बढ़ती मंहगाई के दौर में आज हर व्यक्ति पैसे कमाने (Make Money Tricks) की जुगत मे जुटा हुआ है. कॉलेज में पढ़ने वाले students भी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी Pocket money के लिए Real Online & Offline Part time Jobs कर रहें है। लेकिन कॉलेज में पढ़ने वाले हर student इस बात से अनजान होते है कि वे कौनसा Job करके अपनी Pocket money का खर्चा निकाल सकते है। तो चलिए आज हम आपकों बताते है. Student के लिए Online & Offline Money Making Ideas कौन-कौन है?
बहुत सारे students ऐसे होते है जो की professional education के लिए loan लिए होते है ऐसे में यह real earning tricks उनके काम आएगा और वह offline या online job करके थोड़ा income कर सकते है जो की उन्हें self-dependent बनाने में मदद करेगा.
मैंने TechYukti पर पैसे कमाने के बहुत से तरीको के बारे में बताया है लेकिन यह एक specific post students के लिए है जो आगे चल कर एक बेहतर life style जीना चाहते है अपने जरूरतों के साथ-साथ अपने शौक़ भी पूरा कर सकते है.
How to Earn Money (FAST) as a Student in India:
Contents
- 1 How to Earn Money (FAST) as a Student in India:
- 1.1 1. Content Editor/Writer
- 1.2 2. Social Media Assistant:
- 1.3 3.Online Researcher
- 1.4 4.Paid Review Writing-
- 1.5 5. Translations Writing-
- 1.6 6. Online Teaching –
- 1.7 7. Food Photography for Bloggers/Home Bakers/Local Hotels-
- 1.8 8. Instagram Portfolio-
- 1.9 9. Websites and Android Apps के लिए Photos की Online Selling –
- 1.10 10. Data Entry Jobs-
- 1.11 11. Bulk T- shirt / Hoodie Design for College Festivals-
- 1.12 12. Selling Traveling photos to Travel bloggers-
इस समय ज्यादातर students घर पर ही बैठे है क्योकि school और college बंद है. ऐसे मैंने सोचा कुछ पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताया जाये जिसे कोई student passion की तरह शुरू करे और आगे चलकर इसी बार अपना career बना सके. यहाँ पर मैंने 12 learning और earning के तरीके बताने वाला हूँ जिन्हे अगर कोई student passion के साथ follow करता है. तो जरूर future में ये सभी उसका career बना सकते है.
1. Content Editor/Writer
यह एक ऐसी नौकरी(job) है जो आपको आसानी से मिल सकती है. Technology के ज़माने में आज हर कोई ऑनलाइन जीवन (Digital Life )जी रहा है. ऐसी ढेरों वेबसाइट बन गई है जहां आप दो से चार घंटे बिताकर कॉपी एंडिटिंग या कंटेंट राइंटिंग (Copy Editing or Content Writing) का काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है.
बस इसके लिए आपकों किसी भी भाषा में महारत होना होगा यानि कि आप जिस भी भाषा में काम करेंगे तो आप को उसी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इस काम के लिए कई bloggers अपने Editors को अच्चा खासा income देते है.
अगर आपको कंटेंट राइटिंग नहीं आता है तो आप online पड़े video course का मदद ले सकते है जो की आपको YouTube जैसे platform पर free में मिल जायेगा.
2. Social Media Assistant:
आज के बढ़ते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देखते हुए यह कमाने का साधन भी बनता जा रहा है। यहां पर कई कंपनियों के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालना होता है जिसमें उनके कंटेट को मैनेज़ करना होता है.
जैसे कि ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को संभालना होता है जिससे अच्छी ख़ासी सैलरी मिल सकती है. और यह काम आप घर बैठकरभी तीन से चार घंटे कर सकते है। कई startups और छोटे दूकानदार अपने फेसबुक या ट्विटर पेज को popular करवाने के लिए आपको हजारो रुपये देने के लिए तयार रहते है.
Social media expert job के लिए कम्पनिया freelancer को 10 से 15 हज़ार रुपये हर महीने देती है जो की उनका सोशल मीडिया page देखते है. ऐसे में अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपके लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग सीखने के लिए और अपना करियर मार्केटिंग फील्ड में बनने के लिए यह सबसे सही तरीका है. की आप Facebook, Instagram, Twitter जैसे सोशल मीडिया के बारे में लर्न करे और कंपनी के काम स्टार्ट करके एक्सपीरियंस हासिल करे और साथ में कुछ पैसे भी कमाए.
अगर आप social media अच्छे से handle कर सकते है तो आपभी social media marketing करके इसमें अच्चा खासा income पा सकते है.
- How to Make money with Facebook Social Media Marketing?
- How to Get Direct Money From WhatsApp Marketing?
3.Online Researcher
कई Students और व्यक्तियों को रिसर्च करना बेहद ही अच्छा लगता है। वे स्टूडेंट इसका अच्छा फायदा उठा सकते है। रिसर्च करके आप बिज़नेस हाउसेस(Business Houses), मीडिया हाउस(Media Houses) और ऑनलाइन कंटेट लिखने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से Work कर सकते है.
इस फील्ड की ख़ासियत यह है कि इससे आपकी अच्छी रिसर्च नेटवर्किंग बन जाती है और पैसे भी अच्छे- ख़ासे कमा सकते है.
4.Paid Review Writing-
Paid Review Writing jobs कॉलेज स्टूंडेट के लिए बेहद ही आसान और अच्छा ऑप्शन है। जिसके द्वारा आप घर बैठे या 2 से तीन घंटे में बहुत कमाई कर सकते है। यह काम आसानी से ऑनलाइन सोशल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो जाता है। किसी भी कंपनी या ब्लॉग,या फिल्म प्रॉडक्शन के लिए अच्छा Review लिखना होगा जिसके बदले वो कंपनी आपकों अच्छा अमाउंट Pay करेगी।
यह काम किसी एक क्षेत्र में लिमिटेड नहीं है | कोई भी product हो या कोई भी होटल, अच्छे reviews की जरुरत सबको होती है | इसके लिए अच्चा network होना बहुत ही जरुरी है जो आप social media से बना सकते है |
5. Translations Writing-
अगर आपको एक से ज्यादा भाषाओं की अच्छी जानकारी है जिन्हे आप अच्छे से पढ़ना- लिखना जानते है तो आपके लिए सबसे शानदार काम और पैसे कमाने का सबसे बढ़िया ज़रिया है – ट्रांसलेशन या भाषांतर ।
इस काम को कई प्रकार से करके पैसे कमा सकते है। यदि आप किसी कंपनी से Full Time जुड़कर काम करते है तो बहुत अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते है। साथ ही अगर Freelance के तौर पर जुड़कर काम करते है तो फिर कंटेट के शब्दों या फिर per article के हिसाब से पैसे कमा सकते है। इससे आप रोज़ाना एक से दो घंटे काम करके या हफ्ते में एक से दो दिन भी में अच्छी कमाई कर सकते है।
अलग अलग newspapers या magazines के लिए आपको काम करने का मौका मिलेगा जिससे आपको पैसे भी मिलेंगे और आपका network भी बढेगा |
6. Online Teaching –
अगर आप पढ़ने के साथ – साथ पढ़ाने में भी दिलचस्पी रखते है और आपके अन्दर किसी भी चीज़ को सिखाने का टैलन्ट है तो यह काम आपके लिए सबसे बेस्ट है। इस टेक्निकल युग में ऑनलाइन पढ़ने और पढ़ाने का क्षेत्र में काफी बढ़ोतरी हुई है।
इस फील्ड मे अच्छी ख़ासी सैलरी की कमाई कर सकते है । इसके लिए आपको कई आना- जाना भी नही होगा ये काम घर बैठे कभी भी अपने समयानुसार कर सकते है। technical हो या फिर कोई भाषा, online teaching को आजकल बहुत ज्यादा डिमांड है |
7. Food Photography for Bloggers/Home Bakers/Local Hotels-
यदि कोई कॉलेज स्टूडेंट फोटोग्रॉफी की पढ़ाई कर रहा है उसके लिए फोटोग्राफी कर पैसे कमाने का बेस्ट ऑप्शन है। लेकिन यह भी ज़रूरी नही है कि फोटोग्राफी में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट ही फोटोग्राफी कर सकते है। यदि कोई स्टूडेंट किसी दूसरी फील्ड से है लेकिन उसे फोटोग्राफी करने का शौक है साथ ही अच्छी फोटो क्लिक करता है तो वो भी इसके जरिए पार्ट टाइम काम करके अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकता है।
फोटोग्राफी में आप किसी Food ब्लॉगर या Home Bakers या फिर Local Hotels के लिए उनके नये -नये पकवानों की फोटोग्राफी कर सकते है जो काफी अच्छे पैसे Pay करते है। यह फोटोज उनके ब्लॉग, social media और magazines में भी जाते है | जैसे जैसे आपको इस काम में experience मिलता जायेगा आपको मिलने वाले charges भी बढ़ते जायेंगे |
8. Instagram Portfolio-
आज टेक्निकल युग में हर कोई अपने काम का पोर्टफोलिया बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने लगा है ताकि प्रत्येक अच्छे सुअवसरों का मौका मिल सके। इसके लिए हर फिल्ड के लोग चाहे मॉडलिंग, सिंगिग या फिर किसी फैशन डिजाइनिंग, आर्ट्स, ब्यूटी, आदि अपने काम का इंस्टाग्राम पोर्टफोलियों बनाते है.
तो आप भी उनके फिल्ड से सम्बन्धित इंस्टाग्राम पोर्टफोलियो को सही और सुन्दर ढ़ंग से डिजाइन करके तैयार कर सकते है. इसका भी अच्छा ख़ासा पैसा मिलता है। मॉडलिंग करने वाले लोगो के लिए उनके Instagram एकाउंट्स बहुत ही मायने रखते है. आपको बस आपका नेटवर्किंग बढ़ाके ऐसे अवसरों को ढूँढना है.
आपके बढ़ते experience और network के चलते आप धीरे धीरे अपने charges बढ़ा सकते है और इस काम को full टाइम कर सकते है.
9. Websites and Android Apps के लिए Photos की Online Selling –
आज हर कोई अपने बिज़नेस या फील्ड से सम्बन्धित बेबसाइटें और एन्ड्रॉयड मोबाइल एप्स रखते है। उन्हें अपने प्रोजेक्ट से सम्बन्धित फोटोंज़ को वेबसाइटें और एप्प पर अपलोड़ करने की आवश्यकता होती है।
अगर आप photographer है और आपके पास बहुत ही अच्छे quality के फोटोज है तो आप इन्हें अलग अलग websites और android apps पे बेच सकते है | इन् फोटोज से आपको अच्छी खासी कमाई होगी |
10. Data Entry Jobs-
कई विदेशी कंपनियां और भारत की ऐसी कंपनिया है जो अपने Data Entry का ऑनलाइन और ऑफलाइन वर्क करवाती है साथ ही उनका अच्छा खासा अमाउंट अदा करती है। कॉलेज स्टूंडेंट इसके ज़रिए अच्छी Pocket money प्राप्त कर सकता है।
आप किसी छोटे data entry काम जैसे की captcha enter करना या सर्वे फॉर्म भरना ऐसे चीजों से शुरुवात कर सकते है | अपने दोस्तों के साथ खुद का बड़ा network बना कर online referral से पैसे कमा सकते है |
online data entry के jobs आप किधर से भी कर सकते है क्युकी इसमें work from home भी option रहता है | शुरुवात आपको थोड़े पैसोंसे करनी होगी पर धीरे धीरे आप इसमें ज्यादा पैसे कम सकते है |
11. Bulk T- shirt / Hoodie Design for College Festivals-
शहरों के कॉलेजों में हर semester में कोई न कोई function या इवेंट होते रहते है। वहां पर भी आप कमाई कर सकते है। आप ऐसे कॉलेज फेस्टिवल का contract लेके उनके लिए bulk में designer t shirts बनवा सकते है |
3 से 4 घंटे के उस फेस्टिवल या इवेंट से सम्बन्धित T- shirt या Hoodie को लोगो सिर्फ पसंद ही नहीं करेंगे बल्कि उसे दुसरे दिनों पर पेहेनेंगे भी | अगर आप पहले से टीशर्ट विक्रेता से बात कर लेते है तो आपको इसमें काफी मुनाफा हो सकता है | इस तरह आप दूसरी चीज़े जैसे की मोबाइल कवर या टैग्स भी बना सकते है जिसपे college से जुडी बाते लिखी हो |
12. Selling Traveling photos to Travel bloggers-
भारत में पर्यटन स्थल काफी है जिनके द्वारा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से अच्छी कमाई की जाती है। यदि आपको घूमने -फिरने और फोटो क्लिक करने का बेहद ही शौक है तो इसे आप कमाई का साधन बना सकते है। आप अपनी यात्रा के दौरान क्लिक करने वाले फोटोज़ को Travel bloggers को बेच सकते है, लेकिन फोटोज़ प्रोफेशनल होनी चाहिए। इससे भी आप अच्छी कमाई कर सकते है। शुरुवात में पहले तोह एक लिस्ट बनाये और फिर उन सभी लोगोंको ईमेल करना शुरू कर दे.
अगर उन्हें आपके फोटोज पसंद आते है तो वह आपसे जरुर फोटोज खरीदेंगे |
दोस्तों, यह थे Top 12 Student के लिए Online & Offline Money Making Ideas जिनके द्वारा आप अपने Pocket money खर्चे के साथ Career भी बना सकते है और आगे चल कर Online या Offline Marketing Job हासिल कर सकते है. इस post को Sonia जी ने लिखा है और यह के Online Digital Marketer है. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो Comment जरुर करे.
Ashutosh singh says
satish bro mai aapka bahut purana dost aap sayd bhul gyee honge mera comment aap padh ke delet kar digiyega kyoki mai apne blog ka link de rha hu iske liye so iske liye pehle hi sorry bol de rha hu mai mera naam Ashutosh singh hai mai pehle aapse whatsapp se chat kiya karta tha new jab maine blogging start kiya tha uske bad mere sath bahut bura hua jo mai aapko personally btana acha smjta hu mere ko aapki jarurat hai help ke liye pehle jaise aur mere bahut se saball hai jiska aapko jawab dena hai so aap mera blog ko visit kare aur mera whatsapp no.wha se lele aur mere ko msg kre tb aapko ache se btata hu mere blog ka link ye hai newefuture.blogspot.com syad aapko yad ho maine aapse ek bar template manga tha whatsapp pe to aapne mujhe btaya tha minimiya colored3 aisa kuch btaya tha mai sb bhul gya hu kya tha so aap please contact kare mere se aur meri help kijiye thanks satish bhai 9123276104 mai yhi par hi no, de de rha hu
Shailesh Chaudhary says
Ashtosh ji aap satish ko Uske Fb par Contact kar sakte hai waha se apko Puri jankari mil jayega
Akash Kumar says
Thx sir,
Very informative post for me..
padam kumar says
hello sir
nice artical
thanks
rupak raj says
nice artical
Satish Kushwaha says
Thanks
Steve Kuipeer says
Hii Satish ,
Nice information. God bless you. Keep doing this good job.
Satish Kushwaha says
Thanks
Sumit Kumar says
sir apki wordpress theme kon si hai
Pururaj Singh says
Good Article…….Nice Information
Manish Rao says
Nice Article Satish bhai…..New design bhi zabardast hai..
ganesh patel says
best artical
vijender singh says
amazing content bro….