TechYuktiTechYukti
  • Home
  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet
Notification Show More
TechYuktiTechYukti
Search
  • Home
  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet
Follow US
makemoneyTop 5

Top 50 Ways to Make money online | जाने पैसा कमाने के 50 से भी ज्यादा अद्भुत तरीको के बारे में

Satish Kushwaha
Last updated: 2023/08/29 at 8:42 PM
Satish Kushwaha
Share
26 Min Read
50 ways to make money
SHARE

नमस्कार दोस्तों, क्या आप घर बैठे Online पैसे कामना चाहते है? क्या आप सबसे  आसान और long-term money making technique की तलाश कर रहे है? अगर हा ! तो आप सही जगह है. यहाँ पर Top 50 Ways to Make money online  के बारे में बताया जायेगा जो आपको घर बैठे पैसा कमाने का मौका से सकते है.

Contents
Top 50 Ways to Make Money Online From Home in 2020:1.Make Money From WhatsApp2.Make money from Instagram3.Buy And Sell Domain4.Make money from Facebook5.Start Amazon Seller Business6.Start Freelancing on Upwork6.Developing Mobile Application7.Becoming Virtual Assistant8.Start Online Survey Job9.Sell Tutorials Videos10.Paid Content Writing Job11.Create Affiliate Website12.Software Review For Money13.Make Money From Mobile Game14.Participate in Coding Challenge15.Create E-commerce portal16.Make Money With eBook Selling17.Make Money through PTC Sites18.Start Photography19.Earn money from OLX20.Lead Sales21.Make Money From Hubpages22.Sell Your Design23.Fix Search Engine’s mistakes24.Start Online Tutor Job25.Becoming Google Partner26.Transcriptionist27.Chat support28.Data entry clerk29.Translator30.Recruitment Consultant31.Sell Services32.Test Apps and Websites33.Logo Design34.Online Fitness Training35.Sponsorship & paid promotion36. Dropshipping business37.Sell Custom Design T-Shirt38. Sell Gigs On Fiverr39. Rent Your Car/Bike40.Sell Hosting41.Guest Posting on High Authority Site42.Video Editing43.PowerPoint Presentation44.Local Listing45: Proofreading & Editing46.Financial Consulting47.Email Marketing

India में 373 million smartphone users हैं और 460 million internet users हैं.  इतने लोग मिलकर Internet को दुनिया  सबसे बड़ा marketplace बनाते है. जहा पर हर समय कोई न कोई न service या product है समय बेचा और ख़रीदा जाता है.  ऐसे में हर उस व्यक्ति के पास Online पैसे कमाने का chance होता है जो की internet use करते है.

लेकिन इनके लिए उन्हें पता होता चाहिए पैसे कमाने के tips के बारे में, क्योकि अगर आप internet से पैसे कमाने के तरीको के बारे में नहीं जानते है तो आपके लिए make money online एक भूलभुलैया बन जायेगा। जिससे आपका time तो बर्बाद होगा लेकिन आपके पास पैसा नहीं आएगा  और इसलिए अगर आप Home job करके 10, 20, 30 या 1 लाख रुपये तक कामना चाहते है. तो आप इन्हे जरूर देखे.

Top 50 Ways to Make Money Online From Home in 2020:

1.Make Money From WhatsApp

WhatsApp के पास इस समय 1.5 Billion monthly active users है जो की देश की जनसंख्या से ज्यादा हैं.  चुकी WhatsApp एक personal messaging application हैं इसलिए हर एक user, WhatsApp पर आये सभी message को देखता है. जो की किसी business conversion के सबसे जरुरी होता है.

WhatsApp पर आप Text के साथ Video, Image और document file भी share कर सकते है. आप openload.co जैसे website जो की software, song और movies upload कर सकते है और उसका link WhatsApp group पर share करके पैसा कमा सकते है जिनता ज्यादा आपके link से downloading होगा उतना ज्यादा पैसा कमाने का आपको chance मिलेगा.

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye? 

इसके साथ आप affiliate product link share करके भी आप WhatsApp से earning कर सकते हैं और आज कल तो WhatsApp marketing software आते है जिसके मदद से आप Bulk WhatsApp message send कर सकते है.

2.Make money from Instagram

Instagram एक popular video और image sharing social media network हैं और earning के हिसाब से भी एक बेहतर platform है. अगर आप Intagram पर 20k या उससे ज्यादा follower बना लेते है तो आपको direct paid promotion मिल सकता है जिसके लिए आपको brand 5,000 से 10,000 रुपये per post के हिसाब से दे सकता है.

Instagram Se Paise Kaise Kamaye?

3.Buy And Sell Domain

Domain selling के फायदे का business हैं और बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने 350 रुपये के domain को लाखो रुपये में sell किया हैं. आप Godaddy जैसे website से डोमेन खरीद कर online domain selling marketplace उन्हें sell कर सकते है अच्छा खाशा income कर सकते है Domain selling के लिए Flippa के बेहतर marketplace है.

Website/Blog Sell Karke Lakho Kaise Kamaye?

4.Make money from Facebook

facebook paid promotionFacebook से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है आप FB audience network का use करके अपने Video और content को monetize कर सकते है और Facebook ad द्वारा पैसे earn कर सकते है FB page पर likes और follower बढ़ाकर कर direct promotion से income कर सकते है.

Facebook Se Paise Kaise Kamaye?

5.Start Amazon Seller Business

अगर आप का कोई offline business हैं जिसपर आपको profit नहीं हो रहा है तो आप Amazon seller बनकर online अपने product को sell कर सकते है और अच्छा खाशा profit कर सकते है. Amazon seller बनाना है तो आपको अपना business register करना होगा जिसके लिए,

  • आपके पास business detail चाहिए.
  • Email ID और Phone number चाहिए.
  • बिज़नस के बारे में कुछ बेसिक जरुरी जानकारी चाहिए.
  • Tax Registration Details (PAN and GST) होना चाहिए.

आप seller बनकर आप Amazon पर इतने प्रकार की चीज़े सेल कर सकते है.

Apparel, Automotive, Baby Products, Batteries, Beauty, Books, Consumables, Consumer Electronics (including Cameras and Video Games – Consoles), Digital Accessories (including Mobile Accessories, Electronics Accessories and PC Accessories), Groceries, Home, Jewelery, Kitchen, Luggage, Mobile Phones, Movies, Musical Instruments, Office and Stationary, Personal Care Appliances, Personal Computers, Pet Supplies, Software, Shoes and Handbags, Tablets, Toys, Video games (consoles and games) and Watches.

6.Start Freelancing on Upwork

Upwork इस समय दुनिया का सबसे best freelancing website है जहा पर लाखो service providers और लाखो buyers जुड़े हुए है. अगर आपके पास कोई भी skills है SEO, PPC, web/software development, Designing ect. तो आप Upwork पर account करके service provide कर सकते है यहाँ से आपको एक घंटे के $5 से $50 तक मिल सकते है.

6.Developing Mobile Application

Mobile App development के trending technology है जो की आज के समय में बहुत demand में हैं. ऐसे में अगर आप Android, iOS application development के बारे में जानते है तो आप client के लिए app बनाकर पैसे कमा सकते है या फिर आप खुद का app बनाकर Play store या iTunes पर publish करके AdMob Monetization और Paid app के द्वारा income कर सकते हैं.

7.Becoming Virtual Assistant

Virtual assistant के self employed job है जिसे आप घर पर रहकर online कर सकते है. Remote.co के popular website है जहा से आप एकाउंटिंग, customer care, healthcare जैसे की topic के लिए virtual assistant के रूप में जुड़ सकते है. यहाँ से आप किसी एक company का permanent employee बन सकते है और monthly 50k से 100k income कर सकते हैं.

8.Start Online Survey Job

बहुत ऐसे websites है जो की survey के रूप में हमसे कुछ question पूछते है और उसके बदले हमें पैसे देते है. जिसमे से कुछ पॉपुलर है.

  • InboxDolllars
  • iPanelOnline India
  • SurveyHead
  • BrandInstitute
  • GlobleTestMarket

आप इनसे जुड़कर दिए गए survey task को complete करके per survey $1 से $5 तक earn कर सकते है और दिन में आराम से 4 से 5 survey task पूरा कर सकते है.

9.Sell Tutorials Videos

अगर आप किसी perticular subject में अच्छा खाशा जानकारी रखते है तो आप अपने subject से related video tutorials बनाकर sell कर सकते है. Selz.com एक popular बेस्ट marketplace है जहा से आप website बनाकर अपने tutorial को sell कर सकते है.

10.Paid Content Writing Job

आज के समय यह एक high paying work from home job हैं जिसके लिए आपको PER WORD 20ps से 4rs मिल सकते है यानि अगर आप एक 500 words content लिखते है तो आपको 250 रुपये से 2000 रुपये मिल सकता है. आप कुछ content sample बनाकर और Freelancing website के माध्यम से ये job start कर सकते हैं.

11.Create Affiliate Website

बहुत से ऐसे business हैं जो की केवल affiliate product को sell करके एक बड़ा business बना लिए है और उससे लाखो रुपये हर महीने कमाते है जिसमे से एक पोपुलर affiliate based website हैं smartpix.

अगर आप WordPress के बारे में जानकारी रखते है तो आप Flipkart, Amazon पर मिलने वाले किसी भी product से related affiliate website बना सकते है और अपना खुद का business शुरू कर सकते है.

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

12.Software Review For Money

SoftwareAdvice, G2crowd जैसे बहुत से software listing websites हैं जहा पर हजारो computer और web application list किये जाते है. Companies इन software के बारे में review लिखने के लिए $10 से $20 Per review payment करते है ऐसे में आप software listing website पर account create करके दिन के $100 तक earn कर सकते है.

13.Make Money From Mobile Game

Game खेलने का शौक किसे नहीं होता है हर कोई mobile या computer पर अपने खली time में game खेलना पसंद करता है. अगर आपका ऐसा शौक है तो यह अपके लिए एक income का source बन सकता है. आप YouTube gaming platform से जुड़कर live game play करके पैसे earn कर सकते है और साथ में बहुत से tournament में participate करके भी पैसे कमा सकते हैं.

Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye?

14.Participate in Coding Challenge

अगर आपको Coding के बारे में जानकारी है तो आप Coding challenge में participate करके करोड़ो कमा सकते है. Techgig जो की एक popular website है जहा पर हमेशा ऐसे coding challenge चलते रहता है जिसे आप कभी भी किसी भी language के लिए join कर सकते है.

15.Create E-commerce portal

हमारा अपना खुद एक eCommerce portal Flipkart और Amazon की तरह तो इसके बारे में आपका क्या ख्याल है. Wooplr, Shopify ऐसे ही platfom हैं जहा से अपना खुद का eCommerce portal बना सकते है और product sell कर सकते है इससे हमें अच्छा खाशा income हो सकता है.

16.Make Money With eBook Selling

Book selling के लिए कोई जरुरी नहीं है की आप किसी famous publication को मोटी रकम देकर अपने बुक को मार्किट में लाये अब समय digital चीजों का है आप book लिख कर आप खुद का एक Online Book store create कर सकते है Instamojo जैसे websites पर और अपने Book को online sell कर सकते है.

Ebook Sell Karke Paise Kaise Kamaye?

17.Make Money through PTC Sites

PTC यानि Paid To Click ऐसे websites होते है जहा से हमें click करने के पैसे मिल सकते है. Clicksense एक ऐसा ही popular PTC site है जिसको join करके आप दिए गए advertising task में दिए गए ads पर click करके हर एक क्लिक के लिए income कर सकते हैं.

18.Start Photography

Photography का शौक रखते है तो आप के लिए पैसे कमाने का सुनहरा अवसर हैं आप Photo click करके online freelancing websites पर sell करके पैसा कमा सकते है Feverr, Upwork जैसे वेबसाइट पर ऐसे बहुत से Photographer जुड़े हुए है जो daily हजारो रुपये कमाते है फोटो सेल करके.

19.Earn money from OLX

OLX पर सभी पुरानी चीज़े बिकते है इसके बारे में हम सभी जानते है इसके साथ OLX पर local services के लिए हम जुड़ सकते है और अपने द्वारा provide किये जाने वाले सभी services, product को OLX पर list कर सकते है. इसके मदद से आप local market में अपना business ज़मा सकते है.

20.Lead Sales

किसी भी business के लिए lead बहुत जरुरी है और lead generation के लिए companies लाखो रुपये हर महीने खर्च कर देते है और इसके लिए कम्पनीज़ in-house और freelancer दोनों तरह के experts का मदद लेते है और इसके बदले companies $500 से $1000 per lead का दे सकते है. Chetu के popular software company है जो की Lead के लिए $500 देती है.

21.Make Money From Hubpages

जिस तरह से हम blogger पर blog बनाकर Google Adsense montization enable करके ठीक उसी प्रकार से हम Hubpages पर content share करके उसे Hubpages Ad, Google Adsense और Amazon program से monetize कर सकते है और Ad click से पैसा कमा सकते है.

22.Sell Your Design

अगर आप एक Designer है तो आप घर बैठे अपने कंप्यूटर पर डिजाईन बना सकते है और उसे,

  • Supermarket
  • 99 Designs
  • Society 6
  • Threadless

जैसे वेबसाइट पर अपने डिजाईन को सेल कर सकते है.

23.Fix Search Engine’s mistakes

बहुत ऐसे platforms हैं जो की search engine से जुड़े mistakes को सही करने, Error के बारे में report करने और Search engine के बारे में opinion share करने के लिए पैसे देते है. जिसमे से कुछ पोपुलर हैं,

  • qmee.com
  • search.pch.com
  • surveys.google.com/google-opinion-rewards/audience-measurement

24.Start Online Tutor Job

किसी भी subject expertise हैं अगर आपको तो आप www.tutor.com/apply Join करके आप Online tutor बन सकते है और घर बैठे दुनिया के किसी भी कोने में job पर सकते है online tutor job में आपको कही ज्यादा पैसा मिलेगा offline coching के मुकाबले.

25.Becoming Google Partner

आपको लिखना पसंद हो या video बनाना दोनों ही मामलों में Google आपके लिए सबसे best online पैसे कमाने के लिए आप इसके दो free program Blogger और YouTube Join कर सकते है जहा पर आप किसी भी प्रकार का useful content share करके Adsense से monetize कर सकते है.

Google Se Paise Kaise Kamaye? 2 Tarike

26.Transcriptionist

घर बैठे पैसे कमाने के लिए यह सबसे बेहतर jobs में से एक है आप https://www.transcribeme.com/ वेबसाइट को ज्वाइन करके आप आप बेहतर काम पा सकते है. यहाँ पर आपको Per Minute के हिसाब से payment दिया जाता है जो की $.1 से $0.75 तक होता है यही आप आराम से दिन में $100 earn कर सकते है.

27.Chat support

Chat support jobs from home के लिए सभी बड़ी कम्पनीज़ जैसे की Apple, Samsung, Google experts search करते है जो की घर से ही उनके product से related support provide कर सके. अगर आप की typing speed अच्छी है तो यहाँ से आप सबसे बेहतर chat support job पा सकते है.

  • https://www.apple.com/jobs/us/aha.html
  • https://pincushion.needle.com/needlers/welcome/

28.Data entry clerk

Data entry clerk jobs online आपको हर एक Freelancing website पर मिल जायेगा अगर आप MS excel के बारे में जानकारी रखते है तो हर एक data entry job complete करने के आपको 500 से 1000 रुपये मिल सकते है और आप दिन में आराम से 1 से 3 जॉब पूरा कर सकते है.

29.Translator

Translator jobs from home हर एक उस व्यक्ति के लिए best income source है जो की दो या दो से अधिक भाषायो के बारे में जानकारी रखते है. जैसे की English, Hindi, Spanish, Arabic ect. बहुत से ऐसे कम्पनीज़ है जो की freelancer translator की तलाश करती है.

जो की घर से ही उनके content को एक भाषा से दुसरे भाषा में convert कर सके और उसके लिए कम्पनीज़ अच्छा खाशा पेमेंट देती हैं.

30.Recruitment Consultant

किसी company में अगर आप कोई candidate Job interview के भेजते है और वह select हो जाता है तो company commission के तौर पर आपको कुछ पैसे देती है. यह काम आप Online और offline दोनों तरीको से कर सकते है इसके लिए आपको अपना के consulting portal बनाना होगा और कम्पनीज़ से कांटेक्ट करना होगा जो भी कैंडिडेट आपके पास आयेगा उसे उसके skills के हिसाब से सही company के पास भेजना होगा.

31.Sell Services

Website development, Software support, Hardware support जैसे की बहुत से प्रकार के ऐसे services है जिन्हें आप घर से बैठ कर sell कर सकते है. आज के समय में एक WordPress वेबसाइट बनाने का आपको 10000 से 20000 रुपये मिल जायेगा और अगर काम बड़ा हुआ तो आपको और ज्यादा पैसा मिल सकता है.

32.Test Apps and Websites

Application और website testing ये दो ऐसे काम है जो की हर एक development company में होते है लेकिन companies बहुत ही कम testing team अपने office में रखते है ज्यादातर कम्पनीज़ testing के लिए पैसा देकर third-party resource को hire करते है. ऐसे में अगर आप test websites and apps for money के लिए करना चाहते है तो आप testerwork.com जैसे प्लेटफार्म से जुड़ सकते है.

33.Logo Design

Logo किसी भी business का पहचान होता है और companies इसके लिए मुह माँगा कीमत तक pay करती है एक बेहतर logo के लिए, Designing field में यह एक creative work हैं और अगर आपको Logo designing आता है तो आप Upwork, Feverr जैसे website के साथ जुड़ कर अच्छा खाशा income कर सकते है.

34.Online Fitness Training

Fitness maintain रखना हर किसी के लिए जरुरी है और इसके लिए संभ्रात लोग अच्छी खाशी रकम हर महीने खर्च करते है ताकि वह fit रह सके, और इसी वजह से पूरी दुनिया में Personal और Online fitness trainer का बोलबाला हैं. अगर आप Fitness geek तो आप website, YouTube के माध्यम से fitness training online provide कर सकते है.

Jaise Fitness Fighters YouTube Channel: Check here

35.Sponsorship & paid promotion

Sponsorship और paid promotion से पैसे कमाने के लिए आपको online अपना reputation बनाना होगा website, YouTube, Social media के द्वारा और अगर आपके पास ये सभी है तो आप Famebit जैसे trusted sponsor marketplace के साथ जुड़ सकते है. जहा से आपको किसी भी product का sponsor मिल सकता है.

Sponsorship Ke Liye Contact Kaha Kare?

36. Dropshipping business

एक जगह से सस्ते price में product खरीदना और दूसरी जगह पर महंगे price पर product को बेचना यही है basic model online drop shipping business का और यह Money making के सबसे बेस्ट तरीको में से एक माना जाता है इसके लिए आपके पास 2 या 2 ज्यादा eCommerce platform का seller account होना चाहिए.

Dropshipping Kya Hai? Isse Paise Kaise Kamaye?

37.Sell Custom Design T-Shirt

Vistaprint जैसे website से हम custom business card अपने design के हिसाब से बना सकते है ठीक इसी तरह बहुत से portal हैं जहा से हम खुद से T-Shirt design करके sell कर सकते है इससे हर एक sell पर आपको कमीशन मिलेगा.

T-shirt Ka Online Business Kaise Shuru Kare?

38. Sell Gigs On Fiverr

Feverr के freelancing community है जहा पर बहुत से seller और buyer जुड़े हुए है यहाँ पर कोई भी service sell करने के लिए हमें एक Gigs बना होता है और यह जितना अच्छा होगा उतना ही जल्दी हमारा service sell होगा और हमें उतना ज्यादा price मिलेगा.

39. Rent Your Car/Bike

आपके पास Car या Bike है और आप घर बैठे पैसा कमाना चाहिते है तो आप Ola business join करके अपने car या bike को ola के साथ जोड़ सकते है. यहाँ से आपको घर बैठे 10000 से 30000 रुपये कमाने का मौका मिल जायेगा.

  • Ola Me Bike Kaise Lagaye?
  • Ola Me Car Kaise Lagaye?

40.Sell Hosting

Hosting sell करना सबसे easy way है क्योकि सभी Hosting provider के affiliate program होते है जिन्हें कोई भी आसानी से join कर सकता है. एक business hosting sell करने $50 से $100 तक मिलते है.

41.Guest Posting on High Authority Site

Guest posting business promotion का एक ऐसा तरीका है जिसे हर एक छोटा, बड़ा business जरुर करता है अपने product या services के प्रमोशन के लिए इसके लिए वह 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक per guest post pay करते है यानि जितना बेहतर site पर गेस्ट पोस्ट उतना ज्यादा पैसा.

लेकिन आपको शायद पता नहीं होगा दुनिया के जितने popular websites है जैसे की Forbes, Hubspot, entrepreneur सभी पर बिलकुल free guest post होता है लेकिन सभी का पोस्ट यहाँ पब्लिश नहीं होता अगर आप इनके guideline को अच्छे समझ लेते है तो आप पैसा लेकर दूसरो के पोस्ट यहाँ शेयर कर सकते है. और उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं.

42.Video Editing

Video एक creative तरीका है online brand promotion, conversion, training और portfolio के लिए लेकिन यह बिना अच्छा Video editing के बेकार होते है. कोई भी brand एक creative video editing के लिए per video 5000 से 10000 रुपये देता है और आपके पास ऐसा skill है तो आप Fiverपर अपना Gigs जरुर बनाये.

43.PowerPoint Presentation

MS PowerPoint presentation बनाने के बारे में जानते है तो आप घर बैठे किसी company के employee बन सकते हैं दिन बहुत से ऐसे personal और business presentation बनाने को मिल जायेगा Upwork से $10 से $50 Per PPT के हिसाब से.

44.Local Listing

हर कोई अपना business online करना चाहता है और इसके लिए वह हर listing site जैसे की Google my business पर बिज़नस लिस्ट करना चाहता है और इसके लिए ऑनलाइन Hire किये जाते है local expert और यह job आपको एक दिन $100 earn करा सकता है बिना किसी hard work किये.

45: Proofreading & Editing

Legitimate proofreading jobs online करके $1000 से $10000 तक हर महीने कमाया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपके पास किसी demanding language में बेहतर knowledge होना चाहिए proofreaders को अक्सर बड़े organizations hire करते है और वह इसके लिए अच्छी payment देते है यह काम भी आपको Upwork पर मिल जायेगा.

46.Financial Consulting

online Financial Consulting jobs पूरी दुनिया के साथ-साथ आज कल India में काफी trending में है और freelancer, Upwork जैसे websites हर दिन हजारो Financial Consultant अच्छे price rate पर hire किये जा रहे है. ऐसे में आप एक Financial expert है तो आपके लिए घर बैठे income का बेहतर तरीका हो सकता है.

47.Email Marketing

Email marketing से सबसे ज्यादा conversion, sales, lead मिलता है और इसलिए हर एक business के लिए email important है. आप email list का एक बेहतर database बनाकर किसी भी companies से brand promotion, lead और sales के लिए contact कर सकते है आपको हर एक email के लिए पैसा मिलेगा.

Bonus - अगर आप student है यह आपके पास computer नहीं है तो आप अपने इन तरीको से अपने smartphone के माध्यम
 से पैसा कमा सकते हैं.

दोस्तों यह 50 best ways to make money from home के लिए जो आपके घर बैठे एक employee, business owner बना सकते है और आपके दिमाग से पैसे नाम के डर को कम कर सकते है. अगर आप सर्च कर रहे है की how to earn money from home without any investment? तो यही सबसे बेस्ट है. आप कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरुर करे.

TAGGED: make money from home
Share This Article
Facebook Twitter Copy Link Print
By Satish Kushwaha
Follow:
Entreprenuer |Content Creator | YouTuber | Blogger | Engineer by Education
Leave a comment Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Channel Kaise kare
SocialTechnologyWhatsApp
WhatsApp Channel कैसे बनाये? | Create WhatsApp Channel
top 5 back mobile cover
Top 5
iPhone 15 Back Cover: iPhone 15, Pro, Max Mobile Back Cover [Top 5]
Facebook Bonus Program
internet
Facebook से पैसा कमाने का New तरीका $1000 हर महीने
Car GPS Tracker
internet
कार चोरी से बचाना है तो करे ये काम
Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav
internet
कौन जीतेगा Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav?
WhatsApp Channel Channel Kaise kare
SocialTechnologyWhatsApp

WhatsApp Channel कैसे बनाये? | Create WhatsApp Channel

top 5 back mobile cover
Top 5

iPhone 15 Back Cover: iPhone 15, Pro, Max Mobile Back Cover [Top 5]

Facebook Bonus Program
internet

Facebook से पैसा कमाने का New तरीका $1000 हर महीने

Facebook Bonus Program
internet

Facebook से पैसा कमाने का New तरीका $1000 हर महीने

Facebook से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे देखे होंगे, लेकिन आज…

Car GPS Tracker
internet

कार चोरी से बचाना है तो करे ये काम

लोग घर में कैमरा लगाते है ताकि उनका कार या बाइक चोरी…

Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav
internet

कौन जीतेगा Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav?

आप क्या सोचते है इस बार का Bigg Boss कौन जीतेगा Elvish…

Facebook Instagram Youtube
  • Privacy Policy
  • Terms
  • About
  • Contact
  • Start a Blog

© TechYukti 2023

Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?