अगर आप जानते है की Instagram पर Follower कैसे बढ़ाये? तो आप हमारे साथ बने रहे और इस पूरे पोस्ट को ध्यान से पढ़े और जो real Instagram followers increase करने के टिप्स बताये गए है उन्हें फॉलो करे.
दोस्तों..! एक दिन मैंने Internet पर search किया है की Instagram Followers कैसे बढ़ाये? और मुझे बहुत से Website Application भी मिले. जिसके मदद से Free & Paid Instagram Followers Boost किये जा सकते थे. मैंने बहुत से Free tool का use किया और मुझे बहुत से Followers मिले भी, लेकिन कुछ दिन बाद मेरे Instagram account से सारे Followers Automatic कम हो गए और जितना पहले थे उतने ही Follower रह गए. शायद ये Tricks आप में से भी बहुत से लोगो ने use किया हो और उनको इसके बारे में जरुर पता होगा.
But आज मैं यहाँ पर Instagram Followers Boost करने के लिए जो Tricks बताने वाला हूँ उसके help से Real Follower बढ़ाते है और साथ में इन्स्ताग्राम पर पॉपुलैरिटी भी बढती है.
मैं Instagram Follower बेस्ट तरीका कौन सा है? इसके बारे में बताने से पहले, आप सभी को एक और खाश बात बता दू.
अगर आपके Account पर अच्छे खाशे Follower रहेंगे और आपके post पर अच्छा खाशा Like और comment आता रहेगा तो आप Instagram Account से Online पैसे भी कमा सकते है.
Instagram Followers कैसे बढ़ाये?
Contents
अब मैं आपको जिस Tricks के बारे में बताने वाला हूँ, वह कोई Software या tool नहीं है. यह सभी Instagram के Official Tips है जिनके द्वारा real social media followers बढ़ाये जा सकते है और हमेशा इन्ही Tips को follow करता हूँ.
कुछ tricky तरीके होते है जिनसे लोग तुरंत अपने profile पर 1000, से लेकर 10k followers बना लेते है लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होता है और सभी followers धीरे-धीरे कम होते जाते है. अगर आप इस तरह का technique इस्तेमाल करते है तो आपके profile पर कोई engagement नहीं होगा आपके post पर like केवल उन्ही के देखने को मिलेंगे जो आपके real followers हैं.
इसलिए यहाँ पर मैंने किसी liker tool के बारे में ना बता कर 100% तरीके के बारे में बता रहा हूँ जो की आपके लिए evergreen तरीका होगा और आप हमेशा अपने profile को इस तरीके से boost कर सकते है.
1. Optimize Instagram Account:
Instagram Follower बढ़ने के लिए सबसे पहला Step है Instagram Account को Optimize करना यानि Account Create करने के बाद Proper तरीके से Profile set करना, जैसे की Profile Picture, Instagram Bio और साथ में अपने Website, Channel या किसी और Account का link जरुर set करना चाहिए.
क्योकि जब कोई आपके Instagram account को open करता है तो सबसे पहले उसे Profile Picture और Bio दिखता है ऐसे में Profile Picture और Bio को optimize करना बहुत जरुरी है.
2. Consistent Posting (Almost Daily 1 Post ):
Instagram ही नहीं किसी भी Social Media Profile पर Follower बढ़ने के लिए Daily Post करना बहुत जरुरी है और इसके साथ Post को किस Time post करना है इसके बारे में भी बहुत ध्यान रखना होता है. मेरे हिसाब से Instagram पर अगर 8 am और 5 pm पर Post किया जाये तो ज्यादा से ज्यादा Engagement मिल सकता है और post पर ज्यादा से ज्यादा Likes और Comments मिल सकते है.
Regular posting के लिए सबसे बेहतर तरीका है आप social media management tool का इस्तेमाल करे बहुत से software आपको बिलकुल free में मिल जायेंगे और इसके लिए आपको कोई charge pay करने की जरुरी नहीं है. यहाँ पर मैंने कुछ top Instagram account management application के बारे में बताया है. इन एप्प्स की मदद से आप अपने पोस्ट को schedule कर सकते हैं.
- Buffer
- PromoRepublic
- HootSuite
- Social Pilot
- CoSchedule
3. Creative Hashtagging:
Hashtag “#” का internet पर क्या Importance है इसके बारे में मैं पहले बता चूका हूँ. जब भी हम किसी Word के साथ #tag लगा देते है. तो वह Word एक Keyword हो जाता है और Instagram पर जब कोई Video या Image post करे तो बहुत से Content से related Hashtag जरुर use करे.
ताकि आपका post ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुच सके,और जब यह ज्यादा लोगो तक पहुंचेगा और लोगो को आपका पोस्ट पसंद आया तो लोग आपके प्रोफाइल को विजिट करेंगे। और इस तरह से आपके Follower बढ़ने के chance ज्यादा हो जायेगा। इस तरह से यह Instagram Follower बढाने का सबसे best तरीका है.

आप ऊपर दिखाए गए फोटो में देख सकते हैं कि मैंने #YouTube #Bmw जैसा हैशटैग का इस्तेमाल किया है. इसके वजह से यह पोस्ट उन लोगो को भी दिखेगा जो YouTube या BMW गाडी में इंटरेस्ट रखते हैं. और अगर उनको यह फोटो पसंद आया तो फॉलो भी कर सकते हैं. आप भी अगली बार से जब भी कोई फोटो इंस्टाग्राम पर upload करेंगे तो हैशटैग का ध्यान जरूर रखें।
नोट : हैशटैग का इस्तेमाल करते समय आपको यह ध्यान में रखना जरुरी है कि आप बिना मतलब के हैशटैग ना डालें। फिर उस पोस्ट को एक स्पैम पोस्ट की तरह ट्रीट किया जाता है। और आपके पोस्ट की Reach कम हो जाती है. एक और बात ज्यादा से ज्यादा 8-9 हैशटैग ही डालें।
4. Like & Comment :
जब भी हम Instagram या किसी भी Social Networking website पर दूसरे के post पर Like या Comment करते है. तो इससे हमारे Activeness का पता चलता है और Instagram इससे Account को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचता है. और इसके साथ ही वो यूजर भी आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल चेक करता है। और अगर आपका प्रोफाइल impressive रहेगा तो आपको भी फॉलो करेगा.
कभी कभी ऐसा भी होता है कि जब हम किसी दूसरे के फोटो पर कमेंट करते हैं तो उस इंस्टाग्राम यूजर के जो follower होते हैं वो भी आपको follow कर लेते हैं. क्या पता वो आपके बारे में जानते हो लेकिन उनकी नजर आज पड़ी होगी।
तो अबसे Instagram Follower Boost करने के लिए दूसरे के post को like और comment जरुर करे.
5. Local Location:
Instagram Follower बढ़ने के 5th सबसे जरुरी टिप्स है, जब भी Instagram पर कोई post करे तो Location जरुर set करे.
इससे Instagram उस लोकेशन के सभी Active Instagram users के पास अपने post को send करता है और इससे Like और Engagement बहुत तेजी से बढ़ाते है और follower बढ़ने के सबसे ज्यादा चांस होता है. क्योंकि ज्यादातर लोग अपने आस पास के लोकेशन वाले यूजर से जुड़ना पसंद करते हैं.
इसे भी देखे,
6. Trend & Viral:
अगर आप Instagram Follower Rapidly Boost करना चाहते है तो सभी ऐसे Topic पर Comment, Like & Post करे जो Trend में हो और Viral हो, क्योकि जो चीज़े internet पर Viral होते है वो search में सबसे ज्यादा आते है और सभी Social Media & Search Engine सबसे ज्यादा ऐसे Topic से related post को सबसे पहले Priority देते है.
ऐसे में जब आप Viral & trending topic से related posting करेंगे तो आपके account पर सबसे ज्यादा real follower बढ़ने के चांस होता है. अपने देखा होगा जितने भी social media influencers है सभी trend के हिसाब से post शेयर करते है और अगर आपको real Instagram followers चाहिए तो आपको भी trend के हिसाब से बने रहना होगा
7 . Post Stories & Do Instagram Live :
आपने Instagram Stories फीचर के बारे में सुना होगा। इसमें हम कोई भी फोटो या छोटी सी वीडियो क्लिप पोस्ट कर सकते हैं. जो 24 घंटे के बाद अपने आप expire हो जाता है.
स्टोरीज डालने का फायदा यह होता है कि आपके Followers को आपके बारे में अपडेट मिलता रहता है. इसके अलावा आपकी स्टोरीज उन लोगो तक भी जाती है जो आपको फॉलो नहीं करते।
स्टोरीज पोस्ट करते वक़्त उसमे लोकेशन और हैशटैग का इस्तेमाल जरूर करे. आपके स्टोरी की रीच बढ़ जाएगी। और reach जितना ज्यादा बढ़ेगा , आपके फोल्लोवेर्स बढ़ने के chances ज्यादा हो जायेंगे.
दोस्तों, यह Instagram Followers बढ़ने के ऐसे तरीके है जिसके help से बहुत से followers बनाये जा सकते है और यह सभी Followers Fake नहीं होंगे क्योकि यह तरीका ऐसा है. जिसके help से केवल real Follower Increase होते है और Fake Followers का कोई Chance नहीं होता है. यहाँ पर जो भी तरीका बताया गया है उन्हें मैं use करता हूँ अगर आप भी कोई unique tricks use करते है तो comment में जरुर share करे.
JASWANT SINGH RAWAT says
nice post sir ji
Satish Kushwaha says
Thanks
Ayaz Hashmi says
Nice Topic
Sahiltalreja39 says
The same and we can get
Gaurav sahu says
SIR mere I’d ko action block Ho gya hai kaise banega sir
Satish Kushwaha says
Aap Instagram ki help se request send kare aur jis wajah se block huya hai us post ko account se remove kare
Nandu says
Best tarika batya bhi
rahees____khan.2121 says
hiii Jane
Rahul says
Bhai pahle aap ye bataiye ki aap satish hai ya shailesh blog kiska hai`
Satish Kushwaha says
Shailesh Author hai..Mera Friend hai
Er. Arbab Khan says
Hello,
Useful Article for Insta lovers.
hashharshit says
bhai instagram account ko private rakhana better h yaa khula ho tab bi koi baaat ni
hashharshit says
#hashharshit
Kuki bhai says
Amli silvassa
Umesh says
Brother ye trick abhi bhi work karegi kya? Kya mai abhi followers badha sakta hu?
Satish Kushwaha says
Ye trick nhi tips hai
sangeeta says
hashtag wali tip se sach me follower or like badhe hai or ye mere liye kaam kar rahi hai
thankyou techyukti team
brajesh singraul says
Consistent Posting ka aapne bahut accha explain kiya
Sharvan Rathore says
Kisi bhi channel se account ko link keise karte hai
FutureTricks says
bhut he kaam ki jaankari share ki hai aapne.
raghuveer says
nice trick
monikaVerma says
Bhai maine ik app install ki thi 4liker jisse mere like bhi bhdhe the lekin bad men mere account se apne aap kisi ko bhi follow ho ja rhi h maine us app ko install bhi kr di lekin koi fayda nhi hui aur private krne k bad bhi ab aap hi kuch help kijiye kaise men apne aap kisi ko follow krne se roku please help me
Akt Rizwan says
Password change krlo buddy
___mr.perfect__harshit___ says
Bhai Mari suno tum apni I’d ka password change kar do sab tekk ho jay gaa
Bharti verma says
Bhai kuch help kro mere insta account se kisi ko bhi follow ho ja rhi apne aap kaise roku
Mukul Pansari says
nice triks bhai
Pabitra Das says
thank u bro iss trick ko share karne ke liye
saloni says
Great information About Instagram
Faizu khan says
It is very good artical thank you so much
Zafir khan says
Mere followers Ghat rahi hai account nahi ho rahi kya problem hai mujhe Bataye
Aman Shrivastav says
sir bahut badhiya artical nice
Anil.G.Vaghela says
Instagram account private rakhan behtar hai ya khula hi accha hai ?
Shailesh Chaudhary says
Agar apka Personal Account hai aur aap influencer banana chahte hai to apko PUBLIC rakhana jyada behtar hai aur agar apka kisi topic se related information hai to aap use Private rakhe.
Deepak kumar says
Wow sir apne hame bhut aachi artical Diya Apke itne ache artical ke liye Mai apka dhynaya bad deta hi.
Vishal shivhare says
Supar
rahees____khan.2121 says
hii
Raj Patel says
Thanks sir, me follows badha raha aapki help se PR target follower nai aate no engagement pls help kijiye
Raju says
सर मै रोज पोस्ट डाल रहा हु तो भी मेरे अकाउट पर फॉलोअर नहीं बढ रहें हैै
Satish Kushwaha says
Aise post daliye jisse logo ko kuch value mile
Mohd Muzammil says
Sir mere followers increase ho jate but kuch time bad dicrease ho jate h koi formula btaye
virender Gupta says
bhai awesome yaar
Rk Blogging says
चलती का नाम गाड़ी है
Mr Tiwari 548 says
Hii sir
bmeena4 says
5m