TechYukti Technology in Hindi

  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet




No Cost EMI क्या है? Flipkart और Amazon से No Cost EMI से प्रोडक्ट कैसे ख़रीदे?

लेखक: Shailesh Chaudharyश्रेणी: Affiliate Marketing, Shoppingपढ़ने का समय: 5 मिनट

दोस्तों..! No Cost EMI के बारे में अपने तो अक्सर Flipkart या Amazon पर देखा होगा. की No Cost EMI में Laptop खरीद लीजिये, Phone खरीद लीजिये या Camera खरीद लीजिये. जितने भी Large Appliance होते है उनपर सभी Shopping Site No Cost EMI देते है. अगर आपको नहीं पता है की No Cost EMI क्या है? कौन-कौन इसका Use करके Product खरीद सकते है या इसके Condition क्या है? अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो आप बिलकुल सही जगह है.

आज कल Flipkart पर एक Offer चल रहा है, अगर अभी आप Flipkart से Xiaomi Mi A1 को No Cost EMI के साथ buy कर सकते है. इस Phone की कीमत 13,999 रुपये, लेकिन इसको खरीदने के लिए कुछ Conditions है.

  • सबसे पहले Phone को EMI के साथ Online खरीदने के लिए Credit Card होना जरुरी है.
  • Credit Card भी उस Company का होना चाहिए, जिसपर Flipkart या Amazon Support करता हो.

तो चलिए थोडा और विस्तार से जानते है इसके बारे,

No Cost EMI क्या है?

मान लीजिये की 13,999 रुपये का Phone 9 महीने में आपको Payment करना है. तो Rule के हिसाब से आपको हर महीने 1556 रुपये pay करने होंगे.

लेकिन इसमें Flipkart या Amazon का क्या फायदा है? Bank का क्या फायदा है? जब आपको 13,999 रुपये का Phone, 9 महीने में 1556 payment करके 13,999 रुपये ही देंगे.

तो इसमें Bank का क्या Benefit है और अगर 13,999 रुपये का phone Flipkart आपको उतने ही Price में दे रहा है. तो उसका क्या फायदा है. इस Deal में तो केवल Customer का फायदा दिख रहा ही, की उसे 1556 रूपये हर महीने देकर बिना कोई Interest दिया Phone मिल जा रहा है.

लेकिन ऐसा नहीं है, इसमे Customer, Flipkart और Bank तीनो का फायदा है. जैसे की..

  • सबसे पहले तो Customer का फायदा है क्योकि उसे बिना कोई interest दिए केवल 1556 रुपये/ month के हिसाब से 9 महीने pay करके 13,999 रुपये का phone मिल गया.
  • Flipkart का वो Product जो आसानी से नहीं बिकता या बहुत से लोग एक साथ पैसा देकर खरीद नहीं सकते है. उसे भी No Cost EMI के द्वारा आसानी से बेच लिया.
  • जब भी को Seller किसी Product को No Cost EMI पर sell करता है. तो वह उसका Price थोडा कम कर देता है, सभी Selected Banks के लिए और यही Price bank को interest के तौर पर मिल जाता है. मान लीजिये किसी Product का Price है 12000 रुपये और कोई Customer से Product को 1000/month के हिसाब से 12 महीने के No cost emi पर buy करता है तो इसमें 500 रुपये bank का बनता है और Seller 12000 में से 500 रुपये Bank को pay कर देता है.

अगर Technically देखा जाये तो इसमें Seller का 500 रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन अगर Market Strategy plan के हिसाब से देखा जाए तो Seller ने अपना वो Product बहुत आसानी के साथ sell कर दिया. जो की बिकता नहीं था या जिस Product को लोग एक साथ पैसे pay करके buy नहीं कर सकते है.

Flipkart या Amazon से No Cost EMI से प्रोडक्ट कैसे ख़रीदे?

मैंने 2017 पहली बार No cost EMI के माध्यम से कुछ ऑनलाइन आर्डर किया था यहाँ पर उसी के बारे में बताया है.

अब मैं आपको Flipkart से smartphone को no cost EMI पर book करने के बारे में विस्तार से बताता हूँ. जिससे आपको समझ में कैसे EMI पर phone book करने पर आपको Zero interest देना होगा.

यहाँ पर मैंने Flipkart site पर Mi A1 Phone book करने के लिए Browser में open कर लिया है. यहाँ पर आप देख सकते है की Phone के साथ लिखा हुआ है No Cost EMI Starting with 1556/month. एक बात ध्यान देने वाली है की हर के Product पर No cost EMI नहीं मिलता है. आप केवल उसी प्रोडक्ट को बिना interest के साथ EMI पर खरीद सकते  है . जिसपर Flipkart या amazon से offer दिया है.

mi a1 no cost emi

Step 1. अब हम Phone को book करने के लिए Buy button पर click करके place Order पर click करते है.

buy Phone

Step 2. Order Place और Address फिल करने के बाद Continue का option आता है. अब उसपर click करते है.

continue shopping

Step 3. अब हमारे सामने Payment का option show हो रहा है. जिसमे PhonePe, Credit/Debit card के साथ EMI का भी option है. चुकी हम No Cost EMI पर Phone को खरीद रहे है इसलिए हम EMI option select करेंगे.

select emi

Step 4. EMI option select करने के बाद 2 और option show हो रहे है, EMI with interest और No Cost EMI. इसमें से हम No Cost EMI पर click करेंगे.

select no cost emi

Step 5. मेरे पास ICICI bank का Credit card है तो option से ICICI bank select करूँगा. आपके पास जिस भी bank का credit card है आप वो option select करे. उसके बाद मैं phone की कीमत 13,89 रुपये/month के हिसाब से 9 महीने में pay करना चाहता हूँ. तो मैं 1389 for 9-month select करूँगा. अगर आप 3 months में payment करना चाहते तो आप  4167 for 3-month select करे. option select करने के बाद Choose this plan पर click करेंगे.

select credit card bank and emi plan

Step 5. Choose this plan पर click करने के बाद credit card का detail दर्ज करके Confirm option पर click करेंगे और हमारा payment Confirm हो जायेगा और Phonebook हो जायेगा.

enter credit card detail and confirm payment

ये मैं आपको एक example बताया है इसी तरह top smartphones brand के साथ-साथ headphones, और दूसरे products पर भी आपको बिना इंटरेस्ट के EMI पर आपको कुछ भी मिल सकता है. लेकिन आपको ध्यान देना है की जो भी product book कर रहे है वह eligible है या नहीं इसके लिए ये जरूर चेक कर ले

दोस्तों ! अगर आपके पास Credit Card है तो amazon या Flipkart से No Cost EMI पर कोई भी Product buy करने से आपका बहुत फायदा है. क्योकि इसमें हमें कोई interest नहीं देना पड़ता है और हम product का price कई month में pay करते है इसलिए payment का बोझ भी नहीं आता है. बहुत सारे customers नहीं जानते है की No cost EMI क्या होता है? और कैसे इसके मदद से हम बिना किसी भी प्रकार का interest दिए online कुछ भी खरीद सकते है? उम्मीद है आपको यहाँ बताये गए जानकारी से समझ में आ गया हो और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में जरूर बताये

टैग: flipkart no cost emi no cost emi kya hai phone zero emi par buy kare

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

Shailesh Chaudhary is the Author & Co-Founder of the TechYukti.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Reader Interactions

Comments

  1. Ravi Kumar says

    December 17, 2017 at 10:06 am

    It was proofed very helpful.
    thanks to share sir.

    Reply
    • Satish Kushwaha says

      December 21, 2017 at 3:24 pm

      Thanks Ravi

      Reply
  2. Milind Sahu says

    December 20, 2017 at 7:59 pm

    Thanks for sharing this article

    Reply
    • Satish Kushwaha says

      December 20, 2017 at 8:24 pm

      Thanks Blog Par Aane Ke Liye

      Reply
  3. Arjun Choudhary says

    January 22, 2019 at 1:06 am

    HELPFULL ND VALUABLE INFORMATION FOR SHOPING ….THANK U DEAR FOR THE HELPFULL BLOG…..

    Reply
  4. Madhav Netam says

    October 31, 2020 at 10:01 pm

    Aapne Bahut Achchhe Jaankari Diye hai Sir Thank You Kya Laptop Ko Bhi No Cost EMI Par Buy Kiya Ja sakta Hai ?

    Reply
  5. Sandeep Lamichhame says

    November 1, 2020 at 8:57 am

    Hello sir love from Nepal

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

लेटेस्ट वाले

Thop TV App Download कैसे करे?

Khatrimaza – 1080p Full HD Movie Download 2021

कौनसा TV Channel कितने रुपये का – TRAI New Price List of Channels

2021 मे आने वाले Futuristic Technologies & Updates

यह भी देखें

Thop TV App Download

Thop TV App Download कैसे करे?

CCTV Camera

Android Phone ko CCTV Camera/WebCam me Kaise Convert Kare

reliance jio

Reliance Jio Official Data Tariff Plan Hindi Me

Windows 10 Ko Apple MacBook Kaise Banaye

Windows 10 Ko Apple MacBook Kaise Banaye?

Best Video Editing App For Android

Best Video Editing App | Android Phone Me Kisi Video Ka Background Kaise Remove kare

ludo game for money

Ludo Game खेलकर पैसे कैसे कमाए? | Earn Money Playing Ludo Game




Footer

About TechYukti

Techyukti.com एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर आपको हिंदी में Phone Reviews, App Reviews, Software Reviews,से जुडी जानकारियां आपको Detail में मिलती हैं. techyuktiofficial@gmail.com

और जाने ..

नवीनतम अपडेट, समाचार, प्रौद्योगिकी अपडेट की की सुचना पाने के लिए अपना ईमेल पता दर्ज करें और ईमेल द्वारा नए लेख की सूचनाएँ प्राप्त करें।

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

© 2016-20 TechYukti About . Contact . Terms . Privacy Policy