नमस्कार दोस्तों, हम सभी अक्सर किसी ना किसी Friend से ये सुनते रहते है की मैंने आज अपना DP Change कर लिया, मेरा नया वाला DP कैसा है? यार ! क्या मस्त DP है? लेकिन क्या आप जानते है की Facebook, Instagram, WhatsApp पर लगाने वाले DP Ka Full Form Kya Hota Hai? तो आज मैं आपको बताऊंगा की DP क्या होता है ? DP का full form क्या होता है ? DP क्या है ?
हा ! ये बात जरुर है की DP full form के बारे में बहुत से users जानते है लेकिन अभी बहुत ऐसे users है जिनको इसके बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे में अगर आप को भी नहीं जानकारी है की DP Kya Hai? और Facebook , Instagram या किसी भी Social media network के profile picture को DP क्यों कहा जाता है. तो आप बिलकुल सही जगह है और हम यहाँ पर इसके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे.
What Is Meaning Of DP? Full Form Of DP
Contents
वैसे तो DP के अलग-अलग टॉपिक के हिसाब से बहुत से नाम है जैसे की,
Computer science students के लिए DP का मतलब होता है Data Processing और ऐसे ही Mathematics students के लिए DP का मतलब होता है Dirichlet process.
But इन सभी का Short Form DP कुछ Limited लोगो तक ही सिमित है और यह सभी के लिए जानना भी जरुरी नहीं है. लेकिन Social Media पर जो DP शब्द इस्तेमाल होता है वह सभी तरह के लोगो के लिए common होता है चाहे कोई Student हो, Businessman हो, Employee हो सभी के लिए एक Full form एक ही है.
अगर generally किसी से पुछा जाये की DP Ka Full Form क्या होता है? है तो बहुत से लोगो का जवाब होगा Desktop Picture, जबकि ये गलत Full form है DP का.
Social Media और Messaging profile पर Use होने वाले Photo को कहा जाता है Display Picture
यानि DP ka Full Form होता है “Display Picture”
पहले जो भी हम फोटो अपने Facebook, WhatsApp, Instagram जैसे Account पर use करते थे उसे Profile Picture कहा जाता है और इस शब्द को सबसे पहले Facebook के लिए use हुआ था और फिर उसे DP ने replace कर दिया और अब सबसे Popular शब्द बन गया Social media के लिए DP.
DP से क्या फायदे है? DP Full Form
Display Picture किसी भी Social Media या Messaging account के लिए use होने वाले 3 सबसे मुख्य factors में से एक है. जिसे NIP के नाम से भी जानते है.
N – Name
I – ID (Email, username, Phone number)
P – Profile Picture OR Display Picture
यह तीन factor social media या messaging के लिए बहुत important है क्योकि अगर हमें किसी व्यक्ति के बारे में इन तीनो में से किसी भी दो factor के बारे में पता है तो हम उसे तुरंत पहचान सकते है. जैसे की…
नाम एक Common Factor है यह हमारे friends में दो या दो से अधिक लोगो का same हो सकता है और Id Unique होते है ऐसे में अगर किसी व्यक्ति का नाम और ID पता है तो हम तुरंत समझ जायेंगे की वह कौन व्यक्ति है. इसके अगर हमें किसी का ID पता है But नाम नहीं पता है, तो हम उसे पहचान नहीं सकते है. लेकिन अगर उसके ID के साथ-साथ हमारे पास उसका Photo यानि Display Picture है तो हम उसे तुरंत पहचान सकते है.
Display Picture या DP का सबसे बड़ा फायदा यही की अगर हमें किसी Unknown number message आता है और उसके साथ उस व्यक्ति का Profile picture होता है तो अगर हमारे पहचान का व्यक्ति होता है तो हम उस व्यक्ति का नाम तुरंत जान जाते है.
DP Full Form: Types Of DP
DP तो वैसे अब हर जगह use होने वाले profile picture को कहा जाता है लेकिन यह Famous कुछ Platform के लिए है और इन्ही की वजह से इसको पहचान मिला है. जैसे की..
- WhatsApp Messaging App Profile पर Use होने वाले Photo को बोला जाता है WhatsApp DP
- Facebook profile पर Use होने वाले फोटो को बोला जाता है Facebook DP, अगर हमें Facebook पर Cover Photo या कोई Post share किया है Picture के रूप में तो उसे DP नहीं बोला जायेगा.
- इसी तरह Instagram profile पर Use होने फोटो को बोला जाता है Instagram DP और हम अगर कोई Photo Instagram account पर Share करते है तो उसे DP यानि Display Picture नहीं कहा जायेगा.
WhatsApp DP Full Form : WhatsApp Display Picture
आपने अक्सर आपके दोस्त या रिश्तेदार को यह बोलते हुए सुना होगा कि तुम्हारा DP क्यों नहीं दिख रहा है. या फिर “जो DP लगायी है वो बहुत मस्त है ” या फिर “DP बदल दो कोई दूसरा DP लगाओ”. मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि आपने ये वाक्य जरूर सुने होंगे या आपको मैसेज में जरूर आये होंगे।
तो जरूर आपके मन में ख्याल आया होगा कि ये DP मतलब क्या होता है. और आप अपने दोस्त या रिश्तेदार से DP का Meaning भी नहीं पूछते हैं शर्म के मारे। हैं न ?
दोस्त ! अगर अबसे कोई पूछे WhatsApp पर कि DP बदल लो. तो समझ जाना WhatsApp DP का मतलब – “WhatsApp Display Picture”
DP Full Form in electrical
अब जो लोग Electrical फील्ड से होंगे उनके लिए DP Full Form in Electrical होता है – Double Pole . आपने देखा होगा जब कोई बड़ा वाला ट्रांसफार्मर कहीं रखा जाता है तो दो पोल के बीच में रखा जाता है. उसी पोल को DP कहते हैं.
दोस्तों, DP Full Form के बारे में बहुत से लोग नहीं जाते है ऐसे में कभी भी कोई पूछ सकता है Awareness के लिए इसलिए हमें पता होना चाहिए की DP Full Form “Display Picture” होता है और इसे सभी Social media profile के लिए Use किया जाता है. अगर आपका इसके बारे में कोई सुझाव हो तो आप comment जरुर करे.
sartaj says
bahut badhiya sathish bhia…..
Satish Kushwaha says
Thanks Sartaj ji
Vedant Kulkarni says
Badhiya Article hai bhai
Shailesh Chaudhary says
Thanks Vedant
Lalit says
explaination in a perfect way!!
great bro..
Shailesh Chaudhary says
Thanks Lalit
Udit Sahani says
Bhai bahot ache se explained krte ho , helpful article hai.
Satish Kushwaha says
Thanks
Aslam says
DP ke full name ko lekar apna itna badiya jankari di hai jo hume pahle pata nahi tha thanks ji..
Satish Kushwaha says
Thanks..Aate Rahiye Blog par
Devansh says
nice
lalit verma says
U.P ka himmat wala bahut hi accha song banaya hai satish bhai aapne
Satish Kushwaha says
Thanks Lalit ji
Nazim says
V good
Satish Kushwaha says
Thanks
Karmendra says
Awesome Article hai bhai
Satish Kushwaha says
Thanks Bhai
arwaj husain says
thnx bro
Ismile says
Awesome article hai bhai. Ek baat bataw aap kaise article likhte hai? word pe ya direct new post me jakar lekha suru kar deti.
Satish Kushwaha says
Direct Post Me
Ismile says
Bhai aapka techyukti.com ka theme name kya hai? bataw na please
Dainik Gyaan says
Newspaper hai theme ka name.
Same theme me bhi use kar ra hu hu.
Satyam Rastogi says
Bahut badiya Bhai
Mukesh says
very good
Short Samachar says
Very Nice
priyank bagle says
Helpful Post Sir
putan singh says
bhut badiya
suraj shukla says
very good information bhai
Chhatrasinh Ninama says
Great in formation bhai