TechYukti Technology in Hindi

  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet




Top 5 Smart Watches Under 5000 | Latest List

लेखक: Shailesh Chaudharyश्रेणी: Reviewपढ़ने का समय: 6 मिनट

Watch हमेशा से हमारे lifestyle का हिस्सा रहे है और अब smartwatches हमारे lifestyle में चार -चाँद लगा देते है. आज हर किसी की ख्वाहिश होता है उसके पास किसी अच्छे brand का smartwatch हो इसलिए हम यहाँ पर लेकर आये है Top 5 Smart Watches Under 5000 की list जिसमे आपको अच्छे brand के smartwatch 5000 रुपये से कम दाम में मिल जायेंगे.

बहुत सारे लोग smartwatches को केवल एक fashion gadget मानते है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. आम Watches की तुलना में ये काफी बेहतर होते है और इनका नाम look की वजह से smartwatch नहीं रखा गया है इनमे smart features होते है. जैसे की,

  • Real time heart rate monitoring
  • Blood-oxygen Level Monitor
  • Activity trackers
  • Mobile control system
  • Phone call & notification management

ऐसे और भी बहुत से features आपको smartwatch में देखने को मिलते है जो किसी आम watch में आपको नहीं मिलेंगे और इसी वजह से इनका price भी थोड़ा ज्यादा होता है आम watches के मुकाबले आम तौर पर ये 10 हज़ार से लेकर 50000 हज़ार रुपये तक होता है. लेकिन कुछ companies है जो की budget price में ही smart watch बना रही है और आप आपको ऐसे best smart watches के बारे में बताऊंगा जिनका price 5000 रुपये से कम होगा.

Top 5 Smart Watches Under 5000

Contents

  • 1 Top 5 Smart Watches Under 5000
    • 1.1 1. Realme Smartwatch
    • 1.2 2. Timex iConnect Active Digital
    • 1.3 3. Amazfit Bip Fitness Smartwatch
    • 1.4 4. Noise ColorFit NAV
    • 1.5 5. Muzili Smart Watch IP68
  • 2 Smartwatch के फायदे

Best smartwatches under 5000 list के बारे में बताने से पहले मैं आप सभी को आगाह करा दू, आप यहाँ बताये गए smartwatches का comparison Apple watch, Samsung smart watch, Oppo watch से मत करना क्योकि इसके price और feature में बहुत अंतर है. ये दोनों अलग-अलग category के products है.

1. Realme Smartwatch

realme smartwatch

Realme smart watch 3.5cm (1.4″) Large Color Touchscreen के साथ आने वाला एक बेहतर स्मार्ट वाच है. इसमें आपको बहुत से जरुरी features मिलते है जो की daily routine के हिसाब से जरुरी है. ये हम सभी जानते है Realme India budget बाजार अपना पकड़ बना चूका है और यह एक अच्छे brand के तौर पर देखा जाता है.

Realme smart watch में आपको कुछ खाश features मिलते है केवल 3990 रुपये के price में,

  • इसमें आपको Real time heart monitoring feature मिलेगा.
  • 14 अलग-अलग sports mode आपको देखने को मिलेंगे.
  • Music और camera control features मिलेगा.
  • Blood oxygen monitoring system मिलेगा.
  • Personalized Watch Faces मिलेगा.
  • 4 अलग-अलग कलर का मॉडल आपको मिल जायेगा.

Realme smartwatch आपको online Amazon पर मिल जायेगा इसका price 3,579 रुपये आपको, यहाँ पर डायरेक्ट क्लिक करके आप इसे खरीद सकते है.

Buy Now

2. Timex iConnect Active Digital

iconnect smartwatch

Timex US एक बड़ी watch company है और इसका इंडिया में अलग पहचान है. यह खाशकर Analog और Digital watch बनाने के लिए जानी जाती है लेकिन इसके साथ यह smartwatch भी बनाती है और इसके smart watch series का नाम है iConnect. अगर आप Timex company smartwatch खरीदना चाहते है तो आपके लिए Timex iconnect digital under 5000 में एक बेहतर वाच है.

इसमें आपको Calories, distance और Step tracking जैसे features मिलते है. full touch screen मिलता है और भी ऐसे बहुत से फीचर्स है.

  • Sleep tracking
  • Notification
  • Media control
  • Sports mode
  • Heart rate monitoring

Timex 2 app के साथ आप इसे आप कण्ट्रोल कर सकते है और इसका price भारतीय बाजार में केवल 4,293 रुपये है.

Buy Now

3. Amazfit Bip Fitness Smartwatch

Amazfit smartwatch

Amazfit एक fast growing US की smartwatch company है और इस समय यह एक reputed watch brand है. 4,999 रुपये में मिलने वाले इस Amazfit Bip S smartwatch में आपको वो सभी जरुरी features मिल जाते है जो की standard smart watch में मिलता है. इसमें आपको 200mAh battery मिलता है जिसका life 30 दिन तक हो सकता है.

  • इसमें आपको 8 अलग-अलग sports model मिलते है.
  • Heart rate monitoring के लिए आपको BioTracker sensor मिलते है जो की रियल टाइम ट्रैकिंग के बेहतर माने जाते है.
  • Huami-PAI health assistant system आपको इसमें मिलता है.
  • Weather forecast और Music management जैसे system मिलते है जिससे आपका काम थोड़ा आसान हो जाता है.

Amazfit के बेहतर brand है इसका customer review भी बेहतर आपको यह Amazon पर मिल जायेगा,

Buy Now

4. Noise ColorFit NAV

Noise ColorFit NAV

मार्किट में अब आपको बेहतर India’s brand भी देखते को मिलते है जैसे की अपने देखा होगा Bluetooth headphones के लिए बेहतर brand आ गए है. इसी तरह watch में बहुत बड़े-बड़े brand देश में है और इसमें एक Noise ColorFit. Noise ColorFit Nav under 5000 में आपको एक अच्छा smart watch मिल जाता है.

  • इसमें आपको 3D monitoring जैसे बेहतर features मिलते है.
  • 10 sports modes मिलते है.

Noise ColorFit NAV को specially बनाया गया sports के लिए और अगर आप कोई भी sport खेलते है और अपने activity को track करना चाहते है तो आपके लिए यह सबसे बेहतर smartwatch होगा क्योकि इसमें आपको 10 sports modes मिलते है जो indoor और outdoor दोनों तरह के sports के लिए बेहतर है.

Buy Now

5. Muzili Smart Watch IP68

Muzili Smart Watch IP68

Muzili Smart Watch में आपको बेहतर features के साथ-साथ budget price भी मिलता है. Muzili एक smart gadget बनाने वाली कंपनी है जो की uniqe design के electronics gadgets बनाती है और इसके under 5000 smartwatch की बात करे तो आपको इसमें 10 days power backup वाला बैटरी मिलता है.

इसमें आपको 9 से ज्यादा अलग-अलग smart features मिलते है.

  • Music Controller में आपको मिलेगा.
  • Deep breath train मिलेगा जो की आपको relax करने पर मदद करेगा.
  • आप जीपीएस के माध्यम से अपने daily workout routine को track कर सकते है.
  • Call और Message का notification management आपको मिलेगा.
  • Long sitting reminder में आपको मिलता है.

इसका price amazon पर आपको 3999 रुपये है और इसे आप ऑनलाइन COD पर भी खरीद सकते है.

Buy Now

Smartwatch के फायदे

अगर आप 5000 रुपये में watch लेने जाए तो आपको मिल बहुत अच्छे brand और बहुत अच्छे digital और analog watches लेकिन अगर बात करे smartwatch की तो अपने इस Top 5 Smartwatches Under 5000 list में अपने देखा होगा की इतने पैसे में आपको केवा basic features वाले smartwatches मिलते है.

  • Watch का इस्तेमाल केवल time देखने के लिए किया जाता है लेकिन smartwatch केवल टाइम देखने के नहीं होता है इसमें आपको बहुत से ऐसे फीचर्स मिलते है तो आज के समय की तरह स्मार्ट है.
  • आप एक स्मार्टवॉच की मदद से अपने fitness status track कर सकते है और इसमें तो बहुत से fitness mode होते है जो की एक user के लिए फायदेमंद होते है.
  • अगर आप travel कर रहे है तो आपको बहुत सी सहूलियत मिलता है आपको बार-बार फ़ोन जेब से नही निकलना पड़ता है आप वाच पर ही फ़ोन की activity देख सकते है.
  • जो की अच्छे brand जैसे की Samsung, Apple और fitbit smartwatches होते है उसमे आपको और भी advanced features मिलते है आप सोशल मीडिया मैनेज कर सकते है.
  • आप फ़ोन को कनेक्ट कर सकते है और अगर फ़ोन कही खो जाता है तो आप उसे smartwatch को track करके find कर सकते है.

दोस्तों उम्मीद है आपको Top 5 Smart Watches Under 5000 list पसंद आया हो अगर इसमें आपको Iconnect, Realme और Amazfit बेहतर brand है. इन Smartwatches का customer experience बेहतर रहा है और अगर आप इसमें से किसी brand का इस्तेमाल कर रहे है तो उसके बारे में comment में जरूर शेयर करे.

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

Shailesh Chaudhary is the Author & Co-Founder of the TechYukti.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Reader Interactions

Comments

  1. vishnu sharma says

    December 14, 2020 at 9:57 am

    Sir mera blog ka url facebook ne block kar diya hai plz suggest me kya karu

    Reply
  2. Shuvo Sharma says

    December 15, 2020 at 12:38 am

    How can I put a post on a specific page in WordPress and Homepage? Please Help me

    Reply
  3. Smartwatch under 5000 says

    February 21, 2021 at 9:58 pm

    Nice list of smart watches under 5000 rs Category. I am planning to purchase smart watch under 3000 and can you please recommend me which one is the best?

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

लेटेस्ट वाले

PikaShow TV App Download कैसे करे?

Amazon Prime Membership Free में कैसे मिलेगा?

Android Phone Top 5 Video Editing App 2021 | Hindi

यह भी देखें

Pikashow app download

PikaShow TV App Download कैसे करे?

Non-Chinese PUBG Alternative Games

Non-Chinese PUBG Alternative Games | PUBG क्यों हुआ Ban?

Realme 3 Vs Redmi Note 7 Pro

Realme 3 Pro Vs Redmi Note 7 Pro – Phone Comparison In Hindi

Lenovo k6 Best Smartphone

Lenovo K6, K6 Power Aur K6 Note Launch | हिंदी में जाने Features

Jio Prime Membership Free

Jio Prime Membership Free Me Renewal Kaise Hoga?

youtube-go

YouTube Go “किल The टीवी” | Share YouTube Video Without Internet




Footer

About TechYukti

Techyukti.com एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर आपको हिंदी में Phone Reviews, App Reviews, Software Reviews,से जुडी जानकारियां आपको Detail में मिलती हैं. techyuktiofficial@gmail.com

और जाने ..

नवीनतम अपडेट, समाचार, प्रौद्योगिकी अपडेट की की सुचना पाने के लिए अपना ईमेल पता दर्ज करें और ईमेल द्वारा नए लेख की सूचनाएँ प्राप्त करें।

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

© 2016-20 TechYukti About . Contact . Terms . Privacy Policy