Phone recovery लोगो के लिए बहुत आसान सा Word हो गया है. लेकिन अगर बात की जाये Android phone से Deleted Text Message Recover कैसे करे? तो फिर हम recovery word का importance पता चलता है. क्योकि google account पर store data recover करना आसान है. लेकिन phone में store text message को recover करना थोडा मुश्किल है. अगर आपके phone भी Important Text Message Delete हो गए है और आप उन्हें फिर से वापस पाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह है.
आज के समय में हम सभी Personal & Private Message के लिए WhatsApp Messenger का use करते है. लेकिन कुछ Important Message Notification हमे केवल Mobile Text Message के रूप में मिलता है.
ऐसे में अगर गलती से यह Mobile Reset करते समय या किसी और गलती से आपके Important SMS Delete हो गया तो आपके Problem हो सकता है. ऐसे में अगर आपको text message recover करने का Tricks पता है तो बहुत आसानी से अपने सभी डिलीट हुए मेसेज वापस पा सकते है.
Android phone से Deleted Text Message Recover कैसे करे?
Contents
phone से deleted text message recover करने के बहुत से Tricks है. जिन्हें आप Use करके पहले से ही SMS Backup Store कर सकते है या डिलीट हो गए SMS को वापस पा सकते है. यहाँ पर android phone से deleted SMS को retrieve के कुछ Popular तरीके बताये गए आपको जो Easy Tricks लगे आप उसका use करे.
हम सभी जानते है कभी-कभी deleted message recover करना जरुरी होता है क्योकि यह एक सबूत के तौर आपकी मदद कर सकता है और जरुरत पड़ने पर आपको जेल जाने से भी बचा सकते है. यहाँ पर WhatsApp और Text message recover करने के लिए यहाँ पर बताये गए तरीकों का इस्तेमाल करे.
Android Recycle bin:
जिस तरह Windows OS में Recycle Bin दिया होता है और जो भी File Delete किया जाता है. वह Recycle Bin में जाकर Save हो जाता है. ऐसे ही Android Store पर Dumpster Recycle bin App है, अगर आप इसे Phone Install कर लेते है. तो जो Message आपके phone से Delete होगा वह इसमें जाकर Save हो जायेगा. आप जब चाहे तब इसे Retrieve कर सकते है.
Recyclebin का काम आप जानते ही है यहाँ पर जो कुछ आप डिलीट करते है वो temporary आकर सेव हो जाता है इससे अगर अपने गलती से कोई message delete कर दिया है तो आप इस app में जाकर फिर से वापस पा सकते है.
SMS Backup & Restore:
अगर आप Phone को Reset करना चाहते है. तो ऐसे में आप Contact, Data के साथ-साथ Text SMS का backup ले सकते है और बाद में जब चाहे इसको फिर Restore करके वापस पा सकते है. इसके लिए Play Store पर SMS Backup & Restore App है. जिसके द्वारा phone के सभी SMS का Backup ले सकते है.
ये सबसे बेहतर तरीका है लेकिन इसके technical knowledge होना चाहिए और साथ में computer होना चाहिए तभी आप इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकते है. आप मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट करके message recover कर सकते है और इस तकनीक के लिए आपको पहले से तैयार रहना होगा क्योकि जब आप बैकअप सेव करते है तभी आप इसका फायदा उठा सकते है.
Text Message Recovery Software:
कभी-कभी Accidently Message Delete हो जाता है. ऐसे उन्हें ऊपर बताये गए दोनों तरीको से Retrieve या Recover नहीं किया जा सकता है. ऐसे में Permanently Delete Message को recover करने के लिए बहुत से Software आते है. जिन्हें आप Computer में Install करके phone से Deleted सभी SMS को वापस पा सकते है.
स्टेप 1. सबसे SMS Recovery Software Download & Install करे.
स्टेप 2. Phone Setting में जाये.
स्टेप 3. Setting में Developer Mode में जाये.
स्टेप 4. Developer Mode में USB Debugging Enable करे.
स्टेप 5. USB से phone को कंप्यूटर से Connect करे.
स्टेप 6. Recovery Software open करे और SMS Recover करे.
दोस्तों, ये तीन तरीके है जिनका Use करके आप तीन अलग-अलग Condition से Deleted Text Message Recover कर सकते है. ऐसे और भी Tricks & Technology है, जिसका Use करके आप Phone से डिलीट हुए बाकि सभी Data को Recover कर सकते है.
Hope आप सभी को समझ में आ गया हो की Deleted Text Message Recover कैसे करे? और उन्हें Delete होने से कैसे बचा सकते है. इन तीनो तरीको में सबसे अच्छा पहला तरीका है, क्योकि अगर आप phone में Recycle Bin App install कर लेते है तो आप Easy तरीके से Delete Message Restore कर सकते है. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप इसके बारे में कमेंट में जरूर बताये.
Technow rj says
nice article sir please ek seo ke upar article likh
Shailesh Chaudhary says
Bhai SEO ke bare me bahut log Likhate hai, Maine Keval tech se Related Cheezo ke bare me jankari deta hu
santosh says
HI Very good article thanks for sharing
Sonu Rajput says
Delete Msg को रिकवर करने के लिए बहुत ही बढ़िया जानकारी है।
Eklavya says
Suppose android mobile me backup app ya drive me backup option choose nahin hai. Aise me massage delete ho jata hai ya chat clear kar diya gaya. Ho to fir kaise us text massages ko prapt kar sakte hain? Hai koi tareeka jisase backup app lene ke pahle delete hue massage aa jayen.
amrita says
Back up app lene ke phle delete msg kaise wapas aa skte h??
Satish Kushwaha says
Agar Backup lene se pahle delete ho gaya to recover nahi ho payega.
Rohit Mehra says
1 day ka hi de rhe ha ye to pata ha past massage no recover hota ha
Dharam s says
Nice information thank you
Tanya Maurya says
ye to aapne bahut achhi information share ki hai, isse mujhe kuch nayaa seekhne ko mila ,, thankyou !!
keep writing keep sharing ….
Ritu Chauhan says
Agr backup na liya ho or delet hua SMS to vaps kese lae plzzz help
Ritu Chauhan says
Agr backup na liya to delet SMS kese lae recover app se to vaps aa ni rhe plzzzzzzzzzz help
Shailesh Chaudhary says
Agar recover nahi kiya to aap ek Telecom company dwara app banaye jaate hai usme login karke aap check kare