TechYuktiTechYukti
  • Home
  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet
Notification Show More
TechYuktiTechYukti
Search
  • Home
  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet
Follow US
makemoneygoogle adsense

Google से पैसे कैसे कमाए? | पैसे कमाने के10 सबसे पॉपुलर तरीके

Satish Kushwaha
Last updated: 2023/07/26 at 12:45 PM
Satish Kushwaha
Share
19 Min Read
Google se paise kaise kamaye
Google Earning Tips
SHARE

अगर आप Daily $50, $100 Google से कमाना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह है, क्योकि मै आज इस पोस्ट में आपको Google से पैसे कमाने के कुछ popular तरीको (Best way to make money from Google) बताने वाला हूँ.  इस सवाल का जवाब इंटरनेट पर बहुत सर्च किये होंगे की Google से पैसे कैसे कमाए? यहाँ पर आपको 10 Earning के तरीके से मिलेंगे जिससे पैसे कमा सकते है.

Contents
Google क्या है?Google की खोज किसने की?Google से पैसे कमाने के 10 तरीकेBlogger.comब्लॉग बनाने के लिए जरुरी चीज़े:Blog कैसे बनाये:Blog पर Adsense कैसे लगाये:Blogging से पैसे कमाने के Tips:YouTubeYouTube Channel  और विडियो बनाने के जरुरी चीज़े:YouTube channel कैसे बनाये:YouTube Channel पर Adsense कैसे लगाये:AdSenseAdMobGoogle AdsGoogle Certified Cloud ExpertGoogle RewardTask MateSubscriptionGoogle Data Studio

जिनके Help से आप घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते है. लेकिन Google से पैसे कमाने के लिए आपके पास काम करने का लगन और पैशन होना चाहिए है. अगर आपको Internet पर काम करना अच्छा लगता है और आप आपके लिए Google से पैसे कमाना बहुत आसान है.

Google क्या है?

Google का नाम गणितीय शब्द “Googol” के नाम पर रखा गया है, जिसे 100 Zero द्वारा दर्शाए गए मूल्य के रूप में परिभाषित किया गया है। Google Leading Search Engine है.

इसकी मुख्य सर्विस, लोगो को Targeted Search Results की पेशकश कर रही है जो 8 Billion से अधिक Web से चुने गए Pages होते हैं. यह 135 से अधिक भाषाओं में Search Results प्रदान करती है और दुनिया भर में 380 Million से अधिक लोगों के Audience को आकर्षित करती है.

जब Google ने Online Search Markets में प्रवेश किया, तो Yahoo Market का Leader था. थोड़े समय के अंतराल में, Google, Yahoo और अन्य Players की Market Share में कटौती करके सबसे अच्छा Search Engine बन गया है.

Microsoft और Yahoo, दोनों लगातार Search Technology में और Market में Sharing हासिल करने के लिए लगातार निवेश कर रहे हैं. Google, Yahoo और MSN जैसे कुछ Competitors के साथ एक Industry में काम कर रहा है.

इस प्रकार, Search Engine के Results में कम भेदभाव के साथ Google के लिए अपने User को बनाए रखना मुश्किल हो सकता है। Yahoo और MSN अपने स्वयं के Search Engine और targeted advertising systems भी शुरू कर रहे हैं.

  • Facts About Google 

Google की खोज किसने की?

Sundar Pichai, Google Inc. के Chief Executive Officer हैं। Google की शुरुआत 1996 में Stanford University के Ph.D Student Larry Page और Sergey Brin के द्वारा एक Research Product के द्वारा हुआ.

कंपनी को मूल रूप से Stanford University के Server पर चलाया जाता था, जब तक कि यह उपलब्ध Bandwidth से बाहर न निकल जाए। Google का Domain Name Registration होने पर Google को 15 सितंबर 1997 को Official बना दिया गया था.

उन्होंने औपचारिक रूप से अपनी कंपनी, Google , को 4 सितंबर, 1998 को अपने मित्र Susan Wojcicki के garage, Menlo Park, California में शामिल किया गया।

Google से पैसे कमाने के 10 तरीके

  1. Blogger.com
  2. YouTube
  3. AdSense
  4. AdMob
  5. Google Ads
  6. Google Certified Cloud Expert
  7. Google Reward
  8. Task Mate
  9. Subscription
  10. Google Data Studio

ये तो शायद सभी को पता होगा अगर नहीं पता है तो मै आपको बता देता हूँ.

“Google दुनिया का सबसे बड़ा Internet Search Engine है जहा पर हम लोग अपना Problem Search (Search Queries) करते है और Google Server हमारे Problem के अनुसार हमे Reply करता है. Google की तरह और भी Search Engine है जैसे की Yahoo, Bing etc. Google, Alphabet Inc. का एक पार्ट है और इस समय Google के CEO है Mr. Sunder Pichai, जो की भारतीय मूल के अमेरिकन नागरिक  है.”

Google से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है, जैसे Email Marketing, Product Sale, Google Business लेकिन मै आपको Google से पैसे कमाने के कुछ सबसे आसान तरीको के बारे में बताने वाला हूँ. जिनसे मै खुद Earning करता हूँ.

क्योकि मै सोचता हूँ मैं उन्ही चीजों के बारे में अच्छे से Explain कर पाउँगा जिन्हें में Use कर चुका हूँ और जिनके Pros & Cons के बारे में मुझे जानकारी है.

Google के किसी Service को use करने के लिए आपके पास एक Google Account (Gmail) होना चाहिए. तभी आप गूगल के किसी भी Service का use कर सकते है, तो इसलिए अगर आपके पास Gmail id नहीं है.  तो आप सबसे पहले अपना Gmail account बनाये

Blogger.com

अगर आप बिना किसी Investment के Google से earning करना चाहते है(Make Money Online With Zero Investment) तो Google Blogspot (Blogger.com).

आपके लिए सबसे बेस्ट और सबसे आसान तरीका पैसे कमाने के लिए यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा से आप हर Month लाखो रुपये कमा सकते है और इससे बहुत से ऐसे लोग है जो हर Month लाखो रुपये कमा रहे है.

ब्लॉग बनाने के लिए जरुरी चीज़े:

ब्लॉग बनाने से पहले आपको ये पता होना चाहिए की Blogging क्या है? और ब्लॉग बनाने के लिए क्या-क्या चीज़े जरुरी है जिससे आप Blogging में जल्दी successful हो सकते है.

क्योकि अगर आपको पता होगा की Domain kya hai (क्या है)? & Domain Kaise Buy Karte hai (करते है)?, SEO क्या है? और भी बहुत से Important Terms है Blogging में जिनके बारे में, Blog से पहले थोड़ी Basic Information होना चाहिए है.

Blog कैसे बनाये:

जब आप ये सेलेक्ट कर ले की आपको किस Field में Blog बनाना है और आपके ब्लॉग का Title क्या रहेगा ब्लॉग पर content कैसे रहेंगे. उसके बाद आप अपना Blog create करने के लिए ready है. अब आप अपना Blog बना सकता है.

Blog पर Adsense कैसे लगाये:

ब्लॉग से Earning करने के लिए सबसे जरुरी चीज़ है Adsense Account, क्योकि Google Adsense से ही ब्लॉग पर Earning होता है (Make Money with Google Adsense) इसके लिए आपके Blog पर Google Adsense Account Approve होना चाहिए.

ब्लॉग पर ads Approval के लिए apply करना होगा, उसके बाद Approval होने तक Wait करना होगा. जब Blog पर AdSense Approve हो जायेगा उसके बाद आप Ads लगाकर पैसे कमा सकते है जब आपके ब्लॉग पर $100 की Earning हो जायेगा उसके बाद आप अपने Adsense Account से पैसे bank में transfer कर सकते है.

Blogging से पैसे कमाने के Tips:

दोस्तों Blogging से पैसे कमाने के लिए कुछ  चीज़े बहुत जरुरी है. अगर आपके पास ये सारी चीज़े नहीं है तो आप blogging से कभी पैसे नहीं earn कर सकते है.

  • धर्य (Patience)- अगर आप ये सोच रहे है की आज ब्लॉग बनाया और 10 दिन , 1 month में आप एक Successful blogger बन जायेंगे और आप हजारो डॉलर कमाने लगेंगे. तो आप blogging में कभी भी Success नहीं हो सकते है. क्योकि blogging से पैसे इतने आसानी से नहीं आते है. कभी- कभी तो 4 या 5 Month में Earning start होता है. मैंने खुद 3 month में पहली बार $1 का Earning किया था. तो इसलिए अगर आपको Blogging से Earning करना है| तो आपको धर्य रखना होगा.
  • Hard Work (कठिन परिश्रम )-  अगर आपको ब्लॉग से पैसे कमाने है. तो आपको लगातार Quality Content पोस्ट करने होंगे. चाहे आपके ब्लॉग से पैसे मिले या ना मिले | आप बस Daily पोस्ट करो और उनको Social Media पर शेयर करो | क्योकि आप जितना ज्यादे अपने Blog पर सीरियस वर्क करोगे  उतना जल्दी  आपके ब्लॉग का Traffic Increase होगा और आपको पैसे कमाने का मौका मिलेगा.

और भी ऐसे बहुत से blogging tips है जो आपको एक Successful blogger बनाने  और पैसा कमाने में हेल्प करेंगे इसलिए आप इन्हें जरुर पढ़े.

YouTube

Google se paise Kaise kamaye Question या google से पैसे कमाने का ये दूसरा सबसे popular तरीका है YouTube , यहाँ से भी आप बिना किसी Investment कर घर बैठे पैसे कमा सकते है. बस इसके लिए आपको Video बनाकर YouTube पर Upload करना है उसके बाद Google आपको उन Video को Upload करने के लिए आपको  पैसे देगा YouTube पर आप Blogger से जल्दी popular हो सकते है.

क्योकि YouTube पर अगर अपने एक viral Video बना दिया तो आपके चैनल पर Earning होना start हो जायेगा

YouTube Channel  और विडियो बनाने के जरुरी चीज़े:

अगर आप चाहे तो वैसे ही YouTube channel बनाकर Video Upload कर सकते है. लेकिन इससे आपके विडियो और चैनल के popular होने के कम chance है.

इसलिए जब आप YouTube पर चैनल बनाये तो आप अपने चैनल का नाम ऐसा रखे ताकि लोगो को नाम पढ़कर पता चल जाये आप किस तरह के विडियो अपने चैनल पर upload करते है.

For Example- TechYukti Channel , इसके नाम से ही आपको पता चल जा रहा होगा की इस चैनल पर Trick, Technology से Related विडियो Upload होते है.

YouTube Channel पर हमेशा अच्छे Quality के विडियो upload करे. ताकि लोगो को समझने और देखने में अच्छा लगे इससे आपके चैनल का Popularity बढता है. YouTube विडियो बनाने के लिए और भी ऐसे बहुत से तरीके है जिनसे आप अच्छे Quality का विडियो बना सकते है और YouTube पर आसानी से Success पा सकते है.

YouTube channel कैसे बनाये:

जब आप YouTube Channel और Video बनाने के लिए सभी जरुरी चीजों के बारे में अच्छे से समझ ले और अपने आप सोच ले की आप किस तरह के विडियो अच्छे से बना सकते है और आपका Interest किस मे है  | उसके बाद आप अपना YouTube Channel बनाये.

For Example- मुझे Technology, Tech Trick , Android OS के बारे में जानकरी है और मेरा  Interest भी इसमें है इसलिए मैंने अपना चैनल  technology पर बनाया है.

  • YouTube Channel Kaise Banaye?
  • YouTube Channel Ke Liye 50 Ideas

YouTube Channel पर Adsense कैसे लगाये:

YouTube विडियो से पैसे कमाने लिए आपका चैनल Adsense से Monetize होना चाहिए.  तभी आपको विडियो से Earning होगा. YouTube channel को monetize करने के लिए आपको Blogger की तरह 1 महीने या 2 महीने इंतज़ार करने का जरुरत नहीं है.

इसके बाद Google AdSense पर Monetization के लिए Apply कर सकते है और आपके चैनल पर एक या 2 दिन में ads देखने लगेगा |उसके साथ ही अपने Channel पर Earning Start हो जायेगा.

YouTube Video से पैसे कमाने के tips :

जिस तरह ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको Traffic की जरुरत होता है. उसी तरह YouTube पर पैसे कमाने के लिए आपको Views का जरुरत होता है.

YouTube पर आपके Video पर जितना ज्यादे Views आएंगे YouTube आपको उतना ज्यादे पैसे देगा | और Views तभी आएंगे जब आप Trending और Quality वाले विडियो upload करोगे. अगर आप YouTube पर Success होना चाहते है | तो इस link पर click करके YouTube tips को जरुर पढ़े.

AdSense

AdSense एक पब्लिशर्स नेटवर्क है और यह भी गूगल का एक प्रोडक्ट है. जहा पर पब्लिशर्स और कॉन्टेक्ट क्रिएटर यहाँ से अपने कंटेंट को Monetize कर सकते है. AdSense का इस्तेमाल करके लोग कंटेंट पर Text, Display, Video जैसे एड्स लगा सकते है और उन Ads पर कोई क्लिक करता है. तो उसके बदले गूगल पब्लिशर्स को पैसे देता देता है.

चुकी इसी के माध्यम से गूगल खुद भी पैसे कमाता है तो इसके लिए AdSense Revenue Model बनाया है. जिसमे Revenue Share बनाया है. यहाँ पर दिया गया है की किस तरह कंटेंट पर कितना रेवेनुए मिलता है.

  • Blogger – ब्लॉगर अगर AdSense $100 कमाते है तो गूगल इसमें से $32 खुद रखता है और $68 ब्लॉगर को देता है. ऐसे में इसको कहते है 68% Revenue शेयर.
  • YouTube – एक YouTuber अगर $100 कमाता है तो गूगल $49 खुद रखता है और $51 YouTuber को देता है. इसे कहते है 51% Revenue शेयर.

AdMob

यह भी AdSense का हिस्सा है लेकिन यह केवल मोबाइल के लिए काम करता है. ऐसे में अगर कोई मोबाइल App डेवलपर है तो इसके लिए वह अपने मोबाइल App को मोनेटाइज कर सकते है. ऐसे में अगर कोई मोबाइल बना रहे है तो इसके लिए यह बेस्ट प्लेटफॉर्म है.

AdMob से मोबाइल पर टेक्स्ट, डिस्प्ले और वीडियो एड्स लगा सकते है और जब भी कोई क्लिक करेगा उसको पैसे मिलेंगे डेवलपर को और डायरेक्ट बैंक अकाउंट पर सेंड हो जायेगा.

जानिए AdMob अकाउंट कैसे बनाये

Google Ads

गूगल Ads जिसको पहले AdWords के नाम से जाना जाता है. इसके माध्यम से वेबसाइट, YouTube, Apps और दूसरे पार्टनर प्लेटफार्म पर Ads रन कराये जाते है. इसका इस्तेमाल करके बिज़नेस या कोई इंडिविजुअल अपने बिज़नेस, वेबसाइट, वीडियो को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते है.

ऐसे में सब की बस की बात नहीं है की गूगल Ads बनाकर उनको रन और मैनेज कर सके. ऐसे में लोग Hire करते है जो की सर्टिफाइड हो और उसको एक्सपीरियंस हो ऐसे में अगर गूगल डिजिटल गेराज से फ्री में इसको सीखकर और फिर इस तरह के काम लोगो के लिए कर सकते है. यहाँ तक की किसी कंपनी में नौकरी भी मिल जाता है.

Google Certified Cloud Expert

आज के समय मे क्लाउड टेक्नोलॉजी की बहुत डिमांड है और लोग क्लाउड सर्टिफाइड करके लोग नौकरी पा सकते है. क्लाउड एक इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी जो की हर तरह के सोलूशन्स ऑफर करता है. आज के समय 10 से 15 लाख का पैकेज मिल जाता है जो लोग क्लाउड टेक्नोलॉजी में एक्सपर्ट है.

लेकिन इसको सीखने की जरुरत है और यह बिना किसी प्रोफेशनल की मदद से सीखा नहीं जा सकता है. इसलिए क्लाउड टेक्नोलॉजी में जाकर इसको लेकर ट्रेनिंग ले सकते है. इसका एक सर्टिफिकेट भी मिलता है और अगर इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो आईडिया मिल जायेगा.

Google Reward

यह एक रिवॉर्ड प्रोग्राम है जहा पर इतने पैसे तो नहीं मिलेगा लेकिन यहाँ से प्ले स्टोर के लिए फ्री कूपन, कुछ कॅश earn कर सकते है. ऐसे में इसका मोबाइल अप्प डाउनलोड करके यहाँ पर डायरेक्ट जीमेल से अकाउंट बनाकर डायरेक्ट रिवॉर्ड के लिए चेक कर सकते है.

यहाँ से तो पैसे कमा सकते है लेकिन हमेशा रिवॉर्ड नहीं मिलता है. यहाँ पर समय समय पर टास्क आते रहते है जिसमे कुछ पैसे कमाने का मौका मिलता है. जिस में दिए गए टास्क को पूरा करने के बाद अकाउंट में पैसे ऐड हो जाते है.

Task Mate

इसकी शुरुआत अभी हाल ही में हुआ है और गूगल ने इसका एक्सेस कुछ लोगो को मिला है. यह अभी Invitation मॉडल पर काम कर रहा है. जिसको भी Task Mate मिलेगा जब ऑफिसियल इनविटेशन आएगा उसके बाद टास्क मेट का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है. ऐसे में अगर किसी को इनविटेशन नहीं आया तो इसके लिए खुद से रिक्वेस्ट कर सकते है.

Subscription

शायद आपको ये समझ में नहीं आया हो की सब्सक्रिप्शन से कैसे पैसे कमा सकते है. लेकिन एक ऐसा तरीका है जिससे डेवेलपर्स अपना अप्प बनाकर सब्सक्रिप्शन सर्विस ऐड कर सकते है. ऐसे में जब कोई व्यक्ति App को Download करेगा और सब्सक्रिप्शन service के माध्यम से कोई सर्विस खरीदेगा तो इसके बदले आपको पैसे मिलेंगे.

Google Data Studio

एक समय हमने बात किया था High Paying Jobs के बारे में जिसमे एक टेक्नोलॉजी है जिसका नाम है डाटा Visualization और इसके लिए जो टूल इस्तेमाल करते है. जिसमे एक टूल है गूगल डाटा स्टूडियो जो की एक फ्री टूल है और इस्तेमाल करके लोगो को सर्विसेज ऑफर कर सकते है. ऐसे में जिसको चाहिए डाटा Visualization सर्विस तो डाटा स्टूडियो के माध्यम से ऑफर कर सकते है.

दोस्तों मैंने  इस पोस्ट आपको Google से पैसे कैसे कमाए? पैसे कमाने के 10 सबसे पॉपुलर तरीके के बारे में बताया है Blogger और YouTube , ये दोनों पैसे कमाने के  बेस्ट, आसान और popular तरीके है. इन दोनों तरीको से बहुत से लोग लाखो करोड़ो रुपये हर महीने कमाते है. अगर आपको भी Online घर बैठे पैसे कमाने का शौक है तो आप अपना एक Blog या YouTube चैनल बना सकते है और आप भी लाखो रुपये कमा सकते है/

Share This Article
Facebook Twitter Copy Link Print
By Satish Kushwaha
Follow:
Entreprenuer |Content Creator | YouTuber | Blogger | Engineer by Education
Leave a comment Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Channel Kaise kare
SocialTechnologyWhatsApp
WhatsApp Channel कैसे बनाये? | Create WhatsApp Channel
top 5 back mobile cover
Top 5
iPhone 15 Back Cover: iPhone 15, Pro, Max Mobile Back Cover [Top 5]
Facebook Bonus Program
internet
Facebook से पैसा कमाने का New तरीका $1000 हर महीने
Car GPS Tracker
internet
कार चोरी से बचाना है तो करे ये काम
Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav
internet
कौन जीतेगा Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav?
WhatsApp Channel Channel Kaise kare
SocialTechnologyWhatsApp

WhatsApp Channel कैसे बनाये? | Create WhatsApp Channel

top 5 back mobile cover
Top 5

iPhone 15 Back Cover: iPhone 15, Pro, Max Mobile Back Cover [Top 5]

Facebook Bonus Program
internet

Facebook से पैसा कमाने का New तरीका $1000 हर महीने

Facebook Bonus Program
internet

Facebook से पैसा कमाने का New तरीका $1000 हर महीने

Facebook से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे देखे होंगे, लेकिन आज…

Car GPS Tracker
internet

कार चोरी से बचाना है तो करे ये काम

लोग घर में कैमरा लगाते है ताकि उनका कार या बाइक चोरी…

Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav
internet

कौन जीतेगा Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav?

आप क्या सोचते है इस बार का Bigg Boss कौन जीतेगा Elvish…

Facebook Instagram Youtube
  • Privacy Policy
  • Terms
  • About
  • Contact
  • Start a Blog

© TechYukti 2023

Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?