शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है जिसमें हर व्यक्ति को एक ना एक दिन बंधना ही होता है. यह बंधन सिर्फ अग्नि के चारों ओर सात फेरे लेने से ही संपूर्ण नहीं होता बल्कि एक और विधि होती है जिसे पूरा करना बहुत जरूरी है. यहाँ जानकारी हासिल करेंगे की मैरिज सर्टिफिकेट क्या होता है? और किसी भी शहर में शादी के लिए मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनवाया जाता है?
जी हां, समाज की नजरों में पति पत्नी होने के साथ साथ कानून की नजरों में भी पति पत्नी होना बहुत जरूरी है. यह तो जानते ही हैं कि समाज के लिए पति पत्नी होने का मतलब है मंगलसूत्र पहना ना और सात फेरे लेना या फिर अपने धर्म के मुताबिक विधियों को पूर्ण करना. लेकिन कानून की नजरों में दो व्यक्ति तब तक पति-पत्नी साबित नहीं होते जब तक वे अपना marriage certificate नहीं बनवा लेते.
marriage certificate एक तरह का कानूनी कागजात या फिर साधारण भाषा में कहें तो Legal Document है जिस पर लड़का और लड़की signature करते हैं और इस बात की शपथ लेते हैं कि वह एक दूसरे के साथ शादी के संबंध में बंध रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार यह है Marriage Certificate को बनाया कैसे जाता है?
किसी भी कानूनी कार्रवाई को संपूर्ण करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि उसमें हमें किन stages को पार करना होगा और किस तरह के Documents को submit करना होगा.
इसके साथ-साथ यह जानना भी जरूरी है कि वह Legal Procedure कौन-कौन complete कर सकता है. इसी संदर्भ में आपको संपूर्ण जानकारी देने के लिए हमने यह article तैयार किया है और यहां आपको marriage certificate से जुड़ीहर जरूरी जानकारी भी दी है. तो चलिए शुरू करते हैं:
Marriage Certificate क्या है ?
Marriage Certificate एक Legal Document हैजिसके तहत 2 लोगों को शादीशुदा माना जाता है. हमारे भारत देश में दो लोगों को शादी के बाद हिंदू मैरिज एक्ट 1955 और स्पेशलमैरिज एक्ट 1954के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होता है.
रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद एक कानूनी दस्तावेज दिया जाता है जिसे Marriage Certificate कहते हैं. मैरिज सर्टिफिकेट/ Marriage Certificate एक तरह का Legal Proof है कि दो व्यक्तिशादी के बंधन में बंधे हुए हैं.
सन 2006 में सुप्रीम कोर्ट ने एक कानून जारी किया था जिसके तहत व्यक्ति के लिए शादी करने के बाद उसे रजिस्टर करवाना अनिवार्य हो गया था. और आज भी यह कानून चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए Hindu Act हिंदू एक्ट में Marriage Registration को अनिवार्य किया गया है.
तो अब आप जान चुके हैं कि आखिरकार यह marriage Certificate होता क्या है? अब आइए वापस आते हैं अपने उसी सवाल पर कि इसे बनवाया कैसे जाए? marriage Certificate बनवाने के दो तरीके हैं.
या तो आप इसे Offline मतलब अदालत में जाकर बनवा सकते हैं या फिर आप इसे Online ऑनलाइन मतलब इंटरनेट की सहायता से बनवा सकते हैं.
यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सी Process को अपनाना चाहते हैं और कौन सी process आपके लिए आसान है. अब आपको बताते हैं Marriage Certificate के लिए Apply करने का Process:
मैरिज सर्टिफिकेट के लिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
अगर आप अपने विवाह प्रमाण पत्र जिसे की Marriage Certificate कहते हैं उसे Online Process की मदद से बनवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले दिल्ली सरकार के revenue department की वेबसाइट पर जाना होगा.
वेबसाइट पर जाने के लिए आप दिए गए लिंक का प्रयोग कर सकते हैं.
लिंक कुछ इस प्रकार है: http://edistrict.delhigovt.nic.in/in/en/Account/Register.html
- इसके बाद आपको सबसे पहले खुद को एक new user की तरह register करना होगा और अपना एक account बनाना होगा
- इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर Registration ID and Password मिल जाएगा जिसे आप को संभाल कर रखना है
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर आने वाले सारे instructions को एक एक करके Follow करना होगा
- अब आपको अपनी और अपने Partner की जानकारी को दिए गए फॉर्म या फिर Dialog Box मैं भरना होगा इसके बाद आपको Registration Of Marriage certificate नाम से दिए गए option पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको Submit बटन दबाना होगा जिससे आपका फॉर्म Submit हो जाएगा
जब आपका भरा हुआ फॉर्म Submit हो जाएगा उसके बाद आपको एक Temporary Number मिलेगा. आपको यह Temporary Number अपनी Acknowledgement Slip पर भी मिलेगा.
ध्यान रखें कि आपके लिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपने application form and Acknowledgement slip की प्रिंट आउट कॉपी जरूर निकलवा ले और उसे अपने पास ध्यान से रखें
इसके बाद आप की भरी हुई एप्लीकेशन चेक की जाएगी और फिर आपको appointment देकर बुलाया जाएगा. appointment के आधार पर आपकी application approve कर दी जाएगी
एक बार आपकी application, approve हो जाती है उसके बाद आप अपना Marriage Certificate, दिल्ली सरकार की Revenue Department की website से डाउनलोड कर सकते हैं.
कितने दिन में मिल जाता है Marriage Certificate का Approval?
Hindu Marriage Act के चलते आपको approval, application भरने के 15 दिन बाद ही मिल जाता है. लेकिन अगर आपने अपना फॉर्म Special Marriage Act के तहत भरा है तो इसमें 60 दिन भी लग सकते हैं.
Appointment के समय क्या जरूरी है
appointment के समय यह बहुत जरूरी है कि आपके साथ जाने वाला व्यक्ति आपकी शादी में शामिल हुआ हो. शामिल हुए व्यक्ति के पास अपना आधार कार्ड, PAN Card और दूसरे पहचान पत्र होने चाहिए. इसके साथ साथ उसके सभी Documents attested होने चाहिए.
जमा होने वाले Documents की List:
Appointment के समय आपको निम्न दिए गए डॉक्यूमेंट लेकर जाने हैं और प्रस्तुत करने हैं. डॉक्यूमेंट इस प्रकार हैं:
- application Form (एप्लीकेशन फॉर्म)
- Address proof (घर का पता)
- Birth certificate (जन्म प्रमाण पत्र)
- Driving license (ड्राइविंग लाइसेंस)
- Two passport size photograph of both the husband and wife (पति और पत्नी दोनों की पासपोर्ट साइज की दो दो फोटोग्राफ)
- Marriage card (शादी का कार्ड)
- Marriage photograph (शादी की फोटो)
- Photocopies of all the attested documents (सारे कागजात की फोटो कॉपी)
- Identity proof including including Aadhar card, pan card and other (आधार कार्ड, पैन कार्ड और बाकी सभी जरूरी कागजात जो कि आप की पहचान का सबूत हो)
इन बातों का रखें विशेष ध्यान:
Online Application Form भरते समय आप जो भी Documents Upload करेंगे उनका size 100 KB कम होना चाहिए और अगर आपने अपने सारे Documents attach नहीं किए तो आपकी application reject भी हो सकती है.
इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपने सारे जरूरी कागजात अपने पास रखें और जरूरत पड़ने पर उन्हें वेबसाइट पर अपलोड कर दे.
Marriage Certificate बनवाने की फीस:
यदि आप अपना Marriage Certificate बनवाना चाहते हैं तो आपको निम्न दी गई राशि अदा करनी होगी:
- हिंदू मैरिज एक्ट के मुताबिक आपको मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपए जमा करने होंगे.
- स्पेशल मैरिज एक्ट के मुताबिक आपको मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए 150 रुपए जमा करने होंगे.
- यदि आप ‘तत्काल मैरिज सर्टिफिकेट’ बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ब10,000 रुपए जमा करने होंगे
अगर आप तत्काल मतलब emergency में अपना Marriage Certificate बनवाना चाहते हैं तो उसकी भी सुविधा अब दिल्ली सरकार ने उपलब्ध करवा दी है. emergency में आपका Marriage Certificate 1 दिन में बनकर तैयार हो जाता है.
दिल्ली सरकार ने सन 2014 में तत्काल विवाह प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को शुरू किया था. Emergency में Marriage Certificate पर आपको काफी ज्यादा पैसे अदा करने होंगे. जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया है कि तत्काल में अपना Marriage Certificate अगर आप बनवाते हैं तो आपको उसके लिए 10000 की धनराशि जमा करनी होगी.
Marriage Certificate Offline बनवाने का तरीका:
यदि आप अपना Marriage Certificate Online नहीं बनवाना चाहते तो आप दूसरे तरीके का उपयोग भी कर सकते हैं. जी हां आप अपना Marriage Certificate अदालत में जाकर भी बनवा सकते हैं.
इसके लिए पति और पत्नी दोनों को किसी भी साधारण दिन जो कि वर्किंग डे हो Sub Divisional Magistrate के ऑफिस में जाना होगा.
वह जाकर पति पत्नी को Marriage Certificate बनवाने के लिए एक फॉर्म जमा करना होगा. फॉर्म भरते समय यह ध्यान रखें कि उसमें दी गई सारी जानकारी सत्य हो.
अगर कोई भी जानकारी झूठी या गलत पाई गई तो आपका Marriage Certificate के लिए करवाया गया रजिस्ट्रेशन cancel हो सकता है. इसके बाद आपको appointment पर जाना होगा जिस समय आपके सारे Documents चेक होंगे.
Documents की पूरी सूची हमने ऊपर दी हुई है. ऊपर दिए गए सारे कागजात आपको डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पास लेकर जाने होंगे. इसके अलावा वह व्यक्ति जिसने आपकी शादी को अटेंड किया हो या शादी में शामिल हुआ हो उसे भी आपके साथ जाना होगा.
वह आपकी शादी का गवाह माना जाएगा. इसके बाद आपको Special Officer के साथ ADM के ऑफिस में जाना होगा. वहां जाकर जब आप सारे कागजात दिखाएंगे और सारा process पूरा करेंगे तो आपका Marriage Certificate तुरंत बन जाएगा.
तो दोस्तो यह थी जानकारी Marriage Certificate के बारे में. अगर आप भी अपना Marriage Certificate बनवाना चाहते हैं तो आप ऊपर दी गई जानकारी की मदद से अपना कार्य संपूर्ण कर सकते हैं. इतना ही नहीं यहां हमने Online और Offline दोनों तरह के तरीकों का वर्णन किया है जिससे कि आपको कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े.
हम आशा करते हैं कि हमारी दी हुई जानकारी आपके लिए लाभकारी सिद्ध हुई हो. अगर आप ऐसे ही और जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेब पोर्टल पर विजिट करते रहे और अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न या विचार है तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं. हमें आपकी मदद करने में प्रसन्नता होगी. धन्यवाद.