Tiktok बंद हुआ India में Instagram Reels का समय आया और आज हर दिन Reels पर लाखो shorts videos upload किये जाते है. ऐसे में अगर आप उन वीडियो को डाउनलोड करना चाहे तो कैसे करेंगे? शायद आप इस ट्रिक को नहीं जानते है लेकिन हम यहाँ पर आपको बताएँगे की Instagram Reels video download कैसे करे? और आप इससे किसी भी short video को डाउनलोड कर सकते है.
Instagram Reels पर लोग डायरेक्ट फ़ोन से रिकॉर्ड करके live video upload करते है जिसकी वजह से creator के पास video file save नहीं होता है. ऐसे में अगर creator को अपनी वीडियो चाहिए या किसी दूसरे creator की वीडियो चाहिए तो उसे download करना होगा जो की आसान नहीं है क्योकि direct local storage में डाउनलोड करने का कोई option आपको नहीं मिलेगा.
लेकिन परेशान होने की जरुरत नहीं है इंटरनेट पर ऐसे ग्यानी है जो की कही ना कही से trick निकाल ही लेते है की कैसे Reels video download किया जा सकता है और उन्ही में कुछ tricks यहाँ पर हम आपके साथ साझा करने वाले है.
Instagram Reels video download कैसे करे?
Contents
Instagram Reels video download करने के बहुत से तरीके है इसके लिए website और mobile app दोनों उपलब्ध है. बस आपको तय करना कौन सा तरीका आपको इस्तेमाल करना वीडियो के लिए क्योकि Instagram पर Reels के short video होते है और IGTV के बड़े वीडियो होते है. आप यहाँ बताये गए तरीके से दोनों जगह से वीडियो डाउनलोड कर सकते है.
यहाँ पर हम कुछ पॉपुलर और आसान तरीकों के बारे में जानकारी हासिल करते है.
तरीका 1: SnapTube से Reels Video कैसे डाउनलोड करे?
स्टेप 1. Snaptube app download करे.
स्टेप 2. File manager में जाये और APK फाइल पर क्लिक करे.
स्टेप 3. फ़ोन के सेटिंग से Unknown resource enable करे.
स्टेप 4. App को Install करे.
स्टेप 5. Snaptube App पर Instagram ओपन करे.
स्टेप 6. जो वीडियो चाहे डाउनलोड करे.
तरीका 2: Website से Reels Video कैसे डाउनलोड करे?
अगर आपको पहले तरीके से Downloading नहीं करना है तो इसके लिए आप एक Instagram downloader website का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको डायरेक्ट downloading का ऑप्शन नहीं मिलेगा जो वीडियो डाउनलोड करना चाहते है उसका लिंक कॉपी करके downloading करना होगा.
- सबसे पहले Instagram App पर जाये और Reels के उस वीडियो का लिंक Copy करे जिसे डाउनलोड करना है.
- अब आप Browser में https://www.instadp.com/download-instagram-reels वेबसाइट को ओपन करे.
- Reels video का कॉपी किया हुआ लिंक paste कर दे.
- लिंक पेस्ट करने के बाद Download button पर क्लिक करे.
- अब आपका Instagram reels video download हो जायेगा.
ये दोनों सबसे पॉपुलर तरीके हैं इसके साथ प्ले स्टोर या किसी दूसरे app store पर ऐसे बहुत से mobile apps मिल जायेंगे जिनका इस्तेमाल करे सोशल मीडिया के किसी भी वीडियो को डाउनलोड करके लोकल डिवाइस में सेव कर सकते है.
तरीका 3: Insaver से Reels Video कैसे डाउनलोड करे?
अगर आप एक iPhone user है और डायरेक्ट फ़ोन पर Reels video डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए भी तरीका है. iPhone के लिए insaver नाम का एक App आता है जिसकी मदद से iPhone user भी इस तरह के downloading तरीके का फायदा ले सकते है.
- इसके लिए सबसे पहले आप insaver app डाउनलोड करे.
- App को iPhone पर इनस्टॉल करे.
- इंस्टाग्राम App पर जाये.
- Reels वीडियो का URL कॉपी करे.
- Insaver app पर वापस आये.
- इंस्टाग्राम के आइकॉन पर क्लिक करे और लिंक को पेस्ट करे.
- वीडियो को डाउनलोड करे.
ये तीन इंटरनेट ट्रिक्स की मदद से आप Reels short videos को download कर सकते है अपने iPhone, Android और Web तीनो जगह पर और उसे फिर लोकल device में कही सेव कर सकते है अगर उसमे कुछ Edit करना करना है तो Software की मदद से वो भी कर सकते है.
दोस्तों, उम्मीद है आपको जानकारी मिल गया हो की Instagram Reels video download कैसे करे? और आप सभी इस तरीके का फायदा ले सकते है. लेकिन अगर आप किसी दूसरे का वीडियो डाउनलोड करते है और कमर्शियल पर्पस के लिए इस्तेमाल करते है तो ये गलत है और उस व्यक्ति को कोई अप्पति हुए तो इससे आपको प्रॉब्लम हो सकता है. इसलिए तरीके का इस्तेमाल सही काम के लिए करे और कमेंट में अपने विचार साझा करे.
Shahin says
good bro, excellent information, thank u. please forward the knowledge.
Amarjeet sharma says
Bhai aap to kamal ke likhte ho . I learned a lot of things from your website.
Gulshan Kumar says
बहुत अच्छी जानकारी दिए भाई आपने धन्यवाद
Sandeep paikra says
क्या इस ट्रिक के मदद से ट्विटर के भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है क्या?
Technical R post says
बहुत अच्छी जानकारी है