आज हम बात करेंगे की Computer BIOS क्या है?और इसका क्या काम है? इसके साथ भी जानेंगे की CMOS क्या है? अगर आपको इस Computer Technology के बारे में जानकारी नहीं है तो आप बिलकुल सही जगह है. हम यहाँ पर Functions of BIOS और इससे बहुत से important factors के बारे में जानकारी हासिल करेंगे जो आपके लिए एक computer operator के तौर पर बहुत helpful होगा और आप इससे बहुत से जरुरी work कर सकते है.
अगर आप एक Computer User है तो आपको ये पता होना चाहिए की BIOS क्या होता है और Computer में BIOS का क्या काम होता है. मैंने जब बताया था की Motherboard क्या है? तो वहा पर BIOS के बारे में थोडा जानकारी दिया था. But मेरे हिसाब से BIOS के बारे में जानने के लिए इतना जानकारी काफ़ी नहीं है. इसलिए आज हम BIOS के बारे में विस्तार से जानेंगे.
Computer BIOS Meaning In Hindi? (What is Computer BIOS?)
Contents
BIOS यानि Basic Input Output System कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. इसका Main काम है Computer Boot Process Start-up करना यानि Computer Start करना.
इसके साथ ये सभी Input/Output Devices जैसे की Mouse, Keyboard, Scanner, Printer इत्यादि को Configure करता है और Computer को पहचान कराता है की कौन सा Input Device है और कौन सा Output Device है. BIOS Software Motherboard में लगे EEPROM(Electrically Erasable Programmable ROM) ROM Chip पर Store होता है.
CMOS क्या है?
CMOS यानि Complementary Metal Oxide Semiconductor एक Battery होता है, जो की BIOS में Store सभी Settings को सुरक्षित रखता है और इसी के Help से BIOS, Computer Booting Process को Start करता है.
आप सभी ने देखा होगा की Computer OFF होने के बाद भी इसका Time & Date Change नहीं होता है.
ऐसा इसलिए होता है क्योकि Time & Date का Setting BIOS में Store होता है और वह CMOS Battery से चलता है. अगर किसी Computer का CMOS battery ख़राब है, तो Plugin करने के बाद Computer Start होने में थोडा समय लगता है और साथ Time & Date भी Reset हो जाता है.
BIOS क्या काम करता है?
जैसा की मैंने उपर बताया की BIOS Computer को Start करने में Help करता है और यह सभी Input/Output Devices को Configure करता है. लेकिन इसके साथ BIOS और भी बहुत से Important Work करता है जो की Computer को अच्छे से चलने में बहुत मदद करते है. जैसे की..
- Computer Setting और CMOS Setting को Check करना.
- सभी Computer Drivers को Load करना.
- Power-on-self-test करना .
- BIOS Password Set/Reset करना.
क्या BIOS Setting को देखा जा सकता है?
बहुत से लोगो के मन में यह सवाल होता है की BIOS Setting को Open कैसे किया जाये. अगर आपके मन में भी यह सवाल है की “क्या BIOS Setting को देखा जा सकता है?” तो इसका जवाब है, हा बिलकुल आप BIOS Setting को Access कर सकते है.
इसके लिए बस आपको Computer Restart करना होगा और Computer Boot होने से पहले आपको ये Key Press करना होगा.
- Dell PC के लिए F2 Press करे.
- HP PC के लिए F10 (2006 के बाद ) & F1 (2006 के पहले)
- Accer के लिए F2 Press करे.
- Lenovo के लिए F1 & F2 Press करे
- Samsung PC के लिए F2 Press करे.
- Sony PC के लिए F1, F2 या F3 Press करे.
और बहुत से Computer में ESC Key के द्वारा भी Computer BIOS Setup Open कर सकते है. बस आपको एक बात ध्यान रखना है Windows Logo आने से पहले ये Key Press करना है तभी BIOS Setup ओपन होगा.
BIOS Update कैसे करे?
बहुत बार ऐसा होता की PC Boot नहीं होता है या फिर उसके सभी Input/Output Device सही से काम नहीं करते है. कभी-कभी BIOS Up-to-date ना होने की वजह से भी ऐसा होता है.
ऐसे में आप Internet से पता कर सकते है की Latest BIOS Version कौन सा है और आपके PC में किस Version का BIOS Installed है. अगर आपको नहीं पता है की कैसे PC में BIOS Version check करते है, तो इसके लिए आप इन Tips का प्रयोग करे.
- आप BIOS Setting में जाकर इसका Version Check कर सकते है.
- कंप्यूटर पर Windows Logo + R Key Press करे और RUN कमांड में MSinfo32 Type करते Enter करे. System Information Setting Open होगा आप वहा से भी BIOS Version check कर सकते है.
BIOS Update के बारे में जानकारी के लिए आप अपने Computer Brand के Official Website को Open करे. वहा से आपको इसके Updation के बारे में जानकारी मिल जायेगा.
- What is real time File Sharing System?
- What is Computer Localhost(127.0.0.1)?
- Create Computer Folder Lock Software
- Pen-Drive Bootable Kaise Banaye?
दोस्तों, यहाँ पर मैंने बताया है की Computer BIOS क्या है? और इसका क्या काम है? इसके साथ मैंने CMOS battery और BIOS Update के बारे में भी बताया है. अगर BIOS के बारे में आपसे कोई पूछे तो आप उसे एक वर्ड में जवाब दे सकते है की यह Computer Booting Process Start करने और सभी Input/Output Devices को Configure करने का काम करता है. Hope आप सभी को यह Tips पसंद आया हो.
salman khan says
wow sir this article is very helpofull for me
thanking you
Shailesh Chaudhary says
Thanks Bro..
Manish kumar says
Kya mein bhi apna blog shuru kar sakta hoon?
Aur kese?
Please help
SUNNY KUMAR says
Very helpful post bro…
Pintoo says
Waise saste me kounsa laptop mil jaayega???
Rakķeśh says
I Need It…
But Maine Apne Computer ke BIOS Ke Saath Kuchh Chhed Chhad Kiya Th “Legacy Support” ke saath tab se laptop on hin nahi ho raha…
SD Yadav says
Hello Sir, Akele Likhte ho Article ki koi aur madat karta hai.
Ismile Laskar says
Maine bahut din se laptop use kar raha hu lekin aaj maine pehle bar BIOS ke bare me gyan prapt kiya.
Thank you Satish bhai for knowledgeable post.
shailesh says
bahut achhi jaankari ahi BIOS ke baare me.. kya ye anumaanik taur par bataya jaa sakta hai ki BIOS battery ka lifespan kitna hota hai??