जैसे की organic book promotion, book review, paid promotion.

2) Start A Blog:

Blogging से जुड़ा एक सवाल हैं किसी कैसे आप अपने friend, family को बताये की आप के blogger हैं? इसके बारे में shoutmehindi में काफी अच्छा article publish किया गया है. लेकिन अगर आपकी income per month 1 lakh रुपये हो तो शायद आपसे कोई ये सवाल पुछेगा ही नहीं की आप करते क्या हो?

शायद मैं blogging से हर महीने एक लाख रुपये कमाने की बात कर रहा हूँ तो आपको यह एक नामुमकिन लगे और लगाना भी चाहिए क्योकि India 90% blogger fail हो जाते है और वह बड़ी मुश्किल से हर महीने 5000 से 6000 रुपये earn पाते है.

Fail हो जाने का जो सही कारण है वो सही जानकारी ना होना, अगर आपको blogging से 1 lakh per month earn करना है तो पहले आपको एक अच्छा reader बना होगा, एक अच्छा customer बनाना होगा तभी आप blogging में success पा सकते है.

How to make viral blog & Make 100000 Per Month?

Blog एक ऐसा तरीका है जिससे 1 lakh per month earning नहीं इससे कही ज्यादा कमाया जा सकता है लेकिन इसके लिए पहले एक बेहतर niche blog create करना होगा यानि एक ऐसा blog बनाना होगा जिसपर बेहतर CPC और traffic मिल सके.

एक viral blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको re-search करना होगा Text और Video दोनों तरह के content में और एक report बनान होगा की किस तरह एक Topics internet पर सबसे ज्यादा viral हैं.

  • अपने बनाये गए report के हिसाब से खुद analysis करना होगा की आप इन topics में से किस्मे सबसे बेहतर कर सकते है.
  • जिसमे भी बेहतर आप post लिख सकते है और लम्बे समय तक लिख सकते है उस topic को select करे और उससे related keyword research करे और keywords का पूरा list तैयार करे.
  • सभी Keywords के हिसाब से अलग-अलग कम से कम 3 से 4 month regular post करने के लिए title बनाये है जो की Unique, sharable और optimize हो.
  • हर एक title के लिए कम से कम 1000 words का article बनाये जिसमे Image, table और points का प्रयोग जरुर करे.
  • Post को regular basis पर share करे और अपने जैसे blog पर guest post करे साथ में social media पर बेहतर engagement बनाये.

 अगर अपने इन tips को follow करके लगातार 4 से 5 month काम किया तो आपके blog अच्छी खाशी traffic आने लगेगा और पहले 100k/month, 2000k/month और जैसे-जैसे आप hard + smart work करते जायेंगे आपके blog पर traffic increase होता जायेगा.

जब आपके blog पर 500k traffic per month आने लगेगा तो आपके blog का RPM करीब $3 तक पहुच जायेगा और आप बहुत आसानी के साथ करीब $1500 Per month यानि 105000 Per month earn कर सकते है.

adsense payment receipt

एक अच्छा domain name & hosting buy करे.

Unique, quality और readable content लिखे.

Google Adsense के लिए Apply करे.

Bonus tips

blog को बेहतर बनाने के लिए इन tips को follow करे.

  • Blogging Full Guide In Hindi

3) Become A YouTuber:

YouTube ने आज कुछ लोगो ऐसे मुकाम पर पंहुचा दिया है जिसकी वह सपने में भी कल्पना नहीं किये होंगे YouTube की वजह से हर month millions में earning कर रहे है जिसमे से कुछ popular है Bhuvan Bam, Amit Badana.

YouTube में blogging से risk कम है और सबसे बड़ी बात इसमें आपको पता होता है की channel पर किसी तरह एक लोग है आपके ऑडियंस कौन है? ऐसे में अगर आप एक YouTube channle setup करते है किसी better youtube topics पर तो per month 1 lakh earning easy तरीके से कर सकते है.

Channel setup करके बेहतर कैसे बनाना है आपको सारी जानकारी यहाँ से मिल जायेगा.

YouTube Channel AtoZ Guide In Hindi

Youtube channel, video making, thumbnail, keywords, discription, guideline.

How to earn 1 Lakh Rupees per month from YouTube?

YouTube income depend करता है channel के lifecycle पर मतलब channel के performance कैसा है? video को कितने समय तक देखा जा रहा है? और हर महीने channel पर कितना views आता है?

अगर आपके channel पर हर महीने 3 million views आते है तो आपको Per 2000 views के $1 मिलेंगे यानि हर month 3 million views की earning होगी $1500.

यह calculation बहुत सारे channel को income report को देखने को निकला गया है. ऐसे में आपको अगर Youtube से 1 lakh per month earn करना है तो आपको चैनल पर कम से कम 3 million views हर महीने लाने होंगे.

YouTube per 1000 earning

दोस्तों, 1 lakh per month earn करने के लिए यह सबसे नायाब और practical तरीके है. जिनका use करके आप हजारो लोगो income कर रहे है. उम्मीद है आपको भी ये earning tips पसंद आया हो और इनमे से कोई एक अपका lifestyle change कर दे. आपको यह tips कैसा लगा इसके बारे में comment में जरुर लिखे और साथ इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

Share This Article
Facebook Twitter Copy Link Print
By Shailesh Chaudhary
Follow:
Shailesh Chaudhary is the Author & Co-Founder of the TechYukti.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.
11 Comments 11 Comments

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Channel Kaise kare
SocialTechnologyWhatsApp
WhatsApp Channel कैसे बनाये? | Create WhatsApp Channel
top 5 back mobile cover
Top 5
iPhone 15 Back Cover: iPhone 15, Pro, Max Mobile Back Cover [Top 5]
Facebook Bonus Program
internet
Facebook से पैसा कमाने का New तरीका $1000 हर महीने
Car GPS Tracker
internet
कार चोरी से बचाना है तो करे ये काम
Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav
internet
कौन जीतेगा Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav?
WhatsApp Channel Channel Kaise kare
SocialTechnologyWhatsApp

WhatsApp Channel कैसे बनाये? | Create WhatsApp Channel

top 5 back mobile cover
Top 5

iPhone 15 Back Cover: iPhone 15, Pro, Max Mobile Back Cover [Top 5]

Facebook Bonus Program
internet

Facebook से पैसा कमाने का New तरीका $1000 हर महीने

Facebook Bonus Program
internet

Facebook से पैसा कमाने का New तरीका $1000 हर महीने

Facebook से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे देखे होंगे, लेकिन आज…

Car GPS Tracker
internet

कार चोरी से बचाना है तो करे ये काम

लोग घर में कैमरा लगाते है ताकि उनका कार या बाइक चोरी…

Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav
internet

कौन जीतेगा Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav?

आप क्या सोचते है इस बार का Bigg Boss कौन जीतेगा Elvish…

Facebook Instagram Youtube
  • Privacy Policy
  • Terms
  • About
  • Contact
  • Start a Blog

© TechYukti 2023

Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?