Republic Day Images 2021 – देश का 72वां गणत्रंत दिवस इस साल मनाया जायेगा और इसी दिन 26 जनवरी 1950 को हमारा देश एक गणत्रंत राज्य बना था और उस दिन हमारा सविंधान भी लागू किया गया था. गणत्रंत दिवस देश का दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय पर्व है और आज के दिन हम अपन दोस्तों, फॅमिली के साथ Republic day quotes शेयर करते है Republic day image शेयर करते है इसलिए यहाँ पर हमने बेस्ट Republic day quotes in Hindi और Image के बारे में जानकारी साझा किया है.
आज के दिन देश के राष्ट्रपति ध्वजा रोहण करते है और पूरे देश में आज के दिन लोग गणत्रंत दिवस की बधाईया देते है इसके लिए हम message, SMS और Social media के माध्यम से republic day quotes, image और Hindi SMS share करते है.
Republic Day Quotes & Image:
26 जनवरी को शेयर करने के लिए हम सभी देशप्रेम शायरी, Quotes और Image चाहिए होते है और गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा भारत ही देशभक्ति के रंग में रंग जाता है। वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर लोग एक दूसरे को संदेशों और स्लोगन के जरिए बधाई देते हैं. यहां हम आपको ऐसे ही कोट्स और स्लोगन देंगे, जिससे आप भी अपने खास लोगों को इस दिन की बधाई दे सकते हैं.
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
यही ख्वाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Republic Day Image 2021:
गणत्रंत दिवस के अवसर पर हम सभी अपने सोशल मीडिया पर, WhatsApp Status पर republic day image share करते है. यहाँ पर हम कुछ ऐसे बेहतर डिज़ाइन गणत्रंत दिवस इमेज शेयर कर रहे है जिन्हे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है.
यह न पूछे की देश ने आपके लिए क्या किया, बल्कि यह पूछे आप देश की लिए क्या कर सकते हैं.
काश्मीर घाटी में ,सिंधु की छाती में ,
हिन्द तेरे मुकुट के ,दिवा और राती में ।
बहता शोणित था यहां, सावन की बरसाती में ,
प्यासे फिर भी थे औदुम्बर ,चीख रहे थे घाटी में
तैरना है गर तो समुंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है।
प्यार करना हैं तो इस देश से करो, इन बेबफा लोगों में क्या रखा है.
आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतन्त्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये।
आप सभी को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए !
मेरा दिल, मेरी धड़कन मेरे जान हो तुम, अब तू मेरे वजूत की पहचान हो तुम।
हर बार में गर्व से सर उठाकर कहता हूँ, ऐ मेरे भारत देश, महान हो तुम।
भारत हमको जान से प्यारा है, सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है.
शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा.
ये नफरत है बुरी, ना पालो इसे दिलों में।
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका,
ये सब है वतन का, बचालो इसे,
जय हिन्द जय भारत वन्दे मातरम्.
भारतीय होने पर करो गर्व,
चलो मनायें लोकतंत्र का पर्व।
देश के दुश्मनों को हम मिलकर हरायें।
अपने घरों में तिरंगा लहरायें.
ये नफरत है बुरी, ना पालो इसे दिलों में।
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका,
ये सब है वतन का, बचालो इसे,
जय हिन्द जय भारत वन्दे मातरम्
आज़ादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही दोंगे,
बची हो जो एक बूँद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नही होने देंगे.
भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाये,
दे तुझको हम सब सम्मान ||
भारत माता की जय…
दोस्तों, Republic Day यानी की 26 जनवरी का महत्व हम सभी के लिए बहुत ज्यादा होता है और इसी लिए हम आपके लिए Republic day quotes in Hindi, Shayari और 26 January Status And photos लेकर आये हैं. ताकि आप भी इन्हें देख कर अपने अंदर देश भक्ति की भावना जगा सकें. और हम उम्मीद करते हैं की आप लोगों को 26 January के यह Status पसंद आये होंगे. आप गणत्रंत दिवस के बारे में कितना जानते है और आपका फेवरेट quote कौन सा है इसके बारे में कमेंट में जरूर बताये.
Sandeep paikra says
Hello, Satish Sir ye sare images apne khud bnaye ya kahi or se download kiye hai agar ha to kya es type ke images Quotes pe Copyright ka problem Nahi Hota kya?
recharge tricks says
good bro
Jayastu Patil says
Amazing article bro