नमस्कार दोस्तों, आज हम Digital World trends के एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक Digital Marketing क्या है?? & digital marketing meaning in Hindi के बारे में बात करने वाले है. मैं, आप सभी लोग Digital strategy, job या Digital marketing Profile के बारे में हमेशा सुनते है. यहाँ तक बहुत से लोग अपने Facebook, LinkedIn, Instagram profile के आगे “Digital Marketer” शब्द का इस्तेमाल करते है. तो हम ये भी जानेंगे की हम कब और कैसे एक Digital Marketer बन सकते है.
Internet से जुड़ने के बाद हर व्यक्ति एक New Digital World से जुड़ता है और वह Internet के माध्यम से हर वो चीज़ पा सकता है. जो उसे Offline मिलता है.
जैसे की.. Book, Guide, Products, Services, Business etc. बहुत से लोग ऐसे है जो घर बैठे Computer के द्वारा internet पर ही अपने Job/Business करते है और साल में बिना एक भी दिन किसी Office जाये पैसा कमाते है.
ऐसे और भी बहुत से Services, Business, Strategy, Job है जो हम इन्टरनेट के माध्यम से कर सकते है, जिसमे “Digital marketing” के Important feature है.
Digital Marketing क्या है?
Contents
- 1 Digital Marketing क्या है?
- 2 Type of Digital Marketing (Hindi):
- 3 Best Digital Marketing Course & Video Tutorials:
- 4 How to Start Digital Marketing Business in Hindi?
Digital Marketing एक ऐसा Integrated Marketing Services है, जो की Internet पर Customer को attract & convert करने के लिए Use किया जाता है. जैसे की इसका नाम है “Digital marketing” वैसे ही इसका काम है.
आज के समय यह प्रोडक्ट, सर्विस या बिज़नेस का प्रमोशन करने के लिए सबसे बेहतर माध्यम में से एक है क्योकि डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा मिलाने वाला ROI (Return on investment), ट्रेडिशनल मार्केटिंग से कही ज्यादा होता हैं और साथ जो भी डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग करने प्रमोशन करता है. उसका पूरा control उस व्यक्ति के पास होता है जो प्रमोशन कर रहा है.
केवल इंटरनेट मार्केटिंग तकनीक का इस्तेमाल करके बिज़नेस समझ जाते है की कस्टमर किस तरह के प्रोडक्ट में interested है और वह उसे केवल उसी तरह का प्रोडक्ट हर जगह दिखते है जैसा कस्टमर को चाहिए होता है. यह तकनीक डिजिटल मार्केटिंग के अलावा किसी और में नहीं है और इसी वजह से आज के युग का सबसे प्रभावशाली तरीका है प्रमोशन का,
इसमें बहुत से Digital technologies और Strategy का Use करके Internet के माध्यम से अपने Business का Promotion कर सकते है.
In Video – इस वीडियो में आपको पूरी तरह से वीडियो तकनीक के माध्यम से बताया गया है की डिजिटल मार्केटिंग क्या है? कैसे काम करता है और बिज़नेस इसका लाभ कैसे उठा रहे है.
बिना Digital Marketing technique के कोई भी Business Internet पर Promote नहीं किया जा सकता है.
क्योकि Internet पर मौजूद हर के चीज़े और Technique जिसका use करके हम Promotion या Marketing करते है. वो सभी Digital marketing में आते है.
जैसे की Social media, Blog, Affiliate, Email marketing etc.
Type of Digital Marketing (Hindi):
मैंने पहले भी Internet Business के बारे में बात किया है लेकिन कभी सभी Digital marketing tactics के बारे में विस्तार बात नहीं किया है. आज हम सभी तरह के Digital marketing strategies के बारे में बात करेंगे.
वैसे तो Internet पर होने वाली activity Internet marketing का पार्ट है. लेकिन इसके कुछ Important type होते है जो हमें अपने Business promotion के लिए बहुत जरुरी है.
1. SEO(Search Engine Optimization):
SEO एक “Organic” और “Natural” Digital marketing technique है. जिसके मदद से हम Internet पर अपने Business, Website को Optimize कर सकते है और targeted Customer तक पहुच सकते है.
SEO मुख्यतः दो प्रकार के होते है.
- On Page SEO – किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन guidelines के हिसाब सही करना है जैसे की Website design, Keywords optimization, content optimization, Sitemap, Meta tags, Image optimization जैसे चीज़े इसके अंतर्गत आती है.
- Off Page SEO – वेबसाइट को इंटरनेट पर मौजूद किसी दूसरे वेबसाइट की मदद से बेहतर बनाने की तकनीक को ऑफ पेज SEO कहा जाता है. जैसे की Link Building, Guest Posting, Image Submission इत्यदि ये सभी इसके अंतर्गत आते है.
आज के समय SEO के महत्वपूर्ण तरीका है इंटरनेट पर फ्री प्रमोशन करने के लिए और इसके माध्यम से आज लाखो बिज़नेस रोजाना करोड़ो का बिज़नेस करते है और कई companies SEO Service भी ऑफर करती है. जिसके माध्यम से वह व्यक्ति अपने बिज़नेस का promotion कर सकता है जिसे इसके बारे में जानकारी नहीं है.
2. SEM(Search Engine Marketing):
SEM एक “Paid” Digital marketing technique है जिसके मदद से हम सभी search engine(google, bing, yahoo) ad लगा सकते है और वहा से Paid Traffic अपने Business, Website तक ला सकते है.
अगर ये सवाल पूछा जाये की online business promote करने का सबसे बेहतर तरीका कौन है? तो इसका जवाब होगा Search engine marketing जिसे मुख्य रूप से लोग PPC यानी Pay Per Click के नाम से जानते है. PPC Advertisement SEM strategy का एक पार्ट है और इसमें कोई भी Business, Website हर एक click के हिसाब से पैसे pay करते है. PPC Advertising को हम search engine के साथ-साथ Social media website पर use कर सकते है.
3. SMM(Social Media Marketing):
SMM Digital marketing technique का use करके किसी Business, Website को सभी Social Media(Facebook, Instagram, Linkedin) पर Promote किया जाता है. यह भी एक तरीके से SEM की तरह ही होता है और इसमें भी Paid promotion करना होता है.
अगर Search engine marketing B2B promotion के लिए सबसे ज्यादा फेमस है तो social media marketing B2C promotion के लिए सबसे ज्यादा फेमस है और अगर किसी को प्रोडक्ट बेचना है तो उसे आज एक प्लेटफार्म नज़र आता है फेसबुक और इस युग में बहुत से लोग Social media expert job करके लाखो रुपये महीने कमा भी रहे है.
4. Email Marketing:
Email marketing technique Digital marketing का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है और ज्यादातर Business lead generation का काम Email marketing के द्वारा होता है. यह भी एक तरीके का Paid marketing strategy है.
मैं इसके बारे में बहुत डिटेल से बताया है अगर बात करे digital marketing 2nd most popular promotion या lead generation technique के बारे में तो वो है email marketing और इसके लिए कम्पनीज हज़ारो डॉलर हर महीने pay करती है. क्योकि यह एक personalized promotion तरीका है इसलिए इसका demand अभी बहुत ज्यादा है.
5. Affiliate marketing:
इस marketing technique से किसी Business, website को SEM या PPC से paid traffic तो buy नहीं करना पड़ता है बल्कि Traffic Conversion के लिए Business, Website को पैसे pay करने होते है.
ये सभी “Digital Marketing Strategy” के सबसे important technique है और किसी भी Business, Website, Products, Services को Online Promote करने के लिए इनमे से कोई ना कोई technique का use करना होता है.
Digital Marketing क्यों Important हैं??
Digital Marketing का कितना important है.
इसके बारे में आप केवल इसी बात से अंदाज़ा लगा लगा सकते है. की बिना Digital Marketing methodology के कोई भी Business, Website, Service, Product का promotion नहीं किया जा सकता है और ना ही कोई Traffic लाया जा सकता है.
- अगर कोई Business है जिसे हम Digital marketing के माध्यम से Promot कर रहे है. तो हम use Business Product और Services के हिसाब से Right Customer तक पंहुचा सकता है और “High Conversion Rate” पा सकते है या Business Sale Boost कर सकते है.
- Digital marketing की मदद से हम किसी भी Business का Daily, Weekly, Monthly यह Yearly Growth का पता लगा सकते है और Demographic, Funnel Visualization, Goals Setting के माध्यम से सभी चीजों को अच्छे से समझ सकते है.
- Digital marketing के हेल्प से हम High ROI(Return on Investment) पा सकते है. मतलब हम जितना Promotion के लिए Invest करते है उससे कई गुना ज्यादा का Business, lead, Sale पा सकते है.
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्या होता है? & कैसे बने Digital Marketer?
Digital marketing learn करने के लिए और एक “Professional Digital marketer” बनाने के लिए कम से कम Marketing Technique में से सभी Technique और उनसे जुड़े Tools के बारे में अच्छे से learn करना पड़ेगा और उनका Practice करना होगा.
मैं भी अभी तक एक Professional Digital marketer नहीं बना हूँ और मैं भी अभी learning Phase में हूँ ऐसे में मेरे हिसाब से जो कुछ हमें सीखने और Practice करने की जरुरत है. वो इस प्रकार है.
- Search Engine Optimization में हमें Keyword Research, Off-Site SEO, On-Site SEO, Local SEO, E-commerce SEO के बारे में complete जानकारी और Practice होना चाहिए. इसके साथ SEO से जुड़े Tools जैसे की Google Webmaster, Google Analytics जैसे tool के बारे में जानकारी होना चाहिए.
- Search Engine Marketing आज एक समय एक Important Digital marketing technique है और बहुत से Companies के लिए 20k से 50k Salary pay करके Professional hire करते है. क्योकि इसमें हमें Keyword Research, Keyword Selection, Demographics जैसे चीजों के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करना होगा और इसके साथ PPC, Google Ad s, Bing Ad और Campaign Creation के बारे में जानकारी होना चाहिए.
- Social Media Optimization और Social Media marketing इसे learn करना बहुत जरुरी है एक Professional Digital marketer बनाने के लिए, क्योकि आज के समय में Social Media से सबसे ज्यादा लोग जुड़े हुए है. इसलिए यह सह सभी Market Influencer के लिए एक marketplace है.
> Free SEO Tutorial Hindi
Best Digital Marketing Course & Video Tutorials:
इंटरनेट पर बहुत से जगह से free और paid digital-marketing course और Video tutorials मिल जायेगा। अगर आप Beginner हैं.
तो आपके लिए YouTube सबसे best platform हैं जहा से आप इसके बारे में basic जानकारी बिलकुल free में ले सकते है.
लेकिन अगर आप professional और Advance organic & pad SEM(Search engine marketing) सीखना चाहते है. तो आपके लिए – Udemy
सबसे बेस्ट place है यहाँ पर आपको experience और certified experts के courses मिल जायेंगे और साथ आपको जरुरत पड़ने पर support भी मिल जायेगा। मैं यहाँ से बहुत से ऐसे course कम्पलीट किया है.
इसी तरह Email marketing, Affiliate marketing जैसे सभो Web promotion और marketing technique को learn करने के बाद हम एक professional Digital marketer बन सकते है.
How to Start Digital Marketing Business in Hindi?
अगर आप चाहते है की आपका खुद का कंपनी जहा पर दूसरे बिज़नेस को डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज दे सके तो इसके लिए आपको पहले 4 से 5 साल experience लेना होगा क्योकि कंपनी start करने के लिए project management, client managent और business model के बारे में जानकारी लेना भी जरुरी है.
जब आप 4 से 5 साल एक डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम करेंगे तो आपको इससे जुड़े सभी पहलु के बारे में जानकारी के साथ-साथ experience भी हो जायेगा जो की आपको बिज़नेस चलाने में बहुत मदद कर सकता है.
बहुत सारे लोग कोई ऑनलाइन यह ऑफलाइन कोर्स कर लेते है फिर आधी-अधूरी जानकारी लेकर कंपनी शुरू कर देते है और फिर एक या दो साल के अंदर कंपनी के पास प्रोजेक्ट नहीं होते और कंपनी बंद हो जाती है.
इसलिए पहले आप सीखे,
- हर एक जरुरी पहलु के बारे में जो की डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े है.
- जाने कैसे क्लाइंट मैनेज किये जाते है?
- सीखे project और employee मैनेजमेंट कैसे होता है?
- कंपनी का रजिस्ट्रेशन कैसे करना है?
- Upwork जैसे फ्रीलांसिंग साइट्स पर बेहतर रेपुटेशन बनाये जहा से आपको लम्बे समय तक प्रोजेक्ट मिल सके.
- बेहतर टीम बनाये जिसके पास बेहतर एक्सपीरियंस हो
Hope आप सभी को समझ में आ आया हो की Digital marketing Hindi meaning और तरीको के बारे में और हमे एक Digital marketer बनाने के लिए क्या-क्या करना होता है. आज के युग का सबसे बेहतर प्रमोशन तकनीक जो की किसी देश के सरकार को भी बदल सकता है और बिज़नेस digital marketing manager को हर महीने लाखो रुपये सैलरी देकर जॉब पर रखते है.अगर आपका कोई सवाल यह सुझाव हो तो Comment जरुर करे
Amit Mishra says
Best explanation in Hindi and tech yukti is doing really very well.
MN Hemant says
yes Amit bhai… Aap yahan par… achha laga
Satish Kushwaha says
Thanks Amit bhai
amit says
Awesome Article,
Thanks
Satish Kushwaha says
Thanks
Mr Rahman says
Your post is very good. And as well as the way to explain it.
Shailesh Chaudhary says
Thanks Rahman
MN Hemant says
Thank for the information… Great Work… Keep updating
Satish Kushwaha says
Blog par aane ke liye thanks
Rahul says
Best Article in Hindi Language
Rahul says
Hello
Maine apka aticle padha mujhe avi tk ka sabse best article laga.
Share karne ke liye dhanyabad
Shailesh Chaudhary says
Thanks bhai
Umair says
Digital Marketing pr achi post likhi aapne.
Bishnu says
Nice in depth article on digital marketing..
Thanks Satish bhai.
gaensh says
very nace sir best artical
Anilananda says
Awesome article well explained
Akshaya says
Kya kamaal ka Post hai yaar. Bahut achha laga.
maja aageya satish bhai.
++++++++++ Lage Raho Satish Bhao ++++++++++
phaguniya says
thanks apne itni achi post provide ki
nikul says
nice article on digital marketing
Easy to understand
Sameer Hussain says
Thanks bro
RAHUL KUMAR says
Awesome article thanks for sharing
डिजिटल marketing क्या है says
बहोत अच्छा आर्टिकल है
Indian Dadi says
Thanks for such great information.
Derik says
Hello sir Good & Useful Article
Rajebdra Verma says
Shailesh Ji aapke Article bahot Awesome hote hai.
Shailesh Chaudhary says
Thanks