Amazon Great Indian Festival Sale 2020 का अब समय आ चूका है और अपने product की list बना लीजिये क्या-क्या online Amazon से order करना है. 29 September से लेकर 04 October तक चलने वाले इस महा sale में आपको मिलेगा भारी discount और साथ में लाखो products पर No cost EMI के साथ free home delivery
Diwali या Deepawali जब आने वाला होता है तो हम समझ जाते है की अब हमें Online marketplace से बहुत products पर discount मिलेगा। इस Festival of light Diwali 2020 पर शायद कोई Discount ना मिले और हो सकता है दिवाली के समय चीज़े और महँगी हो जाये।
Amazon Diwali 2020 Sale:
हर साल हमें Diwali पर offline discount offers के साथ बहुत Online offer भी मिलते है जैसे की Mobile Phone पर Discount, Fashion या किसी भी Electronics product पर 20%-80% तक का डिस्काउंट ऑफर मिल जाता है.
लेकिन इस बार Diwali 2018 में Online ऐसा कुछ नहीं होने वाला है.
कुछ बड़ी online marketplace ने तय किया है जो ऑफर दिवाली पर दिया जाता है उसे पहले ही दिया जायेगा और हो सकता है की दिवाली में हमें कोई Online offer देखने को ना मिले.
ऐसे में अगर आपको दिवाली के लिए Shopping करना है online तो आप अभी इसी month से कर सकते है.
September 2020 में Flipkart Big Billion Day और Amazon offer आने वाला है और इसमें हमें बहुत से product पर भरी छूट मिलेगा.
Amazon Great Grand Festival Sale 2020:
जब भी Flipkart का कोई offer लांच करता तो साथ में Amazon भी discount offer launch करता है और इस बार Amazon भी Diwali 2020 पर हमें सेल तो नहीं मिलेगा.
लेकिन इसी month 29 September से 04 October 2019 हमें amazon great festival सेल देखने को मिलेगा.

Amazon इस sale में हमें कुछ Categories में 90% तक का discount भी मिलेगा और साथ 15% cashback भी और साथ बहुत से smartphones पर हमें भारी discount देखने को मिलेगा.
- Samsung M10 – का original price market में 10,499 रुपये है लेकिन यह हमें अमेज़न sale में केवल 8,999 रुपये में मिल जायेगा.
- Moto G5s का original price इस समय 16,999 रुपये है और यह हमें इस ऑफर के साथ केवल 9,999 रुपये में मिल जायेगा.
- हमें HP, Lenovo, Dell जैसे popular brand laptops पर 5000 रुपये का instant discount मिलेगा.
- DSLR Camera पर हमें 35% तक off मिलेगा और इसके साथ popular ब्लूटूथ speaker पर हमें 50% तक discount मिलेगा.
Amazon के इस sale में और भी बहुत से discount offer देखने को मिलेंगे जिसके बारे में आप यहाँ पर क्लिक करके जानकारी हासिल कर सकते है – Amazon Great Grand Festival Sale 2019
Sale से हम क्या खरीद सकते है?
बहुत लोगो का मानना होता है लेकिन जब कोई online discount offer आता है तो इसमें उन्हें सही product नहीं मिलता है.
हा! ये भी सच है की हर के product तो हमें सही नहीं मिल सकता है. लेकिन बहुत से ऐसे Product होते है जो की online या offline बिलकुल एक जैसे होते है. जैसे की Smartphone..
अगर आप इस समय market में smartphone buy करने जायेंगे तो आपको यह अपने Original price पर ही मिलेंगे जिसे company द्वारा तय किया गया है.
लेकिन अगर इसे हम amazon offer से buy करते है तो हमें इसमें 1000 रुपये से 5000 रुपये का off मिल जायेगा.
तो ऐसे में अगर आप इस सेल का फायदा उठाना चाहते है, तो आप यहाँ से Electronics gadget जैसे की TV, Fridge, Laptop, Camera और smartphone buy कर सकते है.
यह हमारे लिए Best discount deal हो सकता है.
दोस्तों, जब भी कोई Festival Sale आये तो हमें उसका फायदा जरुर उठाना चाहिए है. इस बार हमें Diwali 2019 से पहले sale देखने को मिल रहा है ऐसे में अगर आप ये सोच रहे है की Diwali के समय आपको इससे बेहतर Discount के साथ offer देखने को मिल सकता है.
तो ऐसा नहीं है और इस बार कोई भी बड़ी Online e-commerce company दिवाली पर offer नहीं देने वाले है. ऐसे में आप र Amazon Great Grand Festival sale 2019 का फायदा उठाये.
chandan says
best information bhai
rovin singh says
acchi jankari di hai apne amazon festival ki.
souradeep says
best information bhaiya agar hosake to kabhi humare post bhi dekhliya kariya bhaiya mahenat se likh te hai agar aap jaise log dekhnge tab accha lagta hai sirji.
Chirag says
Sir, I am very inspired by you.