नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे IFSC Code क्या है? जब भी के Bank Account से दुसरे Bank Account में Money transfer करते है या Bank Account Transfer करते है. तो हमें account Number के साथ इसकी भी जरुरत होता है और बिना इसके Bank से पैसे Transfer नहीं किया जा सकता है.
India में कोई भी Bank हो SBI, PNB, ICICI, Axis, HDFC, Allahabad, Dena etc या कोई Investment bank हो सभी के हर एक Branch का एक Unique IFSC Code होता है और उसी के द्वारा उस Bank के बारे में जानकारी हासिल किया जा सकता है.
आज का समय Digital banks का है और इसके लिए आपको Passbook की जरुरत नहीं होता है ऐसे में Bank IFSC Code याद रखना आसान नहीं है. ऐसे में अगर आप अपने घर से दूर रहते है और घर पर पैसे transfer करने हैं या किसी से पैसे लेने है तो ऐसे में आपके पास अपने Bank का IFSC code होना चाहिए.
तभी transaction हो पायेगा और यहाँ पर हम इसी तरीके के बारे में जानकारी हासिल करेंगे की कैसे किसी भी bank का IFSC code पाया जा सकता है बिना याद रखे. आप बने रहे और जानते है एक best internet banking technique के बारे मे,
IFSC Code क्या है?
IFSC code Full Form होता है “Indian Financial System Code” इस General भाषा में हम इस short Code IFSC के नाम से जानते है. यह एक Alphanumeric Code है, जो की Electronic fund Transfer द्वारा बनाया जाता है.
यह हर एक Bank के लिए और उसके हर एक Branch के लिए Unique होता है. यानि अगर किसी Bank के 2 Branch है तो उन दोनों का Code अलग-अलग होगा.
इसमें total 11 Alphanumeric Character होते है. जिसमे से पहले 4 Character में Bank का नाम दिया होता है, पाचवा Character 0 होता है और last के 6 Character में bank Branch का Detail दिया होता है.
Example: मेरे पास SBI(State Bank Of India) का एक IFSC Code है, जो की इस प्रकार दीखता है.
- SBIN0000058
इसमें “SBIN” का मतलब है SBI bank और उसके बाद 0000058 का मतलब है. यह जिस SBI Branch का I F S C है उसका Code 0000058 है.
इसका Use NEFT(National Electronic Fund Transfer) और RTGS(Real Time Gross Settlement) करते है IFSC Code Information को हर एक branch से दुसरे Branch तक पहुचाने में और हर एक Bank Branch को Identify करने में.
बैंक का IFSC Code कैसे पता करे?
किसी भी Bank का IFSC Code पता करना है, आसान भी है और कठिन भी. अगर हमें Bank का नाम और Address पता है तो हम उस Bank के Code के बारे में बहुत आसानी से जानकारी हासिल कर सकते है. लेकिन अगर हमें Bank Name और Address के बारे में जानकारी नहीं है तो उस Bank का यह code पता करना बहुत कठिन है.
चुकी यह एक Public Code है, जिन्हें कोई भी, किसी भी Bank का IFSC Code पता कर सकता है. किसी भी Bank पता करने के लिए Basically 4 चीजों की जरुरत होती है.
- Bank का नाम
- Bank किस State में है
- Bank किस जिले में है
- जिले के अंदर Bank का Local Address क्या है.
Example:
- Bank का नाम: State bank India
- Bank किस state में है: Uttar Pradesh
- Bank किस जिले में है: Sant Kabir Nagar
- जिले के अंदर Bank का लोकल एड्रेस क्या है: Gola Bazaar, Khalilabad
STEP 1. अगर हमारे में पास ये 4 चीज़े है किसी भी bank से related तो हमें Bank IFSC Code के IFSC Code Finder Tool से किसी भी Bank का I F SC Code पता कर सकते है. इसके लिए हमें Bank IFSC Code Ke Website(https://bankifsccode.com/) पर जाना होगा.
उसके बाद इसके IFSC Finder tool से bank का नाम Select करना होगा, जिसका I F S C पता करना है.
STEP 2. Bank Select करने के बाद State Select करना होता है, जिस भी State के Bank का IFSC Code पता करना है. अगर आप सही बैंक का चुनाव नहीं करते है तो हो सकता है आपको सही information ना मिल पाए इसलिए ध्यान से अपने बैंक का नाम select करे.
STEP 3. अब State के बाद District यानि जिला Select करना होता है, जिस भी जिले के Bank का I F S C पता करना है. अपने Account जहाँ से open किया है उस जिले का नाम आपको याद रखना होगा और यह बहुत आसान भी है क्योकि ज़्यादातर अकाउंट हमारे अपने जिले से होते है.
STEP 4. Last में Local Branch Address Select करना होता है. उसके बाद Find Now पर क्लिक कर देना होता है. अपने जिस branch से अपना अकाउंट ओपन कराया होगा उसका नाम तो आपको याद होगा जैसे की मैंने अपना अकाउंट Khalilabad में ओपन कराया था तो मेरा ब्रांच उस शहर में है.
STEP 5. Find Now पर क्लिक करने के बाद उस Bank का I F S C पूरे Address के साथ हमारे सामने होता है. इसका Use करके हम Online Money Transfer, Fund Transfer के लिए कर सकते है.
क्या IFSC Code से bank का Address पता कर सकते है?
हमें ये पता चल गया की IFSC Code Hindi और साथ हमने ये भी जाना की अगर हमें किसी Bank का नाम और Address पता हो तो हम कैसे उसका IFSC पता कर सकते है. लेकिन क्या हमें किसी भी bank के IFSC से उस Bank के Address के बारे में जानकारी मिल सकता है.
जी हा, बिलकुल मिल सकता है. IFSC किसी भी Bank Branch का Unique Code होता है , जिसमे Bank Address से related सभी जानकारी Store होता है. अगर हमारे पास कोई I F S C है और हमें पता करना है की वह किस जगह के Bank का Code है. तो हमें इसके लिए बस https://economictimes.indiatimes.com/wealth/ifsc-bank-code Website open करना होगा.
बैंक से जुड़े जरुरी जानकारी
- Bank Mobile Number Update कैसे करे?
- MPIN क्या है? कैसे बनाये
- Indian Post Bank में मिलेगा सबसे ज़्यादा पैसा
उसके बाद “Enter IFSC to Know Bank Details” Option में Bank का I F S C paste करना होगा और फिर Get Details Option पर click करना होगा. फिर IFSC Reverse Finder उस Bank का Details Fetch करके हमें उसके बारे में सारी जानकारी Provide कर देगा, की वह Bank की जगह का है और उसका Branch Address क्या है.
दोस्तों, इसके बारे में हम सभी जानकारी होना चाहिए क्योकि जब भी किसी Mobile Wallet या Net banking से Money transfer करते है Bank Account में, तो इसके लिए हमें IFSC की जरुरत होता है. जैसे की…
Paytm Mobile Wallet का लगभग सभी लोग Use करते है. जब भी हमें Paytm से किसी bank Account में पैसे Send करते है तो वहा पर Account Holder Name, Bank Account Number के साथ-साथ इसे Enter करने का option होता है और जब तक हम सही code दर्ज नहीं करते है. तब तक पैसे send नहीं होता है.
ऐसे में अगर हमे ये पता है की IFSC code क्या है? और किसी भी Bank का यह Code कैसे पता करते है तो हम तुरंत उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते है और अपना पैसा Successfully Transfer कर सकते है. अगर आपके पास इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो Comment जरुर करे.
Narayan Uttam Swami says
Sir mera bhi ak website hai or me aap ke jaise hi post write Marta hu but me re website me koi bhi views nhi aata hai please help me sir me koi bhi copy content nhi likhata hu fir bhi me re view nhi aata hai aap me ri halp kre please
Arunesh kumar says
aap ka website ka url send karna mai dekhta hu av
Narayan Uttam Swami says
Sir my website URL
Arunesh kumar says
mera message gaya hoga dekh lo email me number v diya hu call kar skte ho
Arunesh kumar says
Aur jab v kisi website pe comment karna toh aap apne website ka url send karna mt bhoola ok
shabnam khan says
Nice information
Satish Kushwaha says
Thanks Blog par aane ke liye
Pradeep Singh says
Hello Sir,
IFSC code ke bare me aapne Bahut ache se Bataya, Main Bhi Aapke Jesa Hi Blog Run Karta Hu.
Thanks
Vijay says
Sir Net banking में Ifsc codeअलग ब्रांच और Account number अलग ब्रांच हो तो Successfully Transfer हो सकता है क्या और Account से पैसे कट सकते है क्या जानकारी देने कि कृपा करे
Satish Kushwaha says
Nahi
Manikant Chaudhary says
Sir मैंने एक transfer kiya ..जिसमें ifse कोड सही है account नंबर गलत है ,,,तो क्या पैसा transfer हो गया होगा,,,,,
केनरा बैंक में किया हु,,,,,account नंबर का पहला अंक गलत हो गया है,,,
पासबुक में 5 से start होता है ,,मैंने 5 की जगह 3 पर कर दिया हु,,,,,
Plz सर रिप्लाई कीजियेगा,,,,
Satish Kushwaha says
Nahi Transfer hoga, Iske bare me apko update mil gaya hoga. Agar Balance Cut gaya hai to aap Bank me turant contact kare
Yogesh Singh says
Satish bhai me aapka bhut bda fan hu aapki har ek video ko dekheta hu or aapki har video me like or comment bhi karta hu,
you are amazing bro.
sanjeev kumar says
paytm se paise account m ni ja rahe kya kare
Gautam Patel says
very nice information sir. aapne bahot achchhe se samjaya hai sabkuchh.