Hi friends! यह है Best Pollution Checker Apps के बारे में एक विस्तृत लेख. प्रदूषण की दिन-प्रतिदिन बढती चिंताओं को देखते हुए यह जरुरी हो जाता है कि हम उसके बारे में अधिक-से-अधिक जानकारी रखें.
प्रदूषण से बचाव की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण चीज साबित हो सकती है. यदि आप अपने शहर के प्रदूषण की वास्तविक स्थिति जान लें, तो आप उसके अनुसार खुद को ज्यादा बेहतर तरीके से बचा सकोगे.
इस कारण, आज मैं आपको कुछ ऐसे जबरदस्त और Amazing Mobile Apps के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिससे आप बहुत ही आसानी से Pollution Checking कर सकते हो. इन apps की मदद से आप हवा में प्रदूषण लेवल (pollution level) पता कर सकते हैं.
Pollution Checker Apps
Contents
Sameer

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का app समीर (Sameer) आपको Air Quality Index की हर घंटे के अपडेटेड आंकड़े दिखायेगा.
वर्ष 2016 में रिलीज़ हुए इस app को अब तक 50 हजार से ज्यादा डाउनलोड किया जा चूका है.
खास बात है कि मेमोरी में केवल चार MB स्पेस ही लेता है. आप गूगल प्ले स्टोर से इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.
Breezometer: Air Quality App

इस app से आपको हवा की गुणवत्ता के बारे में तुरंत जानकारी मिलेगी. यह आपको एक map के जरिए इस तरह की जानकारियां देता है. इससे आपको पता चलेगा कि बाहर की हवा आपके लिए सुरक्षित है या नहीं.
इसके आलावा यह आपको उपयोगी सलाह भी उपलब्ध कराता है. अपने क्षेत्र के सबसे प्रभावी प्रदूषक तत्व के बारे में आप इसके माध्यम से जान पाओगे.
AirVeda- Monitor Air Quality
एयरवेदा आपको देशभर में स्थापित विभिन्न air quality station के जुटाए आंकड़े दिखायेगा. इससे आप अपने शहर की हवा की गुणवत्ता तो पता कर ही सकते हो.
इसके अलावा यदि आप किसी दुसरे शहर में जाने की योजना बना रहे हैं, यो इस app के जरिए आप वहां की हवा की भी क्वालिटी पता करके उसके अनुसार तैयारी कर सकते हो.
अगर वहां वायु प्रदूषण का स्टार बहुत ज्यादा है, तो वहां जाने से बाख सकते हो, या फिर ऐसे समय में जा सकते हो, जब वहां प्रदूषण का लेवल अपेक्षाकृत कम हो.
Air Quality/Air Visual
यह एक बहुत अच्छा app है, जो आपको ढेर सारे आंकड़े दिखायेगा. इस पर आपको दुनिया के 10 हज़ार से ज्यादा शहरों के वायु प्रदूषण की रियल टाइम जानकारी मिल सकती है.
इससे आप पूर्वानुमान भी जान सकेंगे और मौसम के आंकड़े भी. यह app छः प्रमुख प्रदूषकों – PM2.5, PM10, Nitrogen, Ozone, Carbon Monoxide और Sulpher Dioxide की भी रियल टाइम जानकारी देता है. इसके अलावा इस प्रदूषण से सम्बंधित से जुड़े परामर्श भी देगा.
Air Quality: Real Time AQI
60 से ज्यादा देशों के रियल टाइम air quality index (AQI) दिखा सकने की क्षमता वाला यह app कमाल का है.
इसमें भारत, चाइना, विएतनाम, थाईलैंड, मलेशिया, हांगकांग और जापान, आदि देश शामिल हैं. वायु की गुणवत्ता के आंकड़े के सोर्स इसमें विभिन्न शहरों के अनुसार अलग-अलग होते हैं.
इस app पर पूरे AQI, PM2.5 और PM10 के आंकड़े हर घंटे अपडेट होते हैं.
Conclusion: Pollution Checker Apps in Hindi
तो फ्रेंड्स! बस यही हैं कुछ Top 5 Pollution Checker Apps for Mobile. मुझे आशा है कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और अब आप इन apps का उपयोग कर अपने आस-पास के प्रदुषण के बारे में जान सकेंगे.
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल हो, तो निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के और Informative Blogs in Hindi पढना चाहते हैं, तो आप मेरे ब्लॉग www.mnhemant.com पर भी जा सकते हैं.
About Guest Author:
MN Hemant is a Hindi YouTuber & Blogger from Bokaro, Jharkhand. He writes about informative topics on his blog www.mnhemant.com
MN Hemant says
Pollution is increasing day by day, so we should try to minimise it.
Boby Roshan says
Bhai Ji Aapne Theme Change kyo kiya vahi achha tha bhai mujhe pata hai isse aapka kuchh to phayad hoga hi kyoki tabhi aapne theme change kiya Keep It Up Bhai Ji Love You Shailesh Sir and Satish Bhai Ji
Satish Kushwaha says
WO theme load hone me jyada time le rha tha
mastermindtrick says
very nyc bhai bhut acha tha guest posting