दोस्तों आज हम बात करेंगे Best mobile under 10000 इस top list में हम कुछ ऐसे latest smartphones के बारे में जानकारी हासिल करेंगे जिनकी कीमत तो 10 हज़ार रूपए से कम हैं लेकिन RAM, Processor, Technologies और design किसी भी high price phone से कम नहीं है. हमारी कोशिश रहेगा की latest phones under 10000 rupees review,pricing और इससे जुड़े जानकारी आप सभी के लिए helpful और आप TechYukti के साथ इसी प्रकार बने रहे.
जो phones महंगे होते है उसमे तो आपको अच्छे features वाले smartphones बहुत आसानी से मिल जाते है और market में 50 हज़ार या उससे ऊपर के phones बहुत कम ही होते है ऐसे में customers के लिए सही brand choose करना आसान हो जाता है. लेकिन अगर आपका budget 10000 रुपये या इससे कम है तो आपके लिए यह आसान नहीं होता है.
क्योकि market में सैकड़ों companies है जो की smartphones बनती है और इनके ज्यादातर phones under 10000 के price में होते है ऐसे में सही technology और features वाला phone खरीदने में हम कई बार गलती कर जाते है. अगर आप भी 10000 रुपये में कोई phone खरीदना चाहते है जिसमे 4G latest technology हो, अच्छा RAM हो और top quality processor लगा हो तो इसके लिए हम यहाँ पर कुछ ऐसे smartphones लेकर आये है जो की अभी जल्दी में लांच हुए है और सबसे best under 10000 phones हैं.
Best Phones Under 10000 Rupees In India:
Contents

India में वही company सबसे आगे होती है जो की 10 हज़ार यह इससे कम budget के smartphones launch करती है. जैसे की Xiaomi और Realme दोनों companies के पास सबसे ज्यादा under 10000 phones है.
Realme 5:
Realme ने India में बस कुछ ही phone launch करके market में अपनी जगह पक्की कर ली हैं और अभी कुछ समय पहले Realme X beast phone launch हुआ था जिसने market में हंगामा कर दिया था इस phone की वजह से OnePlus तक के sell पर असर हुआ है और अभी जल्दी में Realme ने दो और नए phone लांच किये है.
Realme 5 और Realme 5 pro, चुकी हम best phones under 10000 के बारे में बात कर रहे है तो इसमें केवल Realme 5 ही है और इसका price 9999 रुपये हैं. इस phone price के हिसाब से कुछ जबरदस्त features दिए हुए है जो की इसे list का सबसे top फ़ोन बनाते है.

- 6.5-inch mini drop full screen
- AI Quad Camera with Ultra Wide-angle Macro Lens
- 4 rear camera (12MP main camera, 8MP wide-angle camera, 2MP portrait camera, 2MP macro camera )
- 13MP front camera
- 4K video recording at 30fps
- Qualcomm Snapdragon 665 AIE(Octa-core CPU, 2.0GHz clock speed, 11nm process technology)
- 3GB + 32GB, 4GB + 64GB, 4GB + 128GB, Up to 256GB external memory
- 5000mAh Battery
Realme की design के बारे में कुछ कहने की जरुरत नहीं है लेकिन performance को लेकर पहले बहुत से customers अलग-अलग review थे. लेकिन Realme 5 में आपको snapdragon processor के साथ, 4 back camera, 4GB RAM और साथ में सभी जरुरी sensors मिल रहे है fingerprint sensor के साथ जो phone को बेहतर features वाला smartphone बनाते है.
Realme 5 Pros & Cons:
Pros | Cons |
बेहतर Performance | Camera आपको बहुत बेहतर नहीं मिलेगा जैसा की इसके upgrade version में मिलता हैं. |
Phone में powerful battery के साथ-साथ fast charging support मिलेगा | Software performance को थोड़ा सुधारने की जरुरत हैं. |
Buy Realme 5:
Realme 5 को अगर आप खरीदना चाहते है तो इसके लिए online सबसे सही तरीका है और आप बहुत आसान से जाकर https://www.realme.com/in/realme-5 (official website) से order कर सकते है. Flipkart पर भी इसका stock जल्दी आने वाला है ऐसे में आप वहा से भी खरीद सकते है और अगर आपके पास Axis Bank Credit Card का है तो आपको 5% का discount भी मिल जायेगा और under 10000 phone की सबसे बेहतर deal आपके लिए होगा.
Redmi Note 7s:
Redmi हमेशा से कम budget बेहतर phones बनाने के जाना जाता है और इसके phone में आपको camera से लेकर processor तक सभी में बेहतर features देखने को मिलेगा और इस बार अगर आप 48MP mega camera features वाला फ़ोन under 10000 रुपये में खरीदना चाहते है तो आपके लिए Redmi 7s से बेहतर कोई और नहीं हो सकता है.
Redmi 7s अभी कुछ समय पहले launch हुआ है लेकिन इसने अपने features से सभी को आकर्षित किया है. जैसे की..


- 48MP + 5MP AI Dual rear camera
- Qualcomm Snapdragon 660 Processor
- 4000mAh high-capacity battery
- 13MP selfie camera
- 16cm (6.3) FHD+Dot Notch Display
- 3+32GB / 4+64GB
- AI Face Unlock
- Fingerprint sensor
Oppo & Vivo camera phone के लिए जाने जाते है लेकिन इस बार Redmi ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है अगर आप best camera phone under 10000 खरीदना चाहते हैं. तो आपके लिए यह एक best option हैं.
Redmi 7s को अभी जितने भी लोगो ने ख़रीदा सभी customers ने 5 में से 4.9 star मिले है इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है इस phone का performance कैसा है. इस Phone में आपको FHD+ display मिलेगा जो की gaming और video में आपको बेहतर experience करने को मिलेगा और इसके साथ phone आपको octa core processor, LPDDR4x RAM देखने को मिलता है यह फ़ोन को सही तरीके से चलना में मदद करता हैं.
Redmi Note 7s Pros & Cons:
Pros | Const |
बेहतर Overall performance. | Hybrid card slot आप एक सिम और एक SD कार्ड लगा सकते है या फिर 2 सिम. |
Phone में 48MP rear camera मिलता है जो की इस कम budget जा सबसे best camera phone बनता है. | Game खेलते समय phone गर्म हो जाता हैं. |
इसमें आपको USB C Type के साथ fast charging support भी मिलेगा. | Front camera उतना बेहतर नहीं है और साथ phone कुछ software bugs भी आते है. |
Buy Redmi Note 7s:
Phone को आप mi.com के साथ-साथ Mi store और online store से खरीद सकते है. Flipkart पर इसका pro version मौजूद है जो की under 15000 phones की list में आता है. ऐसे में आप इसके official site से ख़रीदे तो आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा.
Asus ZenFone Max M2
Asus हमेशा से powerful smartphones, laptop बनाने के लिए जाना जाता है. इसके किसी भी product में आप बेहतर hardware की उम्मीद कर सकते है ऐसे में अगर आपको latest technology के साथ-साथ के दमदार phone खरीदना चाहते है. तो आप under 10000 phones में Asus max को खरीद सकते है इसमें आपको बहुत अच्छे features देखने को मिलेंगे.

3 GB RAM | 32 GB ROM
4000 mAh Battery
13MP + 2MP | 8MP Front Camera
15.9 cm (6.26 inch) HD+ Display
Qualcomm Snapdragon 632 Octa Core Processor
Asus ZenFone Max M2 में आपको camera तो उतना powerful नहीं है लेकिन बाकि के जो features है जैसे की processor, hardware ये सभी को सबसे अच्छा मिलेगा.
दोस्तों, ये सबसे best phones under 10000 जिन्हे आप खरीद सकते है इन सभी phones में आपको बेहतर performance, camera मिलेगा जो कम पैसे में आपकी हर जरुरत को पूरा करेगा Readmi में आपको 48MP का Sony camera मिलता है. इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की इसके कैमरे का feature कैसा होगा और जब आप photo click करेंगे तो उसकी quality कैसी होगी अगर अपने पहले से ही कोई फ़ोन खरीद रखा है तो आप इसके बारे में अपना review जरूर शेयर करे.
NIkhil Pandey says
Nice Article Satish Bhai, Actually I was looking for a smartphone and this article help me a lot...thankx again
Hitanshu sharma says
Very good fone sir nice... Tricks...
NIRAJ KUMAR says
Nice Information Under 10000.Rs Smartphone
VIPUL BARASKAR says
Perfect smartphone buying guide. Thank you satish kushwaha for helping us with the valuable content 🙂
Rachit Ydv says
thanks for this usefull post
Vaibhav says
Very nice & helpful information satish bhai...aapne pura briefly explain kiya hai
Abhishek Rajput says
Help mil gyii smartphone khridene me
Knowladgecabin says
I have a great way to earn money from Reselling products with whatsapp check out
chhavi says
yes your info is helpful
Technicaletclive.com says
Amazing Information
parvez says
The best content related mobile phone
Yash Verma says
Hello Satish sir i am your subscriber on youtube and i say this is best article...!!!
From:- Damtor.blogspot.com