Bank UPI PIN के बिना किसी भी online payment app जैसे की PhonePe, Google Pay या BHIM से online transaction नहीं किया जा सकता है secure तरीके से ऐसे में अगर अपने UPI PIN set किया है और आप इसे भूल जाते है या फिर reset करना चाहते है. तो आप सही जगह है हम यहाँ पर बात करने वाले है की UPI PIN Change कैसे करे? या reset, update कैसे कर सकते है? लेकिन उससे पहले जानते है की,
UPI PIN क्या है?
Contents
यह एक secret key होता है आपके bank account का और online transaction करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है बिना इसके हम कोई भी fund UPI apps से send नहीं कर सकते हैं.
UPI-PIN 4-6 digit का एक code होता है जो की Bank account link करते समय set किया जाता है कोई भी user अपने हिसाब से कोई भी PIN setup कर सकता है और यह हर के Bank के लिए अलग होता है.
UPI PIN full form
UPI क्या है? इसके बारे में हमने पहले भी बात किया है इसके पूरा नाम हैं Unified Payment Interface और PIN का पूरा नाम होता है Personal Identification Number.
Unified Payment Interface की वजह से online payment में एक नयी क्रांति आया है और कोई भी user बिना अपने bank credentials share किये आसानी से online किसी भी payment send या receive कर सकता है.
Top UPI Apps In India:
वैसे तो हर एक bank के पास अपना online banking application है लेकिन सभी UPI के इस्तेमाल नहीं करते है और अगर कुछ banks करते है तो उनके साथ दुसरे bank account को add नहीं किया जा सकता है.
India में 3 ऐसे apps हैं जो की हर किसी के Phone में installed होंगे अगर तीनो नहीं तो कोई एक तो जरुर होगा और यह लगभग सभी banks को support करते है और हमारा account जिस भी bank में हैं हम इनपर add कर सकते है और अपना PIN set कर सकते है.
इन apps से आप Bank account PIN setup कर सकते है UPI address बना सकते है payment receive करने के लिए और मैं यहाँ पर इन्ही तीनो के UPI PIN Change और Reset करने के बारे में बताने वाला हूँ.
UPI PIN Change/Reset क्यों करे?
ऐसे बहुत से कारण हैं जिसकी वजह से हमें PIN reset या change करने की जरुरत पड़ सकता है. जिसमे से कुछ मुख्य कारण हैं.
- हमारे साथ सबसे common problem होता है की हम अपने Bank का पिन set करने के भूल गए है और बिना सही पिन के हम transaction नहीं कर सकते है और ऐसे में हमें पिन बदलना पड़ेगा.
- अगर किसी को पिन के बारे में पता चल गया है ऐसे में condition में security के हिसाब से पिन बदलना जरुरी है क्योकि पिन से कोई भी आपके phone में पैसे send कर सकता है.
How to Reset/Change UPI PIN? In Hindi
बहुत से customers को इसके बारे में जानकारी नहीं होता है और इसकी वजह से उन्हें अपना account app से remove कर पड़ जाता है. लेकिन अगर आप Google Pay, PhonePe या BHIM app use करते है और इनमे से किसी का पिन change या reset करना चाहते है तो आप यहाँ 3 अलग-अलग method का इस्तेमाल करके update कर सकते है.
#1 Google Pay UPI PIN Reset/Change:
Google Pay जिसे हम सभी पहले Tez के नाम से जानते थे India के सबसे popular और secure UPIs में से एक हैं और इसे बहुत से लोग use करते है online payment करने के लिए अगर आप Google Pay account का पिन change करना चाहते है या reset करना चाहते है तो इसके ये दो तरीके हैं.
Reset PIN:

- Google Pay App ओपन करे.
- Profile Photo पर क्लिक करे.
- Payment Method option पर क्लिक करे.
- जिस bank का pin reset करना चाहते है उस पर क्लिक करे.
- Forget UPI PIN link पर click करे.
- Bank debit card के last 6 digit और Card का expiry date दर्ज करे.
- अब नया UPI PIN create करे.
- आपके register phone number पर एक OTP जायेगा उसे दर्ज करे PIN क्रिएट हो जायेगा.
Change PIN:

- Google Pay App ओपन करे.
- Profile Photo पर क्लिक करे.
- Payment Method option पर क्लिक करे.
- जिस bank का pin reset करना चाहते है उस पर क्लिक करे.
- ऊपर right side corner पर 3 dot वाले line पर क्लिक करके Change UPI PIN पर क्लीक करे.
- नया पिन क्रिएट करे.
#2 Reset PhonePe UPI Pin:
PhonePe भी Google pay की ही तरह है और लगभग इसी तरीके से हम PhonePe apps पर मौजूद अपने bank account का pin reset कर सकते है.
- PhonePe app open करे और menu icon पर क्लिक करे.
- Bank Account option पर क्लिक करे.
- अब यहाँ से Reset UPI PIN पर क्लिक करे.
- Debit card का last 6 digit और card का expiry date दर्ज करे.
- अब आपके register phone number पर एक OTP जायेगा उसे दर्ज करे.
- यहाँ पर नया UPI PIN set करे.
ठीक इसी तरह का process BHIM UPI के लिए भी है तो मुझे नहीं लगता की उसके बारे में आपको बताने की जरुरत होगी आप खुद से steps को देखकर set कर सकते है.
दोस्तों, UPI PIN change या reset कैसे करे? इसके बारे में तो आपको पता चल गया होगा लेकिन इसके कुछ security limitation भी है अगर आप 3 से 4 बार गलत UPI PIN का प्रयोग करते है 24 hour के लिए आप इन्हें update नहीं कर सकते है इसलिए आप ध्यान से करे और ऐसे पिन सेट करे जो की आपको हमेशा याद रहे. अगर आपका कोई सवाल है तो आप comment में जरुर लिखे.
नवीन says
सलैंश जी ये दिक्कत बहुत बार बहुत से users को आती है हमेशा , थैंक्स आपने अछे से बताया है , धन्वाद again
himanshu mehta says
Hello Shailesh,
Thanks for sharing this article .This really helped me , i have been facing this problem from last months , now i am able to change my upi pin.
Nisha says
Agar UPI pin chnge krte tym num par OTP hi nhi aa raha ho tho kya kare