TechYuktiTechYukti
  • Home
  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet
Notification Show More
TechYuktiTechYukti
Search
  • Home
  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet
Follow US
BusinessFeatured

Jio Fiber Welcome Offer Launch: मिलेगा PUBG से लैस 4K TV बिलकुल Free, 1Gbps Internet

Satish Kushwaha
Last updated: 2023/07/23 at 3:57 AM
Satish Kushwaha
Share
13 Min Read
jio fiber plan
SHARE

Reliance Jio जब भी market में आता है तबाही मचाता हैं इसके जितने भी competitors होते है सब हैरान रह जाते है. इस बार Jio Fiber High speed internet के साथ Jio ने एक नया offer लौन्च किया है इससे जो भी जुड़ेगा उसे 4k free TV मिल सकता है unlimited game movies, Internet और बहुत कुछ मिल सकता है. हम यहाँ पर इस Reliance Jio welcome offer के बारे में बात करने वाले है अगर आप अपने घर में Jio Fiber लगवाना चाहते है.

Contents
JioFiber Offer & Plan:JioFiber’s monthly pre-paid tariff plan:No.1 Internet of Things(IoT)No. 2 Home Broadband:No.3 Simplify Content Purchase & Consumption: Jio 4k Free TV कैसे मिलेगा?

Jio के offer और services सबसे बेहतर इसमें कोई शक नहीं है JioGigaFiber अभी launch हुआ है लेकिन बारे में खबर और इसकी testing बहुत दिनों से से चल रहा है और Delhi, Mumbai जैसे शहरों में बहुत से लोगो के पास के pre-plan पहले से मौजूद है. अगर आप 100Mbps से लेकर 1Gbps speed तक के internet का मज़ा लेना चाहते है Jio Fiber internet connect लेकर आप ये plan ले सकते है.

आप कैसे Jio Fiber customer बन सकते है? कैसे आप high speed internet का मज़ा ले सकते है इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है.

JioFiber Offer & Plan:

Mukesh Ambani ने share किया है की इस साल Jio India का No. #1 operator बन गया है और दुनिया का No. #2 सबसे बड़ा operator हैं. अभी तक Reliance के investment cycle के अंदर company ने 3.5 लाख करोड़ रुपये company ने invest कर दिए है. अब जिओ की investment cycle ख़तम हो गया है और अब company profit के लिए आगे बढ़ रही है.

JioFiber Plan के साथ-साथ company ने और भी बहुत कुछ अपने customers के लिए launch किया है जो की अभी तक आपका सारा Plan smartphones तक सिमित था अब वह आपके घर और उससे जुड़े smart devices तक पहुंच चूका है. Company High speed internet सुविधा के साथ अपने customers को कुछ ऐसे offers देना चाहती है ताकि वह इसका लाभ उठा सके.

Reliance Jio official launch के अंतर्गत तीन बड़ी चीज़े launch की गयी है और साथ ऐसे कुछ special offers भी launch किये गए है जो की Users को बहुत पसंद आने वाले है और Internet,Telecom और electronics devices से जुड़े industries में आपको बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. ये offer कैसे है? आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते है

Reliance Jio एक ऐसा system launch करने वाला है जिससे आप कोई भी latest release movie First show अपने घर,अपने TV पर देख सकते है.

Jio का प्लान आ गया है अगर आप home, office के लिए high speed internet provider की तलाश में है तो इसे जरूर देखे.

JioFiber’s monthly pre-paid tariff plan:

jio fiber plan and pricing

इसमें आपको total 5 plans मिलेंगे जिनके अलग-अलग price और फायदे हैं देर ना करते हुए आईये जानते है JioFiber welcome plan और pricing के बारे में.

Jio Fiber Rs 699 Bronze Plan

  • Speed: Up to 100mbps (Unlimited)
  • Benefits: High speed data for 30 days (100GB + 50 GB Extra)
  • Free unlimited STD calling सुविधा और video conferencing सुविधा मिलेगा
  • Gaming: 1200 रुपये का gaming सुविधा मिलेगा
    Networking services: Content sharing at home and outside
  • Device Security: Rs 999 per Year 5 devices के लिए free security मिलेगा
  • Gift: Rs 2,999 का Muse 6W speaker बिलकुल फ्री मिलेगा

Jio Fiber Rs 849 Silver Plan

  • Speed: Up to 100mbps (Unlimited)
  • Benefits: High speed data for 30 days 200GB+ 200GB Extra)
  • Free unlimited STD calling सुविधा और video conferencing सुविधा मिलेगा
  • Gaming: 1200 रुपये का gaming सुविधा मिलेगा
  • Device Security: Rs 999 per Year 5 devices के लिए free security मिलेगा
  • Gift: Rs 3,999 का Thump 2 12W speakers बिलकुल फ्री मिलेगा

Jio Fiber Rs 2499 Diamond Plan

  • Speed: Up to 500 mbps (Unlimited)
  • Benefits: High speed data for 30 days (1250GB + 250 GB Extra)
  • Free unlimited STD calling सुविधा और video conferencing सुविधा मिलेगा
  • Gaming: 1200 रुपये का gaming सुविधा मिलेगा
  • VR Experience: VR के माध्यम से आप theatre जैसा एक्सपीरियंस घर पर कर सकते हैं.
  • Device Security: Rs 999 per Year 5 devices के लिए free security मिलेगा
  • Premium Content: First Day-First Show movies, special sports content
  • Gift: Rs 12,990 का T24-inch HD TV बिलकुल फ्री मिलेगा

Jio Fiber Rs 3999 Platinum Plan

  • Speed: Up to 1 GBPS (Unlimited)
  • Benefits: High speed data for 30 days (2500 GB)
  • Free unlimited STD calling सुविधा और video conferencing सुविधा मिलेगा
  • Gaming: 1200 रुपये का gaming सुविधा मिलेगा
  • VR Experience: VR headset मिलेगा
  • Device Security: Rs 999 per Year 5 devices के लिए free security मिलेगा
  • Premium Content: First Day-First Show movies, special sports content

Jio Fiber Rs 8499 Titanium Plan

  • Speed: Up to 1 GBPS (Unlimited)
  • Benefits: High speed data for 30 days (5000 GB)
  • Free unlimited STD calling सुविधा और video conferencing सुविधा मिलेगा
  • Gaming: 1200 रुपये का gaming सुविधा मिलेगा
  • VR Experience: VR headset मिलेगा
  • Device Security: Rs 999 per Year 5 devices के लिए free security मिलेगा
  • Premium Content: First Day-First Show movies, special sports content

Note: जो भी free products आपको मिल रहे है वो शायद annual subscription लेने पर मिलेंगे इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए plan से जुड़े terms & conditions पढ़े.

तो चलिए देखते है Reliance के कुछ बड़े offers के बारे में

No.1 Internet of Things(IoT)

jio iot

Internet of Things को IoT के नाम से भी जानते है यह एक ऐसा कमाल का तरीका है जो की  चीज़ को आसान और बेहतर बना देता है. IoT के माध्यम से किसी physical device जैसे की TV, Fridge, Fan, Bulb, Switch आदि को internet से connect किया जा सकता है और कही से भी अपने smartphone के द्वारा control किया जा सकता है.

Reliance Jio कोशिश कर रहा है India के 1 billion से भी ज्यादा devices को IoT के माध्यम से connect करने को और इनके बारे में पूरी जानकारी आपको अपने phone पर केवल एक App के माध्यम से मिल जायेगा

No. 2 Home Broadband:

jio broadband

Jio का सबसे खाश offer जिसका आप इंतजार कर रहे थे Reliance Jio home broadband – इसमें आपको केवल high speed internet ही नहीं मिलेगा इसके साथ कुछ ऐसे offers है जो की इसकी value में चार चाँद लगा देंगे

Home broadband अभी तक जिस भी company का आपके घर, ऑफिस में लगा होगा आप Reliance के offer को जानने के बाद उसे तुरंत हटा देंगे क्योकि इसे आपको जो features मिलाने वाले है जो शायद ही आपको कोई और operator दे पाए.

आपको 1 Gbps तक की high speed internet मिलेगा Reliance fiber optic cable internet के माध्यम से अभी तक यह commercially launch नहीं हुआ था लेकिन Next month से आप इसके लिए register कर सकते है और घर पर लगवा सकते है.

  • Home broadband के साथ आपको एक landline phone दिया जायेगा जिससे आप किसी भी Network पर unlimited free call कर सकते है.
  • Jio Set Top box के माध्यम से आप video call, voice call कर सकते है और आपको इसमें सभी Jio Mobile Apps भी मिल जायेंगे
  • अगर आप game खेलने के शौक़ीन है तो आपको अलग से कोई play station खरीदने की जरुरत नहीं है आप Jio Set Top box के माध्यम से game भी खेल सकते है और इसमें ऐसे features भी है जिसके help से आप Multiplayer games भी खेल सकते हैं.

अगर बात करे की JioFiber कब से launch होगा तो company ने announce किया है की 5th September 2019 से यह commercially launch हो जायेगा सभी के लिए और जो चाहे इसे खरीद सकता है.

Jio ने अपने base JioFiber plan में 100Mbps internet की speed देगा जो की सभी users को मिलेगा company के हिसाब से यह इसकी primary speed है जो Jio Fiber Use करने वाले हर एक customer को मिलेगा.

इसके साथ जैसे-जैसे customer की need बढ़ती जायेगा और उसे और speed internet की जरुरत होगी तो इसके लिए अलग से plan हैं जिसमे 1Gbps तक का speed मिलेगा

अभी तक complete Jio Fiber plan और price नहीं आया है लेकिन इसके basic और top plan के बारे में company ने बताया है. Fiber internet में

  • Minimum Plan होगा 700 रुपये per month
  • Maximum plan होगा 10,000 रुपये Per Month

Jio Fiber plan price 700 और 10,000 रुपये के बीच ही रहने वाला है आपको जिस तरह का Internet speed चाहिए उसी तरह का plan आप select कर सकते है. अभी घर में में लगने वाले broadband में इसके basic plan से ज्यादा internet speed शायद ही मिलता हो

No.3 Simplify Content Purchase & Consumption:

First Day First Show Movies

इस offer में आपको कुछ ऐसे features देखने को मिलेंगे जिससे जो भी नयी movie release हो रही है आप उसे उसी दिन अपने घर पर देख सकते है. लेकिन यह अभी launch नहीं होगा यह अगले साल आपको देखने को मिल सकता है.

Jio 4k Free TV कैसे मिलेगा?

Jio internet के सभी plans को अपने देख भी लिया और समझ भी लिया अब बात करते है की Jio 4K TV free कैसे मिलेगा? और इसके लिए एक customer को क्या करना होगा?

Reliance Jio Fiber 5th September से market में आ रहा है और इसी बीच सभी लोग इसमें register करने में लगे होंगे और अगर आप Jio Fiber welcome offer को ध्यान में रखते है तो आपको एक Free 4k set top box और TV बिलकुल free मिल सकता हैं.

आपको बस लेना होगा इसके annual plan अब यह 700 रुपये वालों के लिए है यह 10,000 वालों के लिए इसके बारे में company ने नहीं बताया लेकिन अगर आप welcome offer लेते है तो आपको free tv मिल सकता है किस Price के plan के साथ होगा इसके बारे में जानकारी आपको 5 तारीख को ही पता चलेगा

इसके साथ जैसा की मैंने आपको बताया Jio Set top Box में आपको game console भी मिलेगा और Company ने Tencent के साथ भी partnership किया है ऐसे भी हो सकता है की PUBG आपको set top box के साथ मिल जाये इसके बारे में पक्की जानकारी next में update हो जायेगा की आप PUBG tv पर खेल सकते है या नहीं,  

jio partner

दोस्तों, मेरे हिसाब से तो Reliance Jio Fiber plan,price और offer तीनो कमाल के है इसमें आपको जो भी offers मिल रहे हैं उसे शायद ही कोई operator दे पाए. अभी तक अपने ज्यादा से ज्यादा internet speed 100 Mbps का देखा होगा लेकिन Jio Fiber internet में यह कम से कम रहेगा मैं इस service का इस्तेमाल करने वाला हूँ आपका क्या विचार है comment में लिखे.

Share This Article
Facebook Twitter Copy Link Print
By Satish Kushwaha
Follow:
Entreprenuer |Content Creator | YouTuber | Blogger | Engineer by Education
7 Comments 7 Comments

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

iPhone 15 action button use karne 9 tarike
Technology
9 तरीके iPhone 15 Action Button Use करने का
AI Proof Blogging Niches
Technology
7 AI Proof Blogging Niches नए ब्लॉग शुरू करने के लिए
WhatsApp Channel Channel Kaise kare
SocialTechnologyWhatsApp
WhatsApp Channel कैसे बनाये? | Create WhatsApp Channel
top 5 back mobile cover
Top 5
iPhone 15 Back Cover: iPhone 15, Pro, Max Mobile Back Cover [Top 5]
Facebook Bonus Program
internet
Facebook से पैसा कमाने का New तरीका $1000 हर महीने
iPhone 15 action button use karne 9 tarike
Technology

9 तरीके iPhone 15 Action Button Use करने का

AI Proof Blogging Niches
Technology

7 AI Proof Blogging Niches नए ब्लॉग शुरू करने के लिए

WhatsApp Channel Channel Kaise kare
SocialTechnologyWhatsApp

WhatsApp Channel कैसे बनाये? | Create WhatsApp Channel

Facebook Bonus Program
internet

Facebook से पैसा कमाने का New तरीका $1000 हर महीने

Facebook से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे देखे होंगे, लेकिन आज…

Car GPS Tracker
internet

कार चोरी से बचाना है तो करे ये काम

लोग घर में कैमरा लगाते है ताकि उनका कार या बाइक चोरी…

Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav
internet

कौन जीतेगा Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav?

आप क्या सोचते है इस बार का Bigg Boss कौन जीतेगा Elvish…

Facebook Instagram Youtube
  • Privacy Policy
  • Terms
  • About
  • Contact
  • Start a Blog

© TechYukti 2023

Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?