FM radio को किसने नहीं सुना होगा smartphones से पहले अगर किसी के pocket में mobile जैसा दिखने वाला एक FM radio जरूर होता था. भले ही radio के क्रेज़ कम हो गया हो लेकिन आज भी लोग इसे बड़े मजे से सुनाते है और Radio companies ने भी ऐसे-ऐसे technique निकले है जिससे लोग इनसे जुड़े रहते है. लेकिन एक सवाल है क्या आप जानते है FM full form क्या होता हैं? और बाकि के दूसरे radio और FM radio में क्या अंतर होता है?
FM channels India में बहुत से है और हर एक Channel की अपनी एक खासियत है और इन्ही सब की वजह से ही आज भी वो market में बने हुए चुकी आज सभी के पास smartphone हैं, Internet है और Entertainment के बहुत से तरीके है लेकिन अक्सर लोग Driving करते समय FM radio सुनना ही पसदं करते है.
India के FMs में एक show सबसे popular हैं ‘Mirchi Murga’ जो की देश के सबसे मशहूर FM radio Mirchi पर आता है और इसके होस्ट है RJ Naved इसी तरह से और भी बहुत से popular shows एंड FM radio stations हैं India में आईये इनमे से कुछ के बारे में जानते है.
- Aamar FM
- AIR FM
- Gold AIR FM
- Rainbow All India Radio
- Best FM
- Big FM
- Chennai Live Club FM
- Hello FM
- Hit FM
- Mann Deshhi Tarang
- My FM
- Nammradio.com
- Pod Pitara
- Radio Choklate
- Radio City
- Radio Dhamal
- Radio Dhoom
- Radio Fever
- Radio Indigo
- Radio Ishq
- Radio Khushi
- Radio Madhuban FM
- Radio Manav
- Rachna Radio
- Mango Radio
- Mantra Radio
- Mirchi Radio
- Nasha Radio One
- Radio Tadka
- Rangila FM
- Red FM
- Redtro FM
- Suryan FM
- Tomato FM
- Vividh Bharati
FM Radio का Full Form क्या होता है?
अगर आप एक student हैं या technology में interest रखते है तो आपको जरूर पता होगा की FM का full form क्या होता है? लेकिन एक normal व्यक्ति जिसके science और tech से जुड़े चीज़ो में ज्यादा रूचि नहीं है वह कभी भी यह जानने की कोशिश नहीं करेगा की इसका पूरा नाम क्या है और FM का मतलब क्या होता है?
लेकिन कई बार SSC जैसे competition exams ऐसे question पूछ लिए जाते है क्योकि अकसर लोग ऐसे question और इनके मतलब पर ध्यान नहीं देते है. जैसा की मैंने आपको पहले AM और PM Full form के बारे में बताया था.
ऐसे में आपके लिए general knowledge के लिए भी FM के full और इसके मतलब के बारे में जानना जरुरी है.
FM एक तरह का radio broadcasting technology हैं जिसे सन्न 1933 में एक American engineer ‘Edwin Armstrong’ ने इजात किया था. इसका Full form होता है ‘Frequency Modulation’ और आमतौर पर इसे frequency modulation technology के नाम से जाना जाता है.
FM Radio क्या होता है?
हम सभी जानते है की sound wave के form में होते है और radio के माध्यम से हम उन्हें wave form से clear sound में convert कर पाते है और सुन पाते है. FM भी ठीक इसी प्रकार से काम करता है और यह भी एक radio broadcaster technology हैं जो की अलग-अलग frequency band पर काम करता है.
अलग-अलग frequency पर अलग-अलग information share किये जाते है और अगर अपने radio का इस्तेमाल किया होगा तो अपने जरूर उसके band को घुमाकर अलग-अलग band से गाने सुने होंगे और देखे होंगे किसी पर radio mirchi तो किसी पर Red FM आता है.
ऐसा इसलिए होता है क्योकि सभी का अपना एक unique frequency band होता है जहा से वह अपने radio प्रसारित करते है जैसे की
Red FM 93.5 जब भी आप radio का band 93.5 पर ले जायेंगे तो आपको केवल Red FM ही सुनने को मिलेगा और कोई radio information यहाँ से नहीं मिलेगा ठीक इसी तरह BIG FM के लिए frequency band 92.7 हैं और जब आप band को 92.7 पर ले जाते है तो आपको BIG FM सुनने को मिलता है.
India में सबसे पहले FM की शुरुआत 1977 में चेन्नई से FM मद्रास के नाम से शुरू किया गया था 1990 तक radio broadcaster में केवल एक organization था All India Radio फिर धीरे-धीरे FM को privatize कर दिया गया और फिर यह धीरे-धीरे Delhi, Mumbai और फिर पूरे देश में फ़ैल गया आज गांव हो या शहर आप बड़े आराम से घर बैठे FM सुन सकते है.
FM Radio Business Model:
एक और सवाल है FM radio से जुड़ा हुआ की Radio station पैसे कैसे कमाते है? और इनका बेसिक business model क्या है? ज्यादा broadcaster का business model advertising based होता है जहा से ये किसी product, services का promotion करने के लिए पैसे लेते हैं और इस video में आपको complete जानकारी मिल जायेगा की कोई station पैसे कैसे earn करता है.
दोस्तों, FM Full form के बारे में जानकारी रखना शायद आपके लिए बहुत helpful ना हो लेकिन अगर आप एक student या technology enthusiast हैं तो आपके लिए यह बहुत helpful होगा हमें यहाँ पर इससे जुड़े सभी जरुरी information के बारे में विस्तार से बताया है की FM radio क्या है? इसका मतलब क्या होता है ? और India में top FM radio station कौन-कौन से हैं. उम्मीद है आप के लिए यह tips helpful रहा हो और अगर आपका कोई विचार हो तो comment जरूर करे.