Best Camera & Battery Phones – नमस्कार दोस्तों, अगर आपको सबसे कम प्राइम में सबसे अच्छा कैमरा फ़ोन चाहिए But आपको choose करने में problem हो रहा है की कौन सा फ़ोन आपके लिए सबसे best low price phone हो सकता है जिसमे आपको सबसे अच्छा Selfie और back camera मिले तो आप सही जगह है.
अब धीरे-धीरे Oppo और Vivo Smartphone से camera phone का छवि जा रहा है क्योकि market में ऐसे बहुत से फ़ोन आ गए है जिनमे हमें इनसे बेहतर camera देखने को मिलता है और इसका एक Example है Samsung Galaxy A7
इसके साथ oppo और vivo का कोई भी popular camera phone नहीं है जो की हमें low price में मिल सके इसके लगभग सभी Phones 15,000 या उससे ऊपर के है, ऐसे में अगर आप कैमरा फ़ोन लेना चाहते है. तो आपको इनके अलावा दुसरे brand में आपको कम प्राइस में बेहतर मिल सकता है.
Best Camera Phones Under 15000:
Contents
इस समय एक Budget phone 15,000 से 20,000 रुपये में आता है और अगर किसी को Xiaomi या Oppo, Vivo या किसी company का फ़ोन खरीदना है तो हमारे दिमाग में कम से कम 15,000 रुपये का बजट होता है. लेकिन कुछ ऐसे phones है जिन्हें हम Low price range यानि 15 हज़ार रूपये से कम में ही खरीद सकते है और हम यहाँ पर इन्ही cheap price smartphone list करने के जानेंगे.
1. Redmi Note 8 Series:
Latest & New Camera Phone List 2019 की बात करे तो सबसे पहले आता है Xiaomi Redmi 8 series का number क्योकि इसके जितने भी model है सभी में आपको killer camera देखने को मिलेगा.
आईये एक-एक करके Redmi note 8 series के सभी phones और उनके specifications के बारे में जानते है.
Redmi Note 8 – शायद यह Rs. 9999 मिलने वाला पहला फ़ोन है जिसमे 4 rear camera दिए गए है जिसमे main lens 48MP और बाकी के 8MP और 2MP के है. साथ में Snapdragon 650 processor मिलता है जो की phone को powerful बनता है.
Redmi Note 8 Pro- शायद यह Rs. 14,999 मिलने वाला पहला फ़ोन है जिसमे 4 rear camera दिए गए है जिसमे main lens 64MP और बाकी के 8MP और 2MP के है. साथ में Snapdragon 650 processor मिलता है जो की phone को powerful बनता है.
2. Realme 5 Pro:
Mi को India में अगर कोई टक्कर दे रहा है तो वो है Realme इसके फ़ोन कमाल के features और design के साथ market में आते है और इसी वजह से customers Realme phones को काफी पसंद करते है. अगर बात Realme 5 pro की करे तो यह Rs. 12,999 में मार्किट में उपलब्ध है और इसमें 48MP AI quad camera के साथ triple rear camera मिलता है.
इसके साथ 16MP का front camera और साथ में phone के performance को बेहतर बनाये रखने के लिए AI powered Snapdragon 712 processor का इस्तेमाल किया गया है.
3. Redmi Y2:
अगर हम 10, 20 या 25 हज़ार रुपये के रेंज में किसी भी top 5 smartphone की बात करे तो उसमे हमें सबसे पहले एक ही नाम मिलेगा और वो MI, budget price range में इससे बेहतर कोई कंपनी फ़ोन नहीं बना पता है और इसलिए आज तक यह सबसे पोपुलर फ़ोन में से एक है.
Redmi Y2 के Low budget better performance वाला फ़ोन है जिसमे हमें ना एकदम best quality का feature मिलता है और ना ही एकदम bad quality का, जैसे की Snapdragon processor, Full HD display इत्यदि, यहाँ से आप इसके Redmi Y2 specification & comparison देख सकते है.
इस फोन का सबसे खाश feature है इसमें दिया गया Camera, Redmi Y2 में हमें 16MP Front Camera मिलता है और 12 + 5MP back camera मिलता है. जो की मेरे हिसाब से Rs. 9,999 रुपये में सबसे अच्छा कैमरा फ़ोन है.
4. Realme 2:
यह Phone अभी market में नहीं आया है लेकिन इसके बारे में आपको Internet पर बहुत से जगह पर जानकारी मिल जायेगा. यह फ़ोन 11 अक्टूबर 2018 में मार्किट में आ जायेगा और इसे हम Flipkart से Buy कर सकते है. Realme 2 एक low budget smartphone है.
इसमें हमें 8MP का AI front camera मिलता है और 13MP + 2MP rear camera देखने को मिलता है जो की बहुत बेहतर Camera तो नहीं है लेकिन के Low Price phone के हिसाब से अच्छा है और यह हमें केवल Rs.8,990 रुपये के price में मिल जायेगा.
5. Redmi 6:
यह एक Latest launch cheap price smartphone है जिसमे हमें बेहतर design और specification के बेहतर camera भी मिल सकता है. Redmi 6 series का यह दूसरा सबसे अच्छा phone है और इसे हम 4 अक्टूबर 2018 को दिन में 12 बजे Flash sale के रूप में खरीद सकते है.
Redmi 6 में हमें 12 + 5MP dual rear camera मिलेगा और 5MP का Front camera मिलेगा, आज के समय के हिसाब से कैमरा Specification हमें average लग रहा होगा लेकिन इसके Price Rs. 7,999 रुपये के हिसाब से बेहतर है.

6. Realme 1:
यह एक ऐसा Smartphone है जिसको हर किसी ने कहा की यह अपने price के हिसाब से बेहतर phone है और Realme 1 low price phone में अपना जगह बनाने में कामयाब भी हो गया. इस Phone में हमें बेहतर Design, Display, battery,processor के साथ,
बेहतर Camera भी देखने को मिलता है और अगर हमें अगर Low budget कोई smartphone buy करना है तो यह हमारे लिए एक बेहतर option हो सकता है. इसमें हमें 13MP singal rear camera और 8MP का front कैमरा देखने को मिलता है और इसका Price 8,990 रुपये से start होता है.
7. Honor 9n:
Honor अभी market में अपना जगह बनाने में लगा हुआ है और इसके लिए यह कम price में बेहतर phone लांच कर रहा है ताकि अपने कुछ trusted customer base बना सके, Honor 9n के अच्छा budget phone है जिसमे हमें Camera के साथ-साथ कुछ Latest feature देखने को मिलते है जैसे की Notch Display
Honor 9n में हमें 16MP का AI based front camera देखने को मिलता है जो एक Super quality selfie लेने के लिए best है इसके साथ में 13MP और 2MP का back camera मिलेगा. अगर हम इस Phone Honor के official website से buy करते है तो हमें यह Phone Rs. 11,999 रुपये में मिल सकता सकता है.
दोस्तों, Top 5 Low Price Phone With Best Camera 2019 में मैंने कुछ ऐसे phones के बारे में बताया है जो की price के हिसाब से सस्ते है, Camera के हिसाब से अच्छे है और साथ में hardware और latest feature के हिसाब से भी बेहतर है. अगर आपको इनमे से कोई एक फ़ोन Buy करना है तो आप कोई भी खरीद सकते है हर एक फ़ोन बजट के हिसाब से बेहतर है. लेकिन अगर लेटेस्ट फ़ोन लेना है तो Redmi 6, Y2 या realme 2 में से कोई खरीद सकते है. अगर आपको ऐसे ही किस और Phone के बारे में पता है तो आप Comment में share करे.
Happiness guruji says
Bhai aapka article bhut hi achhha rhta h hmesha hi Nice work..
Shailesh Chaudhary says
Thanks Guruji
Pijush Dey says
Hey,
This is an awesome article. Thanx and keep up the good work.
Yogendra Singh says
Very nice post thanks
Shivam Panchal says
wahh.. bhai saari confusion mit gayi ye article padh ke..
Satwant Yadav says
Yes, these phones are indeed good low budget phone with good camera quality.
MN Hemant says
Great information Bhaiya ji…
Akshaya says
Bro moto g6 plus mobile ka camera achha rahega kya me leneki soch raha hun
Srn says
Sir ek bat bataye ki apka tittle me Jo keyword hai permalink me wo keyword nehi hai esa kyu
Satish Kushwaha says
wo customize hai
Dezignape says
Hello, Your work is so good I like Your articles writing your writing is so clear I liked it you are a great writer. I appreciate your work you are working hard. I have bookmark your website. I will visit your website again soon.
Ashok Kumar says
Nice Information Thanks For share Today Buy New Mobile