TechYuktiTechYukti
  • Home
  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet
Notification Show More
TechYuktiTechYukti
Search
  • Home
  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet
Follow US
Review

Realme 3 Pro Vs Redmi Note 7 Pro – Phone Comparison In Hindi

Shailesh Chaudhary
Last updated: 2023/08/10 at 9:44 PM
Shailesh Chaudhary
Share
9 Min Read
Realme 3 Vs Redmi Note 7 Pro
SHARE

Realme और Redmi दोनों के नाम एक जैसे है लेकिन इनका brand, features और price एक जैसे नहीं है. दोनों phones middle-class category के customers को target करके बनाये गए है और दोनों की Popularity Indian mobile market में जोरो-शोरो से है. ऐसे में अगर आप decide नहीं कर पा रहे है की कौन सा आपके लिए best है? तो Realme 3 Pro Vs Redmi Note 7 Pro full comparison इसका जवाब दे देगा.

Contents
RealMe 3 Pro Vs Redmi Note 7 Pro Specifications:Display:Camera:Processor:Memory & Storage:Battery:Price:Best Phone कौन सा है?कैसे Buy करे?

आप इन दोनों phones के features और price comparison देखने के बाद खुद से ही तय कर पाएंगे की आपके लिए कौन सा Phone सही है और आपके budget Realme 3 Pro आ रहा है या Redmi note 7 pro.

RealMe 3 Pro Vs Redmi Note 7 Pro Specifications:

RealMe जहा Oppo का brand हैं वही Redmi, Xiaomi का दोनों china की कंपनिया है लेकिन India में इनसे आगे कोई निकल नहीं पा रहा है. Xiaomi तो पिछले कई सालों से India में अपना पैर जमाये हुआ है. लेकिन RealMe अभी जल्दी ही India में आया है और इसमें जो customers बनाये है वो सराहनीय है.

Realme 3 Pro , Realme ka सबसे latest लांच फ़ोन है और Redmi note 7 pro भी अभी जल्दी में लांच हुआ है दोनों का का Design देखने से बिलकुल एक जैसा है. लेकिन Specifications में जरुर अंतर होगा आईये देखते है, क्या है?

Display:

Phone का display design ही notch के साथ होना जरुरी नहीं है इसमें features भी अच्छा होने चाहिए.

RealMe 3 में 6.2inch 1520*720 pixel resolution वाला HD screen मिलेगा जो की एक तरह का notch display होगा. इसके साथ आपको इसमें Corning gorilla glass protection मिलेगा.

Redmi Note 7 Pro smartphone में 6.3inch 2340×1080 pixel resolution और 409 PPI वाला Full HD+ dot notch display मिलेगा. इसके साथ आपको night mode, reading mode, temperature adjustment जैसे features भी मिलेंगे.

Camera:

कोई भी phone हो अगर उसमे camera अच्छा नहीं होगा तो उसकी demand zero होगी क्योकि आज कल phone के सबसे एसेंशियल्स features में से एक है front & rear camera. इन दोनों phones में कितना MP camera हैं आईये देखते है.

Realme 3 Pro में dual rear camera 16MP+5MP lens के साथ दिया गया है जिसमे आपको मिलेंगे कुछ खाश features.

  • PDAF Fast Focusing
  • f/1.8 Aperture
  • 5P Lens
  • Nightscape
  • Hybrid HDR
  • Chroma Boost
  • Portrait Mode

Realme 3 front camera AI powered हैं जो की 25MP lens के साथ फ़ोन में मिलेगा और इसमें आपको HDR, AI beauty जैसे features देखने को मिल सकते है.

Redmi Note 7 Pro में भी आपको dual rear camera देखने को मिलेंगे 48MP + 5MP AI lens के साथ होंगे. इसके back camera आपको कुछ इस प्रकार के features देखने को मिलेगा.

  • PDAF
  • f/1.79 aperture lens
  • Steady handheld night photography
  • AI Portrait mode, background blurring
  • Single-tone flash
  • Low light enhancement
  • Standard HDR
  • Auto HDR
  • Video stabilization (EIS)
  • Burst mode
  • Panorama mode
  • Face recognition
  • AI Dynamic bokeh
  • AI Studio lighting

Redmi Note 7 Pro में जो front कैमरा है वो भी 13MP lens के साथ एक AI feature वाला कैमरा है जिसमे HDR, Face detection, AI beauty, auto timer जैसे specifications देखने को मिलेगा.

Processor:

Phones speed fast बनाये रखने भी और सभी functionality को सही तरीके से काम करने में मदद करता है processor, जिस smartphone में जितना अच्छा processor दिया जायेगा उसका performance उतना ही बेहतर होगा.

Realme 3 Pro में 2.2Ghz CPU frequency वाला Snandrogon 710 AIE processor और Adreno 616 GPU दिया गया है, जो की octa core processor है

Redmi Note 7 pro में हमेशा की तरह Qualcomm snapdragon processor देखने को मिलेगा जो की होगा Snapdragon 675 Octa-core procssor और साथ Adreno 612 GPU देखने को मिलेगा.

Processor के मामले में यहाँ पर Realme 3 Pro थोड़ा आगे निकल जाता है। क्योंकि इसमें लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है और GPU भी रेडमी नोट ७ प्रो से पावरफुल है.

Memory & Storage:

Realme 3 Pro में 3 RAM और internal storage variant के साथ आता है.

  • 4 GB + 64 GB
  • 6 GB + 64GB
  • 6 GB + 128 GB

Redmi note 7 pro में दो RAM और storage variant देखने को मिलेगा,

  • 4GB+64GB
  • 6GB+128GB

Realme और Redmi दोनों ही phones expertnal SD card support मिलता है और दोनों में SD कार्ड के माध्यम से 256GB storage को बढाया जा सकता है.

Battery:

Phone को लम्बे समय चलने के लिए powerful battery की जरुरत होती हैं और जिस phone में जितना ज्यादा high-quality features होंगे उतना ज्यादा बेहतर phone battery चाहिए.

Realme 3 Pro में आपको 4045 mAh battery देखने को मिलेगा और इसी के साथ आपको क्विक चार्जिंग के लिए इसमें VOOP Flash charge ३.0 का सपोर्ट मिलता है. जो इस फ़ोन को और valuable बना देता है.

Redmi Note 7 pro में 4000mAh battery मिलेगा जो की Qualcomm quick charger support करता है.

Price:

यह सबसे जरुरी spcification है अगर price customer के budget में नहीं रहा तो फ़ोन में कुछ भी दिया हो इससे customer को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Realme 3 Pro तीन variant में आता है और इसके price भी आपको अलग-अलग देखने को मिलेगा.

  1. Realme 3 Pro 4 GB + 64GB Price – 13,999 रुपये
  2. Realme 3 Pro 6 GB +64 GB Price – 15 ,999 रूपये
  3. Realme 3 Pro 6 GB +128 GB Price – 16 ,999 रूपये

Redmi note 7 pro भी आपको 2 अलग-अलग price variant में देखने को मिलेंगे.

  1. Redmi note 7 pro 3GB + 32GB Price – 13,999 रुपये
  2. Redmi note 7 pro 4GB + 64GB Price – 16,999 रुपये

Best Phone कौन सा है?

हमने सभी जरुरी specifications को compare किया और भी बहुत से specifications है जैसे की Sensors, connectivity इत्यादि. दोनों phones में आपको सभी जरुरी features देखने को मिल जायेगा.

अगर अगर आप सोच रहे है की कौन सा Phone आपके लिए best होगा? तो इसका जवाब है आप किसी को भी खरीद सकते है. क्योकि दोनों phones का आपस में कोई ऐसा comparison नहीं है जो की एक दुसरे को पीछे कर सके.

Redmi note 7 pro में आपको price के हिसाब से सभी बेहतर features हैं Full HD screen, बेहतर processor और 48MP camera मिलेगा.

Final Conclusion : अगर techyukti के opinion की बात करे तो Realme ३ Pro पहली चॉइस बनेगी। क्योंकि availability के मामले में Xiaomi का फ़ोन मिलना मुश्किल होता है. वही Realme फ़्लैश सेल के दौरान भी आसानी से ख़रीदा जा सकता है.

कैसे Buy करे?

दोनों ही phones आपको directly कही से नहीं मिलेगा क्योकि ये सभी Flash sale में बिक रहे है और एक तय समय पर ही आप इनमे से कोई phone खरीद सकते है.

अगर आपकोऔर फ्लिपकार्ट अमेज़न पर आने वाले सभी sales के बारे में सबसे पहले जानकारी चाहिए तो इसके लिए आप इस tips का प्रयोग करे.

Aamzon upcoming sale से आपको यहाँ पर आने वाले सभी best sellers product के बारे में जानकारी मिल जायेगा.

अगर आपको Flipkart से phone खरीदना है तो आप कुछ तरीकों को का इस्तेमाल करके discount coupon हासिल कर हैं.

Flipkart Coupon Code – आपके हजारों रुपये बचा सकता है.

दोस्तों Realme 3 Pro vs Redmi Note 7 pro full comparison में आपको ये समझ में आ गया होगा की पैसे कहा लगाना है और कौन सा phone आपके लिए best है. अगर आपको इन दोनों phone के बारे में कोई सुझाव देना है तो आप comment जरुर करे.

Share This Article
Facebook Twitter Copy Link Print
By Shailesh Chaudhary
Follow:
Shailesh Chaudhary is the Author & Co-Founder of the TechYukti.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.
4 Comments 4 Comments

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Channel Kaise kare
SocialTechnologyWhatsApp
WhatsApp Channel कैसे बनाये? | Create WhatsApp Channel
top 5 back mobile cover
Top 5
iPhone 15 Back Cover: iPhone 15, Pro, Max Mobile Back Cover [Top 5]
Facebook Bonus Program
internet
Facebook से पैसा कमाने का New तरीका $1000 हर महीने
Car GPS Tracker
internet
कार चोरी से बचाना है तो करे ये काम
Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav
internet
कौन जीतेगा Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav?
WhatsApp Channel Channel Kaise kare
SocialTechnologyWhatsApp

WhatsApp Channel कैसे बनाये? | Create WhatsApp Channel

top 5 back mobile cover
Top 5

iPhone 15 Back Cover: iPhone 15, Pro, Max Mobile Back Cover [Top 5]

Facebook Bonus Program
internet

Facebook से पैसा कमाने का New तरीका $1000 हर महीने

Facebook Bonus Program
internet

Facebook से पैसा कमाने का New तरीका $1000 हर महीने

Facebook से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे देखे होंगे, लेकिन आज…

Car GPS Tracker
internet

कार चोरी से बचाना है तो करे ये काम

लोग घर में कैमरा लगाते है ताकि उनका कार या बाइक चोरी…

Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav
internet

कौन जीतेगा Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav?

आप क्या सोचते है इस बार का Bigg Boss कौन जीतेगा Elvish…

Facebook Instagram Youtube
  • Privacy Policy
  • Terms
  • About
  • Contact
  • Start a Blog

© TechYukti 2023

Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?